Last Narrow Gauge Train In Nepal || Beautiful Story Of Nepal Railways By its workers

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 2 окт 2024
  • This video shows an awesome Story of Nepal Railways
    Janakpur-Jainagar Railway, a 2 ft 6 in (762 mm) narrow gauge railway was built by the British in 1937, during the Rana period. This 45 km track was built to carry timber from the heavily forested areas of Janakpur in the Kingdom of Nepal to Jainagar in British India..
    Later this train was handed over to Nepal Railways and it became an important rail route between India and Nepal.. till 1994, steam engine used to pull the train on this route..
    In 1994, the then prime minister P V Narasimha Rao gifted six narrow gauge trains and five diesel engines to Nepal. All the rakes-basically trains with eight coaches each-and engines were sourced from the then South Eastern Railway's Nagpur division. six drivers went from the city to kick off the runs and give training to railway staffers in Nepal..
    This line worked till 2014 and was closed for construction of New broad gauge line ..
    यह वीडियो नेपाल रेलवे की एक खूबसूरत कहानी दिखाता है
    जनकपुर-जयनगर रेलवे, 2 फीट 6 इंच (762 मिमी) नैरो गेज रेलवे का निर्माण 1937 में राणा काल के दौरान अंग्रेजों द्वारा किया गया था। यह 45 किमी का ट्रैक नेपाल साम्राज्य के जनकपुर के घने जंगलों से ब्रिटिश भारत में जयनगर तक लकड़ी ले जाने के लिए बनाया गया था।
    बाद में इस ट्रेन को नेपाल रेलवे को सौंप दिया गया और यह भारत और नेपाल के बीच एक महत्वपूर्ण रेल मार्ग बन गया।
    1994 में तत्कालीन प्रधान मंत्री पी वी नरसिम्हा राव ने नेपाल को छह नैरो गेज ट्रेनें और पांच डीजल इंजन उपहार में दिए थे। सभी रेक- मूल रूप से प्रत्येक में आठ कोचों वाली ट्रेनें- और इंजन तत्कालीन दक्षिण पूर्व रेलवे के नागपुर डिवीजन से मंगवाए गए थे। नेपाल में रेलवे कर्मचारियों को सिखाने और प्रशिक्षण देने के लिए छह ड्राइवर शहर से गए थे..
    यह लाइन 2014 तक काम करती रही और 2014 के बाद नई ब्रॉडगेज लाइन के निर्माण के लिए बंद कर दी गई।
    #nepal #Nepalrailways #steamengineinnepal #जनकपुरधाम #Traintonepal

Комментарии • 470

  • @ashishkumardhabhai2809
    @ashishkumardhabhai2809 Год назад +8

    बहुत अच्छा लगा पुरानी धरोहर देख कर. धन्यवाद 🙏

  • @dustyboot1
    @dustyboot1 Год назад +37

    मैं खुद नेपाली होकर भी इन सब बातों से बेखबर था । आपको बहुत सारी धन्यवाद ।

  • @bahadurmahto9947
    @bahadurmahto9947 Год назад +5

    वाह !
    बहुत सुंदर वीडियो बनाया है आपने।

  • @DesiBoy55555
    @DesiBoy55555 Год назад +57

    भाई साहब आप जैसे ब्लॉगर बहुत कम है आप जैसे संयमित भाषा सभ्य शैली वाले कुछ ही ब्लॉगर है 🙏🏽

  • @rlrana6608
    @rlrana6608 Год назад +1

    सकुआ माने (साखू) साल की लकड़ी ,,, nice video

  • @jagannathrana4284
    @jagannathrana4284 Год назад +2

    आपने नेपाल रेलवे की पूर्व जानकारी साझा करने के लिए शुक्रिया, हमे तो पता ही नहीं था कि नेपाल में पूर्व से ही ट्रेन चलती थी

  • @scorp8060
    @scorp8060 Год назад +45

    धन्यवाद मान्यवर ये जानकारी के लिए। नेपाल में रेल इंजन के नाम जान कर बहौत अच्छा लगा । लेकिन हमारे भारत मे आज भी कई जगहों के और सड़कों के नाम उन लोगो के नाम पे है जिन्होंने हमारे भारत को लूटा है।

  • @musicalwavesslowedreverbso688
    @musicalwavesslowedreverbso688 Год назад +44

    हम इंडिया से है,,ओर नेपाल हमारा छोटा भाई है,,,सभी नेपाल वासियो को हम भारतीयों का प्यार❤️

