जाने न्यूयॉर्क के इस गांव में ठहरी टीम इंडिया, शुरू की वर्ल्ड कप की तैयारी |

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 сен 2024
  • Welcome to our channel ‪@Gamewinningmantra‬ !!
    न्यूयॉर्क के इस गांव में ठहरी टीम इंडिया, शुरू की वर्ल्ड कप की तैयारी
    टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए में रखा गया है, जहां उसे अपने 4 में से 3 मैच न्यूयॉर्क में तैयार किए गए स्टेडियम में खेलने हैं. ऐसे में टीम इंडिया अभी से इस वेन्यू के पास ही मौजूद एक गांव में रुकी है, जहां उसने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से है.
    आईपीएल 2024 खत्म हो चुका है, अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए दम भी दिखाया जा चुका है, अब बारी टीम इंडिया के लिए एकसाथ मिलकर पूरा जोर लगाने की है, क्योंकि वक्त है टी20 वर्ल्ड कप 2024 का. अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया अमेरिका पहुंच चुकी है और पहुंचते ही ज्यादा वक्त लिए बिना तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. न्यूयॉर्क में अपने ग्रुप राउंड के मुकाबले खेलने वाली टीम इंडिया ने इसी शहर को बेस बनाया है और ‘मिशन मोड’ में लग गई है.
    रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 2 अलग-अलग बैच में न्यूयॉर्क पहुंची, जिसमें मेन स्कॉड के अलावा रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं. सिर्फ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं लेकिन उप-कप्तान हार्दिक पंड्या जरूर न्यूयॉर्क में टीम इंडिया के साथ शामिल हो चुके हैं और तैयारियां शुरू कर चुके हैं.
    पहले दिन रनिंग और फुटबॉल
    टीम इंडिया ने मंगलवार 28 मई को तैयारी की दिशा में पहला कदम बढ़ाया. करीब 2 महीने तक बेहद व्यस्त कार्यक्रम में आईपीएल खेलने और फिर मुंबई से न्यूयॉर्क का लंबा सफर तय करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक-दो दिन का आराम किया. फिर खुद को न्यूयॉर्क के मौसम में ढालने के लिए हल्की ट्रेनिंग के साथ तैयारियों का आगाज किया.
    भारतीय टीम ने ट्रेनर्स की निगरानी में पहले दिन हल्की रनिंग और एक्सरसाइज के जरिए खुद को वॉर्म-अप किया और फिर आपस में फुटबॉल खेलकर फिटनेस परखने के अलावा खुद को तरोताजा करने पर भी काम किया. पहले दिन भारतीय टीम ने बैटिंग, बॉलिंग या फील्डिंग प्रैक्टिस नहीं की. ये प्रैक्टिस दूसरे दिन से शुरू होने की उम्मीद है.
    इस गांव में रुकी है टीम इंडिया
    टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क में होने वाले मुकाबले इस शहर के नासो काउंटी में तैयार किए गए स्टेडियम में खेले जाने हैं. टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज के अपने 4 में से 3 मैच यहीं खेलने हैं. ऐसे में भारतीय टीम ने शुरू से ही वेन्यू के पास ही अपना ठिकाना बनाया हुआ है. भारतीय टीम नासो काउंटी के एक बड़े गांव, गार्डन सिटी, में रुकी हुई है. वैसे तो ये गांव किसी छोटे कस्बे से कम नहीं है. इसकी जनसंख्या 23 हजार से ज्यादा है. यहां से स्टेडियम भी कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही है.
    नरेंद्र मोदी, एमएस धोनी, शाहरुख खान, टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आई 3000 से ज्यादा फर्जी एप्लीकेशन, BCCI ने क्या कहा?
    टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन करने की तारीख अब खत्म हो चुकी है. BCCI को कोच के लिए हजारों आवेदन मिले हैं, जिसमें से ज्यादातर फर्जी हैं. कुछ आवेदन देश के नामचीन हस्तियों के नाम पर भी आए हैं.
    T20 वर्ल्ड कप का आगाज तो होने जा ही रहा है. लेकिन, उसके साथ-साथ टीम इंडिया में कोच की खोज भी एक हॉट टॉपिक बना हुआ है. BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के लिए आवेदन मंगाए थे, जिसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 27 मई थी. BCCI को आवेदन तो मिले मगर 3000 हजार से ज्यादा उसमें फर्जी रहे. यही नहीं उन फर्जी एप्लीकेशन में कुछ देश के नामी-गिरामी हस्तियों जैसे- नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, अमित शाह, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर के नाम से भी आए आवेदन रहे.
    If you like this video then please do like, share and comment on this video.
    Please subscribe our channel for your daily dose of motivation, gaming strategies, and success stories that inspire.
    #cricket #cricketnews #sportsnews #sports #viral #trending

Комментарии •