मोदी-शाह चारों तरफ से घिरे शिवपाल-चंद्रशेखर ने पलटी बाज़ी? | Akhilesh Yadav
HTML-код
- Опубликовано: 25 дек 2024
- मोदी-शाह चारों तरफ से घिरे शिवपाल-चंद्रशेखर ने पलटी बाज़ी?
गरीबों के मसीहा, दलितों के रक्षक, शोषित वंचित समाज के भगवान। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पर आखिर कोई टिप्पणी कैसे बर्दाश्त की जा सकती है। अमित शाह ने सोचा था कि मामला ठंडा हो जाएगा, क्योंकि संसद का सत्र खत्म हो गया। सब लोग पूरी बातें भूल जाएंगे मगर बहुजन समाज इस बात को दिल में लेकर सड़क पर उतर आया है। पहले संसद में खूब बवाल हुआ। संसद में विपक्ष के सभी नेताओं ने बाबा साहब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर अपनी नाराजगी जताई। अमित शाह के इस्तीफा की मांग की। अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी तक। शिवपाल यादव, लालू यादव, तेजस्वी यादव सभी ने मोर्चा खोला। सभी की मांग एक ही थी कि इस मामले में तुरंत बिना देरी किए अमित शाह माफी मांग लें और माफी मांगने के साथ में इस्तीफा भी सौंप दें, क्योंकि जो लोग बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर ऐसी टिप्पणी करते हैं, उनको ऐसे बड़े पद पर गृहमंत्री जैसे पद पर रहना शोभा नहीं देता। लेकिन अमित शाह ने इस्तीफा नहीं दिया, उनको लगा था कि मामला कुछ दिन में शांत हो जाएगा सारी कहानी पलट जाएगी। पर दोस्तों ऐसा होता दिखाई नहीं पड़ रहा।
#akhileshyadav #sanjaysingh #breakingnews #bjp #samajwadiparty #iqrahasan #upbyelection2024 #upnews #uppolitics #shivpalyadav #dimpleyadav #aditiyadav #upbyelection2024 #yogi #yogiadityanath #modi #keshavprasadmaurya #amitshah #oprajbhar #chandrashekharazad #mayawati #bsp #bhimarmy #parliamentwintersession #akhileshyadav #constitutiondebate