काशी में मरने से मोक्ष मिलता है यह सभी जानते हैं और सभी की यही इच्छा होती है कि वह अपना शरीर काशी
HTML-код
- Опубликовано: 4 фев 2025
- काशी में मरने से मोक्ष मिलता है यह सभी जानते हैं और सभी की यही इच्छा होती है कि वह अपना शरीर काशी में ही त्यागे।।इसी तर्ज पर कर्नाटक के रहने वाले गोविंद उम्र 65 वर्ष प्लॉट नंबर 44 नेहरू कॉलोनी वेलेरी कर्नाटक के रहने वाले थे जो कि गुरुबाग के किसी होटल में रुके हुए थे दर्शन पूजन हेतु वाराणसी आए थे उन्होंने अपने अपने परिजनों से बात करके बताया कि मैं बैकुंठ जा रहा हूं और वह कल रात में 12:00 बजे तुलसी घाट पर जाकर गंगा जी में छलांग लगाकर अपनी लीला समाप्त कर दी। वहीं पुलिस को इसकी जानकारी आज सुबह हुई तो एनडीआरएफ की टीम ने बहुत ही कड़ी मस्कत के बाद बॉडी को बाहर निकाल उसके बाद पूछताछ करने के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।