जिसने सारे मनुष्य सारे जीव और सारे ब्रह्मांड की रचना की है वह ईश्वर निराकार है ! क़िस्से कहानी छोड़कर अपने पैदा करने वाले सच्चे निराकार ईश्वर से जुड़ जाओ ! आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाऐंगी। मोक्ष की प्राप्ति हो जाएगी !
ऐसे मोक्ष की प्राप्ति हो जायेगी उससे मोक्ष की प्राप्ति हो जायेगी भगवान के तुम्हारे घर का नोकर है क्या उसके भी कोई कानून हे नियम हे मंत्र है, उसके ही जाब से वो मिलता है, नाकी तेरे मेरे कहने से 🌟🌟🌟🌟
Aaj ke daur me poory duniya me sirf eak hi kitab pe yani Quran pe Eiman Lana zaroory hey pehle ki Jo kitabein hein woh kitab us waqt ke Jo loag the unke liye tha Ab Aakhry autar Mohammed Salllalho Alaihe wasallam pe Eiman Lana zaroory hey sabhi ko warna swarg me koye nahi jayega
Surat No. 18 Ayat NO. 17 जिसको अल्लाह रास्ता दिखाए वही रास्ता पानेवाला है और जिसे अल्लाह भटका दे, उसके लिये तुम कोई रास्ता दिखानेवाला सरपरस्त नहीं पा सकते। ------------------------------------
Surat No. 14 Ayat NO. 34 जिसने वो सब कुछ तुम्हें दिया जो तुमने माँगा। अगर तुम अल्लाह की नेमतों को गिनना चाहो तो गिन नहीं सकते। हक़ीक़त तो ये है कि इन्सान बड़ा ही बे-इंसाफ़ और नाशुक्रा है। ----------------------------------
Surat No. 40 Ayat NO. 65 वही ज़िन्दा है। उसके सिवा कोई माबूद नहीं, उसी को तुम पुकारो अपने दीन को उसके लिये ख़ालिस करके। सारी तारीफ़ अल्लाह, सारे जहानों के रब के लिये है। ----------------------------------
Surat No. 50 Ayat NO. 16 हमने इन्सान को पैदा किया है और उसके दिल में उभरनेवाले वसवसों तक को हम जानते हैं। हम उसकी गर्दन की रग से भी ज़्यादा उससे क़रीब हैं ! ----------------------------------
Surat No. 9 Ayat NO. 116 और ये भी सच है कि अल्लाह ही के क़ब्ज़े में आसमानों और ज़मीन की सल्तनत है , उसी के इख़्तियार में ज़िन्दगी और मौत है और तुम्हारा कोई हिमायती व मददगार ऐसा नहीं है जो तुम्हें उससे बचा सके। ----------------------------------
Mitron khush ho jao aur aap log sidhe raste ki talash aur sidha rasta hai aap log Kuran Sharif ka tarjuma padhen aur aakhri Avatar ki jivani aur nasihat padhen Insan ki jindagi ek bar Mili hai punarjanm hoga aur hisab kitab hoga uske bad Jannat mein jaaoge ya jahannum aap log agar Pran chhutane se pahle hak ko pahchan Gaye to behtar hoga Avatar vahi hota hai jo sare duniya ke Insan janwar ke liye sabke liye hota hai Mohammed sallallahu alaihi vasllam aakhri Avatar
जो किरयेटर है वो किरयेशन नही हो सकता अगर किरयेशन हो जायेगा तो किरयेटर नही रहेगा और सबको पता है इनके जितने भगवान है सब पैदा हुए हैं सबके माता पिता है सबके बच्चे बीबी बहन भाई भी है परिवार है पूरा फिर ये ईश्वर कैसे हो सकते
इन लोगों को जब देखता हूं तो मैं अल्लाह का शुक्र अदा करता हूं की मेरे मालिक तेरा करोड़ों बार शुक्र जो तूने मुझे मुसलमान बनाया है वरना आज हमारा भी हाल इनके जैसा ही होता इन लोगों ने अपनी अपनी मर्जी और अपने हाथ से खुदा बनाया हुआ है अभी तक इन्हें यही नहीं पता चल पाया हमारा असली मालिक ईश्वर है कौन हर व्यक्ति अपनी ही परिभाषा बताता है छोटी सी बात इनके भेजे में नही बैठती इस दुनिया को बनाने वाला एक है जिसका कोई आकार मूर्ति तस्वीर नही उसी की इबादत करो उसी के आगे अपना सर झुकाओ लेकिन ये कुत्ता बिल्ली गाय सांप इंसान पत्थर पेड़ नदी नाला जहां पाते वहां सर झुका देते जबकि सबसे उत्तम इंसान है और उत्तम चीज उसी के सामने झुकेगा जो इंसानों से भी उत्तम हो लेकिन इन्हें नही समज आता
परमात्मा न साकार है न निराकार है साकार निराकार मिलकर परमात्मा का स्वरूप साक्षात दिखाई देता है ।और परमात्मा का वह स्वरूप ये विश्व ही विश्वरुप परमात्मा है जिसका वोध हम दिव्यदृश्टि के द्वारा कर सकते है।
It is very good Discussion, that people listening each other peacefully.If u all want to go find the true Religion, then Read All religion's book. It will take afew month.1) Rig Ved 2) Gita 3) tauret 4) zabur 5) Anjil 6) Quran .These six book will give U The common way of True. I being Muslim Study all and follow common things.Then decide.
