प्रेमचंद जी की प्रशंसा में जो भी लिख दूं कम है। मैं कितना भाग्यशाली हूं कि भारत की पावन भूमि पर जन्मा, और प्रेमचंद जी जैसी विभूतियों के कलाकृति के कुछ अंशों से परिचित हुआ, उनसे सीख प्राप्त किया ❤❤❤
मुझे तो रोना आ गया ये कैसा समाज है जिसने किसान की मुसीबत नही समझा जो आज तक गाय के लिए तरसता रहा जो उसके मरने पर गाय दान करने की बात कह रही है। वही पंडित की विचार धारा बहुत ही गलत है आज भी मैं अपने गांव में इस प्रकार की घटना देखता हु। प्रेमचंद्र जी को दिल से आभार जिसने इस सच्चाई को सबके सामने लाया। बहुत सिख मिला इस उपन्यास से।
मे बचपन में यही सब इस तरह से देखा है। मेने मेरे दादाजी और पिताजी को देखा था इस तरह से संघर्ष करते हुए। में अच्छी तरह से जानता हूं किसान पर क्या बितत्ति है। किसान सच में मजबूर होता है
बहुत हीं मार्मिक चित्रण किया है प्रेमचंद ने ग्राम्य जीवन का खासकर किसानों की लाचारी, बदहाली और उनके साधारण असहाय जीवन का। साथ ही यह भी दिखाया कि किस प्रकार चौधरी, साहूकार, पंडित सब ने मिलकर किसान , मजदूर का शोषण किया करता था। प्रेमचंद की जितनी प्रशंसा की जाय उतनी कम, प्रेमचंद ग्राम्य जीवन को , किसानों की बेबसी को जिस हद तक महसूस किया औरों के लिए असंभव है। प्रेमचंद का कोई जोड़ा नहीं है। इस उपन्यास के तमाम कलाकारों को बहुत ही अच्छा अभिनय किया है। खासकर होरी लाजवाब अभिनय पंकज कपूर के द्वारा। होरी एक नाम नहीं एक साधारण किसान का जीवन है जो निष्कपट, दयालु प्रवृत्ति, बेहद ईमानदार हैं। A great salute for all actors.....
To tum chahte ho . Ki angrejo ke bheek mangne per kafi jameene jamindaro ne de do.. or ab bhi bheek me de de.. 😂😂 bhn ke lundo haram ki adat ki jayegi ya nahi.. Waki unch nich gareeb Ameer kuch nahi hota.. mehnat karo. Auda apne ap milega.. iska example bht sare adhikari, or calebraties hai
मुंशी जी का लाख-लाख धन्यवाद क्या लेखक का अर्थ है क्या कहानीकार थे मुंशी जी वाकई में दिल को छू लिया और ऐसे ही थे इस कहानी को साकार रूप देने वाले कलाकार इन कलाकारों की भी जितनी तारीफ की जाए कम है
हिंदी के यथार्थवादी लेखक उपन्यासकार सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी अपने लेखनी से हमेशा ही गरीब ,मज़दूर, स्त्री ,दलित , शोषित वर्गो के आदर्श है माननीय प्रेम चंद जी को शत शत नमन करता हूं
मुंशी प्रेमचन्द वाकई में काबिले तारीफ़ उपन्यासकार थे जितनी प्रशंसा की जाए कम ही है शायद ये मेरी पहली कहानी है जिसे मैं वीडियो और किताब दोनो के माध्यम से हृदयंत्रित किया है भयानक गरीबी का मंजर देख कर भाव विभोर हो गया इस तरीके की गरीबी होती थी कल्पना मात्र से ही हृदय भय भीत हो उठा भगवान सबको खुशी रक्खे सब सुख पूर्वक जिए भगवान से यही प्रार्थना है ❤❤🙏
मुंशी प्रेमचंद जी के लेखन एवं इस उपन्यास का नाट्य रूपांतरण करने वाली निर्देशक और सभी कलाकार निश्चित ही इन्होंने अपनी भूमिकाओं का उत्कृष्ट निर्वहन क्या है सभी को बहुत-बहुत नमन
हिंदी उपन्यास गोदान मैं इन किरदारों और करैक्टर को दिल से शुक्रगुजार करता हूं कि बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है दिल से बहुत-बहुत प्यार सभी के लिए बहुत ही सुपर भगवान इन सब को हमेशा खुश रखे और आपको भी
मैं यहां इसीलिए आया था क्यूंकि मैं यूपीएससी की तैयारी कर रहा हूं । और मैं हिंदी साहित्य से अपना बी. ए कर रहा हूं। लेकिन इस खूबसूरत कहानी को देखकर मैं कुछ समय के लिए खो गया ,,इस उपन्यास की जितनी prashansha की जाए कम है । ..really munshi premchand is a great writer..
