तीस सेकेंड के रील वाले युग में अगर लाखों लोग इस ढाई घंटे के वीडियो को सुन और समझ रहे हैं तो चेतना अभी मरी नहीं है। शुक्रिया सौरभ सर और कुमार सर। जय हिन्द 🙏
सर एक फौजी को इतना समय नहीं मिलता फिर भी मैं इस ढाई घंटे के विडियो को देखने के बाद यह एहसास हुआ कि समाज में आप जैसे लोग हैं जो लोगों को सही दिशा दिखाने में लगे हैं। आप को जय हिन्द 🙏🏼
First time I saw Dwivedi ji not interfering in between but listening to the man quietly...... this is the charisma of this man ....love listening to him ...
पूरा देखा , कुछ रात में कुछ सुबह देखा । lallantop टीम को बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद ! हृदय में हृदय सम्राट कुमार विश्वास के लिये सम्मान और बढ़ गया है 🙏😊
Sir, recently i have started learning Indian Philosophy, ved, upnishad etc. I can surely say that these literatures are best gift to humans where constant churning of ideas and thoughts is encouraged. Talking about the interview, it was superb, thanks for sharing your views.
If millions of people are tuning in and grasping the content of this two-and-a-half-hour video in the age of thirty-second reels, it signifies that consciousness is far from dormant. Gratitude, Saurabh and Kumar. Jai Hind 🙏
@@aloksrivastava2797 but i am not getting why did he say power of education .i am not seeing a huge difference in environment .he might indicating the fact that everyone was standing up in vikas sir ;s interview
आत्म संतुष्टि सा अनुभव होता है जब आज के समय में आप जैसे दोनों प्रखंड विद्वानों को सुनता हूँ। आपका धन्यवाद कि आप दोनों ने हिंदी को एक ऊंचाई पर ले जाने का कार्य किया है। काश यदि मैं इसे यहाँ सामने बैठकर अनुभव कर सकता। सौरभ जी, आपके इस एपिसोड के लिए धन्यवाद। पता नहीं, कब फिर से ऐसा प्रोग्राम देखने का संयोग मिलेगा।🙏
My respect for Kumar Vishwas doubled after watching this video! His vision for the educational system is exactly what’s needed… may this dream come true!
Need to learn a lot from you, Saurabh sir🙏 कोई इतना प्रतिभाशाली भला कैसे हो सकता है🥰 शुरु का जो इंट्रो पार्ट है लगता है कि कोई किसी UPSC टॉपर के mains का answer पढ़ रहा है। आपके शब्द just wow
द्विवेदी साहब की शब्द शैली अतुलनीय होने के साथ साथ अद्वितीय है. परिचय वाक्य की मार्मिकता ,भाषा का सर्वोत्तम स्तर श्रोता को भावविभोरता से पुरीत करता है💖
"Jigyasa ka samaan ho " .....this is the way forward for human progress. What a wonderful 2.5 hrs ....time well spent. Thanks Saurabh Dwivedi for these series of stimulating interviews. Must compliment you for your questioning and listening skills. 👌👌👏👏
Whole interview has been so enlightening for me now I can say proudly that cultural revivalism and our Hinduism ideal should be interpreted by intellectuals like Kumar sir...hats off to your view towards Indian society with the blend of love, compassion and rationalism.🙏🙏
अभी तक के गेस्ट इन द न्यूज़ रूम में एक विकास दिव्यकृति और एक कुमार विश्वास सर सबसे बेस्ट मेरे लिए । क्या ज्ञान है ,मेरा तो "दृष्टिकोण" ही बदल गया बहुत-बहुत धन्यवाद सौरभ भैया ❤️आपको 🙏
ऐसा मेरा भारत हो नील - धवल ये अम्बर हो, नील- हरित ये सागर हो, हरित भरित सब उपवन हो, पीत भुरित सब मिट्टी हो, फसलों में भर भर दाने हो, पौधों पर भिन्न भिन्न फूल खिले, किसान रहे सम्पन्न जहां, ऐसा अपना भारत हो, बच्चे हो तंदरुस्त जहां, ऐसा सबका आगन हो, नारी का जहां हो ससम्मान, नर हो जहां का इंशान, बेटियां उड़ें जहां नील वितान, बेटों पे हो सबको अभिमान, मजदूरों को मिले पूर्ण सम्मान, ऐसा अपना भारत हो, जाति पाती की ना बाधा हो, धर्म सबकी मर्यादा हो, देव भी इसको देख जलें, धरती का ये स्वर्ग बने ।। फिर ना कोई किसान मरे, ना किसी के आंगन का फूल झड़े, ना हो कोई मानव हिंसा, ना फिर भाई भाई लड़े, मन्दिर मस्जिद गिरजाघर भी, सब एक साथ साथ खुलें, फिर एक अज़ान एक आरती, दिन को सुबह और शाम करे, शिक्षत हो सारा देश मेरा, पोषित हो हर एक जन यहां, हाथों में सबके काम रहे, ना एक पल भी आराम रहे, सब हसे - खेले और खूब झूमे, ऐसा अपना हिंदुस्तान रहे, यह एक मिसाल हो दुनिया में कि ऐसा हर एक प्रांत रहे, ऐसा मेरा भारत हो, जो धरती का अभिमान रहे, ऐसा अपना भारत हो, जिस पर दुनिया को मान रहे ।। प्रियांशु
Ye kavita maine is pure interview ko dekhne ke baad last me Jeeshan ke prashn ke uttar ke roop me apne sapnon ke bharat ko apni kavita ke roop shabd baddha kiya hai
अद्भुत , ज्ञानवर्धक और क्रांतिप्रेरक एक और एपिसोड जो सुसंगत और सतत विकास हेतु प्रेरित करता है। शुक्रिया @thelallantop team for this. 🙂🙌 कुमार विश्वास जी आपका भी तहे दिल से शुक्रिया ..💗
Dear sourabh sir,,, Is desh Or duniya m bhut sare jigyaasu Or pratibhashali log h jo vibhinn vicharo ko sunna Or samjhana cahte h... Un logo ke bauddhik vikas ke kram m aapka ye manch mahatvapurn bhumika nibha rha h... Aapse hm apeksha rkhte h ki is manch ko aarthik bandhno se mukt rkhte huye gyan Or bebak vicharo se sbhi ka Sakchhatkar nirantar krate rhe... Aapke bhavishya ke liye hardik shubhkamnaayein❤
सौरव भैया व डॉ. विश्वास साहब को प्रणाम और उनके भारतकुलुम के संकल्प को प्रणाम, लल्लनटॉप परिवार को प्यार और धन्यवाद मैं अपनी बात डॉ. साहब तक पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ कि मैं किसी रूप में भारतकुलुम में सहयोग कर सकूँ , अगर लल्लनटॉप मेरी मदद कर सकें तो मैं आभारी रहूँगा....... दर्शन शर्मा
Kumar Vishvas ek parishkrt vyaktitv ke malik hain.....a lot of tapasya has gone into sculpting his personality....tabhi toh Maa Saraswati ki un par kripa hai. Unke vicharon ki gehrayee hi unki unchayee tey karti hai.... his words and talks are not only inspirational but touch a deep chord within you .... ek top class poet and writer ki yehi quality hoti hai.....they are masters in scuba diving in the ocean of the mind and bring to surface pearls of wisdom.