    • @Rajeshvlogs-g3k
      @Rajeshvlogs-g3k Год назад +2

      तेरा छोटा भाई नेपाल नै हे जब नेपाल था ना तप इंडिया देश नै था भारत नेपाल का भाई है 🙏🏿🙏🏿

    • @musicalwavesslowedreverbso688
      @musicalwavesslowedreverbso688 Год назад

      @@Rajeshvlogs-g3k Gandu india jitna mutta hai,,nepal main baad ajaye,,nepal chota hai or chota hi rahega,,,tu bhi chota hai or apni okhaad me rhe

    • @MaheshKumar-ip3nl
      @MaheshKumar-ip3nl Год назад +4

      @@Rajeshvlogs-g3k क्या तुम्हारी सोच है इंसान को जब सम्मान दो तो उसको हजम नहीं होता है

    • @LakhwinderSingh-jc9gc
      @LakhwinderSingh-jc9gc Год назад +2

      ​@@MaheshKumar-ip3nl right 👍

    • @ashishtiwari9135
      @ashishtiwari9135 Год назад

      ​@@MaheshKumar-ip3nlright inhe momo bechne or chaukidar hi rehne do jyda sirr pe mat chadaya Karo Bhai. Saale itne saal pichhe hein bas bhonkna jyda ata hei inn salo ko

  • @sandeeppatwardhan1212
    @sandeeppatwardhan1212 Год назад +29

    नमस्ते मान्यवर 🙏
    बहुत ही रोचक विडियो।
    अभी तक किसी ने नेपाल रेल्वे कि यह चिज़ नहीं दिखाई।
    उन रेल्वे कर्मचारियों की भावनाओं का आपने बहुत सुंदर चित्रण किया है।
    इस विडियो के साथ आपने जो पुरानी क्लिप्स दिखाई वह वाकई प्रशंसनीय है,
    क्लिप्स के साथ का गाना भी सुंदर है।
    मुझे उन कर्मचारियों की वह बात अच्छी लगी ---- कुछ हादसा हो जाता तो सभी विभागों के कर्मचारी एक साथ आकर उसका हल निकाल देते थे।
    आज भारतीय रेल में यहीं team spirit कि कमी है।
    मगाजी, नेपाल सिरीज़ बहुत ही रोचक चल रही है, कृपया इसी तरह जारी रखें
    बहुत बहुत धन्यवाद 🎉

    • @HimalayanRover
      @HimalayanRover  Год назад +3

      आपका बहुत बहुत धन्यवाद sir

  • @k.p.kashyap4242
    @k.p.kashyap4242 Год назад +16

    आपका बहुत बहुत धन्यवाद भाई जी
    जो आपने नेपाल रेलवे का अतीत दिखाया।
    एक बार नेपाल रेलवे discovery पर देखा था
    और आज आपने सजीवंत दिखाया।
    आपके वीडियो का म्यूजिक बहुत अच्छा लगता है।

  • @शैलेशकुमारसिंहयादव

    9:15 to 9:50 ; मैं बिहार से हूँ और मुझे याद है कि मेरे दादा की पिताजी यानी कि मेरे परदादा जी कहा करते थे (उस समय मेरी उम्र लगभग 8 से 9 साल हुआ करता था) ये घर मेरी जवानी में बना है जिसमें की उनकी उम्र 15 से 16 साल हुआ करती थी और वो घर बनाने के लिए बैल गाड़ी से मिट्टी धोया करते थे अपने पिता जी के साथ ।
    और मिट्टी की बड़ी घर जिनमे मेरा परदादा के साथ मेरा बचपन का कुछ साल बिता है जिसमें 14 बड़ी बड़ी मिट्टी के घर के
    कमरे थे और आँगन के बीच में कुँआ थी एक नीम के पेड़ भी थी और सबके कमरों के दरवाजे एक खास किस्म की पेड़ जो सखुआ का होता है उसकी बनी हुई है और वो आज तक सही सलामत है actually जब मैंने 2013 में कच्ची मिट्टी की मकान को तोड़कर जो कि लगभग सौ- सवा सौ साल पुरानी हो चुकी थी मैंने नया पक्का मकान बनाया और पुरानी पडी वहीं सौ सवा सौ सालों पुरानी दरवाजों को मैंने गौशाला में फिट करवा दिया है और ताज्जुब की बात ये है कि मेरी पक्की मकान जो मैंने 2013 में बनवाई उसकी दरवाजे जो कि समय दर समय पर पेंट सेंट कराता रह गया उनमे मेंटेनेंस करने के वाबजूद कीड़े लग गए और वहीं सदियों पुरानी बनी सखुआ की लकड़ी के दरवाजे बिना कोई मेंटेनेंस किए हमारी गौशाला की द्वार पर खड़ी है बिल्कुल अच्छी हालत में है उनमे कोई भी किसी तरह का कीड़ा नहीं लगा और न ही वो रक्ति भर सड़ा। हमारे बड़े बुजुर्ग इस पेड़ की लकड़ी के बारे में सदियों से एक कहावत कहते आ रहे हैं कि -- " सौ साल खड़ा सौ साल पड़ा जौ भर भी ना सड़ा " । मतलब कि सौ साल इस लकड़ी को धूप और सभी मौसम में खड़ा रख दो और सौ साल इसे लगातार पानी में डाल कर छोड़ दो तो भी उसके बाद भी इस लकड़ी का जौ के दाने के बराबर भी ना सडा मिलेगा नाही इनमे कोई भी कीट लग पाएगी! और इसका जीता जागता उदाहरण मेरे पास है!