श्री प्रेमचंद जी की लगभग सभी रचनाओं को पढ़ने का सौभाग्य मिला! कथा बनाम जीवन के हर रंग का चित्रण करने वाले साहित्यकार की इन्हीं रचनाओं का नाट्य रूपांतर देखना और भी बड़े सौभाग्य की बात है! 🙏🏻💖धन्यवाद 💖🙏🏻
मैंने पूरा वीडियो एक दिन में देखा आंख से आंसू आ गया अंत में इस तरह सभी उपन्यास का वीडियो बनाएं बहुत अच्छा होगा क्यूकि लोगो को उपन्यास पढ़ने का समय नहीं मिलता है
Abhi Tak sirf books ke dwara pada tha Godan ! Akho se picture dekhna aur us main kho Jana yahi sachi Anubhuti hoti h! Dhaniya ke acting ne mujhe bhut impress Kiya! Sona ka saas ka chadar badlne wala scene bhut heart touching tha! Bhut royi main! Aur end main godan ke naam per bhi paise Lena ....... gaw ka ghar environment cow 🐄 aane per khush hona subhi kuch superb!
सलाम कराता हूँ मैं आपको प्रेम चंद्र जी जो आप ने ये कहानी नहीं वल्कि गुजरा हुआ लम्हा है लिखा है 🙏🙏🙏 कहते है कि उस दौर की कहानी लिखा है हर पत्थर को पानी लिखा है लिख दोगे ग़र रेत पर नाम अपना तो भी दरिया तूफानी लिखा है 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
प्रथम सत्येंद्र पाठक को धन्यवाद ऐसी मार्मिक घटना को दिखाने के लिए , दुसरा फिल्म निर्माता निर्देशक , निर्माता एवम होरी से जुड़े सभी पात्र को जिसने रियल ,नेचुरल तरीके से एक्टिंग किया लगा ही नहीं की ये अभिनय था ।। तीसरा मुंशी प्रेमचन्द को सादर प्रणाम उनके उपन्यांस पूरे भारत में उजागर होता रहे लोगो का ह्रदय परिवर्तन होता रहे हम सभी गरीबी और अज्ञानता से मुक्त हो।। हमारा परिवार ,समाज प्रकृति उज्ज्वल हो।।।।। यही उदेश्य रहा होगा मुंशी प्रेमचन्द का ।। इतना लंबा कॉमेंट कभी नहीं दिया हूं।।।
🌹🍁हिन्दी का सबसे प्रसिद्ध उपन्यास गोदान अदभुत लेखन कला प्रेमचंद जी का बहुत ही मार्मिक चित्रण किया है प्रेमचंद जी ने ग्राम्य जीवन का खासकर किसानों की लाचारी बेबसी , और उनके असहाय जीवन का❤❤❤❤
Jb TV me ye सिरीयल mummy dekhti thi to hm sb bhai bhn haste the ki ye aa gya inke jamane ka... to maa v haste thi... Lekin ab jb poore kahani dekhi to rona a gya.. Real life h ye 😭😭😭😭 लेखक को नमन है 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
बहुत ही मार्मिक और हृदय को द्रवित करने वाला उपन्यास है ऐसा लग रहा था यह सब आज की ही कहानी है और आज भी परिस्थितियों कुछ बदल नहीं गई आज भी किसान ऐसे ही आत्महत्या कर रहा है अमीर और गरीब वर्ग के बीच हमेशा ऐसा ही संघर्ष चलता रहेगा और हमें ऐसी ही कहानी लिखनी सुन्नी और देखते रहनी पड़ेगी इन कलाकारों के अभिनय ने हमें बिल्कुल उसी समय में पहुंच कर समय समय यात्रा करवादी है
कितना कुछ सहना पड़ता है एक किसान को..😢 मैं इसे समझ सकता हूं, किसान का बेटा होना मतलब अपने आप में बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का डटकर मुकाबला करने की ताकत का होना है। ## मैं इस दुनिया के सभी किसान भाइयों( अन्नदाता) को ❤ से सलाम करता हूं 🫡##
ऐसे महान लेकिन और जो किरदार निभाया उनको सादर नमन जो जीवन की सचाई। को सबके सामने रखा आंखे नाम हो गई। मेरे पास शब्द। नहीं है ऐसे महान लेखक। के लिए ये परे से भी ऊपर है 🙏।😢 आज असली जीवन कोदेखा
My exam medium is English But literally i advise to every student should have to watch this... The ending was too emotional 🥹✨🫶 schooli kitabon m pada tha bs munsi premchand ji ki khaniyo m gramin chitran spasth dehkne ko milta h lkn godan dehkne k baad proof bhi ho gya ❤