Salute to Dr vishwash aaj mera dil o dimagh saf ho gaya aur jo plàn hai wo bhi unique hai aur i love nature and i want make our area green with different plants
🙏 an enlightening session with Mr Vishwas. My appreciation for him goes many notches up. Agree with him that God must have planned something bigger for him. Though it is not important for Saurabh and Lallantop, I was quite prejudiced against them. Thanks for this session. Thanks 👏👏 a lot for organising this wonderful dialogue. Looking forward to more such sessions.
This is the 1st video where I see Saurabh Sir very much focused and listening to Kumar Sir. Kumar Sir I leave everything behind when I listen to you. Your logics are unbeatable. Thankyou Saurabh Sir and lallantop for such a wonderful and useful interview ❤❤❤❤
आज चेतना के विषय पर 2 घंटे 27 मिनट 41 सेकंड सुनकर बहुत अच्छा लगा कि चेतना के बारे में विचार विमर्श होगा। इस कलयुग में जहां अत्यधिक लोग भेड़ चाल में चलते हैं वहां पर कुमार विश्वास जी एक चेतना से लोगों को संतुष्ट करते हैं भगवान सब जगह है। वह तब भी था जब इस संसार में जीवन का सृजन हुआ और वह आज भी है वह आगे भी रहेगा। राम और कृष्ण महान पुण्य आत्माएं थी एक उच्च कोटि की चेतना थे। भगवान पांच अक्षर का नाम है । भ:- भुमि ग:- गगन व:- वायु अ:- अग्नि न:- नीर इन्हीं पंचतत्व से सृजन और विनाश होता है। GOD means. G:-Generator O:-Operator D:-Destroy
बहुत बहुत धन्यवाद, lallantop की टीम , सौरभ सर और मन की बुझती लव में जान फूकने वाले , श्रेष्ठ कवि और सामाजिक सहकार के पुरोधा कुमार विश्वास सर, आपको सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जय संविधान जय हिंदुस्तान
It is unfortunate that Sanskrit and Bharati Sanskar is not part of the Indian primary academic curriculum. This is the main reason that most Indians born in 1960's -2000 have no national pride . I applaud Kumar Vishwas and hope he is able to inspire more Indians .👏👏🙏
One of the finest interviews that I have watched. He is really a learned guy. A unique combination of age-old wisdom and contemporary knowledge. Highly impressed by his vast treasure of knowledge.
लल्लनटॉप की तारीफ में आज तो शब्द ही नहीं आज तो निशब्द कर दिया धन्यवाद लल्लनटोप भारतीय संस्कृति को इतनी ऊंचीओं पर ले जा रहे हैं हमारे और आपके प्रिय कुमार विश्वास जी ❤️❤️❤️
अदभुत कार्यक्रम लल्लन टॉप को बधाई कुमार विश्वास जी आप के वृहद दृष्टिकोण भारत की संस्कृति और आध्यात्मिकता के साथ सम सामयिक परिस्थितियों का समायोजन से जो राष्ट प्रेम झलकता है अदभुत है जय श्री राम
कुमार साहब भारत के वो कोहिनूर हैं जो सदियों तक चमकते रहेंगे कुमार साहब मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं आप में मुझे मेरा राम दिखता है पता नहीं आपसे मैं कब मिल पाउँगा 🙏🏻🙏🏻
It is always a delight to listen Dr. Vishwas. His 360 view of society and culture, his view on religion-with-reason vs institutionalized-religion are exceptional! There was a good question by someone on male oriented mythologies in Indian culture, where Mr. Saurabh reacted very soon - which didn’t look good. Anyhow, Dr. Vishwas accepted and answered it well! Good job, Lalantop!! 👍🏼
@@nomadicmritunjaya774 unki galti nahi hai...unko rational hona sikhaya hi nahin hai ... bachpan se brainwash karte hai to kese rational banenge tum hi socho
Left and right is Western POV. Most of us try to pick a side and find ways to justify. Doesn't fit for us. That "Kumar Vishwas thought process" is called Dharmic Thought... Timeless... Eternal(Sanatana). It has been here since 1000s of years. Crores of such exist all around us including you, cause you relate to it.
