भारत क्यों पाकिस्तान से लगे पूरे बॉर्डर को सील नही करता - जानिए.
HTML-код
- Опубликовано: 25 дек 2024
- भारत क्यों पाकिस्तान से लगे पूरे बॉर्डर को सील नही करता - जानिए.
दोस्तों आप सभी का हमारे चैनल में हार्दिक स्वागत है आज हम आपको भारत और पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा के बारे में बताएंगे कि क्यों हमारा भारत देश पाकिस्तान से लगे पूरे बॉर्डर को सील नहीं करता आखिर इसके पीछे की क्या वजह होती है। तो आइए बताते हैं आपको -
दरअसल पाकिस्तान और भारत का बॉर्डर बहुत ही लंबा है जिस पर पहाड़ नदियां झरने समुंदर आदि सब शामिल है अक्सर आपने यह देखा होगा कि दूसरे देशों के बॉर्डर को वहां की सरकार पूरी तरीके से सील कर देती है लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं है बताते हैं आपको कि भारत और पाकिस्तान में आजादी के वक्त से ही सीमा को लेकर विवाद चल रहा है जिसके कारण कोई भी देश अपनी सीमा को सील नहीं करता । भारत और पाकिस्तान का बॉर्डर सिर्फ एक राज्य में नहीं बल्कि अलग अलग राज्य में स्थित है जैसे -
राजस्थान में भारत पाकिस्तान का बॉर्डर -
भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर राजस्थान में 1037 किलोमीटर तक फैला है। राजस्थान का थार का रेगिस्तान भारत और पाकिस्तान के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से तक जाता है। विशेषज्ञों की मानें तो इस हिस्से में पहले से 32 किलोमीटर तक बॉर्डर है जिसकी फेंसिंग यहां पर मौजूद मुश्किल हालातों की वजह से नहीं हो सकी है।
गुजरात में भारत पाकिस्तान का बॉर्डर -
गुजरात मे करीब 508 किलोमीटर लंबा इंटरनेशनल बॉर्डर है जो भारत और पाकिस्तान को विभाजित करता है। यहां पर सिर्फ 262 किलोमीटर लंबे बॉर्डर की ही फेंसिंग की जा सकी है और वजह से इस क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियां।
जम्मू कश्मीर में भारत पाकिस्तान का बॉर्डर -
जम्मू कश्मीर से होकर भारत-पाकिस्तान की 1225 किलोमीटर की सीमा गुजरता है, जिसमें 740 किलोमीटर लंबी एलओसी है। जम्मू में 200 किलोमीटर का इंटरनेशनल बॉर्डर है जो भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग करता है। यहां पर कई नदियां और पहाड़ हैं जो बॉर्डर की सीलिंग को बहुत मुश्किल करते हैं। ऐसे में इन नदियों पर मौजूद बॉर्डर को सील करना आसान नहीं होगा।
My Best Accessories:
Camera Canon EOS 1500D: amzn.to/3zheRvb
Boya BYM1 Mic: amzn.to/3z8JliI
Tripod DIGITEK: amzn.to/3kxkzVm
Tripod For Mobile: amzn.to/2VN1kNe
Ring light : amzn.to/3kuPe5R
Green Screen: amzn.to/36LpKck
Don't forget to SUBSCRIBE
It's FREE...
Our Website : Newshinditv.in
Like, Share and Support...
Follow us on :
Subscribe : / newshinditv
Facebook page : / newshinditv
Twitter : / newshinditech
Google+ : plus.google.co...
Instagram : / newshinditv