रामपाल के शिष्यों से पूछना चाहते हैं भैया की किस ग्रंथ में लिखा है की गंगा स्नान नहीं करना चाहिए हवन नहीं करना चाहिए उपवास नहीं रहना चाहिए मूर्ति पूजा नहीं करना चाहिए आरती विसर्जन नहीं करना चाहिए यह किस ग्रंथ में लिखा हैजो यह सब कुछ रामपाल के शिष्य छोड़ो आते हैं लोगों से यह सब मुसलमान के आचार्य विचार है रामपाल के शिष्यों से अनुरोध है कि ज्यादा भारत में पाखंड ना फैला है नितेश का परिणाम बहुत उल्टा होगा
पूरे गुरु ग्रन्थ साहेब में कहीं प्रमाण नहीं है कि श्री नानक जी, परमेश्वर कबीर जी के गुरु जी थे। जैसे गुरु ग्रन्थ साहेब आदरणीय तथा प्रमाणित है, ऐसे ही पवित्र कबीर सागर भी आदरणीय तथा प्रमाणित सद्ग्रन्थ है तथा श्री गुरुग्रन्थ साहेब से पहले का है। इसीलिए तो सैंकड़ों वाणी 'कबीर सागर' सद्ग्रन्थ से गुरु ग्रन्थ साहिब में ली गई हैं। पवित्र कबीर सागर में विस्तृत विवरण है नानक जी तथा परमेश्वर कबीर साहेब जी की वार्ता का तथा श्री नानक जी के पूज्य गुरुदेव कबीर परमेश्वर जी थे।
आत्मा लिमिटेड है, शरीर अनलिमिटेड, जन्म के समय आत्माए जहा से प्रेषित की जाती है, मरने के बाद आत्माए उसी स्थान पर जमा हो जाती है, इसका मैनेजमेंट वो अदृश्य शक्तियां करती है, जो निराकार है, बाकी सब लोगो को गुमराह करके अपना पेट और संसाधन जुटाने के लिए इन्वेस्टमेंट किया गया है❤
चल बिन पग सुने बिना कान् जड़ जीव चेतन जड़ जीतन जीव जीव जहना मैं यह कहना चाहता हूं कि मरे हुए की पूजा करते मिट्टी के अंदर है गाड़ा है मनुष्य मर गया है उसकी पूजा भगवान अविनाशी है और निरंकारी दोनों सरकारी है है
जिस तरह से कोई बाल्टी, मटकी में जितनी क्षमता से अधिक भरने पर पानी बाहर व्यर्थ बहता है किसी के काम नहीं आता है वैसे ही किसी को क्षमता से अधिक ज्ञान मिलने पर वो भी बे सिर पैर की बातें करता है जिससे किसी का भला नहीं होता ना खुद का ना दूसरों का, जिसने जन्म दिया भगवान है कम से कम अपने स्वार्थ के लिए भगवान को तो छोड़ दो, जिनको आप खुश करना चाह रहे हैं वो वैसे ही आपके ही हैं, इतने खुशामद, सेवा तो अपने मां बाप की करते तो कुछ पुण्य भी मिलता
प्रभु यीशु ने कहा है कि माँग सत्य और जीवन में ही हूँ मेरे आश्रय बीना कोई भी परमेश्वर के पास नहीं जाता जो भी मुझ पर विश्वास करेगा वो नाश न हो परन्तु अनन्त जीवन पाये गा
ईश्वर सभी भूत-प्राणियों के ह्रदय में विराजमान हैं ।हर प्रकार से ह्रदयस्थ परमात्मा की शरणागत होने से ही हमारा कल्याण हो सकता है ।( गीता-अ.-18,श्लोक सं-61,62)।
ये दोनों पच्छ कुछ नहीं जानते हैं आपस मे बहेश कर रहे हैं तथगत बुद्ध कहते हैं अत्त दीपो भव, स्वयम् अपने दीपक बनो खुद अपने आप को सम्हारो किसी की पूजा पाठ करने की जरूरत नहीं है
सत्य है ! त्याग, धार्मिक भावनाओं भगवान , सब तुम को नहीं समझाय कयो कि मानवीय मूल्यों भुलकर मात्रनेमात्र पैसे भगवान बन गया है? पैसे के इतना गुलाम हो कि तुम कोन हो??
