दीपावली और वास्तु के सिद्धांत

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 29 окт 2024
  • वास्तु के सिद्धांत दीपावली पर्व के साथ किस तरह से जुड़े हुए हैं यह बताने की कोशिश की गई है यह तो स्पष्ट है कि दीपावली पर्व आते ही हम लोग घर की सफाई करते हैं घर का जितना भी कचरा है कबाड़ है वह घर के बाहर करते हैं घर के कबाड़ को बाहर करना वास्तु के सिद्धांत के अंतर्गत आता है घर की सफाई करते हैं पुताई करते हैं रंग रोगन करते हैं प्रकाश व्यवस्था को बढ़ाते हैं यह अभी वास्तविक सिद्धांत के अंतर्गत आता है इस एपीसोड में यह बताने की कोशिश की गई है की लक्ष्मी पूजन के बाद ध्यान रखना कुबेर को संभाल के रखना तिजोरी को किस तरह से हम हैंडल करें तिजोरी के अंदर हम किन चीजों को रखें यानी दीपावली पर्व पर हम धन को किस तरह से मैनेज करें इस एपीसोड में बताने की कोशिश की गई है दीपावली का पर्व खास तौर से धन की देवता लक्ष्मी माता पर और लक्ष्मी गणेश पर आधारित है वास्तु के बहुत सारे सिद्धांत इस पर्व पर लागू होते हैं अगर आप ध्यान से देखेंगे चिंतन करेंगे तो हर जगह आपको वास्तु के सिद्धांत इस पर्व पर लागू होते हुए दिखाई देंगे हमारी वास्तु विशेषज्ञ श्रीमती अर्चना मिश्रा इस विषय पर विस्तृत जानकारी दे रही है और हम कुछ और एपिसोड इस विषय पर अलग से दे रहे हैं श्रीमती अर्चना मिश्रा जबलपुर की मानी हुई विख्यात वास्तु सलाहकार है

Комментарии •