ऐसी उच्च वैचारिकता प्रदर्शित करने वाले कंटेंट देखने के लिए हम जैसे लोगों को किसी अंग्रेजी youtube channel देखना पड़ता था जिसका लाभ सिर्फ़ अंग्रेजी बोलने या समझने वाले लोग ही उठा पाते हैं। अब आपके माध्यम से ऐसी उच्च गुणवता वाले कंटेंट मुख्य धारा में आई हैं और खुशी इस बात की है कि इसका लाभ हिंदी समझने वालों को भी प्राप्त होगा और हमारी वैचारिकता उच्च होगी। आपके दर्शक हर उम्र के हैं तो समाज में बहुत बड़ा, प्रभावी सकारात्मक बदलाव आप ला पाएंगे,इसके लिए बधाई और बहुत धन्यवाद। - वर्ग 12वीं की छात्रा।
मैं पूरे ईमानदारी से ये बात स्वीकार कर्ता हूं कि दिव्य कृति sir का लेक्चर sun kar yesa lgta है बस sir बोलते जाए और मैं सुनता रहूं. Really मजा आ गया 😊😊🙏🙏
आपके विचार न केवल सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को प्रेरित करते हैं बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक सन्देश देते हैं। आप हमेशा ऐसे ही हम सभी का मार्गदर्शन करते रहें, यही हम सबकी कामना है। मुझे गर्व है कि मैं आपका छात्र होने के साथ-साथ, शिक्षक धर्म के कर्त्तव्य का भी निर्वहन कर रहा हूँ। आज मैं जो कुछ भी हूँ, उसके लिए मैं हृदय से आपका आभारी हूँ। आपका मयंक 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Although I'm not a UPSC candidate, I'm a life path seeker, and I believe this man has the capacity to simultaneously improve your intellectual and awareness. ❤
These steps are 1. IQ - jitna jyada isko utna jyada chance or accha 2. EQ - emotional intelligence dusre logo ke emotions ko samajhna or unhe regulate krna apne aap ko or emotions ko control krna na ki unhe rokna 3. PQ - persistence means jis bhi chij ko achieve krna h uske liye daily parishram krte rho na ki sirf 2-4 din krke chor do . perseverance means chahe kitni bhi musibat aye lage raho giro utho or vapas chalo. Patience means sabar rakho jaldbaji mat kro 4. Spirituality - self introspect kro apne aap ko like walk karo ya journal bnao. World ka apne aap ko hissa mano na ki khud ko hi world samajhna
I am a CA student, at ca final level right now. Itni bar failures dekhi, emotionally breakdown hui, consistency break kiya and what not. Bahot saari cheezein seekhi and it all came as a surprise. Kaash ki meri CA journey k beginning mein ye saari baatein jo Sir ne batai h iss video mei, koi mujhe samjha deta toh jo bhi lessons thy it wouldn't have come as a surprise. Nevertheless, zindagi aapko har mod pe seekhne ka mauka deti hi h. But whoever is watching this video, try to keep each and every tip in the mind. This applies to all the students not just upsc students. This is for life.
विकास दिव्वयकीर्ति जी -में आपके यूं ट्यूब चैनल को सुना करता हूं - अपने बच्चों को इसकी सलाह देता हूं - मेरी बेटी साबिया हामिद आपके द्वारा दृष्टि ऑनलाइन के जरिए पी सी एस ( जे ) के लिए तैयारी कर रही है - पर मुझे लगता है कि मेरी पढ़ाई की उम्र में आप जैसा टीचर/ मोटीवेटर मिला होता तो शायद कुछ बड़ा काम होता । आज मेरी उम्र ६० साल की है और आपकी गाइडेंस की तरतीब देखकर लगता है कि कुछ अभी भी करने का मौका है - कंपटीशन न सही मोटिवेशन ही सही ।। शुक्रिया विकास जो
@@waytosuccess18 haa hota h but Khan sir ke pass koi human philosophy ka knowledge nahi hai but divyakirti sir ke paas h kyunki wo bahut saare kitab aur granth padhe hue h sahitya ki Khan sir ki bhi khasiyat ye hai ki wo kisi bhi fact ko bahut easy process me kisi ko bhi samjha sakte h like labour carpenter etc.
SIR,NAMASKR!! I am an Odisha Adminstrative Officer ,already in service for 20+ yrs.I dont watch your videos to become an IAS ...and your videos are not only meant for teaching purpose but it enlightens the inner self...thank you sir for providing such invaluable information & intelligence.....
I am a medical teacher but like to hear your lectures sometimes. Impressed with your way of explanation about life conditions. You are doing good work. I expect kafi logo ko sahi rasta milta hoga aapke lectures sunkar. Keep going
मैं आपकी बातों से अत्यंत प्रभावित हूं sir।। आप अलग है सभी अध्यापकों से और आपको नहीं पता है की आपका मेरे जीवन निर्माण में कितना बड़ा योगदान है । हृदय से आपका धन्यवाद🙏❤️🥰
I m in Korea from Nepal. It is now 2:00 am mid night here . I enjoy listening his lecture doing my night work in the company. Much much love and respect to him. ❤
A good education can change anyone, but a good teacher can change everything 🙇 कई ऐसे विषय हैं जिन पर विचारों में अस्पष्टता या भ्रांति होती है, उन पर जब विकास सर के विचार जाने जाते हैं तो विचारों में स्पष्टता की उचित धारा आ जाती है।
I am a software Engineer, There is no plan for me to go for any Govt. exams or job, But I watch a lot of Divyashkti sir's content and videos. There is a lot more to learn from him in general also. There are things that I have improved by just understanding the thinking process of his thoughts. I just put myself into his thinking and problem-solving approach and think from that perspective. There is a lot to learn from this man, we need more teachers, more mentors, and more knowledgeable teachers like him in India. Because, an entire generation is watching and following him, I am proud that if people following him are of this generation then the future of India is very bright and is in good hands.
सर से जितना मोटिवेशन मिलता है नई ऊर्जा एक नई दिशा की ओर ले जाता है मैं अपनी समस्या को मोटिवेशन से जोड़ता हूं तुम मुझे मेरे सवालों का जवाब मिल जाता है इंटरनेट की इस दुनिया में ऐसा मोटिवेशन जो माता-पिता से मिलता है वह सर से भी मिलता है मेरा मानना है कि जो हर युवा अपने माता पिता को उच्च स्थान देते हैं उतना ही सम्मान सर के लिए भी होता है
विकास दिव्यकृती सर, गुरु जी आपने revolution (क्रांति) ला दी है युवाओं मे , आपके एक घंटे के lecture से ,सालों भर से पायी हुई ज्ञान से भी ज्यादा knowledge(gyan) मिल जाती है . आपको हृदय से नमन मेरे प्रियः गुरू. 🥇.
