गांव का सादा जीवन । गांव मैं टांड़ और बैलगाड़ी ।

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 7 фев 2025
  • गांव का जीवन बहुत ही सदा जीवन होता है जिसमें आपको सुकून मिलेगा किसी भी प्रकार की भागम भाग वाली चीज नहीं मिलने वाली है आज हम आपके गांव में बहुत ही सदा जीवन जीने वाले लोगों के बारे में बताएंगे और सबसे जो जरूरी बात है बरसात के महीना में लोग अपनी फसल की रखवाली के लिए टांड़ बनाते हैं उसे पर बैठकर जंगली जानवरों को देखते हैं बंदरों को देखते हैं और अपन अपनी फसल की रक्षा करते हैं देखा गया की बरसात में चारों तरफ झाड़ी झुरमुट इतना ज्यादा हो जाते हैं कि नीचे जमीन पर खड़े होकर चीज दिखाई नहीं देती है तो लकड़ी के बहुत ही सुंदर-सुंदर टांग बनाए जाते हैं जिन पर बैठकर लोग अपनी फसलों की रखवाली करते हैं बाहर देखते भी हैं और कभी-कभी तो ऐसा होता है कि रात में भी वहीं रुकना पड़ जाता है तो यह यहां दो सवाल यह पैदा होते हैं पहला प्रश्न यह होता है कि लोग यह सोचते हैं कि यहां लोग मजबूरी में रह रहे हैं दूसरा यह की जो वह लोग रहते हैं उसके ऊपर उनका कहना है कि हमें आप अपने घर की अपेक्षा यहां ज्यादा अच्छा लगता है सुकून है तो सबसे बड़ी बात होती है तार पर रहने के लिए रुकने के लिए लोगों में कंपटीशन के मैं रुकूंगा मैं रखूंगातो दोनों ही चीज हैं अगर आप मेरे वीडियो को देख रहे हैं और आपके गांव में भी है आप इस चीज से जुड़े हुए हैं तो आप हमें कृपया बताने की कोशिश करिए मजबूरी का प्रतीक है या फिर अपनी पसंद का या सुकून का प्रतीक है
    My Channel name is merabharatTour. Content Releted to Indian treditional culture and daily life. My vedios belongs to rich indian tredition and culture.how indian people live there life in old days and now. valuable old monuments, customs, life style and my opinion on it. What i think about old indian life style and now. merabharatTour descrive all indian valuable places, food and life style.
    merabharatTour चैनल, भारत देश के बारे में, उसके कल्चरके बारे में, भारत के लोगों के बारे में उनके खाने के बारे में उनके दैनिक जीवन से संवंधित उन सभी गतिविधियों के बारे में जो कि उसे अन्य चीजों से अलग बनाती है I भारतीय कल्चर जो कि इतना महान था आज आधुनिकता की अंधी दौड़ ने उसे कहीं न कहीं बहुत पीछे छोड़ दिया है, मेरा चैनल merabharatTour उन्ही सब चीजों को आधुनिक समय से जोड़ते हुए उसके महत्त्व को बताने का एक छोटा सा प्रयास करेगा I

Комментарии •