सत सत नमन मुंशी प्रेमचंद जी को जिन्होंने गोदान के द्वारा समाज की सच्चाई सबके सामने रखी और एक निम्न वर्ग किसान परिवार की पीड़ा को दर्शाया। इतनी गरीबी को देख कर रोना आ गया 😢😢
ये कहानी नहीं है अपितु जीवन को सच मे serial के रुप में उतर दिया है सच में मुझे रोना आ गया है सच मुच एसी लेखनी को मेरा सलाम🙏🙏 और साथ ही serial के डायरेक्टर ने भी बखुबी फ़िल्माया है serial
Is उपन्यास की कलाकृति मन को अंदर से झकझोर देते हैं,,,,इंसान लगान or उनका ब्याज़ देते देते मर जाते हैं, पर यह कलंक कभी सिर से मिटा नहीं,,,,,,वास्तविकता तो गावों में हैं, जिनकी कहानियाँ सुन और देख हृदय मर्मस्पर्शी हो जाता है
I am proud of you sir itni aachi story banane ke lie yadi koi bi pura dekhta hai man lagake to usko rona jarur aayega 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏अगर आप किसी को रोशनी दिखाने के लिए "दीपक" जलाएंगे, तो उजाला आपके सामने भी होगा l❤
Sat sat Naman yese mahan lekhak ko.. Jo apni lekhni k madhyam se tatkalin samaj k chitran karne me yatharth bar di hai..sach me yeh krushak jiban k maha gatha hai🙏🙏
कितना मार्मिक घटना है जिसमें हृदय छल्ली छल्ली हो जाती है ये देख कर कि ये मेरा ही भारत था..... एक आंधी सी उठती है कि क्यों कुछ नहीं कर सकती इन सबके लिए 😢
आज का समय तब भी सही है पहले तो जमीदार, सेठ, पंडित सब सूद लेते थे और गरीब किसान बेचारा मर जाता था आँखों में आंसू नहीं रुक रहे ये जिन्दगी हमने भी देखी है
Dil ko chune wali ek sacche imandar insan k privar ki khani...or lanat h thoo h asi zmindari prtha p jo kisano ka khoon chuste ay h.asli deshdhrohi h us wqt k zamindar jo isi desh ki mitti m janme or isi mitti m janme kisano p lgaan nam ka khoon chusne wali jog lga k insaniyt ka hi dam tod diya.
@@sonuakhil6674 जी भैया कभी समय था हम लोगो के पास 100 एकड़ जमीन हुआ करती थी दादा जी के पास 5 घोड़े 8 बैल मिलाकर कुल 80 पशु थे अब आप amegin कर सकते है 100 एकड़ वाले के8शान के घर क्या क्या और कितने काम करने वाले कितना अनाज कितनी प्रतिष्ठा रहती रही होगी बो तो मेरे दादा जी मेरे पापा जी ने न जाने किते लोगो का जीवन स्माहल हर सम्भव मदद की पेट का खाना खुद नही खाये कोई जरूरत वाला आ गया तो उसको अपनी मू का निवाला तक दे दिया कभी किसी का बुरा नही किए कभी जुए सराब को हाथ नही लागये कभी मांस मदिरा को हाथ नही लगाया इसके बाद भी आज ये सितिथि है
Muje need nahi ati kabhi kabhi ..m ase hi munsi premchand ki kahaniya sunti hu ...bhut Shanti milti h ...dhanya h .ase lekhak hamre desh me huye ..sachi kahaniyo ham ot prot ho jate h
Sehi Mein Itni achcha Uponyas Prem Chand Munsi Ji ne Likhhi thi, Jo Aankh nami ho gaye , Bohuti Achcha Uponyas. Mera 1hi Bhagwan se Prarthona Ghar Ka Har Maa Baap Ko Sehi Salamat Rekhe🙏 Aur Yeh Message Jo Koi V Padh raha hai Unse Mera Dil Se Pronam🙏 Aapke Maa Baba Ko Bhagwan Hamesha Salamat Rekhe aur Ghar Mein Khushihali ho , yehi prarthona karta hu🙏
Dil ko chhu jane wala upnyas hai aapka bahut bahut dhanyawad jo aapne ese upload Kiya 🙏 Ye video dekh kr lga chahe jitne bhi dukh ho insan ko himmat se aage badhna chahiye 😊 Main M.A ki student hu mujhe nhi lgta Etna accha kise n bhi video upload Kiya hoga thankyou so much aapka