सर आग लगा दी आपने तो.... आपकी बाते सुनकर मुझे मेरे मध्य प्रदेश के एक जिले डिंडोरी के कलेक्टर साहब श्री विकास मिश्रा सर की याद आ गई, उन्होंने कुछ दिन पहले ही नवंबर 2022 में ज्वाइन किया है DM लेकिन उनके काम जमीनी दिख रहे हैं। ( वैसे में तो खरगोन से हूं) बहुत बहुत शुक्रिया sir...
You are a blessing to mankind. I am a 60 yrs old person but find that you are not lecturing IAS aspirants but to all of us who want some guidance in this world. I don’t know if you are trained or not but your voice is so modulated and content is so rich in knowledge mixed with right dose of humour that it connects with every single human being in this world. You are God’s gift to this world. Would you be able to give me an opportunity to meet you. I live in Odisha but am willing to invest time and money to meet you. You quote MG in your talks but honestly speaking you appear to me bigger than him. India today needs more of you. My congratulations and best wishes to you and your family. Regards Kiran
I am 75 years plus. Listened so valuable ,so inspiring video . काश हमें जीवन में बहुत पहले ऐसी कीमती जानकरी मिलती तो जीने का अंदाज ही कुछ और होता। So many sincere thanks to Vikas Divyakirti Sir.
I’m from Pakistan but I really don’t miss any single lecture of Sir Vikas. He’s truly god gifted. Blessed to have teachers like him in our neighbours. Knowledge is Power.
Share with maximum so that we will at least Understand Humanity and doesn't waste our time on useless work. * And please don't interfere in Jammu and Kashmir it is an integral part of india Alhamdulillah we are living here peacefully, india is a diversify country and we are luckey to live here.🇮🇳
आज 2024 में मैं इस वीडियो को देखा जो मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया और मैं उसे जीवन समर्पित कर रहा हूं तो मुझे एक नई उम्मीद दिखाई पड़ रही है इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूंगा
धन्य हैं गुरुदेव आप 🙏🙏 अद्भुत अविश्वसनीय शब्द नही है कुछ कहने को आप के लिए आप को सुनने के बाद मन को जो शांति मिलती है शब्दों में बयां नहीं कर सकते 🙏🙏🙏🙏♥️
@@RAHUL-wn9pq अरे यार मत पूछे मेसेज में नही समझा पाऊंगा भारत का बेटी लड़की नही लछमी थी रानी थी हम लड़की का इजात मिलता था अब जहा देखो हाफ पेंट हाफ दिमाग और पहले जैसा लड़की को इज्जत नही मिलता एक्सम्पल लड़की को सपने भी अब गाली दिया जाता है लड़की को देख कर मां बहन नही एक मूर्ख दिखाती है छोड़ो मुझे किया पाप करो मेरा का है
जीवन जीने की कला का सबसे बेहतर मार्ग यही है।सर जी की बाते न केवल प्रतियोगी छात्रों बल्कि सामान्य जिंदगी जीने के लिए भी बहुत प्रेरणादायक हैं।धन्यवाद सर ।भविष्य में ऐसे और भी vedeos बनाते रहिये।
Shandar lecture sir, jameen se jude hue h aap aur jis sapling ko taiyar kar rhe h really I m sure that they all will follow your guidline and proud to be your students
@@navnitkumarmanika8029 bhai sbse phle to tu apni Hindi sudhar kyuki tujhe Hindi smjh ni aa rhi ,kyuki bnda one of the best teacher bol rha hai naki best teacher. Aur dusri baat aise session dekhne ka Tera koi fayda ni hai kyuki tu bhi whi typical unpadh ki trhh kisi ka bhi comparison krr rha,sb apne level pr best hote hai bss sabka apna dekhne ka perspective aur interest hota hai 🙄🙄🙄
विकास सर सादर नमस्कार। आपका पढाने का जो लहजा है वह बहुत ही अद्भुत है, काबिले तारीफ है। आपके एक-एक उदाहरण से मन और ह्रदय मजबूत बनने लगते हैं। आप जब क्लास में बढाते हैं तब हम भी आपकी कुछ क्लास सुनकर आप पर गर्व हो जाता है। आप में जो धीरज, आत्मविश्वास, संवेदनाओं पर स्थिर भाव, सह्रदयता और सबसे बड़ी बात है कि आप प्रेम के अथाह सागर से उत्तमतम ज्ञान इन बच्चों को दे रहे हैं। आपको ह्रदय पूर्वक अनंत अभिनंदन । आपके विडियो देख कर मन प्रसन्न हो जाता है कि इस "समय"भी आप जैसे पारदर्शी गुरु हैं। मैं अपने उत्तरार्ध में भी आपके लेसन का आनंद लेती रहती हूँ। आपको इस श्रेष्ठतम एज्युकेशन क्षेत्र के द्वारा विद्यार्थीयों को सहज-सरल और दमदार पढाई करवा रहे हैं बधाई हो। बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न आपको ढेर सारी हार्दिक बधाईयांँ। आपको पढाते हुए देख आपके पास काश पढाई का मौका मिला होता तो ऐसा एक विचार सहज ही आ गया। 23 / 1 / 2024
i m from pakistan & this is called education.i hope one day all teachers teach like this in our schools.u have all my respect sir so much love & respect from pakistan.
I hope se kuch nahi hoga jitne bhi group ya friends hai tumhare unko share karo or chota bacho Ko sikhao Kashmir nahi economy or knowledge par dhayan de
भगवान आपकी उम्र बहुत लम्बी करें। लव यू सर जी ❤️❤️❤️❤️❤️ मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं। क्योंकि मुझे आप जैसे विनम्र अध्यापक से पढ़ने का मौका मिला। मैं भी आईएएस की तैयारी करना चाहता हूं लेकिन आपकी इतनी बड़ी फीस देने में असमर्थ हुं।
Me and my cousin brother are of same age and when we were children my cousin used to cry when he was scolded, when teacher said something rough or anything like that on the other hand I was very hard on myself and never cried on those situations basically I suppressed my emotions while my brother expressed his discomforts openly, and the main reason I stuck to that behaviour was I was praised as stronger, which made me believe that it was better. Fast forward 15 years later I have come to realisation how it has affected me, I am far less social, introvert, less expressive, hesitate to speak in public, hesitate to so my emotions all the while my heart is in pain(i.e when I have to share something). And how I crave for those behaviour and trait of being able to express your self. And it has definitely come in the way of my success.