I love listening to you.. .u r extemely talented ...I want my kids to be learned like you...I read a lot, listen to people like u n try to educate my kids...my thoughts match with u when it comes to Nehruji, Gandhiji n Savarkarji...n also in Balasor case
Kumar vishwas sir Dr. Vikas Divyakirti sir . . . Jb bolte h to dil krta h ye bolte hi jayein aur hm sunte jayein Thanks saurabh bhaiya for this amazing session ❤
मैं एक शिक्षक हूँ और आजकल हमारे स्कूलों में जो दंड ना देने के नियम है उन्हें बदला जाना बहुत जरुरी है क्युँकि आजकल के छात्र और छात्राएं पढ़ने में बहुत कमजोर है और शिष्टाचार से काफी दूर हैं। आपने इतना शोध किया अपनी मर्ज़ी से और यही आजकल के छात्र/छात्राएं नहीं कर रहे हैं। उन्हें किसी तरह के दंड के नाम पर किसी अनुशासन रजिस्टर में लिख दिया जाता है और बेचारे अभिभावक, अभिभावक शिक्षक बैठक में आकर जलील हो रहे होते हैं। अभिभावक भी उतने ही जिम्मेदार है क्यूंकि वो खुद नहीं चाहते की उनके बच्चों को दंड मिले। और विस्तार से कहूं तो जो बातें आप बोल रहे है उसका पहला हिस्सा सुनने या समझने लायक धैर्य इनमे नहीं है। जब पूरी बात इन्हे पता ही नहीं चलेगी तो समाधान कैसे निकलेगा? मैं आजके छात्र तथा छात्राओं से बहुत ज़्यादा निराश और हताश हूँ। मैं यह कहना चाहता हूँ की आपके चेस्टाओं को हमारे बच्चे आगे ले जायेंगे पर यह कैसे होगा? उनमें वो कौतुहल वो जिग्ग्यासा नहीं है की इतनी गभीर बात को समझे और भविष्य का रास्ता निकालें।
I have been listening to this gentleman since 2006-07 and one thing I really want to share that he has beautifully evolved in his thoughts and way of talking and to conclude I just want to say one thing that he finally has his #spiritualawakening which is the utmost need for any individual to achieve #moralsalvation in this path of human kind❤❤
अपने अपने क्षेत्रों के दो दिग्गजों की न केवल एक बहुत ही अच्छा साक्षात्कार,वरन् साथ ही कुमार विश्वास के राजनीतिक दलदल से निकल कर चरित्र निर्माण करने में सक्षम एक शिक्षा केंद्र संचालित करने की योजना सुनकर बहुत ही अच्छा लगा! एक शिक्षक होने के कारण बच्चों में शिक्षा और संस्कार विकसित करने में मैं जो जो भी समस्या महसूस करता हूँ, उन सबका निदान इनकी इस शिक्षा योजना में आभासित हो रहा है। अंत में मैं यही कहूंगा कि यदि उनकी इस योजना में मुझे कोई भूमिका निभाने का अवसर प्राप्त होता है तो मैं स्वयं को कृतार्थ महसूस करूँगा!
दिनचर्या के बाद सुबह की शुरुआत कुमार विश्वाश के साथ !मन आनन्दित हो जाता इन्हें सुनके, शब्दो के चयन ऐसा है जैसे घर के खाने में स्वाद होते है !मा सरस्वती इनके जिह्वा पे साक्षात बैठे है !
अगर कोई ओशो को सुन कर उनके तर्क को सर्वेज्ञान मानते है नास्तिक की रह चुनते है या ये मानते है धर्म शून्य है, उनको कुमार विश्वास जैसे हीरे को सुने, शायद ओशो के तर्क विफल हो जाए या दूसरा विकल्प मिलेगा ❤️ भईया जी सुपरहीट ❤️
Wow... What a interview... So straight So honest . I hve been his fan for a longtime. Wish we had such people in politics... Fearless, spontaneous and with great orator. Thanks lallantop.
कहा जाता है की, कवी तत्ववेत्ता होते है, कुमारजीको सुनकर ये वचन सत्य लगता है। वो सिर्फ दिलको रिझानेवाले साधारण कवी नहीं , दशग्रंथी ब्राह्मण, सनातनी धर्म अभ्यासक, विद्वान वक्ता है। लेकीन हर विद्वानकी एक मजबूरी होती है, राजनीतिक भूमिका कौनसी ली जाए.. लेफ्ट या राईट अगर एक साईड ली जाए
Sourav, I really appreciate the way you conduct the interviews. Lallantop is also a great platform. Kumar Vishwas ji, is great and I am a great fan of his. I was amused by his dream about a schooling system he has in his mind. I am from an academic background and am in the process of helping in setting up schools and school resources and I too have the dream of creating an ecosystem for learning and it has drawn inspiration from Gurukul Pratha and also from our old scriptures. I wish to meet both of you soon and Kumar ji more urgently.
तीस सेकेंड के रील वाले युग में अगर लाखों लोग इस ढाई घंटे के वीडियो को सुन और समझ रहे हैं तो चेतना अभी मरी नहीं है। शुक्रिया सौरभ सर और कुमार सर। जय हिन्द 🙏
भाई आपकी बात से लगता है की आप बात का सार समझ गए। बहुत सुंदर वचन कहे आपने 👏
Yes
😊
संसार में केवल भारत ही एक ऐसा देश है जहां धर्म पर आलोचना कर सकते हो.???
