राज मंदिर नहीं देखा तो समझो जयपुर ही नहीं देखा | Raj Mandir Cinema in Jaipur | Raging Bull Vlogs

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 20 сен 2024
  • मल्टीप्लेक्स के दौर में आज भी जिन सिंगल स्क्रीन सिनेमा का जलवा कायम है उनमे से एक है गुलाबी नगरी जयपुर का राज मंदिर सिनेमा जो स्थित है जयपुर की प्रसिद्ध M. I. Road के पांच बत्ती चौराहे पर। राज मंदिर की शुरुआत हुई थी 01 जून 1976 धर्मेंद्र - हेमा मालिनी की फिल्म चरस से। इसका निर्माण शुरू हुआ था 1966 में यानि इसे बनने में पूरे 10 वर्षों का समय लगा।
    आज वाला ऑनलाइन टिकट बुकिंग का युग आने से पहले राज मंदिर में लम्बी लाइन लगा करती थी बुकिंग के लिए। लेकिन बहुत से पर्यटक निराश ही लौटते थे, क्योंकि फिल्म चाहे कितनी ही फ्लॉप हो रही हो, राज मंदिर में शो फुल ही रहते थे। लगभग 1200 दर्शकों के बैठने की क्षमता वाले इस सिनेमा हॉल की वेटिंग लॉबी को देखना भी एक अलग अनुभव है।
    राजमंदिर में प्रीमियम, डायमंड, एमरल्ड और रूबी ये चार सिटिंग एरिया हैं। प्रीमियम क्लास बालकनी मोस्टली फुल रहती है। इसका किराया वर्तमान समय में 400 रुपए प्रति सीट है। डायमंड क्लास के है 300 रुपए। एमरल्ड क्लास है 170 रूपये और रूबी क्लास के है 110 रुपए। मेगा हिट होने पर टिकट के रेट चेंज भी हो जाते हैं। महाराष्ट्र में जो रुतबा मुंबई के मराठा मंदिर का है, वही राजस्थान में राज मंदिर का है। मल्टीप्लेक्स एरा से पहले ही राज मंदिर फुल एयर कंडीशन्ड सुपर लग्जरी सिनेमा हॉल के रूप में लोगों का मनोरंजन करता रहा था और आज भी कर रहा है ।
    #rajmandir #rajmandircinema #rajmandirjaipur #jaipur #jaipurcinemas #rajasthan #mansihdadheech #ragingbullvlogs

Комментарии • 36