हमलोग छोटी छोटी बातों पर डिप्रेशन में चले जाते है मगर इतनी मुश्किलों में भी पहले गांव के लोग ऐसे जी लिया करते थे, बहुत कुछ सीखने को मिला
Right 👍
Ha kitna kast Saha hori dhaniya
Hori 40sal ka tha but garibi ke karan old dikhne laga dhaniya 34
प्रेमचंद जी की प्रशंसा में जो भी लिख दूं कम है। मैं कितना भाग्यशाली हूं कि भारत की पावन भूमि पर जन्मा, और प्रेमचंद जी जैसी विभूतियों के कलाकृति के कुछ अंशों से परिचित हुआ, उनसे सीख प्राप्त किया ❤❤❤
मुझे तो रोना आ गया ये कैसा समाज है जिसने किसान की मुसीबत नही समझा जो आज तक गाय के लिए तरसता रहा जो उसके मरने पर गाय दान करने की बात कह रही है। वही पंडित की विचार धारा बहुत ही गलत है आज भी मैं अपने गांव में इस प्रकार की घटना देखता हु।
प्रेमचंद्र जी को दिल से आभार जिसने इस सच्चाई को सबके सामने लाया। बहुत सिख मिला इस उपन्यास से।
Marne ke baad bii pandit ne jo jma puji thi dhaniya ke paas bo bii leli pandit hamesha se gareeb lo lutte h
इस उपन्यास का हर एक शब्द हृदय की गहराइयों को छू जाता है। प्रेमचंद जी की अद्वितीय कृति🙏🏻
Aise kve bre muskil se milte hai
Jab कभी मुझे मेरे गांव कि याद आती ह तो मुंशी जी पड़ लेता हूं
गोदान को जब जब भी पड़ा हमेशा रोया। 😢
Shi me
Kitni bar rona aaya is कहानी me or bachpan ki yade bhi taja ho gyi jb दूरदर्शन pr episode ata tha is kahani ka😢
मां का हृदय कितना कोमल होता है, रोता हुआ देख कर घर में पनाह दे दिया। जय हो मां आपकी।
मे बचपन में यही सब इस तरह से देखा है। मेने मेरे दादाजी और पिताजी को देखा था इस तरह से संघर्ष करते हुए।
में अच्छी तरह से जानता हूं किसान पर क्या बितत्ति है।
किसान सच में मजबूर होता है
बहुत हीं मार्मिक चित्रण किया है प्रेमचंद ने ग्राम्य जीवन का खासकर किसानों की लाचारी, बदहाली और उनके साधारण असहाय जीवन का।
साथ ही यह भी दिखाया कि किस प्रकार चौधरी, साहूकार, पंडित सब ने मिलकर किसान , मजदूर का शोषण किया करता था।
प्रेमचंद की जितनी प्रशंसा की जाय उतनी कम, प्रेमचंद ग्राम्य जीवन को , किसानों की बेबसी को जिस हद तक महसूस किया औरों के लिए असंभव है।
प्रेमचंद का कोई जोड़ा नहीं है।
इस उपन्यास के तमाम कलाकारों को बहुत ही अच्छा अभिनय किया है।
खासकर होरी लाजवाब अभिनय पंकज कपूर के द्वारा।
होरी एक नाम नहीं एक साधारण किसान का जीवन है जो निष्कपट, दयालु प्रवृत्ति, बेहद ईमानदार हैं।
A great salute for all actors.....
Aab v kuch nahi badla bhai. Sab wahi hai. Middle loot small farmers.
To tum chahte ho . Ki angrejo ke bheek mangne per kafi jameene jamindaro ne de do.. or ab bhi bheek me de de.. 😂😂 bhn ke lundo haram ki adat ki jayegi ya nahi..
Waki unch nich gareeb Ameer kuch nahi hota.. mehnat karo. Auda apne ap milega.. iska example bht sare adhikari, or calebraties hai
सर आपकी भाषा शैली बहुत अच्छी है 😊
🎉🎉
मुंशी जी का लाख-लाख धन्यवाद क्या लेखक का अर्थ है क्या कहानीकार थे मुंशी जी वाकई में दिल को छू लिया और ऐसे ही थे इस कहानी को साकार रूप देने वाले कलाकार इन कलाकारों की भी जितनी तारीफ की जाए कम है
Bhai minshi aur premchand ji do alag log the munshi ji publisher the likhte premchand ji the
दिल को झकझोर देने वाली उपन्यास है गोदान।
मुंशी प्रेमचन्द सच में कहानियों में जान डाल देते हैं।
जब भी मै प्रेमचंद जी की कहानियाँ देखती रोना आ जाता है कितने अत्याचार होते थे पहले गरीबो पे
Aaj bhee ho rhe h