No it can't come in between your success. It's one of the behavior, it's not weakness. Never consider introvert behaviour is your weakness. It has its own advantages. Majority of successful people are introvert
Please sir आपसे निवेदन है कि राजस्थान में होने वाली पेपर चोरी पर युवाओं का साथ दिजिए 👏👏 आप साथ देंगे तो बहुत कुछ हो सकता है.. छात्रों को न्याय मिल सकता 😭😭
Sir मैं IIT का तैयारी करता हु अब मुझे लगता है की मेरा मूल व्यक्तित्व आईआईटी करना नही है। मुझे ऐसा लगता है की मैने गलत फैसला ले लिया है । मुझे थोड़ी बहुत वास्तिवकता नजर आ रही है।आज आपके आधिकारिक चैनल का पहला वीडियो देखा और बहुत कुछ सीखने को मिला ,आज से मैं हर रोज अपनी डायरी लिखूंगा और जो कुछ भी सीखूंगा उसे अपने जीवन में उतारूंगा ।आपकी बातों से पूरी तरह सहमत हु । मैं अभी 16 साल 10 महीने 4 दिन का हु ,मुझे ये लगता है की मैं इतनी उम्र में थोड़ा बहुत वास्तविकता देख सकता हु तो मेरा जीवन अभी से बहुत उन्नत हो जायेगा । Thanks 🙏 you sir .
भाई अपने मूल व्यक्तित्व को पहचानो ये देखो जिस काम मे मन लगे उसमें आगे बढ़ो तभी तुम्हारा कुछ होगा,IIT ,IAS, IIM, IPS एक भेड़चाल बनकर रह गई है हमे अंदर से खुश रहना चाहिए न कि बाहर से दुनिया को दिखाने के लिए। ये दुनिया अगर मिल भी जाये तो क्या है।
भरेपूरे साल का अंत आपकी इस विडियो से है... इस साल की शुरुआत कुछ ठीक से भी नहीं थी और अंत भी हृदय की एक गहरी पीडा़ देकर हुआ...।। आज की विडियो से दो बातों को जीवन में धारण कर रहा हूं .... सर आप ज्ञान के स्रोत है .. मेरे जैसे क ईयों के। असल में स्कूल कालेजों में जो पढ़ते जानते हैं वह यथार्थ ज्ञान नहीं है मेरे अनुसार असल ज्ञान के मायने व्यवहारिकता में होने से है।। सर जिम्मेवारियों और कई दबाओं के, संसाधनों के चलते सद पुस्तकों का अध्ययन नहीं हो पा रहा है ... बहुत कठिनाइयाँ हैं ऐसे समय में आपकी विडियोज के माध्यम से जरुरी रोचक अहम व्यवहारिक बातें जो ज्ञान के रूप में मिल रहीं है ... मेरे जैसे बहुतों के जीवन के में वह उपहार तुल्य हैं । सादर प्रणाम और धन्यवाद 😔 🙏🙏🙏🙏
में अपने विनम्र 💕भाव से लिखता हूं कि गुरुजी❤ आज समाज को आप जैसे गुरु जनों 🙏की बहुत आवश्यकता है तभी समाज का सोचने का तरीका बदलेगा और समाज उन्नति कर पाएगा ,में आप का हृदय❣️ पूर्वक आभार व्यक्त करता हूं की आप की वजय से कई बच्चो का जीवन आसान हों गया है।❤❤🙏🙏
सर कोटा और देश के अलग-अलग जगह पर मेडीकल ओर इंजिनीरिंग की तैयारी करने वाले बच्चों में सुसाइड बहुत ज्यादा मात्रा में होने लग गए है कृपया इस टॉपिक पर आप एक वीडियो जरूर बनाये क्योंकि आपके बोलने का बहुत फर्क पड़ता है।।।।
Two days back I saw first video of yours. And from that day i am watching back to back every video of yours. I have no words for you sir. You are so calm, peaceful. God bless you.
*Thank you so much sir for this family show* *आपकी वाणी समाज को बेहतर कर सकती है।* *आपकी बातें सुनकर स्वतः ही आप के प्रति सम्मान का भाव उठता है। हास्य के पुट के साथ आप की साहित्यिक शैली बहुत कुछ सिखा जाती है।* 😀🙏🤗😊
Sir aapko bahut bahut dhanyawad, meri wife se break up ke bad me apne aap ko samjha nahi pa raha tha. Aapke video se inspire hoke ab bahut khush hu. धन्यवाद सर जी।🙏🙏🙏🙏🙏
point to be noted: 1. Kabhi kabhi kisi ka na milna achche hai 2. Neutral hoke decision lena( based on data) 3. EQ: crying is normal, be a friend not guardian 4. Adversity Q: criticism jhelna 5. Rejection & ignore jaruri hai, insan ko strong banate hai 6. Rejection ko accept karke dost ke tara milna 7. Motivate your ownself, talk with family 8. PQ: control your anger 9. SQ: talk with self and stay connected with world
Sir aap itna विनम्र कैसे है sir कोई इतना ज्ञान के बाद होने के बाद कैसे विनम्र रह सकता है।
Salute है sir आपको 🙏🙏
ज्ञान है इसीलिए विनम्र हैं, “विद्या ददाति विनयम”
Ĺ
Vastav me itna gyan hi unhe vinamra banata hai ,
Agyani ya alpgyani ke liye itna vinamra hona sambhav hi nahi hai
ऐसी उच्च वैचारिकता प्रदर्शित करने वाले कंटेंट देखने के लिए हम जैसे लोगों को किसी अंग्रेजी youtube channel देखना पड़ता था जिसका लाभ सिर्फ़ अंग्रेजी बोलने या समझने वाले लोग ही उठा पाते हैं। अब आपके माध्यम से ऐसी उच्च गुणवता वाले कंटेंट मुख्य धारा में आई हैं और खुशी इस बात की है कि इसका लाभ हिंदी समझने वालों को भी प्राप्त होगा और हमारी वैचारिकता उच्च होगी। आपके दर्शक हर उम्र के हैं तो समाज में बहुत बड़ा, प्रभावी सकारात्मक बदलाव आप ला पाएंगे,इसके लिए बधाई और बहुत धन्यवाद। - वर्ग 12वीं की छात्रा।
हां बिल्कुल सही कहा आपने।
हमें अपनी मातृभाषा में उच्च कोटि का कंटेंट मिल रहा है।
आप आचार्य प्रशान्त जी को भी जरूर सुने।
कौन कौन चाहता विकास दिव्यकीर्ति सर को शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया जाए 👏👏
Pahle aap video to dekho poora itne gahre insan k liye kyu copy paste krna likhna hai to achha likhiye never mind I am just saying. 😊
@@chetnasingh7747 आप तो बुरा मान गए
Sbko milna chaye😎
इससे पहले ये बताओ की किसको शिक्षा के क्षेत्र में अपमानित किया जाये , क्योंकि सम्मानित होने के लिए तो बहुत लोगान लाईन में लगे होते हैं ।
👍
Touched my core of heart despite the fact that i am 64 years of age and senior advocate by profession. Learnt. Thanks
मैं पूरे ईमानदारी से ये बात स्वीकार कर्ता हूं कि दिव्य कृति sir का लेक्चर sun kar yesa lgta है बस sir बोलते जाए और मैं सुनता रहूं. Really मजा आ गया 😊😊🙏🙏
Right
tru
Absolutely right brother..i agree with you
True!