भगवान श्री कृष्ण ने यह तो नहीं कहा कि तू उस ज्ञान को कबीर पंथियों के पास जाकर सीख या कलियुग में होने वाले कपटी ढोंगी रामपाल से सीखना, ऐसा तो कुछ नहीं कहा!
सारे सन्त फर्जी भगवान बन बैठे हैं। महावीर, बुद्ध, कबीर, रैदास, तुलसी दास जी आदि महापुरुष थे। मूर्ख व्यक्ति भगवान से दूरी बनवाकर गरीब लोगों और दुखी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अपनी पूजा करवाने लग गये हैं।
" वह अवतार जिसकी लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं, वह 20 वर्ष का हो चुका है।" जय गुरुदेव पंथ के संस्थापक तुलसीदास जी द्वारा 7 सितंबर 1971 को लिखी उपरोक्त भविष्यवाणी सिर्फ संत रामपाल जी महाराज पर ही सही बैठती है क्योंकि 8 सितंबर 1951 को अवतरित हुए संत रामपाल जी महाराज 7 सितंबर 1971 को पूरे 20 वर्ष के हो गए थे।
रामपाल जी ने गीता को भागवत को और अन्य पुराणों को ठीक से नहीं समझा है और वेदों के बारे में तो यह व्यक्ति कुछ नहीं समझता परन्तु अपनी मनमानी व्याख्या करके गीता के तात्पर्य को न समझ कर उल्टा अर्थ कर रहा है
आसमानी किताबो में विश्वास नहीं है तो अंतरात्मा की आवाज सुनने का प्रयत्न करे, मुझमें कौन है, जो मुझे नियंत्रित करता है, आत्मा ईश्वर का अंश है, जिस दिन तुम्हे आत्मा के होने का अहसास हो जायेगा उसी छन ईश्वर की प्राप्ति हो जायेगी
इन पंडोको तो पारंपारिक ज्ञान है ,पारंपारिक ज्ञान है, और ये कभी भी अपनी भेड पु छोडते नही, इन को कितने भी सर पटक लो , इन को देवी का शाप है ये कभी सच्चा ज्ञान नही समज पायेगें, वैशाली ब्राह्मण नको अक्कड बहुत रहती है ,वो दुसरे का ध्यान सुनते नही इसीलिए इन के पीछे ना लग नही अच्छा है, इनपुट ऑफ कल कब आयेगी जब ये किसी अन्य जाती मे और एक जनम बढायैं गे🔥🔥🔥🔥🔥🔥
Bharat me kanoon banna chahiye ki sabhi Indians sirf raat din dharam ki baat karna chahiye , her time puja paath karte raho , sabhi collage , university bund karo
दोनों पक्ष लड लड मर रहे हैं। गीता जी में करषण भगवान् अरजुन को अनेक शलौको बार बार कहते हैं कि मैं तुझे वह रहषमयी ज्ञान बताता हूँ अर्थात गुप्त रखने योगय है। अब परशन बनता है कि जब ज्ञान लिखा गया है तो गुप्त कैसे रह गया। यह भी लिखा है कि पुरन ज्ञानी वेदों के शलौको के ज्ञान से उपर चला जाता है। तो सिद्ध होता है कि गीता में कबीर व तुलसी जैसे महान पुरुषों का ज्ञान नहीं है। वैसे भी तुलसी से शाषतर वाले हारे हुए हैं। भारत के लोग भोले हैं हारे हुए (फेलियर) से ज्ञान लेते हैं।
मरने के बाद क्या होगा. स्वर्ग नरक इंसान ने इंसान के दिल दिमाग में यह दर डाल दिया है.कि मरने के बाद क्या होगा.इंसान ने खुद ही कलम बनाई किताब बनाई खुद ही सोचा खुद लिख दिया खुद ही भगवान बना दिया स्वर्ग नरक बना दिया.खुद ही नाम रख दिए खुद ही धर्म बनाएं खुद ही जात पात बनाई और खुद ही मूर्ति बनाई खुद ही पूजा करने लग गए खुद ही भगवान को मानने लगे गए. यह सब कुछ इंसान ने लिख दिया अपनी बुद्धि से. कोई भगवान नहीं है कोई मोक्ष नहीं है कोई स्वर्ग नरक नहीं है सब कुछ इंसान का लिखा हुआ काल्पनिक सोच है. कुछ निरंकार नहीं है सब आपकी आंखों के सामने है. सब ने जन्म लिया है और मर जाना है और कहानी खत्म.