    • @NewZman23
      @NewZman23 Год назад +1

      Very interesting story brother. I was recently visiting in Chitwan district in Nepal and walking in Jungle, with my Nepali friend. He was showing me and telling me about the neem tree and the Sakhua tree. In Nepali he called Sakhuwa tree as Sal tree. He was telling me how strong the Sakhuwa wood (Saal tree wood) was so strong and hard. बहुत रोचक कहानी है भाई। मैं हाल ही में नेपाल के चितवन जिले में घूम रहा था और अपने नेपाली मित्र के साथ जंगल में घूम रहा था। वह मुझे दिखा रहा था और नीम के पेड़ और सखुआ के पेड़ के बारे में बता रहा था। नेपाली में उन्होंने सखुवा वृक्ष को साल वृक्ष कहा। वह मुझे बता रहा था कि सखुआ की लकड़ी कितनी मजबूत और सख्त होती है🙏🌳

  • @dineshverma5561
    @dineshverma5561 Год назад +59

    नेपाल रेलवे की स्वर्णिम परिचय के लिए आप का आभार

  • @rajbhaigurung2883
    @rajbhaigurung2883 Год назад +4

    Thank you very much for this video. It is really informative. Nepal govt should make an engine museum here.

  • @sujeetsrivastava8440
    @sujeetsrivastava8440 Год назад +17

    मै जब भी इतनी पुरानी चीजों के बारे में देखता सुनता हूं मेरी आंखे भींज़ जाती हैं । ऐसा लगता है कि आधुनिक मशीनीकरण के युग में कितनी अद्भुत थीं ये पुरानी मशीनें ।
    सबसे अलग, आपका प्रस्तुतिकरण और एडिटिंग, लाजवाब ।
    आपको साधुवाद मित्र ।

    • @Aamirhasan12
      @Aamirhasan12 5 месяцев назад +1

      Meri dil ki baat booli h

  • @RightToSalute
    @RightToSalute Год назад +81

    सारे नेपाली लोग हमारे अपने हैं उनके लिए भारत को हर संभव कोशिश करना चाहिए । वो सारे हमसे पीछे ना हो जाये उनको साथ लेके चलना है ।

    • @pujarasuresh2763
      @pujarasuresh2763 Год назад

      Naman hai aapki socha ko

    • @uniq7616
      @uniq7616 Год назад +1

      First of all your Government should be positive they are always dislike about development project of nepal . They did blocked border 8 years ago . Well your thinking is good like a educated

    • @vibhutinarayan7771
      @vibhutinarayan7771 Год назад

      @@uniq7616 brother government se humko kya lena dena government ki apni policy hoti hai chahe vo nepali ho ya indian inka kaam hi politics karna lekin hum aam indian nepal se bahut pyar karte hain aur ye chahte hain ki nepal bahut aage badhe

    • @unknowndisc-zj3fv
      @unknowndisc-zj3fv Год назад

      Ye baat Indian government ko kon samjhaye ki india k liye Nepal marne maarne ko taiyar hojata he par ek taraf rotibeti rotibeti dushri taraf pith pe chakku xuri wa vae kya padosi paya he humne dushman ko v aisa gira huwa padosi naday