Yes
*धीरे धीरे रे मना*
*धीरे सब कुछ होय*
*माली सींचे सौ घड़ा*
*रुत आए फल होय*
- _कबीर दास_ ✍️
Gjb
👍
Good ❤
😮😮
90😅😅
आपके विचार न केवल सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को प्रेरित करते हैं बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक सन्देश देते हैं। आप हमेशा ऐसे ही हम सभी का मार्गदर्शन करते रहें, यही हम सबकी कामना है। मुझे गर्व है कि मैं आपका छात्र होने के साथ-साथ, शिक्षक धर्म के कर्त्तव्य का भी निर्वहन कर रहा हूँ। आज मैं जो कुछ भी हूँ, उसके लिए मैं हृदय से आपका आभारी हूँ।
आपका मयंक 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Thanks sir
And also thanks sir to you..because I'm also watching yours all videos( jo bahot acche hote h👍)...so thank you so much again🙏👌😊
@@tanyakumari9457 yess
Although I'm not a UPSC candidate, I'm a life path seeker, and I believe this man has the capacity to simultaneously improve your intellectual and awareness. ❤
Very very right...
LiFe PaTH SeeKEr 🤣
अदुभुत इंसान है ये।36 साल बाद मुझे ज़िंदगी जीने का सही मायने सिखाया है इनकी बातों ने।thank you vikas sir🙏🙏
01:13:11 *thanks For watching*
सर ये तो हमें आपको बोलना चिये.... सवा एक घंटे मे आप हमें कितनी गहराई वाली बात बता गए.... *दिल से शुक्रिया सर* 🙏😘🌹
These steps are
1. IQ - jitna jyada isko utna jyada chance or accha
2. EQ - emotional intelligence dusre logo ke emotions ko samajhna or unhe regulate krna apne aap ko or emotions ko control krna na ki unhe rokna
3. PQ - persistence means jis bhi chij ko achieve krna h uske liye daily parishram krte rho na ki sirf 2-4 din krke chor do . perseverance means chahe kitni bhi musibat aye lage raho giro utho or vapas chalo. Patience means sabar rakho jaldbaji mat kro
4. Spirituality - self introspect kro apne aap ko like walk karo ya journal bnao. World ka apne aap ko hissa mano na ki khud ko hi world samajhna
I am a CA student, at ca final level right now. Itni bar failures dekhi, emotionally breakdown hui, consistency break kiya and what not. Bahot saari cheezein seekhi and it all came as a surprise. Kaash ki meri CA journey k beginning mein ye saari baatein jo Sir ne batai h iss video mei, koi mujhe samjha deta toh jo bhi lessons thy it wouldn't have come as a surprise. Nevertheless, zindagi aapko har mod pe seekhne ka mauka deti hi h. But whoever is watching this video, try to keep each and every tip in the mind. This applies to all the students not just upsc students. This is for life.
Satusfact 😊
Ca clear ho gaya aapka !!
आप एक महान शिक्षक है , आपसे हम सब को बहुत मोटिवेशनल मिलता है 🤞🤞🙏🙏🙏
+Sandeep Sir ☺️
🙏 Shikshak se pehle bahut achhe insaan hai toa he achha shikshak hai
Reality
धीरे धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय|
माली सींचे सौ घड़ा,ऋतु आए फल होय||
- कबीर
Mantra Of Success and summary of this video.🙏❣️
विकास दिव्यकीर्ति सर को "भारत रत्न" मिलना चाहिए ♥️💜♥️
@DEEP RATAN kyu bhai
@vishnu
sir mahan hai
But desh me inse bhi mahan log ground level pr kaam kr rhe hai
kuch jyada nehi go gya?
Jyada golu bachhe nhi bno
@@vishnusinghchouhan1472 sahi baat hai sir ko India's best teacher ka award milna chahiye
विकास दिव्वयकीर्ति जी -में आपके यूं ट्यूब चैनल को सुना करता हूं - अपने बच्चों को इसकी सलाह देता हूं - मेरी बेटी साबिया हामिद आपके द्वारा दृष्टि ऑनलाइन के जरिए पी सी एस ( जे ) के लिए तैयारी कर रही है - पर मुझे लगता है कि मेरी पढ़ाई की उम्र में आप जैसा टीचर/ मोटीवेटर मिला होता तो शायद कुछ बड़ा काम होता ।
आज मेरी उम्र ६० साल की है और आपकी गाइडेंस की तरतीब देखकर लगता है कि कुछ अभी भी करने का मौका है - कंपटीशन न सही मोटिवेशन ही सही ।। शुक्रिया विकास जो
We've all heard the saying "Be the change you want to see in the world" and here we are witnessing
Vikas divyakirti Sir is the change🙏
Nice 👌
Great
😍😍
that was said by mahatma gandiji
happy new year madam
आप जैसा महान शिक्षक इस दुनिया में कोई नहीं है।
🙏🙏🙏🙏
Legend always legend ❤️❤️
Khan sir hai
@@navnitkumarmanika8029 are you comedy
@@waytosuccess18 haa hota h but Khan sir ke pass koi human philosophy ka knowledge nahi hai but divyakirti sir ke paas h kyunki wo bahut saare kitab aur granth padhe hue h sahitya ki
Khan sir ki bhi khasiyat ye hai ki wo kisi bhi fact ko bahut easy process me kisi ko bhi samjha sakte h like labour carpenter etc.