Or chetna Marni bhi nahi chahiye
सर एक फौजी को इतना समय नहीं मिलता फिर भी मैं इस ढाई घंटे के विडियो को देखने के बाद यह एहसास हुआ कि समाज में आप जैसे लोग हैं जो लोगों को सही दिशा दिखाने में लगे हैं। आप को जय हिन्द 🙏🏼
जय हिन्द
बाथरुम नही गया मे, इतना अच्छा लग रहा था
😊😊😊😊😊😊@@jimmykumar7962
🎉😮 1:42:18 😮😮😮😮😅😅
@@jimmykumar7962ooooooo
मैं धर्म और राजनीति के बारे में आपकी मानसिक अंतर-चिंतन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, आपके जैसा व्यक्ति वर्तमान में देखना दुर्लभ है !
नमन कुमार भैया को !
सही कहा आपने I
Love to see Dr. Kumar Vishwas talking sensible topics.Bharat Mata ki Jai. Long live India.
First time I saw Dwivedi ji not interfering in between but listening to the man quietly...... this is the charisma of this man ....love listening to him ...
Sawa ser ^N effect ;)
2 बड़े ही विद्वान व्यक्ती ❤️ आप दोनों ही ज्ञान के महासागर हो. आप जैसी महान विभूतियों को सुनाने का एक अलग ही आनंद है. ❤️
पूरा देखा , कुछ रात में कुछ सुबह देखा । lallantop टीम को बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद ! हृदय में हृदय सम्राट कुमार विश्वास के लिये सम्मान और बढ़ गया है 🙏😊
Sir, recently i have started learning Indian Philosophy, ved, upnishad etc. I can surely say that these literatures are best gift to humans where constant churning of ideas and thoughts is encouraged. Talking about the interview, it was superb, thanks for sharing your views.
Sir .. I also want to start learning Indian philosophy can u tell me any starter book
गीता पड़ भाई।
सबसे पहले
आश्चर्य ! कुमार विश्वास जी इसी जिज्ञासा से 5 घंटे और बोल सकते है और में लगातार उसी लय में सुन सकता हु। ❤
धन्यवाद सौरभ जी का भी ।
Har koi aise hi sochte to kitna achha hoga...,
❤❤❤❤❤
This is the power of education,his every word is precious.
Dr. Kumar Vishwas is gem 💎.
दोगला कुमार बकवास
Absolutely 👌👌
AAÀ@@rajivagnihotri104❤²1😊1
@@anitamohanty6792¹¹¹11111¹a
@@rajivagnihotri104
5
2:08:28 Kumar Vishwas Ji ne bahaut dhairya ke saath iss ladki ka jawab diya. Aur bahaut satik jawab diya.
If millions of people are tuning in and grasping the content of this two-and-a-half-hour video in the age of thirty-second reels, it signifies that consciousness is far from dormant. Gratitude, Saurabh and Kumar. Jai Hind 🙏
दोनों महानुभावों (सौरभ द्विवेदी और कुमार विश्वास) को एक मंच एक साथ संवाद करते देखना मुझे हमेशा मंत्र मुग्ध कर देता है। साधुवाद आप दोनों माननीयों को ।😊
एक कवी एक पत्रकार है I
Environment of GUEST IN THE NEWS ROOM during interview of Dr Divyakriti and kumar Viswas was very different. That is the power of Education ❤❤❤❤
what do u mean by power of education ? is kumar viswas an illiterate person
@@anuragmishra6513 he means environment of audience on these both occasions
@@aloksrivastava2797 but i am not getting why did he say power of education .i am not seeing a huge difference in environment .he might indicating the fact that everyone was standing up in vikas sir ;s interview
Agar Divyakirti Dr Divyakirti hai toh Kumar Viswas bhi Dr Kumar Viswas hai...
@@rightturn9604 yeah that is the reason i have doubt on the education of the person who commented above
आत्म संतुष्टि सा अनुभव होता है जब आज के समय में आप जैसे दोनों प्रखंड विद्वानों को सुनता हूँ। आपका धन्यवाद कि आप दोनों ने हिंदी को एक ऊंचाई पर ले जाने का कार्य किया है। काश यदि मैं इसे यहाँ सामने बैठकर अनुभव कर सकता। सौरभ जी, आपके इस एपिसोड के लिए धन्यवाद। पता नहीं, कब फिर से ऐसा प्रोग्राम देखने का संयोग मिलेगा।🙏
My respect for Kumar Vishwas doubled after watching this video! His vision for the educational system is exactly what’s needed… may this dream come true!
अद्भुत वाणी है
आप को सून कर आत्मा त्रप्त हो जाती है
इसी लिये
कुमार पर हमे विश्वास है
जय हिंद सर❤
तृप्त
क्या बात कही I
Need to learn a lot from you, Saurabh sir🙏 कोई इतना प्रतिभाशाली भला कैसे हो सकता है🥰
शुरु का जो इंट्रो पार्ट है लगता है कि कोई किसी UPSC टॉपर के mains का answer पढ़ रहा है। आपके शब्द just wow
100 UPSC कुर्वान - सही फ़रमाया आपने I
द्विवेदी साहब की शब्द शैली अतुलनीय होने के साथ साथ अद्वितीय है. परिचय वाक्य की मार्मिकता ,भाषा का सर्वोत्तम स्तर श्रोता को भावविभोरता से पुरीत करता है💖
"Jigyasa ka samaan ho " .....this is the way forward for human progress. What a wonderful 2.5 hrs ....time well spent. Thanks Saurabh Dwivedi for these series of stimulating interviews. Must compliment you for your questioning and listening skills. 👌👌👏👏
Whole interview has been so enlightening for me now I can say proudly that cultural revivalism and our Hinduism ideal should be interpreted by intellectuals like Kumar sir...hats off to your view towards Indian society with the blend of love, compassion and rationalism.🙏🙏
Qqqqqqq❤❤❤
Ie 😂
@@ChandujiJain six,jdfajq LAX lax pj l p
🤤
aqua aqua aqua aquire q+1!+
अभी तक के गेस्ट इन द न्यूज़ रूम में एक विकास दिव्यकृति और एक कुमार विश्वास सर सबसे बेस्ट मेरे लिए । क्या ज्ञान है ,मेरा तो "दृष्टिकोण" ही बदल गया बहुत-बहुत धन्यवाद सौरभ भैया ❤️आपको 🙏
kumar vishwas,
a unique personalty in itself...
we Indians feel proud of him...
prabhu kripa bani rahe...!
