पौधों को बहुत पसंद है ये नॉन वेज फ़र्टिलाइज़र||Highly powerful non veg organic food for plants.

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 фев 2025
  • #bonemeal #blood_meal #horn_meal #hoof_and_horn_meal #horn_mix #fishmeal #nonveg_fertilizer #organic_fertilizer #natural_fertilizer
    फ्रेंड्स, आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि एक चम्मच उपजाऊ मिट्टी में 10,000 अलग-अलग प्रजाति के लगभग एक अरब के बराबर बैक्टीरिया की मौजूदगी होती है। यानी स्वस्थ मिट्टी का आधार उसमें मौजूद विभिन्न प्रकार के माइक्रोब्स होते हैं और स्वस्थ मिट्टी में ही स्वस्थ पौधे का विकास संभव हो पाता है।
    Friends, You will be surprised to know that in one teaspoon of fertile soil, there is a presence of approximately one billion bacteria of 10,000 different species. That is, the basis of healthy soil is the different types of microbes present in it, and healthy plant growth is possible only in healthy soil.
    सिंथेटिक फर्टिलाइजर्स के बार बार प्रयोग से मिट्टी में साल्ट की मात्रा बढ़ने लगती है और इस वजह से मिट्टी में माइक्रोबियल एक्टिविटी में कमी होने लगती है। माइक्रोबियल एक्टिविटी घटने से फर्टिलाइजर अप्लाई करने के बावजूद पौधे उसे अवशोषित नहीं कर पाते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो मिट्टी का खारापन बढ़ने के कारण उसकी उर्वरा शक्ति में भारी कमी हो जाती है और वह पौधों के विकास के लिए अनुपयुक्त हो जाती है। दूसरी तरफ ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर के उपयोग से मिट्टी में कार्बन का स्तर बढ़ता है जिससे माइक्रोबियल एक्टिविटी भी बढ़ जाती है और पौधों के लिए सहजता से उपलब्ध होने वाले पोषक तत्वों में निरंतर वृद्धि होने लगती है। यानी ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर के उपयोग से मिट्टी हमेशा जीवंत और उपजाऊ बनी रहती है।
    Repeated use of synthetic fertilizers increases the amount of salts in the soil, and due to this, the activity of microbes in the soil also starts decreasing. Due to the decrease in microbial activities, the plants are not able to absorb nutrients even after applying the fertilizers. In other words, due to increase in the alkalinity of soil, there is a huge reduction in its fertile power and it becomes unsuitable for the growth of plants. On the other hand, the use of organic fertilizers increases the level of carbon in the soil, which also increases the microbial activities resulting in the increased availability of nutrients that are easily absorbed by the plants. This means that the soil always remains alive and fertile by the use of organic fertilizers.
    फ्रेंड्स, आज के वीडियो में मैं जिन ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर्स की जानकारी आपको देने वाला हूं वे सभी नॉनवेजिटेरियन कचरों से बनते हैं। बहुत सारे लोग नॉनवेजिटेरियन सोर्सेस से प्राप्त होने वाले फर्टिलाइजर्स का इस्तेमाल नहीं करते या नहीं करना चाहते हैं। लेकिन मेरा मानना तो यह है कि चाहे हम उन्हें इस्तेमाल में लाएं या ना लाएं, अंततः वे सब मिट्टी में मिलकर मिट्टी का ही हिस्सा बन जाते हैं। तो क्यों ना हम उन्हें अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करें? वैसे भी नॉन वेजिटेरियन सोर्सेस से प्राप्त होने वाले फर्टिलाइजर्स में न्यूट्रिएंट्स की मात्रा दूसरे किसी भी सोर्सेस से मिलने वाले ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर्स के मुकाबले काफी अधिक होती है। इसके अलावा उन में मिलने वाले पोषक तत्वों को पौधे ज्यादा सहजता से अवशोषित कर लेते हैं और उनका प्रभाव लंबे समय तक बरकरार रहता है। नॉनवेजिटेरियन सोर्सेस से मिलने वाले जिन ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर्स के बारे में आगे में विस्तार से आपको बताऊंगा वे हैं ब्लड मील, हूफ एंड हॉर्न मील, बोन मील और फिश मील। तो विडिओ देखें और आनन्द लें!
    Friends, in today's video the information about the organic fertilizers that I am going to give you are all made up of nonvegetarian wastes. Many people do not use or do not want to use fertilizers obtained from nonvegetarian sources. But my opinion is that whether we bring that in use or not, eventually they all mix up with the soil and become a part of the soil. So why not use them for our benefit? Anyway, the amount of nutrients in the fertilizers obtained from non-vegetarian sources is much higher than the organic fertilizers obtained from any other sources. Apart from this, the nutrients found in them are absorbed by the plants more easily and their effect is long lasting. The organic fertilizers obtained from non-vegetarian sources about which I will tell you further in detail are are blood meal, hoof and horn meal, bone meal and fish meal. So, please watch the video and enjoy!

Комментарии • 52