जिसने सारे मनुष्य सारे जीव और सारे ब्रह्मांड की रचना की है वह ईश्वर निराकार है ! क़िस्से कहानी छोड़कर अपने पैदा करने वाले सच्चे निराकार ईश्वर से जुड़ जाओ ! आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाऐंगी। मोक्ष की प्राप्ति हो जाएगी !
ऐसे मोक्ष की प्राप्ति हो जायेगी उससे मोक्ष की प्राप्ति हो जायेगी भगवान के तुम्हारे घर का नोकर है क्या उसके भी कोई कानून हे नियम हे मंत्र है, उसके ही जाब से वो मिलता है, नाकी तेरे मेरे कहने से 🌟🌟🌟🌟
U r right bro
111qp
आप लोग धीरे धीरे,सच्ची ईश्वर आराधना की तरफ बढ़ रहे है,,इल्म हसील करो,सब कुछ सच मैं मिल जायेगा,,,
Sahi kaha , Islam ek Ishwar ki baat karta hai.
जो भी ग्रंथ भेदभाव तथा असमानता का समर्थनकारते है । वो ईश्वर वाणी नही नही बल्कि कूड़े में फेकने की वस्तु है ।
Bilkul Sahi kaha
Surat No. 81
Ayat NO. 24
और वो ग़ैब (के इस इल्म को लोगों तक पहुंचाने) के मामले में बख़ील नहीं है !
----------------------------------
Right 🎉
For example hindu ke sarey dharm granth jaatiwadi aur bhedbhaw hi to sikhate hai
अब बहूजन जागो भारत अपना है इसे मनु ने हकीकत में बदल दिया है देशभर मे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और बुद्धिमान व्यक्ति बनकर झूठ कों पकड़ लिया है धन्यवाद
Aaj ke daur me poory duniya me sirf eak hi kitab pe yani Quran pe Eiman Lana zaroory hey pehle ki Jo kitabein hein woh kitab us waqt ke Jo loag the unke liye tha
Ab Aakhry autar Mohammed Salllalho Alaihe wasallam pe Eiman Lana zaroory hey sabhi ko warna swarg me koye nahi jayega
Bhagwan ne akhri kitab yani ke Quran Muhammad sallalahaleihiwassallam ko di sari Dunia ke liye hai ❤
Surat No. 18
Ayat NO. 17
जिसको अल्लाह रास्ता दिखाए वही रास्ता पानेवाला है और जिसे अल्लाह भटका दे, उसके लिये तुम कोई रास्ता दिखानेवाला सरपरस्त नहीं पा सकते।
------------------------------------
Surat No. 14
Ayat NO. 34
जिसने वो सब कुछ तुम्हें दिया जो तुमने माँगा। अगर तुम अल्लाह की नेमतों को गिनना चाहो तो गिन नहीं सकते। हक़ीक़त तो ये है कि इन्सान बड़ा ही बे-इंसाफ़ और नाशुक्रा है।
----------------------------------
Surat No. 40
Ayat NO. 65
वही ज़िन्दा है। उसके सिवा कोई माबूद नहीं, उसी को तुम पुकारो अपने दीन को उसके लिये ख़ालिस करके। सारी तारीफ़ अल्लाह, सारे जहानों के रब के लिये है।
----------------------------------
Surat No. 50
Ayat NO. 16
हमने इन्सान को पैदा किया है और उसके दिल में उभरनेवाले वसवसों तक को हम जानते हैं। हम उसकी गर्दन की रग से भी ज़्यादा उससे क़रीब हैं !