    • @sonusukla5654
      @sonusukla5654 Год назад +4

      @@uniq7616 नेपाली हिन्दू हमारे सगे भाई है, नेपाली हिंदुओ, भारतीय हिंदुओ का धर्म,कर्म, रक्त, संस्कृति, सभ्यता सब कुछ एक ही है

  • @sujalpkbisht9799
    @sujalpkbisht9799 Год назад +1

    Ati sunder bhai ji aap dharatal se jude ho bahut khushi hoti hai aap jainse log bahut kam hai ...dil se sukriya bhai ji ...from uttarakhand

  • @reeturajsinghrajput111
    @reeturajsinghrajput111 Год назад +22

    भाई पुरानी यादों को देख कर खुशी भी होती है और आँखें नम हो जाती है मेरी || आपका बहुत बहुत धन्यावाद जो आपने इतना अच्छा वीडियो हम लोगों केलिए बनाया ||
    👌♥ 👌

  • @baliramjaiswar8833
    @baliramjaiswar8833 Год назад +10

    नेपाल सरकार को चाहिए कि पुराने इंजनों का रख-रखाव सही तरीके से करें

    • @atulbesra822
      @atulbesra822 7 месяцев назад

      वो ऐसा नहीं कर पाएंगे.

  • @SurajPandey-cq4rz
    @SurajPandey-cq4rz Год назад +9

    nepal gov. ko अतीत की पुरानी रेल संरक्षित karna tha.

    • @riteshvaari10-34
      @riteshvaari10-34 Год назад +2

      Bhai hamare India me bridge संरक्षित rehta nhi O to nepal hai

  • @vijaypalsingh9301
    @vijaypalsingh9301 Год назад +9

    चीज चाहे कोई भी हो, और वह ऐतिहासिक हो तो मन मुग्ध हो ही जाती है।...💐👌🙏🙏🙏

  • @nataliaivanova8580
    @nataliaivanova8580 Год назад

    Really I like this video about Nepal property....so I want to say .... preserves Nepal and show history about train transport......about coming generation....

  • @mahatogvlogs
    @mahatogvlogs Год назад +5

    इस वीडियों को देख मै एक अलग हि दुनिया में चाली गयी, 😟

    • @Tarunmishra4003
      @Tarunmishra4003 Год назад

      एकदम सही लिखा shivani ने

  • @doctorsgardendr.ramprataps5688
    @doctorsgardendr.ramprataps5688 Год назад +5

    मैंने इस train मे 1971 me जय नगर से जनकपुर तक यात्रा किया था

  • @touroindia
    @touroindia Год назад

    रेल की अहमियत उसी को पता होती है जहा सड़क मार्ग की कनेक्टिकट नही हो। वेसा ही था नेपाल रेलवे का

  • @prempathakadda
    @prempathakadda Год назад

    Very important informations about Nepal are being given by you. Great job.

  • @KT43124
    @KT43124 Год назад +4

    उनके पास नैरो गेज का गैरेट लोकोमोटिव है जो बहुत ही कम देखे जाते हैं दुनिया में । दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के पास भी था लेकिन बाद में अंग्रेजों को अपने साथ लेकर। इस जगह को म्यूजियम में कन्वर्ट कर देना चाहिए आशा करते हैं नेपाल रेलवे इन को संरक्षित करेगा। भारतीय रेलवे उस गैरेट लोकोमोटिव को देश में लाकर दार्जिलिंग लाइन पर चलाए।

  • @sharadkumardhakade5561
    @sharadkumardhakade5561 Год назад +27

    राजेश भाई, नेपाल की पुरानी रेलपर बनाई आपकी यह व्हिडीओ मुझे बेहद पसंद आई। वहा के कर्मचारीवर्ग ने बहुत सहायता की और सारी जानकारी आपको दी। बुढे और थके हुए इन्जनो की हालत देखकर रोना आया। एक जमाना था जब ये पटरीपर तेजी से दौडते थे लेकिन आज इन्हे कोई पुछनेवाला नही है। हम मनुष्यो की अवस्था भी कुछ ऐसी ही होती है। खैर, आपके अगले व्हिडीओ के इन्तजार करता रहूगा।

    • @shetkrino1333
      @shetkrino1333 Год назад +2

      बहुत खुब लिखा है आपने 👍👌

  • @sabitrisubba9347
    @sabitrisubba9347 Год назад

    Nice information. Thanks from Darjeeling.

  • @sachdanand2057
    @sachdanand2057 Год назад +15

    Heritage of Nepal Railway should be immediately preserved by Nepal Govt. Lot of thanks to you.