@@navnitkumarmanika8029 Hn but Vikash Sir ki baat hi kux niraali hai 😌
@neerajsonkar1858 lodu lalit
SIR,NAMASKR!!
I am an Odisha Adminstrative Officer ,already in service for 20+ yrs.I dont watch your videos to become an IAS ...and your videos are not only meant for teaching purpose but it enlightens the inner self...thank you sir for providing such invaluable information & intelligence.....
I am also from odisha sir
Saale jhut bol rha
definitely Sahab 😇
@@bsak1203l
these videos are so great, you should also watch motivational videos!
I am a medical teacher but like to hear your lectures sometimes. Impressed with your way of explanation about life conditions. You are doing good work. I expect kafi logo ko sahi rasta milta hoga aapke lectures sunkar. Keep going
प्रणाम गुरु जी ❤
पैसा दे कर तो आप से पढ़ नहीं पाया गरीबी के वजह से लेकिन मुफ्त में आप का हर वीडियो मेरी जिंदगी बदल रहा है! ❤😭🤗🙏🏻
🥺😍
Dikh raha hai
🥴💛
😢🥹😟
मैं आपकी बातों से अत्यंत प्रभावित हूं sir।।
आप अलग है सभी अध्यापकों से और आपको
नहीं पता है की आपका मेरे जीवन निर्माण में
कितना बड़ा योगदान है ।
हृदय से आपका धन्यवाद🙏❤️🥰
...जीत की होड़ में तो सब लगे हुए हैं ..
..
.पर संघर्ष भारी राह कोई देखना नहीं चाहता...
I m in Korea from Nepal. It is now 2:00 am mid night here . I enjoy listening his lecture doing my night work in the company. Much much love and respect to him. ❤
आप से पढ़ लेने के बाद अलग ही energy महसूस होता है A lot of thank you
A good education can change anyone, but a good teacher can change everything 🙇
कई ऐसे विषय हैं जिन पर विचारों में अस्पष्टता या भ्रांति होती है, उन पर जब विकास सर के विचार जाने जाते हैं तो विचारों में स्पष्टता की उचित धारा आ जाती है।
I am a software Engineer, There is no plan for me to go for any Govt. exams or job, But I watch a lot of Divyashkti sir's content and videos. There is a lot more to learn from him in general also. There are things that I have improved by just understanding the thinking process of his thoughts. I just put myself into his thinking and problem-solving approach and think from that perspective. There is a lot to learn from this man, we need more teachers, more mentors, and more knowledgeable teachers like him in India. Because, an entire generation is watching and following him, I am proud that if people following him are of this generation then the future of India is very bright and is in good hands.
Comment thoda short ho gaya hai... I think
सर से जितना मोटिवेशन मिलता है नई ऊर्जा एक नई दिशा की ओर ले जाता है मैं अपनी समस्या को मोटिवेशन से जोड़ता हूं तुम मुझे मेरे सवालों का जवाब मिल जाता है इंटरनेट की इस दुनिया में ऐसा मोटिवेशन जो माता-पिता से मिलता है वह सर से भी मिलता है मेरा मानना है कि जो हर युवा अपने माता पिता को उच्च स्थान देते हैं उतना ही सम्मान सर के लिए भी होता है
विकास दिव्यकृती सर, गुरु जी आपने revolution (क्रांति) ला दी है युवाओं मे , आपके एक घंटे के lecture से ,सालों भर से पायी हुई ज्ञान से भी ज्यादा knowledge(gyan) मिल जाती है .
आपको हृदय से नमन मेरे प्रियः गुरू. 🥇.
सर आग लगा दी आपने तो.... आपकी बाते सुनकर मुझे मेरे मध्य प्रदेश के एक जिले डिंडोरी के कलेक्टर साहब श्री विकास मिश्रा सर की याद आ गई, उन्होंने कुछ दिन पहले ही नवंबर 2022 में ज्वाइन किया है DM लेकिन उनके काम जमीनी दिख रहे हैं। ( वैसे में तो खरगोन से हूं)
बहुत बहुत शुक्रिया sir...
You are a blessing to mankind. I am a 60 yrs old person but find that you are not lecturing IAS aspirants but to all of us who want some guidance in this world. I don’t know if you are trained or not but your voice is so modulated and content is so rich in knowledge mixed with right dose of humour that it connects with every single human being in this world. You are God’s gift to this world. Would you be able to give me an opportunity to meet you. I live in Odisha but am willing to invest time and money to meet you. You quote MG in your talks but honestly speaking you appear to me bigger than him. India today needs more of you. My congratulations and best wishes to you and your family. Regards
Kiran
No offence, but MG is MG and Vikas sir is Vikas sir, please don't compare sir. And I respect your story.
I am 75 years plus. Listened so valuable ,so inspiring video . काश हमें जीवन में बहुत पहले ऐसी कीमती जानकरी मिलती तो जीने का अंदाज ही कुछ और होता। So many sincere thanks to Vikas Divyakirti Sir.
भारत के एकमात्र सुलझे हुए आदमी 😇
और सबसे महान शिक्षको में से एक हैं दिव्यकीर्ति सर 😇🙏🏻
अद्भुत व्यक्तित्व दिव्यकीर्ति सर हार्दिक नमन❣️🙏
The most solved person of India who is giving us all the knowledge for free.
सत सत नमन महोदय ❤️
इस दौड़ भाग और स्ट्रेस भरे जीवन में आदरणीय श्री विकास दिव्यकीर्ति सर हमारे लिए प्रेरणा एवं महान आदर्श है! सर आपको प्रणाम🙏🙏
I’m from Pakistan but I really don’t miss any single lecture of Sir Vikas. He’s truly god gifted. Blessed to have teachers like him in our neighbours. Knowledge is Power.
Teachers san. Borders
Share with maximum so that we will at least Understand Humanity and doesn't waste our time on useless work.
* And please don't interfere in Jammu and Kashmir it is an integral part of india Alhamdulillah we are living here peacefully, india is a diversify country and we are luckey to live here.🇮🇳
No need to use "but"
Love you bro ❤
@@arunitsingh3518 cool down, learn to let people get away when they make slightest of slightests/ harmless error.