एक बार इंटरव्यू की शुरुआत सुन लो फिर तो पूरा सुनकर की हटोगे, यही खासियत है कुमार विश्वास चाचा जी का
❤
❤
Never Saw Saurabh This much quite on any show - He is Just Listening to Kumarji and Appreciating his every statement
Hats Off to Vishwas Ji ❤
मजबूरी में
ऐसा मेरा भारत हो
नील - धवल ये अम्बर हो, नील- हरित ये सागर हो,
हरित भरित सब उपवन हो, पीत भुरित सब मिट्टी हो,
फसलों में भर भर दाने हो, पौधों पर भिन्न भिन्न फूल खिले,
किसान रहे सम्पन्न जहां, ऐसा अपना भारत हो,
बच्चे हो तंदरुस्त जहां, ऐसा सबका आगन हो,
नारी का जहां हो ससम्मान, नर हो जहां का इंशान,
बेटियां उड़ें जहां नील वितान, बेटों पे हो सबको अभिमान,
मजदूरों को मिले पूर्ण सम्मान, ऐसा अपना भारत हो,
जाति पाती की ना बाधा हो, धर्म सबकी मर्यादा हो,
देव भी इसको देख जलें, धरती का ये स्वर्ग बने ।।
फिर ना कोई किसान मरे, ना किसी के आंगन का फूल झड़े,
ना हो कोई मानव हिंसा, ना फिर भाई भाई लड़े,
मन्दिर मस्जिद गिरजाघर भी, सब एक साथ साथ खुलें,
फिर एक अज़ान एक आरती, दिन को सुबह और शाम करे,
शिक्षत हो सारा देश मेरा, पोषित हो हर एक जन यहां,
हाथों में सबके काम रहे, ना एक पल भी आराम रहे,
सब हसे - खेले और खूब झूमे, ऐसा अपना हिंदुस्तान रहे,
यह एक मिसाल हो दुनिया में कि ऐसा हर एक प्रांत रहे,
ऐसा मेरा भारत हो, जो धरती का अभिमान रहे,
ऐसा अपना भारत हो, जिस पर दुनिया को मान रहे ।।
प्रियांशु
Ye kavita maine is pure interview ko dekhne ke baad last me Jeeshan ke prashn ke uttar ke roop me apne sapnon ke bharat ko apni kavita ke roop shabd baddha kiya hai
शब्द शब्द बहोत सुंदर
Bahut sundar bhai 🙏🏻 💕 @@priyanshupathak3492
अद्भुत , ज्ञानवर्धक और क्रांतिप्रेरक एक और एपिसोड जो सुसंगत और सतत विकास हेतु प्रेरित करता है। शुक्रिया @thelallantop team for this. 🙂🙌 कुमार विश्वास जी आपका भी तहे दिल से शुक्रिया ..💗
Dear sourabh sir,,, Is desh Or duniya m bhut sare jigyaasu Or pratibhashali log h jo vibhinn vicharo ko sunna Or samjhana cahte h... Un logo ke bauddhik vikas ke kram m aapka ye manch mahatvapurn bhumika nibha rha h... Aapse hm apeksha rkhte h ki is manch ko aarthik bandhno se mukt rkhte huye gyan Or bebak vicharo se sbhi ka Sakchhatkar nirantar krate rhe... Aapke bhavishya ke liye hardik shubhkamnaayein❤
About 10 lakhs people have just influenced by Dr. Vishwas ji ..... ❤
But I want this interview to be listened by 140 crore Indians . 🙏
अदभुत,
आप के विद्यालय का विचार सुन कर बहुत उत्साहित हुआ हु,एक प्रार्थना है कि शुल्क निर्धारण के समय मध्यम वर्ग का ख्याल अवश्य रखिएगा,
सौरव भैया व डॉ. विश्वास साहब को प्रणाम और उनके भारतकुलुम के संकल्प को प्रणाम, लल्लनटॉप परिवार को प्यार और धन्यवाद
मैं अपनी बात डॉ. साहब तक पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ कि मैं किसी रूप में भारतकुलुम में सहयोग कर सकूँ , अगर लल्लनटॉप मेरी मदद कर सकें तो मैं आभारी रहूँगा.......
दर्शन शर्मा
Kumar Vishvas ek parishkrt vyaktitv ke malik hain.....a lot of tapasya has gone into sculpting his personality....tabhi toh Maa Saraswati ki un par kripa hai. Unke vicharon ki gehrayee hi unki unchayee tey karti hai.... his words and talks are not only inspirational but touch a deep chord within you .... ek top class poet and writer ki yehi quality hoti hai.....they are masters in scuba diving in the ocean of the mind and bring to surface pearls of wisdom.
सौरभ जी आपका कुमार विश्वास जी के साथ किया गया interview बहुत सुंदर रहा, हार्दिक बधाई💐 आगे भी ऐसे ही व्यक्तित्व को सुनने का अवसर मिलेगा ऐसी आशा है 🙏
कुमार विश्वास जी को सुनना यानी खुद को समृद्ध करना होता है हमेशा ❤️❤️
Salute to Dr vishwash aaj mera dil o dimagh saf ho gaya aur jo plàn hai wo bhi unique hai aur i love nature and i want make our area green with different plants
2:03:28
most stupid and vicious mindset girl
she fully tried to show off her leftist character but so smoothly kumar vishvas sir tackled her
Name k total viprit hai 😄
🙏 an enlightening session with Mr Vishwas. My appreciation for him goes many notches up. Agree with him that God must have planned something bigger for him.
