बीजोपचार, बुवाई, और निराई-गुड़ाई एवं खरपतवार प्रबंधन | Seed treatment, sowing, and weeding

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 9 июл 2024
  • बीजोपचार, बुवाई, और निराई-गुड़ाई एवं खरपतवार प्रबंधन
    आज के इस वीडियो में हम मूंगफली की उन्नत खेती के लिए बीजोपचार, बुवाई, और निराई-गुड़ाई एवं खरपतवार प्रबंधन के बारे में बात करेंगे.
    मूंगफली भारत की महत्वपूर्ण तिलहन फसल है. मूंगफली की खेती देश के तकरीबन सभी राज्यों में होती है,
    मूंगफली की खेती से मृदा की उर्वराशक्ति बढ़ती है। यह वायु तथा वर्षा द्वारा भूमि के कटाव को भी रोकती है।
    बीजोपचार कैसे करें?
    मूँगफली में बीज उपचार करने से रोगों एवं कीटों से बीज को बचाया जा सकता है.
    बीज उपचार का क्रम - एफ आई आर है, जिसमें कवकनाशी, कीटनाशक और राइजोबियम शामिल हैं।
    कवकनाशी और कीटनाशकों के संयोजन बाजार में उपलब्ध हैं।
    जिसमें इमिडाक्लोप्रिड 18.5% और हेक्साकोनाज़ोल 1.5% एफ एस, 2 मिलीलीटर प्रति 1 किलो बीज को समान रूप से लेपित करके, 2 घंटे तक छाया में सुखाएं।
    राइजोबियम के लिए
    500 मिलीलीटर पानी में 500 ग्राम चीनी घोलकर घोल तैयार करें. इस मिश्रण को 15 मिनट तक गर्म करें। फिर उसमे 200 ग्राम गमअरेबिक मिलाएं और सामान्य तापमान पर ठंडा करें अब लेपित बीजों को बीज ड्रम में रखें और उसमे राइजोबियम 1.25 किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर डालें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. अब लेपित बीजों को सीमेंट फर्श या प्लास्टिक शीट पर फैलाएं और 30 मिनट के लिए छाया में सुखाएं. उसके बाद बीज को बोएं और तुरंत पानी दें।
    बुवाई एवं बुवाई की विधि -
    अत्याधुनिक सीड ड्रिल से कतार में बुआई करनी चाहिए।
    मूंगफली की बुवाई जून के द्वितीय सप्ताह से जुलाई के प्रथम सप्ताह में की जाती है। झुमका किस्म के लिए कतार से कतार की दूरी 30 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 10 सेंटीमीटर रखना चाहिए। विस्तार और अर्धविस्तारी किस्मों के लिए कतार से कतार की दूरी 45 सेंटीमीटर एवं पौधे से पौधे की दूरी 15 सेंटीमीटर रखना चाहिए। बीज की गहराई 3 से 5 सेंटीमीटर रखनी चाहिए।
    निराई-गुड़ाई एवं खरपतवार प्रबंधन -
    मूंगफली बोने के बाद और फसल उगने से पहले डायक्लोसुलम 84% WDG को
    26 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से बुआई के 72 घंटे यानी 3 दिन के अंदर छिड़काव करना चाहिए.
    फसल उगने के 20 से 25 दिन बाद 3 से 4 पत्ती की अवस्था में खरपतवार के लिए किवज़ालोफ़ॉप इथाइल 5% ईसी 50 ग्राम प्रति हेक्टेयर या इमेजाथापर 10% एसएल 100 ग्राम प्रति हेक्टेयर आवश्यकतानुसार स्प्रे करें
    और हा याद रखिए छिड़काव के समय मिट्टी नम होनी चाहिए।
    मूंगफली के उगने के बाद 20 से 25 दिनों के बाद मिनी ट्रैक्टर से इंटरकल्चर करना चाहिए।
    मूंगफली में निराई-गुडाई करने से खरपतवारों को नियंत्रित किया जाता है, और मिट्टी हल्की तथा ढीली हो जाती है तथा खुंट आसानी से जमीन में प्रवेश कर जाते हैं और फलियों का विकास अच्छा होता है।
    मूंगफली की अच्छी पैदावार लेने के लिये कम से कम एक निराई-गुड़ाई अवश्य करें। इससे जड़ों का फैलाव अच्छा होता है, साथ ही भूमि में वायु संचार भी बढ़ता है। और मिट्टी चढ़ाने का कार्य स्वतः हो जाता है, जिससे उत्पादन बढ़ता है।
    आशा करते है आपको इस वीडियो से बहुत सारी जानकारी मिली होगी,
    धन्यवाद
    Video created by Arvind Makvana
  • НаукаНаука

Комментарии • 2