आम आदमी की थाली से गायब होते टमाटर के पीछे की क्या है वजह | Ground Report

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 1 окт 2024
  • दिल्ली सहित देशभर में #tomato की बढ़ती कीमत से आम आदमी के रसोई का बजट डगमगा गया है. वहीं दूसरी तरफ मैकडोनाल्ड जैसी मल्टीनेशनल कंपनी ने भी अपने बर्गर से टमाटर को हटा दिया है. टमाटर के बढ़ते दाम के गणित और आम आदमी की जेब पर बढ़ते प्रभाव को समझने के लिए हम दिल्ली के आजादपुर में स्थित एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में गए.
    आजादपुर सब्जी मंडी में व्यापारियों ने हमें बताया कि सप्लाई कम और डिमांड ज्यादा होने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. पहले जहां दिल्ली में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और एनसीआर के तमाम क्षेत्रों से टमाटर मंडी में आता था, वह अब बंद हो गया है. एक तो मंडी में आने वाला टमाटर मुख्यतः हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक से आ रहा है. दूसरा हिमाचल में बाढ़ से मची तबाही की वजह से इसकी फसल बर्बाद हो रही है और सप्लाई दिल्ली नहीं पहुंच पा रही. इस वजह से भी दाम बढ़ रहे हैं.
    हालांकि व्यापारियों ने हमें यह भी बताया कि जून के पहले हफ्ते तक जब हरियाणा और यूपी के किसान मंडी में टमाटर लेकर आते थे, तो इसकी कीमत 4 से ₹10 के बीच थी. जिसकी वजह से ज्यादातर किसान अपना टमाटर मंडी में फेंक कर चले जाते थे क्योंकि यह कीमत लागत से भी कम थी. मई जून के महीने में टमाटर की खस्ताहाल कीमत से परेशान होकर हरियाणा और यूपी के कई किसानों ने अपने टमाटर खेत में ही छोड़ दिया या फिर ट्रैक्टर चलाकर बर्बाद कर दिया. जिसका नतीजा यह हुआ टमाटर की सप्लाई की निर्भरता हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक पर आ गई.
    टमाटर के फुटकर व्यापारी भी परेशान नजर आए. उनका कहना था कि बढ़ती कीमत की वजह से जो लोग पहले किलो या दो किलो खरीदते थे वह अब एक पाव या दो पाव तक ही टमाटर खरीद रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंडी में मात्र दो से चार रुपये किलो बिकने वाला खराब क्वालिटी का टमाटर भी अब 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है.
    इस दौरान हमने आम लोगों से भी बात की और टमाटर के बढ़ते दामों से उन पर पडने वाले असर को जाना. देखिए हमारी यह वीडियो रिपोर्ट -
    अन्य सभी अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें न्यूज़लॉन्ड्री एप-
    www.newslaundr...
    न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें और गर्व से कहें, मेरे ख़र्च पर आज़ाद हैं ख़बरें!
    www.newslaundr...
    न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-
    व्हाट्सएप: bit.ly/nlhindi...
    फेसबुक: / newslaundryhindi
    ट्विटर: / nlhindi
    इंस्टाग्राम: / newslaundryhindi

Комментарии • 87