खोले के हनुमान जी मंदिर, जहां होते हैं लेटे हुए हनुमान जी की मूर्ती के दर्शन| 4K | दर्शन 🙏

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 31 июл 2022
  • भक्तों नमस्कार! प्रणाम! सादर नमन और अभिनन्दन.
    राजस्थान की राजधानी जयपुर को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है। शहर में स्थित गोविंददेव जी मंदिर, गलता तीर्थ, मोती डूंगरी गणेश जी और लक्ष्मीनारायण मंदिर जैसे अनोकों मंदिर जयपुर शहर को धार्मिक नगरी बनाते हैं। उसी तरह जयपुर शहर को महिमामंडित करनेवाला एक खोले के हनुमान मंदिर भी है।
    भक्तों खोले के हनुमान जी लक्ष्मण डुंगरी, दिल्ली बाईपास, जयपुर में स्थित सर्वाधिक प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में से एक है। भक्तों इस भव्य मंदिर में भगवान हनुमानजी के अलावा ठाकुरजी, गणेशजी, ऋषि वाल्मीकि, गायत्री मां, श्रीराम दरबार के अलग अलग और भव्य मंदिर है। यहां श्रीराम दरबार में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की आदमकद मूर्तियां हैं। इस मंदिर में चारों ओर दीवारों के शीशे पर की गई पेंटिंग बड़ी आकर्षक और मनभावन लगती है।
    भक्तों मंदिर के ही परिसर में एक होम शाला भी है जहां समय समय पर यज्ञ हवन किये जाते हैं। मुख्य मंदिर के दाहिनी ओर धर्मशाला का निर्माण भी किया गया है। धर्मशाला के परिसर में सुंदर गार्डन भी बनाया गया है। दरवाजे के ठीक दायीं ओर पंडित राधेलाल चौबे की संगमरमर की सुंदर समाधि बनी है।
    भक्तों यहाँ शनिवार के दिन बहुत दूर दूर से भक्त यहाँ आकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
    शनिवार व मंगलवार को भक्तों की भीड़
    भक्तों खोले के हनुमान जी मंदिर में वैसे तो हमेशा ही श्रद्धालुओं की भीड़ रहती हैं अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर लोग हनुमान जी के दरबार में गोठ (भंडारा) का आयोजन करते हैं।
    हनुमान जयंती का उत्सव:
    भक्तों इस मंदिर चैत्र पूर्णिमा को यहाँ हनुमान जी का जन्मोत्सव हनुमान जयंती के रूप बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। हनुमान जयंती के अवसर पर सजावट और वंदनवारों से मंदिर की भव्यता कई गुना बढ़ जाती है। इस दिन यहाँ हनुमान जी विशिष्ट पूजा होती है। भजन, पूजन, अभिषेक और हवन के साथ साथ रामायण अखंड पाठ जैसे कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हनुमान जयंती पर यहाँ भक्तों का जन सैलाब उमड़ता है।
    त्योहारों का आयोजन:
    भक्तों हनुमान जयंती के अलावा इस मंदिर में नवरात्रि, रामनवमी, जन्माष्टमी, विजयदशमी, दीवाली, अन्नकूट, गोवर्धन पूजा और महाशिवरात्रि आदि सभी त्योहार प्रमुखता और हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं।
    भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव। तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद। दर्शन ! 🙏
    इस कार्यक्रम के प्रत्येक एपिसोड में हम भक्तों को भारत के प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर, धाम या देवी-देवता के दर्शन तो करायेंगे ही, साथ ही उस मंदिर की महिमा उसके इतिहास और उसकी मान्यताओं से भी सन्मुख करायेंगे। तो देखना ना भूलें ज्ञान और भक्ति का अनोखा दिव्य दर्शन।
    Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
    #kholekeHanumanji #हनुमानमंदिर #हनुमानभक्त #रामलक्षमन #भगवानराम #भक्ति #jaipurcity #दर्शन #यात्रा #tilak #vlogs #पिंकसिटी #प्रसिद्धमंदिर
  • КиноКино

Комментарии • 5

  • @vinodbora5748
    @vinodbora5748 Год назад

    Jai shree Ram 🚩🙏

  • @Manish78343
    @Manish78343 3 месяца назад

    जय जय श्री राम जय जय श्री राम जय जय श्री राम जय जय श्री राम जय दादाजी

  • @Aman_Sharma0001
    @Aman_Sharma0001 Год назад

    जय बजरंगबली

  • @vijeshmalavblog1364
    @vijeshmalavblog1364 2 года назад +1

    जय जय श्री राम 🙏🙏🙏🙏

  • @anilkumarsrivastava7822
    @anilkumarsrivastava7822 2 года назад

    जय श्री राम जय श्री हनुमान