  • @dineshdwivedi6101
    @dineshdwivedi6101 Год назад

    amazing place in nepal older railway sistam so beautiful railway loko nepal best experience bro important information for old nepal railway 🚂🤩😍❤️❤️❤️👍

  • @NewZman23
    @NewZman23 Год назад +2

    This is a beautiful but sad video brother. Thank you for showing this story. It was so sad to see these beautiful old engines and buildings just slowly dying. The workers were so proud to show you all the details of where they worked. I wish I could understand Hindi. I hope the Nepali government can see the value in preserving this old historic site. I am sure many railway enthusiasts from around the world would love to visit this historic site here and know the history of the first Nepali railway. @16.40 it was so sad to see the Ghorkha Kukuri and train sign with the words in Latin and in Nepali from an old English Poem "Dulce et decorum est pro patria mori" by English Poet Wilfred Owen. In English it means "It is a sweet and fitting thing to die for one's country". But actually the writer was telling of the atrocities and futility of war and that it is NOT a sweet and fitting thing to die for one's country. For me it is not a sweet and fitting thing, but a very sad thing that these beautiful old and historic trains are dying in Nepal. यह एक सुंदर लेकिन दुखद वीडियो है भाई। यह कहानी दिखाने के लिए धन्यवाद। इन खूबसूरत पुराने इंजनों और इमारतों को धीरे-धीरे मरते हुए देखना कितना दुखद था। जहाँ उन्होंने काम किया, वहाँ के सभी विवरण आपको दिखाने में कर्मचारी बहुत गर्व महसूस कर रहे थे। काश मैं हिंदी समझ पाता। मुझे उम्मीद है कि नेपाली सरकार इस पुराने ऐतिहासिक स्थल के संरक्षण में मूल्य देख सकती है। मुझे यकीन है कि दुनिया भर के कई रेलवे उत्साही यहां इस ऐतिहासिक स्थल की यात्रा करना पसंद करेंगे और पहले नेपाली रेलवे के इतिहास को जानेंगे। @ 16.40 अंग्रेजी कवि विल्फ्रेड ओवेन की एक पुरानी अंग्रेजी कविता "Dulce et decorum est pro patria mori" से लैटिन और नेपाली में शब्दों के साथ घोरखा कुकुरी और ट्रेन के संकेत को देखकर बहुत दुख हुआ। अंग्रेजी में इसका अर्थ है "अपने देश के लिए मरना एक प्यारी और उपयुक्त बात है"। लेकिन वास्तव में लेखक युद्ध की क्रूरता और निरर्थकता के बारे में बता रहा था और यह कि अपने देश के लिए मरना कोई अच्छी और उचित बात नहीं है। मेरे लिए यह कोई मीठी और उचित बात नहीं है, बल्कि बहुत दुख की बात है कि ये खूबसूरत पुरानी और ऐतिहासिक ट्रेनें नेपाल में दम तोड़ रही हैं 🙏❤😊

  • @AvtarSingh-yx2yh
    @AvtarSingh-yx2yh 2 месяца назад

    Very wonderful video God bless you all 🙏👍🌻🥀🌷

  • @VikasBhosle-s4x
    @VikasBhosle-s4x Год назад +5

    हम भारत के लोग नेपाल को कभी अलग नही मानते नेपाल के लोग हमारे ही भाई बंधू माँ बहन हैं ❤

  • @sunilchapagain1990
    @sunilchapagain1990 Год назад +4

    मे नेपाल से होते हुए भि इतना सब कुछ मालुम नहि था,अभि तक वहा जाने का मौका भि नहि मिला,आप ने वहा जाके सब दिखाया जानकरी दि,आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।👏👏

  • @rajeshwadhwani891
    @rajeshwadhwani891 Год назад +2

    मैं बचपन से रेल प्रेमी हूं अगर कभी नेपाल जाने का मौका मिला तो यह जगह जरूर जाऊंगा

  • @sarvarkhantechnicalguru5686
    @sarvarkhantechnicalguru5686 Год назад +1

    नेपाल सरकार को चाहिए की ऐसे संग्रहालय में बदल दे तो बहुत अच्छा होगा बहुत पर्यटक इसे देखते हैं

  • @vlogsbypuneet
    @vlogsbypuneet Год назад

    Bhut bdiya sir🤝🤝🤗🤗🙏👌

  • @umakantmore3446
    @umakantmore3446 Год назад

    Heritage Railway

  • @ANILKUMAR-tl6du
    @ANILKUMAR-tl6du Год назад +9

    पुरानी यादें ताजा हो गईं
    इन्हें संरक्षण देना चाहिए
    बहुत बढ़िया ब्लॉग,,, धन्यवाद

