😊ठान लिया ग़र मन में तूने, तो अटल तुम्हारी जय है । मेहनत का परिणाम मिलेगा, ये तो बिल्कुल तय है। जीत तो अब तय है यारों, फिर किस बात का भय है। दुनिया से दिल्लगी छोड़ो तुम, अब राह संघर्ष की मोड़ो तुम संघर्ष नहीं अब छोड़ो तुम असफलता का मुँह भी फोड़ो तुम मंजिल में चुनौती आएंगी हजारों, मन दृढ़ कर आगे बढ़ो मेरे यारों तानों का शोर तुम सुनते ही रहोगे राह के काँटों में भी फूल सा खिलोगे एक दिन तुम इतिहास लिखोगे ।
Elavish army 😊
Elavish yadav 😅
😊ठान लिया ग़र मन में तूने,
तो अटल तुम्हारी जय है ।
मेहनत का परिणाम मिलेगा,
ये तो बिल्कुल तय है।
जीत तो अब तय है यारों,
फिर किस बात का भय है।
दुनिया से दिल्लगी छोड़ो तुम,
अब राह संघर्ष की मोड़ो तुम
संघर्ष नहीं अब छोड़ो तुम
असफलता का मुँह भी फोड़ो तुम
मंजिल में चुनौती आएंगी हजारों,
मन दृढ़ कर आगे बढ़ो मेरे यारों
तानों का शोर तुम सुनते ही रहोगे
राह के काँटों में भी फूल सा खिलोगे
एक दिन तुम इतिहास लिखोगे ।
Dhruv bhai ka comparison nhi hai
Bhai tu juth kiyu bol raha hai druvrathi ka video views million mai ati hai