----------------------------------
Surat No. 9
Ayat NO. 116
और ये भी सच है कि अल्लाह ही के क़ब्ज़े में आसमानों और ज़मीन की सल्तनत है , उसी के इख़्तियार में ज़िन्दगी और मौत है और तुम्हारा कोई हिमायती व मददगार ऐसा नहीं है जो तुम्हें उससे बचा सके।
----------------------------------
Mitron khush ho jao aur aap log sidhe raste ki talash aur sidha rasta hai aap log Kuran Sharif ka tarjuma padhen aur aakhri Avatar ki jivani aur nasihat padhen Insan ki jindagi ek bar Mili hai punarjanm hoga aur hisab kitab hoga uske bad Jannat mein jaaoge ya jahannum aap log agar Pran chhutane se pahle hak ko pahchan Gaye to behtar hoga Avatar vahi hota hai jo sare duniya ke Insan janwar ke liye sabke liye hota hai Mohammed sallallahu alaihi vasllam aakhri Avatar
Sat saheb ji
Sat Saheb Ji💕🙏🙏🔋🙏💕
Sat Saheb jii 🙏
जो किरयेटर है वो किरयेशन नही हो सकता अगर किरयेशन हो जायेगा तो किरयेटर नही रहेगा और सबको पता है इनके जितने भगवान है सब पैदा हुए हैं सबके माता पिता है सबके बच्चे बीबी बहन भाई भी है परिवार है पूरा फिर ये ईश्वर कैसे हो सकते
Sat saheb ji jai ho bandi chhod ki
पत्थर की पूजा करने वाले पत्थर ही बनेंगे ।ब्रह्मस्वरूप होना चाहते,तो केवल ब्रह्म की उपासना करिये _बाकी सब छोड दीजिए।
ब्रह्म या ब्राह्मण या फिर परमब्रह्म
@@hithere2030पत्थर ही ब्रह्मांड में.आप ब्रह्मांड में क्या बनेंगे? बुद्ध क्या बने है? बर्फ कहे?
Yes right
@shabbirahmad6811 पत्थर बनना अच्छा हैं.बरहम पर भी सवाल करने वाली और समय आने पर बेजजत करने वाली बुद्धी अस्तीत्व में है.
Koti koti dandvat parnam gurudev ji sat sahib ji
बाइबिल सच्चा है... आमिन
कौनसी बाइबिल सच्ची है? KJV, NIV या कोई और?
50000 से ज़्यादा बाइबिल है, कोई भी identical नहीं है.
@@rationalmuslimHoli bibal
❤🙏🌹Bandi chhoor ki Charano me koti koti Dandwat pranaam Sat Saheb ji.