  • @बौद्धकिरातहिंदू

    बहुत अच्छा लगा भाई इमोशनल विडियो कितनी प्यारी 😘😘😘😘😘 बहुत बहुत धन्यवाद आपका मै आपका चैनल का पुराना व्यूवर हुं लेकिन मेरा मोबाइल चेंज हुआ था इसलिए मै आपसे दुर था लेकिन आज मुलाकात हो गयी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🤟❤️ श्री पशुपतिनाथ ले हामी सबैको कल्याण गरुन । नेपालआमा 🇳🇵🇳🇵🇳🇵🇳🇵🇳🇵 🫡🫡

  • @ssrawlotloharki3151
    @ssrawlotloharki3151 Год назад +8

    अद्भुत! अति सुन्दर!! वाकई राजेश भाई आपका कार्य काबिले तारीफ है!! कितना अच्छा व ज्ञानवर्धक व्लाॅग बनाया है।।

  • @Allmobilesolution541
    @Allmobilesolution541 Год назад +1

    Bhai pata hi nhi chala kab 24min pure ho gaye ☺️

  • @kulwinderraj6516
    @kulwinderraj6516 Год назад +1

    Very nice video

  • @Travelling161
    @Travelling161 Год назад +2

    Nepal ko is railway ko heritage bana lena chaye museum bnalo

  • @premnarayangautam
    @premnarayangautam Год назад +2

    भारत नेपालका सम्बन्ध घनिष्ट है सदा सर्वदा रहना चाहिए!

  • @parwezabdulmajidhodekar4672
    @parwezabdulmajidhodekar4672 Год назад

    Nice

  • @vatsaryann
    @vatsaryann Год назад +8

    Awesome video with great history and explanation....Am from Raxaul and was eager to know about nepal railways and this video stands on it ...Always loved the history of Nepal and Indian railways...Thanks a lot for this ❤️

  • @Vilogger_jd
    @Vilogger_jd Год назад +2

    कुछ भी हो नेपाल हमारा अच्छा दोस्त है हम चाहते हमारे बेटो के रिश्ते नेपाल में हो
    हमारे नाती के ननिहाल नेपाल में हो

  • @harshitapareek3827
    @harshitapareek3827 Год назад +3

    Nepal railways ke is workshop Ko samrakshit Kiya jaye
    World harritege declare Kiya jaye

  • @Tarunmishra4003
    @Tarunmishra4003 Год назад +2

    ऐसी ही कहानी बन गई है मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा से नैनपुर होकर जबलपुर को , बालाघाट से जबलपुर चलने वाली नैरो गेज ट्रैन का। मोपेड की गति से इसका सफर लोगों को रोमांचित करता रहा। 5 वर्ष पहले आमान परिवर्तन के साथ पुरानी ट्रैन बन्द हो गई। अब ब्राड गेज दौड़ रही है। लेकिन पुरानी यादें अलग थी। आपने नेपाल के बहाने यादे ताजा कर दी।

  • @sanjayagnihotri6557
    @sanjayagnihotri6557 Год назад +6

    हर हर महादेव 🕉️🕉️🚩🚩❤️🙏🙏

  • @dish_care
    @dish_care Год назад +1

    the current Nepal govt also derailed same like these old cutie trains because of China

  • @vajayjha1206
    @vajayjha1206 Год назад +3

    जय भारत जय नेपाल

  • @anshumandixit5819
    @anshumandixit5819 Год назад

    Very Good 👍

  • @pavanthakor3835
    @pavanthakor3835 Год назад +1

    Train ke name bahut mast he super super video 👌👌👌👌

  • @jinturoy8898
    @jinturoy8898 Год назад

    Nice video

  • @yuvrajtyagi8054
    @yuvrajtyagi8054 Год назад

    Good

  • @anirbanchakraborty3081
    @anirbanchakraborty3081 Год назад +20

    Narrow gauge is pure love ... 😍😍

  • @sk_ka_in8193
    @sk_ka_in8193 Год назад +1

    Bro invite russian family to india who host u.

  • @narsinhapotdar7215
    @narsinhapotdar7215 Год назад

    छान

  • @maheshkhadka9671
    @maheshkhadka9671 Год назад +2

    I love❤ Nepal

  • @amazingtrains
    @amazingtrains Год назад +5

    Trains have always fascinated me. Thank you for this beautiful video.