MANTRA to be SUCCESSFUL:
धीरे धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय।
माली सींचे सौ घडा, ऋतू आए फल होए।।
- कबीर
Kya baat hai. .
💯
बिलकुल सही
Thank you brother for writing it in Hindi.
100
सफलता का नाम तो सबके मुंख से सुना था ,
लेकिन सफलता का असली अर्थ आज ही समझ मे आया|
आप महान हो गुरूजी🙏🏽🙏🏽
आज 2024 में मैं इस वीडियो को देखा जो मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया और मैं उसे जीवन समर्पित कर रहा हूं तो मुझे एक नई उम्मीद दिखाई पड़ रही है इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूंगा
धन्य हैं गुरुदेव आप 🙏🙏 अद्भुत अविश्वसनीय शब्द नही है कुछ कहने को आप के लिए आप को सुनने के बाद मन को जो शांति मिलती है शब्दों में बयां नहीं कर सकते 🙏🙏🙏🙏♥️
सही कहा है
संत शरण में आने से आई करें बला ,,सच्चे सतगुरू शरण मे रहो फिर चिन्ता कि कोई बात नही निश्चिंत चलिए जाहां जाना है,,सत साहेब,,
😢😮😢 0:42
सर मैं अपने जिवन मे कुछ चीजों को बहुत जटिल समझ रहा था, लेकिन आपने बहुत आसान भाषा में उसको सरल बना दिया..!
आपका बहुत-बहुत आभार... 🙏🙏🙏
🙂🙂🙂
धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय, माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय।
Hame sachha sat guru se naam dicha le ke is jeevan ko safal banaye
बिल्कुल सत्य कहा है।
क्यू डरे जिंदगी में क्या होगा कुछ ना होगा तो तजुर्बा होगा ----- बहुत ही अच्छा पढ़ाते हैं आप सर जी
"किसी भी समाज की उन्नति उस समाज की औरतों की उन्नति से मापी जा सकती हैं।"
~ बी आर अम्बेडकर ❤️
Kiya bakavas kr rhe ho sir usnka kahana tha kuchh aur tha
@@assistantytujhe bakvas kyu lag raha hai Bhai 🖕🖕😅😅😅
@@RAHUL-wn9pq अरे यार मत पूछे मेसेज में नही समझा पाऊंगा भारत का बेटी लड़की नही लछमी थी रानी थी हम लड़की का इजात मिलता था अब जहा देखो हाफ पेंट हाफ दिमाग और पहले जैसा लड़की को इज्जत नही मिलता एक्सम्पल लड़की को सपने भी अब गाली दिया जाता है लड़की को देख कर मां बहन नही एक मूर्ख दिखाती है छोड़ो मुझे किया पाप करो मेरा का है
🥰
चुप कर भो जली के
जीवन जीने की कला का सबसे बेहतर मार्ग यही है।सर जी की बाते न केवल प्रतियोगी छात्रों बल्कि सामान्य जिंदगी जीने के लिए भी बहुत प्रेरणादायक हैं।धन्यवाद सर ।भविष्य में ऐसे और भी vedeos बनाते रहिये।
निःशब्द कर दिया सर आपने
हर सवाल का जवाब मिल गया जो मन में थे
धन्यवाद सर❤
Shandar lecture sir, jameen se jude hue h aap aur jis sapling ko taiyar kar rhe h really I m sure that they all will follow your guidline and proud to be your students
धीरे धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय
माली सीचे सौ घरा, ऋतु आए फल होय
❤🙏
Good
पूरे 28 साल के कैरियर में इतने सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति को जीवन में पहली बार देख रहा हूं आपको कोटि-कोटि नमन करता हूं सर ||🙏🙏🙏🙏🙏
मे अभी 20 साल का हु ओर अब लोग मुझे सुनने लगे सिर्फ इनकी बदौलत 🥰🙏🙏🙏बहुत् बहुत धंन्यवाद
Keep it up brother 💪
1. Don't fight unnecessary battles. Reserve your mental strength.
2. It is very important to learn that you can be rejected.
आपका स्थान विश्व के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों में आता है।
धन्यवाद गुरु जी 🙏
Khan sir hain
@@navnitkumarmanika8029 bhai sbse phle to tu apni Hindi sudhar kyuki tujhe Hindi smjh ni aa rhi ,kyuki bnda one of the best teacher bol rha hai naki best teacher.
Aur dusri baat aise session dekhne ka Tera koi fayda ni hai kyuki tu bhi whi typical unpadh ki trhh kisi ka bhi comparison krr rha,sb apne level pr best hote hai bss sabka apna dekhne ka perspective aur interest hota hai 🙄🙄🙄
@@VIKASHKUMAR-sz1jk bhai jane do maaf kar do use
@@navnitkumarmanika8029maine kab kaha bhai ki khan sir best nahi.
bhai dhyan se read Kiya Karo phir bola Karo.
@@VIKASHKUMAR-sz1jk right bro😇🤗
100% Bharat Ratna deserving
My dear sir...
Dil se Charan sparsh karne ka Mann krta hai
भारत के इतिहास में एक और नाम जुड़ जायेगा और उसे बच्चे पाठक्रम में पढ़ेंगे ❤️❤️❤️❤️❤️❤️
विकास सर सादर नमस्कार।
आपका पढाने का जो लहजा है वह बहुत ही अद्भुत है, काबिले तारीफ है।
आपके एक-एक उदाहरण से मन और ह्रदय मजबूत बनने लगते हैं। आप जब क्लास में बढाते हैं तब हम भी आपकी कुछ क्लास सुनकर आप पर गर्व हो जाता है।
आप में जो धीरज, आत्मविश्वास, संवेदनाओं पर स्थिर भाव, सह्रदयता और सबसे बड़ी बात है कि आप प्रेम के अथाह सागर से उत्तमतम ज्ञान इन बच्चों को दे रहे हैं।
आपको ह्रदय पूर्वक अनंत अभिनंदन ।
आपके विडियो देख कर मन प्रसन्न हो जाता है कि इस "समय"भी आप जैसे पारदर्शी गुरु हैं।
मैं अपने उत्तरार्ध में भी आपके लेसन का आनंद लेती रहती हूँ।
आपको इस श्रेष्ठतम एज्युकेशन क्षेत्र के द्वारा विद्यार्थीयों को सहज-सरल और दमदार पढाई करवा रहे हैं बधाई हो।
बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न आपको ढेर सारी हार्दिक बधाईयांँ।
आपको पढाते हुए देख आपके पास काश पढाई का मौका मिला होता तो ऐसा एक विचार सहज ही आ गया।
23 / 1 / 2024
i m from pakistan & this is called education.i hope one day all teachers teach like this in our schools.u have all my respect sir so much love & respect from pakistan.