❤❤🌹🌹🙏🙏🙏सत साहेब जी सभी भक्त आत्माओं को बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान जी की जय हो
Sat sahib ji🙏🏼
चिंता न करो आपस में ही लड़ते रहोगे।
इन लोगों को जब देखता हूं तो मैं अल्लाह का शुक्र अदा करता हूं की मेरे मालिक तेरा करोड़ों बार शुक्र जो तूने मुझे मुसलमान बनाया है वरना आज हमारा भी हाल इनके जैसा ही होता इन लोगों ने अपनी अपनी मर्जी और अपने हाथ से खुदा बनाया हुआ है अभी तक इन्हें यही नहीं पता चल पाया हमारा असली मालिक ईश्वर है कौन हर व्यक्ति अपनी ही परिभाषा बताता है छोटी सी बात इनके भेजे में नही बैठती इस दुनिया को बनाने वाला एक है जिसका कोई आकार मूर्ति तस्वीर नही उसी की इबादत करो उसी के आगे अपना सर झुकाओ लेकिन ये कुत्ता बिल्ली गाय सांप इंसान पत्थर पेड़ नदी नाला जहां पाते वहां सर झुका देते जबकि सबसे उत्तम इंसान है और उत्तम चीज उसी के सामने झुकेगा जो इंसानों से भी उत्तम हो लेकिन इन्हें नही समज आता
Ye log Manuwadi dhoort hai
Koti2 dandvat pranam guru ji k charano mein
पुराण, वेद, शास्त्र क्या उस परम शक्ति परमेश्वर ने लिखे हैं, हम नही मानते
कबीर साहेब परमात्मा है। कबीर साहब ने जो कुछ कहा है वह बिल्कुल सत्य है। बाकी सारी मनगढ़त कहानी है। जिनको शक है वह कबीर सागर पढ़े।
@@AshokPatil-r8qabe bhai ek bar bibal pad le fhir bat karna
बहुत ही बढ़िया इस तिलक धारी आदमी को करोड़ो गऊ का पुन्य मिला है
और गऊ योनि में जन्म मिले जिससे.….
True spiritual knowledge example on puja sadhana & mokshya for Humanbeing.
परमात्मा न साकार है न निराकार है साकार निराकार मिलकर परमात्मा का स्वरूप साक्षात दिखाई देता है ।और परमात्मा का वह स्वरूप ये विश्व ही विश्वरुप परमात्मा है जिसका वोध हम दिव्यदृश्टि के द्वारा कर सकते है।
❤ sat saheb ji
Jai masih ki
🌹🙏🙏🙏🌹
God is One sabhi ki dharm kitabe kahti hai❤
Bandi chhod satguru Rampal Ji Bhagwan ki Jay Ho 🙏🙏
It is very good Discussion, that people listening each other peacefully.If u all want to go find the true Religion, then Read All religion's book. It will take afew month.1) Rig Ved 2) Gita 3) tauret 4) zabur 5) Anjil 6) Quran .These six book will give U The common way of True. I being Muslim Study all and follow common things.Then decide.
SIR U R AND UR CHL IS ABSULUTELY RIGHT AND REAL NATIONLIST AND INDIAN AND IMPARTIAL WE ALL SALUTE U AND UR CHL GOD SAVE OUR BELOVED NATION
कबीर का जन्म 1440मे वनारस के जैनपुर मे हुआ था मृत्यु 1538मे मगहर मे हुआ मुर्ख
Sant rampal ji maharaj ki jay ho🙏🙏🙏🙏🙏🙏
कोटि कोटि सिजदा करूं, कोटि कोटि प्रणाम।
चरण कमल में राखियो, मैं बांदी जाम गुलाम।।
विश्व में बर्तमान तत्तदर्शी संत रामपाल जी महाराज ही एकमात्र पुर्ण गुरु है जो शास्त्र अनूकूल सतभक्ति बताते हैं ओर साधक को मोक्ष प्राप्त होता है।
I proud that I am muslim
Sadguru dev ji ki Jay satsahebji
Jago bahujan jago
देर है पर अंधेर नहीं आप सबको परमेश्वरसद्बुद्धि दे
Sat, saheb, ji, 👏👏👏
गीता का ज्ञान ततव दरसी सन्त रामपाल जी महाराज को बताते हैं❤❤❤❤
JAY SANATAN....NO BRAHMANBAD...
