Sheetla mata gwalior|| शीतला माता ग्वालियर | GwaliorTemple Tours Of India | अद्भुत व चमत्कारी मंदिर

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 6 окт 2024
  • Sheetla mata gwalior|| शीतला माता ग्वालियर | GwaliorTemple Tours Of India
    #shitladham
    #sheetla_mata_vandana
    #sheetlamatamandir
    #sheetla
    #sheetlamatakikatha
    #navratispecial
    मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में कई ऐतिहासिक और प्राचीन देवी मंदिर हैं. जिनकी अपनी-अपनी आस्था और मान्यता है, लेकिन आज हम आपको ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां डकैत (Dacoit) अपनी जान-माल की रक्षा के लिए शीश नवाते थे. पुलिस को उनका आतंक खत्म करने के लिए उन्हीं देवी माँ से विशेष प्रार्थना करनी पड़ी थी..
    ग्वालियर का ये प्राचीन देवी माता मंदिर कभी डकैतों की आस्था का बड़ा केंद्र रहा है. इस मंदिर में डकैत पुलिस को चैलेंज देकर घंटे चढ़ाया करते थे और मां से अपने जीवन के अभय वरदान की मन्नत मांगते थे. पुलिस को इनका अंत करने के लिए बदले में मां के मंदिर में घंटा चढ़ाना पड़ता था. हम बात कर रहे हैं, ग्वालियर जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर घने जंगल में बने अति प्राचीन शीतला माता मंदिर की, जिन्हें डकैतों की देवी भी कहा जाता है. कहते हैं ये मंदिर 1669 वर्ष पुराना है.
    एंटी डकैत मूवमेंट में शामिल रहे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रिटायर्ड पुलिस अफसर अशोक भदौरिया के मुताबिक यह मंदिर डकैतों की आस्था का केंद्र था. यहां दयाराम रामबाबू गडरिया गैंग के सदस्यों ने मंदिर में घंटा चढ़ाया था. वह माता रानी से अभय वरदान लेने के लिए अक्सर मंदिर पर आता था. पुलिस को उसके खात्मे के लिए मां शीतला से विशेष विनती करनी पड़ी थी. पुलिस ने यह मुराद मांगी थी कि दयाराम रामबाबू गडरिया गैंग का खात्मा होगा तो वह डकैत से भी ज्यादा बजनी घंटा मंदिर में चढ़ाएंगी. ऐसा हुआ भी मां की कृपा से दुर्दांत डकैत रामबाबू गडरिया गैंग का पुलिस अफसर अशोक भदौरिया सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने खात्मा किया. उसके बाद खुद अशोक भदौरिया मुराद पूरी होने के बाद इस मंदिर में घंटा चढ़ाने पहुंचे. वे यह मानते हैं कि यह मंदिर डकैतों की आस्था का बड़ा केंद्र रहा है क्योंकि मंदिर के आसपास घना जंगल होने से यह क्षेत्र डकैतों की पनाहगाह रहा है. मां शीतला डकैतों की आराध्य देवी रही हैं. आज भी यह आम लोगों के साथ पुलिस की भी आस्था का बड़ा केंद्र है.
    अद्भुत व चमत्कारी माता जी का मंदिर | चर्म रोग की बीमारी यहां पर जड़ से समाप्त होती है | Charm Rog
    चर्म रोग कौन कौन से होते हैं?
    चर्म रोग कैसे ठीक करें?
    चर्म रोग किसकी कमी से होता है?
    चर्म रोग का आयुर्वेदिक दवा क्या है?
    शीतला माता किसकी कुलदेवी है?
    शीतला माता किसकी कुलदेवी है?
    शीतला माता किसकी कुलदेवी है?
    शीतला माता के दिन क्या क्या नहीं करना चाहिए?

Комментарии • 2