हिंदी के यथार्थवादी लेखक उपन्यासकार सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी अपने लेखनी से हमेशा ही गरीब ,मज़दूर, स्त्री ,दलित , शोषित वर्गो के आदर्श है माननीय प्रेम चंद जी को शत शत नमन करता हूं
Ek bat to manna padega ki
Jo bhi is movie ko pura dekha h ve sb bhi dil k bahut achhe hn🙏
Maine puri dekhli
बहुत दिनों बाद अकेले में ऱो के अपने और अपनों के बहुत करीब पहुँचा हूँ...।
ऐसे महान लेख़क को मेरा प्रणाम..🙏🙏🙏
हिंदी का सबसे प्रसिद्ध उपन्यास गोदन 🙏🙏🙏 अदभुत लेखन कला प्रेमचंद जी की
मुंशी प्रेमचन्द वाकई में काबिले तारीफ़ उपन्यासकार थे जितनी प्रशंसा की जाए कम ही है शायद ये मेरी पहली कहानी है जिसे मैं वीडियो और किताब दोनो के माध्यम से हृदयंत्रित किया है भयानक गरीबी का मंजर देख कर भाव विभोर हो गया इस तरीके की गरीबी होती थी कल्पना मात्र से ही हृदय भय भीत हो उठा भगवान सबको खुशी रक्खे सब सुख पूर्वक जिए भगवान से यही प्रार्थना है ❤❤🙏
मुंशी प्रेमचंद जी के लेखन एवं इस उपन्यास का नाट्य रूपांतरण करने वाली निर्देशक और सभी कलाकार निश्चित ही इन्होंने अपनी भूमिकाओं का उत्कृष्ट निर्वहन क्या है सभी को बहुत-बहुत नमन
मुंशी प्रेमचंद जी का उपन्यास "गोदान" निम्न कृषक समाज के जीवन जीने की कठिनाइयों को दर्शाता है 😢😢😢
कैसे चंद चतुर चालाक लोगों ने जीवन को नरक बना दिया।
कितना सजीव अभिनय...❤
आप सभी के आगे आज के एक्टर कूड़ा है।
बड़ा मुश्किल है प्रेमचंद की कलम... होना।
सच में
आज भी घर ग्रहस्ती चलाना आसान नहीं है, सुरेखा जी की एक्टिंग बहुत गजब रही
Jaisi badhiya kahani waisi hi badhiya direction aur acting...... Five star rating waali performance hai😊
हिंदी साहित्य का यथार्थवादी उपन्यास जिसमे किसानों मजदूरों स्त्रियों द्लितो की दुख दर्द पीड़ा को मार्मिक और संवेदन रूप से चित्रित किया गया है 😢❤
❤❤ अद्भुत अभिनय
एक बार भी नहीं लगता है कि वे लोग अभिनय कर रहे हैं
वास्तविक और प्राकृतिक
मुंशी प्रेमचंद की हर रचना महान है अदभुत है ऐसे महान लेखक को शत् शत् नमन है 🙏🙏🙏
ਬਹੁਤ ਦੁੱਖਦਾਈ ਕਹਾਣੀ ਹੈ ਤੇ ਵੱਡੇ ਲੋਕਾਂ ਵੱਲੋਂ ਬੇਇਨਸਾਫ਼ੀ ਤੇ ਲੁੱਟ
Mujhe to rona aa gya esko dekh kr kya jindagi gujari hai bht jada rona aa gya
और अंत देखकर मेरा हृदय सुसक सुसककर जाने कब तक रोता रहा ।
बचपन के बाद आज 33 वर्ष की उम्र में सुसककर रोया हूं
Amazing story written by legendary munshi premchand ❤❤❤❤
Mai aaj 23 ki umer mai💔💔💔💔
😢😢मन भर आया,,बहुत रुलाया गोदान ने,, बी ए में पढ़ने के बाद आज देख रहा हूं,, एक बार में सारी देख ली,,और एक साथ रो लिया
पंकज कपूर ने क्या बढ़िया एक्टिंग करी हे
कभी मौका मिले तो ये बुक पढ़ना, बहुत कुछ छोड़ दिया गया
जब भी इसको देखता हूं बस ये लगता है आज फिर बचपन वाला दिन है और मैं फिर अपने सब से बढ़िया दिनो में।।
जो नेकी और ईमानदारी की राहों पर चलता है , इस धरती मे ..उनको आँसूओ के सिवा उसे कुछ नही मिलता ..।।
बहुत ही सुन्दर कहानी है और आप लोगों ने प्रस्तुति बहुत ही सुन्दर किया है।
हिंदी उपन्यास गोदान मैं इन किरदारों और करैक्टर को दिल से शुक्रगुजार करता हूं कि बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है दिल से बहुत-बहुत प्यार सभी के लिए बहुत ही सुपर भगवान इन सब को हमेशा खुश रखे और आपको भी
मैं यहां इसीलिए आया था क्यूंकि मैं यूपीएससी की तैयारी कर रहा हूं । और मैं हिंदी साहित्य से अपना बी. ए कर रहा हूं। लेकिन इस खूबसूरत कहानी को देखकर मैं कुछ समय के लिए खो गया ,,इस उपन्यास की जितनी prashansha की जाए कम है ।
..really munshi premchand is a great writer..