ईश्वर कण कण में है,हर जगह है इसलिए पत्थर भी पूजे जा सकते हैं, विश्वास ही पूजा है चाहे पत्थर हो या मूर्ति
रामपाल के शिष्यों से पूछना चाहते हैं भैया की किस ग्रंथ में लिखा है की गंगा स्नान नहीं करना चाहिए हवन नहीं करना चाहिए उपवास नहीं रहना चाहिए मूर्ति पूजा नहीं करना चाहिए आरती विसर्जन नहीं करना चाहिए यह किस ग्रंथ में लिखा हैजो यह सब कुछ रामपाल के शिष्य छोड़ो आते हैं लोगों से यह सब मुसलमान के आचार्य विचार है रामपाल के शिष्यों से अनुरोध है कि ज्यादा भारत में पाखंड ना फैला है नितेश का परिणाम बहुत उल्टा होगा
पूरे गुरु ग्रन्थ साहेब में कहीं प्रमाण नहीं है कि श्री नानक जी, परमेश्वर कबीर जी के गुरु जी थे। जैसे गुरु ग्रन्थ साहेब आदरणीय तथा प्रमाणित है, ऐसे ही पवित्र कबीर सागर भी आदरणीय तथा प्रमाणित सद्ग्रन्थ है तथा श्री गुरुग्रन्थ साहेब से पहले का है। इसीलिए तो सैंकड़ों वाणी 'कबीर सागर' सद्ग्रन्थ से गुरु ग्रन्थ साहिब में ली गई हैं। पवित्र कबीर सागर में विस्तृत विवरण है नानक जी तथा परमेश्वर कबीर साहेब जी की वार्ता का तथा श्री नानक जी के पूज्य गुरुदेव कबीर परमेश्वर जी थे।
आत्मा लिमिटेड है, शरीर अनलिमिटेड, जन्म के समय आत्माए जहा से प्रेषित की जाती है, मरने के बाद आत्माए उसी स्थान पर जमा हो जाती है, इसका मैनेजमेंट वो अदृश्य शक्तियां करती है, जो निराकार है, बाकी सब लोगो को गुमराह करके अपना पेट और संसाधन जुटाने के लिए इन्वेस्टमेंट किया गया है❤
वेद पढ़े ओर भेद ना जाने, बांचे पुराण अठारह।।
पत्थर की पुजा करवाएं, भूल गए सिरजनहारा।।
सच हमेशा कड़वा होता है
Very nice gyan Kabir isrealgod sant rampaljimaharaj ji ki jai ho ❤❤❤😂😂❤❤❤
Satyam sivam Sundram Hey Parvu AapAgyaniKo Gayandey joAapko Pahchananeymey Asamarthhai
Bandi chhod satguru rampalji maharaj ki jai ho❤️🙏
Very interesting debate
Parmatma Jagat Guru Tatvadarshi Sant Rampal ji Maharaj ji Aap ji ke Siri charno me koti koti dandvat parnaam
Jai ho bandi chhod satguru rampal ji bhagwan ki
जय बन्दी छोड़ सत गुरू रामपाल जी भगवान की जय
Bandhi Chhor jaggtguruRampaljiBhgvan ko koti koti Dandvat ❤❤❤❤❤❤❤ parnamJI
Sahib sadhna karne se moksh ki prapti hoti hai , sant Rampal ji Maharaj ji ke anusar
चल बिन पग सुने बिना कान् जड़ जीव चेतन जड़ जीतन जीव जीव जहना मैं यह कहना चाहता हूं कि मरे हुए की पूजा करते मिट्टी के अंदर है गाड़ा है मनुष्य मर गया है उसकी पूजा भगवान अविनाशी है और निरंकारी दोनों सरकारी है है
हेमन्त दासजि सतसाहेब🙏🙏🙏🇳🇵
जिस तरह से कोई बाल्टी, मटकी में जितनी क्षमता से अधिक भरने पर पानी बाहर व्यर्थ बहता है किसी के काम नहीं आता है वैसे ही किसी को क्षमता से अधिक ज्ञान मिलने पर वो भी बे सिर पैर की बातें करता है जिससे किसी का भला नहीं होता ना खुद का ना दूसरों का,
जिसने जन्म दिया भगवान है कम से कम अपने स्वार्थ के लिए भगवान को तो छोड़ दो, जिनको आप खुश करना चाह रहे हैं वो वैसे ही आपके ही हैं, इतने खुशामद, सेवा तो अपने मां बाप की करते तो कुछ पुण्य भी मिलता
चार पांच सौ साल पहले इनके ग्रंथों को लिखा गया है ये ब्रह्मण धर्म है
सब झूठे सब झूठ है स्वयंभू भगवान का अवतार हो चुका है अब साक्षात भगवान का दर्शन करो और पूजा करो यह समाचार पूरे ब्रह्मांड फैला दो?