  • @nahalamarjeet
    @nahalamarjeet Год назад +2

    REAL VLOG. EXCEPTONAL. FULL OF UNIQUE KNOWLEDGE. I AM FOLLOWING U FROM UR RASSIA VLOGS. BEST OF HEALTH & good luck

  • @koilabhar
    @koilabhar Год назад +1

    दिल खुश हो गया। मैभी नेपाल से हुं।

  • @ShobyZaidi
    @ShobyZaidi Год назад +4

    Very informative video,I like it very much

  • @vinayrai7665
    @vinayrai7665 Год назад +3

    Nepal should be preserve this heritage.......

  • @hitendusen
    @hitendusen 6 месяцев назад +2

    Nepal Zindabad .

  • @vatsaryann
    @vatsaryann Год назад +1

    From where can i get those old nepal railway video...anyone ?

  • @pankajparmar4047
    @pankajparmar4047 Год назад +2

    नेपाल रेल्वे इतिहास से अवगत करवाया धन्यवाद आपका और नेपाल रेल्वे के सभी सदस्यों को 👍🙏

  • @vipendrapratapsingh7384
    @vipendrapratapsingh7384 2 месяца назад +1

    नेपाल वाशियो को राम राम भाई
    नेपाल सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस जगह को म्यूजियम में परिवर्तित करदे
    इनका अच्छे से रख रखाव करे ।
    इसे एक पार्क के रूप में भी बनाया जा सकता है। इस अनमोल धरोहर को सजो कर रक्खे

  • @whitelotus108
    @whitelotus108 Год назад +8

    Thank you for showing us old Heritage. Nepal is more Hindu than Hindustan :) 😀
    Your videos are very peaceful.

  • @MunnaAnsari-gs4nn
    @MunnaAnsari-gs4nn Год назад +1

    Nepal me ek train aur bhi thi
    Jo bhim nagar.rajabass,hote huwe chutra tak gayee thee
    Woh standard guege thee
    Iske baare me jaankaari dein

  • @touroindia
    @touroindia Год назад +2

    नेपाल रेलवे का इतिहास बहुत ही खूबसूरत है।

  • @Swayansu_sekhar
    @Swayansu_sekhar Год назад +1

    Maine suna tha Nepal kabhi kisika gulaam nahi raha sayad ??🙄🙄

  • @dikpallama2315
    @dikpallama2315 Год назад +4

    Worth to watch it. Nepal government should preserve it . New generation would love to see it.

  • @jajulsafi7097
    @jajulsafi7097 Месяц назад +1

    Aapka video dekhne ke bad Bhi Main Yahi Soch Raha Tha Jo aapane bola Hamare Nepal ka Janakpur Mein Ek Museum banana chahie yah railway ka yah purana Railway Hai Janakpur Ka Pul Ke Taki kahin se bhi Yad Mein Aaye To Dekhe usko

  • @yogendrasonawane5996
    @yogendrasonawane5996 Год назад +3

    Superb very nice👍 information for everybody you have shown actual footage thanks🌹

  • @vijayupadhyay1528
    @vijayupadhyay1528 Год назад +40

    आपका सुझाव, अति उत्तम। श्री नरेंद्र मोदी जी को दिखाओ। अवसर मे बदल देगें।

    • @ashishneupane2721
      @ashishneupane2721 Год назад +4

      Hajur ho ni

    • @ranvijay1245
      @ranvijay1245 Год назад +12

      बेच डालेगा

    • @parth1211
      @parth1211 Год назад

      ​@@ranvijay1245 tere Jaise to bikne k b layak nahin h😂 such a sht# you are dude get a life 😂😂🤣🤣

    • @ranvijay1245
      @ranvijay1245 Год назад +2

      @@parth1211 andhbhakt spotted 😂😂😂😂😂😂

    • @jiwanpathak4209
      @jiwanpathak4209 Год назад +1

      Narendra Modi to achchhe khase Jo bech diya apne suit boot aur rally k liye

  • @jaisidhapardeshi9801
    @jaisidhapardeshi9801 Год назад +1

    Rajeshbhai mera aapse anuved hai k aap ho sake to kisi tarah se Nepal rail mantri se ye anuved kare k ho saki to ek antique tour par eise fir se restored kare yane anewali Nepal ki pedhi ko dekhe