Though it is not important for Saurabh and Lallantop, I was quite prejudiced against them. Thanks for this session. Thanks 👏👏 a lot for organising this wonderful dialogue. Looking forward to more such sessions.
bhai tu berojgar hi rahega..kitna bhi fraud logo se enlightened ho le
This is phenomenal, I wish to connect with Dr Kumar VIshwas. For the betterment of future generations, we need such an inspirational soul.
This is the 1st video where I see Saurabh Sir very much focused and listening to Kumar Sir. Kumar Sir I leave everything behind when I listen to you. Your logics are unbeatable.
Thankyou Saurabh Sir and lallantop for such a wonderful and useful interview ❤❤❤❤
आज चेतना के विषय पर 2 घंटे 27 मिनट 41 सेकंड सुनकर बहुत अच्छा लगा कि चेतना के बारे में विचार विमर्श होगा। इस कलयुग में जहां अत्यधिक लोग भेड़ चाल में चलते हैं वहां पर कुमार विश्वास जी एक चेतना से लोगों को संतुष्ट करते हैं भगवान सब जगह है। वह तब भी था जब इस संसार में जीवन का सृजन हुआ और वह आज भी है वह आगे भी रहेगा। राम और कृष्ण महान पुण्य आत्माएं थी एक उच्च कोटि की चेतना थे। भगवान पांच अक्षर का नाम है ।
भ:- भुमि
ग:- गगन
व:- वायु
अ:- अग्नि
न:- नीर
इन्हीं पंचतत्व से सृजन और विनाश होता है।
GOD means.
G:-Generator
O:-Operator
D:-Destroy
भारत में कुछ ही लोग ऐसे हैं जिन्हें बहुत देर तक सुनते रहने का मन करता है उनमें से एक हैं कुमार विश्वास सर
बहुत बहुत धन्यवाद, lallantop की टीम , सौरभ सर और मन की बुझती लव में जान फूकने वाले , श्रेष्ठ कवि और सामाजिक सहकार के पुरोधा कुमार विश्वास सर, आपको सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जय संविधान जय हिंदुस्तान
इस कार्यक्रम के अंत में दिल में एक सन्नाटा सा छा गया। हृदय जैसे कोई सर्फ साबून से धो गया😮
कोई शब्द नही इस प्रस्तुति के लिए आभर एवम धन्यवाद टीम लल्लन टॉप और कुमार विश्वास जी
At 30:30 "मूर्ख होना बुरा नहीं, धूर्त होना बुरा है।" epic line.
Agreed 👍
Abe time stamp kya bhaang peeke lagaya h kya
I can listen to Kumar Vishwas ji whole day. I bow down to the divinity that within him that makes him shine so bright !
L
कुमार बकवास
Next day will have joint😂😂
P
02
It is unfortunate that Sanskrit and Bharati Sanskar is not part of the Indian primary academic curriculum. This is the main reason that most Indians born in 1960's -2000 have no national pride . I applaud Kumar Vishwas and hope he is able to inspire more Indians .👏👏🙏
One of the finest interviews that I have watched. He is really a learned guy. A unique combination of age-old wisdom and contemporary knowledge. Highly impressed by his vast treasure of knowledge.
It's hard to get people like Kumar Vishwas who express his thought and poetry in Hindi and sanskrit.
Good reply to Jinshan
still a soldier of anti hindu cult .
It’s such pleasure listening to him. He’s actually a great thought leader.
प्रखरता का मेल - प्रखर वक्ता के रूप में कुमार विश्वास जी और प्रखर पत्रकार के रूप में सौरव जी, अद्भुत कार्यक्रम I आभार I
काफी दिन बाद आपके लिए मन मे धारणा सकारात्मक हुई है।
आपकी लगभग सभी कविताएं कंठस्थ हैं। पर लड़का था तो दीवाना था अब बस समीक्षक हूँ....
लल्लनटॉप की तारीफ में आज तो शब्द ही नहीं आज तो निशब्द कर दिया धन्यवाद लल्लनटोप भारतीय संस्कृति को इतनी ऊंचीओं पर ले जा रहे हैं हमारे और आपके प्रिय कुमार विश्वास जी ❤️❤️❤️
डॉ. कुमार विश्वास ..... सही मैं ज्ञान का सागर हैं ❤️❤️💐
अदभुत कार्यक्रम लल्लन टॉप को बधाई
कुमार विश्वास जी आप के वृहद दृष्टिकोण भारत की संस्कृति और आध्यात्मिकता के साथ सम सामयिक परिस्थितियों का समायोजन से जो राष्ट प्रेम झलकता है अदभुत है
जय श्री राम
Fantastic episode. As a teacher, I completely agree with Kumar Vishwas
आज भी एसे वक्ता है जिन्हें सुन कर मन और बुद्धि संतुष्ट हो जाती है धन्यवाद सौरभ जी & टीम
Nothing could have been better than listening to this person on this show anniversary. You planned it super well. 🙏
47:59 second k time jis tarike se Bola hai aap ne..uske liye 1 line me bolna chahungi pure hi interview k liye...GAJAB HAI SIR AAP..VISHWAS SIR👌
मेरे पसंदीदा कवियों में से एक धन्यवाद लल्लनटोप धन्यवाद कुमार सर आने के लिए ❤️❤️❤️
धर्म और संविधान चुनने वाली बात कही आपने ..... क्या उदाहरण था भैया ❤ ये बहुत मुश्किल दिखता है पर काश ऐसा हो!
