महम के अजायब गांव में महिला पंचायत ने लूट और झूठ की राजनीति के खिलाफ बहिष्कार करने का फैसला लिया गया

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 21 окт 2024
  • आज अजायब गांव में आयोजित महिला पंचायत में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। पंचायत ने आगामी विधानसभा चुनाव में लूट और झूठ की राजनीति के खिलाफ बहिष्कार करने का संकल्प लिया। इस निर्णय का उद्देश्य चुनावी राजनीति में पारदर्शिता और ईमानदारी को प्रोत्साहित करना है, ताकि गांव के लोगों की समस्याओं और उनके अधिकारों की सही ढंग से सुरक्षा हो सके।
    महिला पंचायत ने स्पष्ट किया कि वे चुनावों में उन उम्मीदवारों का समर्थन नहीं करेंगी जो झूठे वादे करते हैं और जनता की भावनाओं का दोहन करते हैं। पंचायत का मानना है कि "राधा जैसी सच्ची नेत्री को समर्थन देना ही गांव के विकास के लिए सही रास्ता है।"
    भाजपा नेत्री राधा अहलावत ने भारी संख्या में उपस्थित राधा सखियों को समर्थन देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। और कहा कि भाजपा सरकार के राज में अजायब गांव में इतने काम किए गए हैं अगर मैं गिनाने लगूं तो भूल जाऊं, तो कृपया माफ करना "सदियों से चल आ रहे गांव भराण और अजायब गांव के बीच के जलभराव के विवाद, जिसमें यहां के सरे नेताओं ने वोट लूटने-खसोटने का काम किया, का समाधान अगर किसी ने किया है, तो वह शमशेर खरकड़ा जी और भारतीय जनता पार्टी ने किया है। गांव अजायब में स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण किया गया है। गांव में बाद के पानी की निकासी के लिए तीन पाइपलाइनें डालवाई जा रही हैं। नहर के पुलों का निर्माण और मोड़ निकाले गए हैं। अजायब से खरैटी तक सड़क निर्माण करवाया गया है, और निंदाना से अजायब सड़क का निर्माण चल रहा है। गांव में पीने के पानी के लिए ट्यूबवेल लगाए गए हैं। गांव की लगभग सभी सड़कें पक्की करवाई गई हैं। पाइपलाइन में काम चल रहा है जिनके टेंडर हो चुके हैं। शिवधाम को 9 लाख 31 हजार रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा, और पाना शिवधाम को 4 लाख 26 हजार रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। 50 लाख रुपये की लागत से 100 लोगों की क्षमता वाला सामुदायिक केंद्र बनाया जा रहा है, जिसका काम चल रहा है। पुस्तकालय का निर्माण 15 लाख 51 हजार रुपये की लागत से पूरा किया गया। वेद पुत्र प्रताप से सतबीर पुत्र रामु के खेत तक का रास्ता 21 लाख 7 हजार रुपये की लागत से पक्का किया जाएगा। छिमियो वाली चौपाल में 8 लाख रुपये की लागत से फ्लोरिंग, पेंट, और रिपेयरिंग का काम किया जाएगा। स्पोर्ट्स स्टेडियम में 24 लाख 41 हजार रुपये की लागत से शेड और बाउंड्री वॉल का काम किया जाएगा। राजीव गांधी सेवा केंद्र में फ्लोरिंग, पेंट, और रिपेयरिंग का काम किया जाएगा। कृष्ण पुत्र नफे के खेत से लेकर कश्मीर पुत्र दरिया के खेतों तक 9 एकड़ तक का रास्ता पक्का किया जाएगा। पाला के खेत से लेकर गढ़वीर के खेत तक 6 एकड़ तक का रास्ता पक्का किया जाएगा। निंदाना रोड से लेकर नाई के खेत तक 18 एकड़ तक का रास्ता पक्का किया जाएगा। PWD रोड से लेकर मदिना से अजायब रोड तक ड्रेन के साथ मंजित पुत्र जलदान के खेत तक 18 एकड़ तक का रास्ता 41.37 लाख रुपये की लागत से पक्का किया जाएगा। परशुराम धर्मशाला के 50 लाख रुपये पास हो चुके हैं।"
    राधा ने बताया की और अजायब के लोगों ने कुछ मांगे भी रखी हैं, जिनमें शामिल हैं "गांव में व्यायामशाला और स्टेडियम का निर्माण करवाना, संस्कृति भवन का निर्माण करवाना, गांव में सरकारी बैंक का निर्माण करवाना, गांव में पार्क का निर्माण करवाना, और गांव में बस स्टैंड का सौंदर्यकरण करवाना।" मैं अजायब के लोगों को विश्वास दिलाती हूं कि एक बार मौका दें, अजायब की जनता के हित के लिए जो भी काम होंगे, वे समय से पहले पूरे होंगे। यह राधा का वादा है।
    #अजायब #महम #महिला_पंचायत #राधा_अहलावत #राधाअहलावत #राधाकावादा #शमशेरखरकड़ा #महम #भाजपाहरियाणा #महिलापंचायत #MahilaPanchayat #RadhaforMeham #RadhaAhlawat #RadhaAhlawatBJP #Meham #RadhaAhlawatforMeham #ShamsherKharkara #BJPHaryana

Комментарии • 6

  • @kavitaphalswal875
    @kavitaphalswal875 2 месяца назад +1

    U have always been my role model 🙏🙏 mam
    Nd u have always leadership qualities in u 🙏🙏

  • @skrathi4248
    @skrathi4248 2 месяца назад +2

    गरीब का वादा
    अबकी बार राधा

  • @SahabSingh-ce3dy
    @SahabSingh-ce3dy 2 месяца назад +1

    राधा ahlawat jindabad

  • @garaminvikash7346
    @garaminvikash7346 2 месяца назад

    Jai ho

  • @surenderSingh-ie7op
    @surenderSingh-ie7op 2 месяца назад

    Good Leader Radha Ahlawat

  • @SandeepSiwach-z5b
    @SandeepSiwach-z5b 2 месяца назад

    Meham ki ek number ki Leader h