  • @amolgaikwad5181
    @amolgaikwad5181 Год назад

    क्या भाई बहुत दिनो के बाद आप का आगमन हुआ है.क्या आपके video रोजाना आएगे क्या

  • @ramphalsahu1634
    @ramphalsahu1634 Год назад +2

    I'm big fan for you bhai

  • @dineshmaretha
    @dineshmaretha Год назад +7

    Very Nice, informative video about Nepal Railways, superb 👌👌

  • @pankajparmar4047
    @pankajparmar4047 Год назад

    स्टीम इंजन कितो बात ही अलग है हमने भी स्टीम रेल्वे कि मज़ा लिहे उसटाइम जब रेल्वे स्टेशन से निकल थी थोड़ी स्लो स्लो चलतिथी टि प्लेटफार्म छोड़ने के बाद पीकप करती थी
    हमारे गांव में शेरों गेज लाइन थी ऐकहि पटरी लाइन थी पर मज़ा आ रहा था चलती। रेल्वे देखने का हम टाईम पे रेल्वे फाटक चले जाते थे धन्यवाद आपका,🙏

  • @vaibhavrajput6084
    @vaibhavrajput6084 2 месяца назад +1

    Thses engines are the proofs of Hindu raj❤

  • @mohansangroula8413
    @mohansangroula8413 Год назад

    सुनको कमन्ड्लु बोकेर भिख माग्ने देश नेपाल हो।😭😭😭

  • @mahendrakunwar8898
    @mahendrakunwar8898 Год назад +4

    I really enjoyed & thank you for sharing nepal railways history !!!

  • @basantmahara6412
    @basantmahara6412 Год назад

    भिडियो हेर्दा मात्रै पनि आँखा बाट आउँछ ,बिडम्बना त्यो समयमा नेपाल मा रेल थियो ,तर अहिले को आधुनिक समय मा आइपुग्दा कुनै बेला थियो भन्ने कल्पनामा मात्र सिमित रहयो ,गणतन्त्र का अबसरबादी स्यालहरु मुर्दाबाद ।

  • @suraj123s9
    @suraj123s9 Год назад

    नेपाल को युटुबे हरु लाई यस्तो इतिहास हरुको बारेमा के थाहा।साला उहीँ fake news अनि नेताको झोले हुने अनि अर्का को बुढी कहाँ गै भन्न मा नै ठिक्क छ।

  • @azhadshamim3122
    @azhadshamim3122 Год назад +2

    Love my Nepal

  • @lifestyle-us2wk
    @lifestyle-us2wk Год назад +1

    Russia kab jaoge

  • @littleworld555
    @littleworld555 Месяц назад +1

    आखरी नहीं। आखिरी।
    हिंदी तो सही लिखो।

  • @secondlife5004
    @secondlife5004 Год назад

    Samay chala jata hai yadain rehh jaati hai... Purana jamana he khub tha jaha log inshaan ko inshaan samjhte the..

  • @mr.strangergaming
    @mr.strangergaming Год назад

    wohhh welcome to our village khajurii sir❤️❤️

  • @sushiluniyal8743
    @sushiluniyal8743 Год назад

    मान्यवर आपने बहुत सुन्दर तरीके
    ब्रिटिश समय के रेल इंजन की जानकारी दी आपका विडीयो बहुत अच्छा लगा इस तरह की जानकारी वाले विडियो से अंदाज लगाया जा सकता है की सौ साल पहले के व्यक्तियों द्वारा बनाई गई मशीनरी में
    सिर्फ संशोधन हुआ है लोगों के दिमाग उस समय से प्रगति की ओर
    संसाधन जुटाने में लगे हुए थे

  • @prabhsimransingh204
    @prabhsimransingh204 Год назад +3

    Nice 👍

  • @adityaarya8891
    @adityaarya8891 Год назад +1

    Your suggestion is very nice and it should be implemented by the Government of lndia and Nepal 🚂🚂🚂🚂🚂

  • @ramsuresh8776
    @ramsuresh8776 Год назад +1

    अछ्हा लगा देखकर

  • @hansrajbana203
    @hansrajbana203 Год назад +1

    शानदार विडियो गजब भाई गजब धन्यवाद राजेश भाई

  • @arp2797
    @arp2797 Год назад

    aap vlog bohot late upload karte ho. Har roz kiya karo vlog.

  • @chandragrahjholi3766
    @chandragrahjholi3766 Год назад

    Wo din bhi kya din the Yrr..jab ye chalte the