आलोचना नही ....... प्रशंसा।
Main hamesha hasne wala....Goodan dekh kar ro diya.....Sach mein yeh kahani nahi jeevan ke hakikat hai
Ye haqikat kuch samay baad aane Bali peedhi k sath bhi hogi....100 saal phle the or agle 100 salo m aajyegi
Sahe kaha
It's godaan not goodan......🙂
@@lsofficial9907 llll
Kayakalp bhi ye si hi hai
श्री प्रेमचंद जी की लगभग सभी रचनाओं को पढ़ने का सौभाग्य मिला! कथा बनाम जीवन के हर रंग का चित्रण करने वाले साहित्यकार की इन्हीं रचनाओं का नाट्य रूपांतर देखना और भी बड़े सौभाग्य की बात है! 🙏🏻💖धन्यवाद 💖🙏🏻
धन्य हैं,आप
Hi
बहुत ही सुपर कहानी
मुंशी प्रेमचंद जी अमर हो गए
लाख-लाख धन्यवाद
मैंने पूरा वीडियो एक दिन में देखा आंख से आंसू आ गया अंत में
इस तरह सभी उपन्यास का वीडियो बनाएं बहुत अच्छा होगा
क्यूकि लोगो को उपन्यास पढ़ने का समय नहीं मिलता है
आज के ज़माने के में भी ये कहानी परिवार और समाज के हिसाब बिल्कुल सही है।
मुंशी प्रेमचंद ❤और पंकज कपूर ❤
ग्रामीण इलाकों की यह बयान करती जीवंत उदाहरण है मैने इस परिवेश को देखा है। ये जिंदगी एक कठिन इम्तिहान है। बहुत खूब दर्शाया पंकज कपूर जी ने।
समसामयिक सामाजिक परिस्थितियों और कुरीतियों की स्पष्ट झलक दिखला रहा यह उपन्यास। दिल को छूने वाली रचना।
Abhi Tak sirf books ke dwara pada tha Godan ! Akho se picture dekhna aur us main kho Jana yahi sachi Anubhuti hoti h! Dhaniya ke acting ne mujhe bhut impress Kiya! Sona ka saas ka chadar badlne wala scene bhut heart touching tha! Bhut royi main! Aur end main godan ke naam per bhi paise Lena ....... gaw ka ghar environment cow 🐄 aane per khush hona subhi kuch superb!
सलाम कराता हूँ मैं आपको प्रेम चंद्र जी
जो आप ने ये कहानी नहीं वल्कि गुजरा हुआ लम्हा है लिखा है 🙏🙏🙏
कहते है कि
उस दौर की कहानी लिखा है
हर पत्थर को पानी लिखा है
लिख दोगे ग़र रेत पर नाम अपना
तो भी दरिया तूफानी लिखा है
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
प्रथम सत्येंद्र पाठक को धन्यवाद ऐसी मार्मिक घटना को दिखाने के लिए ,
दुसरा फिल्म निर्माता निर्देशक , निर्माता एवम होरी से जुड़े सभी पात्र को जिसने रियल ,नेचुरल तरीके से एक्टिंग किया लगा ही नहीं की ये अभिनय था ।।
तीसरा मुंशी प्रेमचन्द को सादर प्रणाम उनके उपन्यांस पूरे भारत में उजागर होता रहे लोगो का ह्रदय परिवर्तन होता रहे हम सभी गरीबी और अज्ञानता से मुक्त हो।। हमारा परिवार ,समाज प्रकृति उज्ज्वल हो।।।।। यही उदेश्य रहा होगा मुंशी प्रेमचन्द का ।।
इतना लंबा कॉमेंट कभी नहीं दिया हूं।।।
Excellent story and execution of the respective roles. Wonderful real life experience in rural life. Great movie indeed 🙏🙏
What beautiful scene in the village!
We should respect our elders.
True love of the villagers.
Ye sob life toh baspan may ji kar aya..isse jada hi sayed...aab bat alag hai ki life change ho gaya..lekin abhi v grounded hai❤❤🎉🎉🎉
मैने पूरा उपन्यास देख लिया था, लेकिन आखिर के 2 मिनट में पता नही क्यो आंखों से आंशु आ गये , शायद यहीं है इस पुरे उपन्यास का सार है.
Shi likha aapne
Godan upanyas bahut sundar hai premchan ji ka prasidh upanyas dil ko chhu lene vala hai❤❤❤
😭😭😭😭 kya serial tha ye kabhi bhi na bhoola Jane wala dd national is best channel ❤
🌹🍁हिन्दी का सबसे प्रसिद्ध उपन्यास गोदान अदभुत लेखन कला प्रेमचंद जी का बहुत ही मार्मिक चित्रण किया है प्रेमचंद जी ने ग्राम्य जीवन का खासकर किसानों की लाचारी बेबसी , और उनके असहाय जीवन का❤❤❤❤
Jb TV me ye सिरीयल mummy dekhti thi to hm sb bhai bhn haste the ki ye aa gya inke jamane ka... to maa v haste thi... Lekin ab jb poore kahani dekhi to rona a gya.. Real life h ye 😭😭😭😭
लेखक को नमन है 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
बहुत ही मार्मिक और हृदय को द्रवित करने वाला उपन्यास है ऐसा लग रहा था यह सब आज की ही कहानी है और आज भी परिस्थितियों कुछ बदल नहीं गई आज भी किसान ऐसे ही आत्महत्या कर रहा है अमीर और गरीब वर्ग के बीच हमेशा ऐसा ही संघर्ष चलता रहेगा और हमें ऐसी ही कहानी लिखनी सुन्नी और देखते रहनी पड़ेगी इन कलाकारों के अभिनय ने हमें बिल्कुल उसी समय में पहुंच कर समय समय यात्रा करवादी है
लाजवाब......रचना....