वाह! दादा
आपको सुनकर निःशब्द हो जाते हैं।
मां सरस्वती की जितनी कृपा है आप पर, अगर उसका सतांश भी हम पर हो जाए तो जीवन धन्य हो जाए।
चरण स्पर्श🙏🙏❤️
Oool/a
L in
कुमार साहब भारत के वो कोहिनूर हैं जो सदियों तक चमकते रहेंगे
कुमार साहब मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं आप में मुझे मेरा राम दिखता है
पता नहीं आपसे मैं कब मिल पाउँगा
🙏🏻🙏🏻
लल्लनटॉप का अभी तक का सबसे बढ़िया साक्षात्कार ।
अदभुत 🙏
लल्लन टॉप का सब इंटरव्यू सबसे अलग होता है
It is always a delight to listen Dr. Vishwas. His 360 view of society and culture, his view on religion-with-reason vs institutionalized-religion are exceptional!
There was a good question by someone on male oriented mythologies in Indian culture, where Mr. Saurabh reacted very soon - which didn’t look good. Anyhow, Dr. Vishwas accepted and answered it well! Good job, Lalantop!! 👍🏼
Kkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkk
Kj
❤❤❤
Kk
When you listen to educated people, there is something in their every talk which is not visible in today's time. @kumar Sir lots of love and respect.
F love and respect.
Did you learn anything?
.
D
Kya fayda aapki kaun to hamesha samvidhan aur kuran me kuran hi chunegi
@@nomadicmritunjaya774 unki galti nahi hai...unko rational hona sikhaya hi nahin hai ... bachpan se brainwash karte hai to kese rational banenge tum hi socho
कुमार जी आप इतने सुलझेहुवे कैसे हैं!
मैं हैरान ओर गद गद हो जाता हून
Amazing Interview 👌👌👌. Thank you Saurabh and Kumar Vishwas for such enriching discussion
Great interaction...There is right and left and then there is Kumar Vishwas thought process.. Massive respect for you sir...
Left and right is Western POV. Most of us try to pick a side and find ways to justify. Doesn't fit for us.
That "Kumar Vishwas thought process" is called Dharmic Thought... Timeless... Eternal(Sanatana). It has been here since 1000s of years. Crores of such exist all around us including you, cause you relate to it.
I love listening to you.. .u r extemely talented ...I want my kids to be learned like you...I read a lot, listen to people like u n try to educate my kids...my thoughts match with u when it comes to Nehruji, Gandhiji n Savarkarji...n also in Balasor case
राम कथा पर डॉक्टर कुमार विश्वास. जी का शानदार प्रवचन हृदय को छू गया।
इन्द्र बहादुर श्रीवास्तव
Really got goosebumps..it's better to watch and to observe these types of logical conversations..Indians must listen these podcats..
This interview of 2 and half hours is better than so many Bollywood movies ❤........just a Kumar vishwas things
स्कूल बनाने की आपकी सोच अद्भुत है कुमार विश्वास भाई। काश ! यह सोच हमारे राजनेताओं की होती।
Love this episode life's lesson
Can watch it again and again
No words
Kumar vishwas .... THE INSTITUTION
What a lovely lovely programme. Politics, philosophy, culture and literature woven beautifully.
Thanks lallantop 🙏🙏
❤❤❤❤❤❤❤❤
यहाँ भी कभी पधारिये
@@janmuddawithajaypatel7715 🤔 मतलब? क्या कहना चाहते हो?
@@janmuddawithajaypatel7715 ðrdtðrfyyrrryyyÿrrhgdddðdddddðdddddddðdðddĺdddfffddddddfddddfdddxl77d76llĵjķjlpjjhĥhhĝðððxfffdfttffyddððððxxxxźzxxxxxxxxcffffg9ðżdgxgdfggdfgmgttŕffŕżxzzzzzzxźzxzzzzxzźźzżxxxxźxzźxxxxźxxźźźxßdźźzzzzźddfll.umm.m.m..
Kumar vishwas sir
Dr. Vikas Divyakirti sir
.
.
.
Jb bolte h to dil krta h ye bolte hi jayein aur hm sunte jayein
Thanks saurabh bhaiya for this amazing session ❤
मैं एक शिक्षक हूँ और आजकल हमारे स्कूलों में जो दंड ना देने के नियम है उन्हें बदला जाना बहुत जरुरी है क्युँकि आजकल के छात्र और छात्राएं पढ़ने में बहुत कमजोर है और शिष्टाचार से काफी दूर हैं।
आपने इतना शोध किया अपनी मर्ज़ी से और यही आजकल के छात्र/छात्राएं नहीं कर रहे हैं। उन्हें किसी तरह के दंड के नाम पर किसी अनुशासन रजिस्टर में लिख दिया जाता है और बेचारे अभिभावक, अभिभावक शिक्षक बैठक में आकर जलील हो रहे होते हैं। अभिभावक भी उतने ही जिम्मेदार है क्यूंकि वो खुद नहीं चाहते की उनके बच्चों को दंड मिले। और विस्तार से कहूं तो जो बातें आप बोल रहे है उसका पहला हिस्सा सुनने या समझने लायक धैर्य इनमे नहीं है। जब पूरी बात इन्हे पता ही नहीं चलेगी तो समाधान कैसे निकलेगा? मैं आजके छात्र तथा छात्राओं से बहुत ज़्यादा निराश और हताश हूँ। मैं यह कहना चाहता हूँ की आपके चेस्टाओं को हमारे बच्चे आगे ले जायेंगे पर यह कैसे होगा? उनमें वो कौतुहल वो जिग्ग्यासा नहीं है की इतनी गभीर बात को समझे और भविष्य का रास्ता निकालें।
I have been listening to this gentleman since 2006-07 and one thing I really want to share that he has beautifully evolved in his thoughts and way of talking and to conclude I just want to say one thing that he finally has his #spiritualawakening which is the utmost need for any individual to achieve #moralsalvation in this path of human kind❤❤
lol
Proud for having personalities like kumar vishas in india as well as thoughts of him #love from italy 🇮🇹
अपने अपने क्षेत्रों के दो दिग्गजों की न केवल एक बहुत ही अच्छा साक्षात्कार,वरन् साथ ही कुमार विश्वास के राजनीतिक दलदल से निकल कर चरित्र निर्माण करने में सक्षम एक शिक्षा केंद्र संचालित करने की योजना सुनकर बहुत ही अच्छा लगा! एक शिक्षक होने के कारण बच्चों में शिक्षा और संस्कार विकसित करने में मैं जो जो भी समस्या महसूस करता हूँ, उन सबका निदान इनकी इस शिक्षा योजना में आभासित हो रहा है। अंत में मैं यही कहूंगा कि यदि उनकी इस योजना में मुझे कोई भूमिका निभाने का अवसर प्राप्त होता है तो मैं स्वयं को कृतार्थ महसूस करूँगा!