👍
😏
I hope se kuch nahi hoga jitne bhi group ya friends hai tumhare unko share karo or chota bacho Ko sikhao Kashmir nahi economy or knowledge par dhayan de
@@RUclipsrhumein 😂😂😂😂
@@RUclipsrhumein Bhai bachha ko kyu darva rhe ho 😅
भगवान आपकी उम्र बहुत लम्बी करें। लव यू सर जी ❤️❤️❤️❤️❤️ मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं। क्योंकि मुझे आप जैसे विनम्र अध्यापक से पढ़ने का मौका मिला। मैं भी आईएएस की तैयारी करना चाहता हूं लेकिन आपकी इतनी बड़ी फीस देने में असमर्थ हुं।
I am 57 years working woman, I saw Vikarsir's vdo. I become fan of sir. Smart life lessons. Really very cool, intelligent and nice teaching
सर आपके जैसे एक शिक्षक हमारे स्कूल में भी है में अभी कक्षा बारहवीं में हु वो भी एकदम आपकी तरह ही समझाते है ❤❤
सर को सुनना बहुत अच्छा लगता है हमेशा सर के नए सेशन का इंतज़ार रहता है …thank u very much sir for this beautiful session
Work karna padta hai work Karenge Uske bad Gali Se Main bachega To dekh Payenge yah sabji
Me and my cousin brother are of same age and when we were children my cousin used to cry when he was scolded, when teacher said something rough or anything like that on the other hand I was very hard on myself and never cried on those situations basically I suppressed my emotions while my brother expressed his discomforts openly, and the main reason I stuck to that behaviour was I was praised as stronger, which made me believe that it was better.
Fast forward 15 years later I have come to realisation how it has affected me, I am far less social, introvert, less expressive, hesitate to speak in public, hesitate to so my emotions all the while my heart is in pain(i.e when I have to share something). And how I crave for those behaviour and trait of being able to express your self. And it has definitely come in the way of my success.
Same. Can't openly express my emotions. Emotional and mental health matter equally as physical health during a child's upbringing.
It's come on my path success it's break me to the core of my heart
No it can't come in between your success.
It's one of the behavior, it's not weakness.
Never consider introvert behaviour is your weakness.
It has its own advantages.
Majority of successful people are introvert
सब धरती कागज करूँ, लेखनी सब बनराय,
सात समुंदर की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाय।
✒️✍️कबीर जी...
🤍🙏🧘
वही सर्वाधिक बुद्धिमान है जो ईश्वर को खोजना है वही सर्वाधिक सफल है जिसे ईश्वर को पा लिया है
ज़िन्दगी के हर पहलू के ज्ञाता हैं गुरुदेव
इससे कौन कौन सहमत हैं 🙏🙏
Session agar vikash sir ka ho toh like ke liye bolna nhi padhta apne aap hi like ho jata h, we love you sir
Please sir आपसे निवेदन है कि राजस्थान में होने वाली पेपर चोरी पर युवाओं का साथ दिजिए 👏👏 आप साथ देंगे तो बहुत कुछ हो सकता है.. छात्रों को न्याय मिल सकता 😭😭
Vikash divyakirti sir, hum yuvayo ke liye insan ke rup me Ishwar ke avtar hai ❤
Sir मैं IIT का तैयारी करता हु अब मुझे लगता है की मेरा मूल व्यक्तित्व आईआईटी करना नही है। मुझे ऐसा लगता है की मैने गलत फैसला ले लिया है ।
मुझे थोड़ी बहुत वास्तिवकता नजर आ रही है।आज आपके आधिकारिक चैनल का पहला वीडियो देखा और बहुत कुछ सीखने को मिला ,आज से मैं हर रोज अपनी डायरी लिखूंगा और जो कुछ भी सीखूंगा उसे अपने जीवन में उतारूंगा ।आपकी बातों से पूरी तरह सहमत हु ।
मैं अभी 16 साल 10 महीने 4 दिन का हु ,मुझे ये लगता है की मैं इतनी उम्र में थोड़ा बहुत वास्तविकता देख सकता हु तो मेरा जीवन अभी से बहुत उन्नत हो जायेगा ।
Thanks 🙏 you sir .
भाई अपने मूल व्यक्तित्व को पहचानो ये देखो जिस काम मे मन लगे उसमें आगे बढ़ो तभी तुम्हारा कुछ होगा,IIT ,IAS, IIM, IPS एक भेड़चाल बनकर रह गई है हमे अंदर से खुश रहना चाहिए न कि बाहर से दुनिया को दिखाने के लिए। ये दुनिया अगर मिल भी जाये तो क्या है।
Bhai yh escapism bhi ho skta h
भरेपूरे साल का अंत आपकी इस विडियो से है... इस साल की शुरुआत कुछ ठीक से भी नहीं थी और अंत भी हृदय की एक गहरी पीडा़ देकर हुआ...।।
आज की विडियो से दो बातों को जीवन में धारण कर रहा हूं .... सर आप ज्ञान के स्रोत है .. मेरे जैसे क ईयों के। असल में स्कूल कालेजों में जो पढ़ते जानते हैं वह यथार्थ ज्ञान नहीं है मेरे अनुसार असल ज्ञान के मायने व्यवहारिकता में होने से है।। सर जिम्मेवारियों और कई दबाओं के, संसाधनों के चलते सद पुस्तकों का अध्ययन नहीं हो पा रहा है ... बहुत कठिनाइयाँ हैं ऐसे समय में आपकी विडियोज के माध्यम से जरुरी रोचक अहम व्यवहारिक बातें जो ज्ञान के रूप में मिल रहीं है ... मेरे जैसे बहुतों के जीवन के में वह उपहार तुल्य हैं । सादर प्रणाम और धन्यवाद 😔 🙏🙏🙏🙏
Divyakirti sir is novel of education. 👍👍 .