कोई शब्द इस रचना का मुकाबला नहीं कर सकते
Hriday chhu jaane wali Munshi Premchand ki kahaniyon ko barnbar pranam
मुंशी प्रेमचंद जी ने सच में ग्रामीण जीवन को जी भर जिया है,,क्या चित्र उकेरा है अपनी कहानियों में,,, उपन्यासों में😢
कितना कुछ सहना पड़ता है एक किसान को..😢 मैं इसे समझ सकता हूं, किसान का बेटा होना मतलब अपने आप में बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का डटकर मुकाबला करने की ताकत का होना है।
## मैं इस दुनिया के सभी किसान भाइयों( अन्नदाता) को ❤ से सलाम करता हूं 🫡##
Salute to all tha actors of this film.and munshi premchand ji.pankaj kapoor outstanding
ऐसे महान लेकिन और जो किरदार निभाया उनको सादर नमन जो जीवन की सचाई। को सबके सामने रखा आंखे नाम हो गई। मेरे पास शब्द। नहीं है ऐसे महान लेखक। के लिए ये परे से भी ऊपर है 🙏।😢 आज असली जीवन कोदेखा
My exam medium is English
But literally i advise to every student should have to watch this... The ending was too emotional 🥹✨🫶 schooli kitabon m pada tha bs munsi premchand ji ki khaniyo m gramin chitran spasth dehkne ko milta h lkn godan dehkne k baad proof bhi ho gya ❤
So beautiful , So real , Thanks to Premchand Jee and the artiest team .
सत सत नमन मुंशी प्रेमचंद जी को जिन्होंने गोदान के द्वारा समाज की सच्चाई सबके सामने रखी और एक निम्न वर्ग किसान परिवार की पीड़ा को दर्शाया।
इतनी गरीबी को देख कर रोना आ गया 😢😢
मुंशी प्रेमचन्द जी की हर कहानी जिन्दगी और समाज की सच्चाई बयान करती हैं।
Wah ky zabardast kahani acting haqiqat gewn zindagi ki onch nech supper buhat lajawab sub carectirs ko mubarak ho
ये कहानी नहीं है अपितु जीवन को सच मे serial के रुप में उतर दिया है सच में मुझे रोना आ गया है सच मुच एसी लेखनी को मेरा सलाम🙏🙏 और साथ ही serial के डायरेक्टर ने भी बखुबी फ़िल्माया है serial
Kya khoob jeevan tha purane jamane me pyaar mel milap apnapan kitna achha lagta hai very nice videos
Kya gjb ka story h or role play krne wale sabhi kalakaro ko Mera sadar pranam 🙏🏻
बकहुत शानदार अद्वित्य अकल्पनीय मुंशी जी का में हमेशा प्रशंशक रहा हु गोदान ओर गबन मैं मेरे घर से तीसरी पीढ़ी हु जो लगातार देख रहे है पढ़ रहे है
Hindi sahitya ki atma hai jo ek sachhe jiwan ki ghatna aur ek garib p pariwar ke logo ke jiwan ka sajiw chitran prakat karti hai
Is उपन्यास की कलाकृति मन को अंदर से झकझोर देते हैं,,,,इंसान लगान or उनका ब्याज़ देते देते मर जाते हैं, पर यह कलंक कभी सिर से मिटा नहीं,,,,,,वास्तविकता तो गावों में हैं, जिनकी कहानियाँ सुन और देख हृदय मर्मस्पर्शी हो जाता है
I am proud of you sir itni aachi story banane ke lie yadi koi bi pura dekhta hai man lagake to usko rona jarur aayega 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏अगर आप किसी को रोशनी दिखाने के लिए "दीपक" जलाएंगे, तो उजाला आपके सामने भी होगा l❤
प्रेमचन्द जी महान लेखक थे इनकी हर उपन्यास दिल को छू जाती है।❤❤
So natural. All actors did very much good job. Premchand ji really a gem. I watched it so many times but always want to watch again.
Bhai puri fulm Dekhi 25.09.2024 ..puri duniya Jan li es film se..Jai ho music Premchand ji ki..kaun kaun sehmat hai
इस कहानी ने दिल छू लिया धन्य है मुंशी प्रेमचन्द जी 🙏🙏😊
Mene pura upnyas 1 mhine tak pda or ansu aa gae ek alag prabhab hai premchand ji ki rachnao me salute this man🎉🎉❤❤🙏🙏🙏
Sat sat Naman yese mahan lekhak ko.. Jo apni lekhni k madhyam se tatkalin samaj k chitran karne me yatharth bar di hai..sach me yeh krushak jiban k maha gatha hai🙏🙏
Mja a gye dek kr kya Kahani hai kya acting hai Lekin yhe life ka Sach hai hmare yese middle class logo k lye
Munshi premchand ji ko sat sat Naman❤wo hamesa hamare dilo me jinda rahenge❤
कितना मार्मिक घटना है जिसमें हृदय छल्ली छल्ली हो जाती है ये देख कर कि ये मेरा ही भारत था..... एक आंधी सी उठती है कि क्यों कुछ नहीं कर सकती इन सबके लिए 😢
Pankaj kapoor,sulekha sikri ki acting❤❤❤❤❤❤❤op
Kaun kaun agree hai
Me M.A students hu
Yeh kahani dekh kar sach me aashu aa gaye
6:00 mere Radha ji ke kripa se har aadmi ko aise Khushi kile 😢😢😢😢😢....