The vibe of this interview is totally different… loved it..❤
Can't thank you enough Lallatop for this. Kumar Vishwas sir never disappoint us.
जय हो कुमार भाई की
Kumar is just an opportunistic
Sorry to say why he is “Sir”
L
@@shailesh2148bro tum v kisi opportunity me hi paida liye ho..
S
"Shikandar safal tha Puru k saamne, par Puru safal hai Itihas mai"- Golden lines ❤🔥
दिनचर्या के बाद सुबह की शुरुआत कुमार विश्वाश के साथ !मन आनन्दित हो जाता इन्हें सुनके, शब्दो के चयन ऐसा है जैसे घर के खाने में स्वाद होते है !मा सरस्वती इनके जिह्वा पे साक्षात बैठे है !
आत्म रति में रत, अत्यंत आत्ममुग्ध व्यक्तित्व।
औसत से नीचे का कवि , राजनीतिक।
अच्छी याददाश्त के सहारे शब्दों और मंच का बाजीगर।
You have described and understood him very well.
कुमार विश्वास जी एक अदभुत कवि ही नहीं एक अदभुत वक्ता भी हैं और पृथ्वी में इस समय ऐसे ग्रहस्थ संत को सुनना अपने आप में एक अदभुत अनुभूति है।।
बहुत बहुत शुक्रिया कुमार भईया अपना वादा पूरा करने के लिए🙏❤❤❤love you
I was still remembering Dr. Vishwas from his political days. This was very refreshing. Amazing, appreciative.
election aane do bro ye wahi bolega jo bulwaya jayega
@@SatnamSingh-sk3hdjo tu bolwaega ya Jo aapke pitaji bulwaenge.. make it clear bro
अगर कोई ओशो को सुन कर उनके तर्क को सर्वेज्ञान मानते है नास्तिक की रह चुनते है या ये मानते है धर्म शून्य है, उनको कुमार विश्वास जैसे हीरे को सुने, शायद ओशो के तर्क विफल हो जाए या दूसरा विकल्प मिलेगा ❤️ भईया जी सुपरहीट ❤️
koi tark vifal nahi hai, sb ap pr depend krta hai ki ap kisse santusht hai. Ap jisse santusht hai, jisse relate kr payenge usi ki mahima gayenge.
a😊
@@subhashkushwaha1140
माँ सरस्वती की कृपा हरेक पे नहीं होती ओर उस कृपा को संभाल पाना भी हरेक के बस की नहीं कुमार जी। नमन हे आपको ओर आपके बेबाक सच को।
Every time you listen to him your wisdom get recharged 🙏
Wow... What a interview... So straight So honest . I hve been his fan for a longtime.
Wish we had such people in politics... Fearless, spontaneous and with great orator.
Thanks lallantop.
Lalantop का मैं बहुत बहुत आभारी हूं , जो इस मंच पर इसे legend को आमंत्रित कर के हमसे रोबरू करते है।
🙏🙏🙏
कहा जाता है की, कवी तत्ववेत्ता होते है, कुमारजीको सुनकर ये वचन सत्य लगता है। वो सिर्फ दिलको
रिझानेवाले साधारण कवी नहीं , दशग्रंथी ब्राह्मण, सनातनी धर्म अभ्यासक, विद्वान वक्ता है। लेकीन हर विद्वानकी एक मजबूरी होती है, राजनीतिक भूमिका कौनसी ली जाए.. लेफ्ट या राईट
अगर एक साईड ली जाए
This was long awaited… Thankyou Saurav
💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯
One legend meets and other 👏👏
Great interview and thanks team Lallantop for this masterpiece. I am proud to say that I watch your content from 2017❤
Mera v yahi manana नमस्ते hai ki humari saskriti aapki sawalo ko ?
What a great talk!!! it is indeed the best one …worth watching….thanks for conducting the interview
Sourav, I really appreciate the way you conduct the interviews. Lallantop is also a great platform. Kumar Vishwas ji, is great and I am a great fan of his. I was amused by his dream about a schooling system he has in his mind. I am from an academic background and am in the process of helping in setting up schools and school resources and I too have the dream of creating an ecosystem for learning and it has drawn inspiration from Gurukul Pratha and also from our old scriptures. I wish to meet both of you soon and Kumar ji more urgently.
सच कहा विश्वास जी
" सच बोलना और सच सुनना बहुत महंगा है "