में अपने विनम्र 💕भाव से लिखता हूं कि गुरुजी❤ आज समाज को आप जैसे गुरु जनों 🙏की बहुत आवश्यकता है तभी समाज का सोचने का तरीका बदलेगा और समाज उन्नति कर पाएगा ,में आप का हृदय❣️ पूर्वक आभार व्यक्त करता हूं की आप की वजय से कई बच्चो का जीवन आसान हों गया है।❤❤🙏🙏
अब तक की भारत की सबसे बेहतरीन सीरीज है सर जी, plz never stop this🙏🙏
जब भी मन जीवन के दुखों से उचट जाता है और जीवन जीने की आशा खत्म हो जाती है तब मैं यहां आकर जीवन को एक बार पुनः स्थापित करने का प्रयास करता हूं
बिलकुल मेरी भी यही हालत हैं सर
35:30
😢😢
मेरी हालत है😢😢😢😢
Each word is meaningful.....
the way he explain, expression, every thing is amazing....!
mene aajtak aisa teacher nhi dekha hai bhagwan Kasam🤗🤗
@@factnews6686 He is one of greatest person of his time. He is best. Happy New Year 2023 🎉🎉
Very Nice So Wonderful Maanniye Shri Vikas Divyakirthi Sir Ji Pranaam 🎉🎉🎉🎉🎉
🖤🌹🥀Very nice line 🥀🌹🖤
🥀क्यों डरें कि जिंदगी में क्या होगा कुछ न होगा तो तजुर्बा होगा - 🌹Dr. Vikas divyakirti 🌹
Up se lbsnaa es year exam dogi kya
Up से lbsnaa नहीं..... Up se unique way of remove poverty & cast system,,,, सत्ता का नशा... और भी बहुत कुछ
Javed Akhtar
You correct spich
Hello
प्रिय आचार्य जी🙏🙏, आपके प्रिय और बहुमूल्य वचन सुनने को हम सभी लोगो के कर्ण बहुत ही उत्सुक रहते हैं🙏🙏
Vikas sir creating a logical mindset in youth🙏🙏🇮🇳🇮🇳 jai hind
Sir aap jaise log agar desh ke sheersh par baithe to ye bharat desh fir se Golden Brid ho jayegi ❤❤❤❤❤❤❤love you sir Uttar Pradesh ❤❤Amethi ❤❤
Yeh vhram se kab bahar niklega bhai, Bharat kabhi Golden bird tha hi nahi . Yeh ek illusion hai bani banai kahani hai bas
Attending Vikas Sir's class is like living with learning. Thank you So much sir. These classes are really very helpful making life simple.
आप जैसे टीचर से पढ़ना हमारे लिए गर्व की बात है।❤️❤️
धीरे - धीरे रे मना, धीरे सबकुछ होय।
माली सींचे सौ घड़ा, ऋतु आए फल होय।
- कबीरदास 💯🙏
Good
🎉
❤😊
" धीरे - धीरे री❌❌ मना, धीरे सबकुछ होय .."==> "धीरे - धीरे रे✅✅ मना, धीरे सबकुछ होय"
Gjb bhai wah🫡🙏🙏
Sir aap ko ❤salaam aap bahut vinamra hai 🌹
सर कोटा और देश के अलग-अलग जगह पर मेडीकल ओर इंजिनीरिंग की तैयारी करने वाले बच्चों में सुसाइड बहुत ज्यादा मात्रा में होने लग गए है कृपया इस टॉपिक पर आप एक वीडियो जरूर बनाये क्योंकि आपके बोलने का बहुत फर्क पड़ता है।।।।
👍👍👍👍
जिंदगी संघर्ष है बिन संघर्ष जीवन नहीं होता, जिनकी जिंदगी में संघर्ष नहीं दुर्दिन में वह सफल नहीं होता। (राम बदन)
bahut acha
bahut acha
Two days back I saw first video of yours. And from that day i am watching back to back every video of yours. I have no words for you sir. You are so calm, peaceful. God bless you.
Life Coach, Philosopher, Guide & also a friend. Those people must be very lucky who are close to you and meet you everyday.
*Thank you so much sir for this family show*
*आपकी वाणी समाज को बेहतर कर सकती है।*
*आपकी बातें सुनकर स्वतः ही आप के प्रति सम्मान का भाव उठता है। हास्य के पुट के साथ आप की साहित्यिक शैली बहुत कुछ सिखा जाती है।*
😀🙏🤗😊
I have never seen a guru like you in my life. May your guidance continue. thank you
हां श्रीमान दिव्य किर्ती सर को क्षिक्षा के क्षैत्र में राष्ट्रपति से सम्मानित होने चाहिए
ऐसा वक्तव्य और व्यक्तित्व और किसी के पास नहीं है आप महान हैं आपके विचार उससे भी ज्यादा 🌹🌹
कागज की कश्ती थी पानी का किनारा था
खेल ने की मस्ती थी ये दिल आवारा था
कहां आ गए इस समझदारी के दलदल
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था..❤️
आपके द्वारा सफलता की परिभाषा जानकर मेरे मन का बोझ काफी हल्का हो गया
आपका हृदय से धन्यवाद👏🤗👏।
आदरणीय श्री विकास सर को कोटि कोटि प्रणाम ,,🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Sir aapko bahut bahut dhanyawad, meri wife se break up ke bad me apne aap ko samjha nahi pa raha tha. Aapke video se inspire hoke ab bahut khush hu.
धन्यवाद सर जी।🙏🙏🙏🙏🙏
Vikash sir inspiration for million students ❤️
@master suraj to tu bhar me ja
Ryt 🥳😊
Sorry to say but you are looking so gorgeous
@master suraj Still you're watching & commenting 😅
@@Ajeetitt
......?..,,
1000 Books == 1.13 hrs of Vikas sir's lecture 😍
क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा कुछ ना होगा तो तज़रूबा होगा 🙏❤
Jindgi chl jayga t tjurba le k ki krege
Kaise TarBujaa kaise hoga 🤣🤣
@@therejoice7324 jo tune kr lia sbki trah
@@subham9196 are apto naraz ho gaye. Pappu ruth gaya
I am a teacher of mathematics in a HS school. This is the one of heart touching lecture I ever listen.❤❤❤❤❤
point to be noted:
1. Kabhi kabhi kisi ka na milna achche hai
2. Neutral hoke decision lena( based on data)
3. EQ: crying is normal, be a friend not guardian
4. Adversity Q: criticism jhelna
5. Rejection & ignore jaruri hai, insan ko strong banate hai
6. Rejection ko accept karke dost ke tara milna
7. Motivate your ownself, talk with family
8. PQ: control your anger
9. SQ: talk with self and stay connected with world
Hii
Yess
@@ShaluKumari-jt1ewbolo