आज का समय तब भी सही है पहले तो जमीदार, सेठ, पंडित सब सूद लेते थे और गरीब किसान बेचारा मर जाता था आँखों में आंसू नहीं रुक रहे ये जिन्दगी हमने भी देखी है
Kitna acha upnyas h dil ❤ chu liyaa... Prem chand jii 🙏
ये सच्चाई है हमारे भारत के किसानो की आज भी छोटा किसान मर मर के जीता है
Bhai sarkaar ki nitiyone sabhi kisanon ka yahi hal kiya hain😢😢😢
Dil ko chune wali ek sacche imandar insan k privar ki khani...or lanat h thoo h asi zmindari prtha p jo kisano ka khoon chuste ay h.asli deshdhrohi h us wqt k zamindar jo isi desh ki mitti m janme or isi mitti m janme kisano p lgaan nam ka khoon chusne wali jog lga k insaniyt ka hi dam tod diya.
इस समय हम और हमारा पूरा परिवार ऐसी ही स्तिथि से गुजर रहे है बिल्कुल ऐसा लगता है जैसे हामरी कहानी ही चल रही हो 😢😢😢😢😢😢😢
भाई धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा बस आपको धैर्य से काम लेना होगा। ऐसे उतार चडाव जीवन में आते और जाते रहते है।हमेशा एक जैसा समय नही रहता ।
@@sonuakhil6674 जी भैया कभी समय था हम लोगो के पास 100 एकड़ जमीन हुआ करती थी दादा जी के पास 5 घोड़े 8 बैल मिलाकर कुल 80 पशु थे अब आप amegin कर सकते है 100 एकड़ वाले के8शान के घर क्या क्या और कितने काम करने वाले कितना अनाज कितनी प्रतिष्ठा रहती रही होगी
बो तो मेरे दादा जी मेरे पापा जी ने न जाने किते लोगो का जीवन स्माहल हर सम्भव मदद की पेट का खाना खुद नही खाये कोई जरूरत वाला आ गया तो उसको अपनी मू का निवाला तक दे दिया कभी किसी का बुरा नही किए कभी जुए सराब को हाथ नही लागये कभी मांस मदिरा को हाथ नही लगाया इसके बाद भी आज ये सितिथि है
God par bharosa karo sab theek hoga
Muje need nahi ati kabhi kabhi ..m ase hi munsi premchand ki kahaniya sunti hu ...bhut Shanti milti h ...dhanya h .ase lekhak hamre desh me huye ..sachi kahaniyo ham ot prot ho jate h
Shi mein
😢😢😢😢 ये है सचाई किसानों की 😢😢😢 प्रेमचंद ने बखूबी निभाया है इस उपन्यास के माध्यम से जय किसान 😢😢🙏
Sehi Mein Itni achcha Uponyas Prem Chand Munsi Ji ne Likhhi thi, Jo Aankh nami ho gaye , Bohuti Achcha Uponyas. Mera 1hi Bhagwan se Prarthona Ghar Ka Har Maa Baap Ko Sehi Salamat Rekhe🙏
Aur Yeh Message Jo Koi V Padh raha hai Unse Mera Dil Se Pronam🙏 Aapke Maa Baba Ko Bhagwan Hamesha Salamat Rekhe aur Ghar Mein Khushihali ho , yehi prarthona karta hu🙏
This is batter than any Bollywood 😢
Right ❤
Dil ko chhu jane wala upnyas hai aapka bahut bahut dhanyawad jo aapne ese upload Kiya 🙏
Ye video dekh kr lga chahe jitne bhi dukh ho insan ko himmat se aage badhna chahiye 😊
Main M.A ki student hu mujhe nhi lgta Etna accha kise n bhi video upload Kiya hoga thankyou so much aapka
Ye story dekhte hue n jane kitane bar aakho me aashu bhr aaye
Prem Chand ji amr rhe sda 🙏🙏🙏
वास्तविक भूमिका निभाया है सभी कलाकारो ने 😊
जय जवान जय किसान शत शत नमन है आपको ये होरी किसान 🙏🙏🙏🙏
Great book bhi read ki hai aur movie bhi dekh li
Waah munshi premchand ji
इस कहानी के यथार्थ को देख कर जीवन का पूरा रहस्य समझ में आ गया ।
सर आप हमारे जीवन मैं एक प्रभु की भांति समये हो ।
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति है, एक-एक काव्यॉश दिल की तह तक जाता है। प्रेमचंद जी को बहुत बहुत आभार🙏🙏
हकीकत में पुराने टाइम में ऐसा ही होता था गांव में