शरीर में आत्मा का वास अपनी रीढ़ की अंतिम छोर की हड्डी टेल बोन में होता है, जो हृदय की धड़कनों,वायु के संचार, पीड़ा,आनंद,विचार,को नियंत्रित करती है, ❤
प्रभु यीशु ने कहा है कि माँग सत्य और जीवन में ही हूँ मेरे आश्रय बीना कोई भी परमेश्वर के पास नहीं जाता जो भी मुझ पर विश्वास करेगा वो नाश न हो परन्तु अनन्त जीवन पाये गा
😂😂😂😂😂 दुनिया में सभी धर्म संप्रदाय के ग्रंथ इंसानों ने ही लिखा है चाहे वेद कुरान या बाइबल हो
ईश्वर सभी भूत-प्राणियों के ह्रदय में विराजमान हैं ।हर प्रकार से ह्रदयस्थ परमात्मा की शरणागत होने से ही हमारा कल्याण हो सकता है ।( गीता-अ.-18,श्लोक सं-61,62)।
ये दोनों पच्छ कुछ नहीं जानते हैं आपस मे बहेश कर रहे हैं तथगत बुद्ध कहते हैं अत्त दीपो भव, स्वयम् अपने दीपक बनो खुद अपने आप को सम्हारो किसी की पूजा पाठ करने की जरूरत नहीं है
सत्य है ! त्याग, धार्मिक भावनाओं भगवान , सब तुम को नहीं समझाय कयो कि मानवीय मूल्यों भुलकर मात्रनेमात्र पैसे भगवान बन गया है? पैसे के इतना गुलाम हो कि तुम कोन हो??
राम पाल कि पर्दा फास्ट होनेवाला है।
भगवान श्री कृष्ण ने यह तो नहीं कहा कि तू उस ज्ञान को कबीर पंथियों के पास जाकर सीख या कलियुग में होने वाले कपटी ढोंगी रामपाल से सीखना, ऐसा तो कुछ नहीं कहा!
सारे सन्त फर्जी भगवान बन बैठे हैं। महावीर, बुद्ध, कबीर, रैदास, तुलसी दास जी आदि महापुरुष थे। मूर्ख व्यक्ति भगवान से दूरी बनवाकर गरीब लोगों और दुखी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अपनी पूजा करवाने लग गये हैं।
" वह अवतार जिसकी लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं, वह 20 वर्ष का हो चुका है।"
जय गुरुदेव पंथ के संस्थापक तुलसीदास जी द्वारा 7 सितंबर 1971 को लिखी उपरोक्त भविष्यवाणी सिर्फ संत रामपाल जी महाराज पर ही सही बैठती है
क्योंकि 8 सितंबर 1951 को अवतरित हुए संत रामपाल जी महाराज 7 सितंबर 1971 को पूरे 20 वर्ष के हो गए थे।
रामपाल जी ने गीता को भागवत को और अन्य पुराणों को ठीक से नहीं समझा है और वेदों के बारे में तो यह व्यक्ति कुछ नहीं समझता परन्तु अपनी मनमानी व्याख्या करके गीता के तात्पर्य को न समझ कर उल्टा अर्थ कर रहा है
कबीर, तीन लोक का राज है, ब्रम्हा विष्णु महेश।
ऊंचा धाम कबीर का, सतलोक प्रदेश।।
Only Gita
Lord shree Krishna supreme personality of godhead
बिल्लियों की लड़ाई .बंदर रोटी खाई
भगवान तो संसार मे कही नही है, धंधा चौपट होने जा रहा है,, तर्क शील बने और विश्वास करे अंधभक्त अंधविश्वासी से मुक्ति पाये,,जय विज्ञान जय भारत जय इंसान
Bhawan k itne praman hain k ginte ginte khatam ho jaoge
Usne apne ko perde k peechhe rkha hai
Uske rachna se usko pehchano.
आसमानी किताबो में विश्वास नहीं है तो अंतरात्मा की आवाज सुनने का प्रयत्न करे, मुझमें कौन है, जो मुझे नियंत्रित करता है, आत्मा ईश्वर का अंश है, जिस दिन तुम्हे आत्मा के होने का अहसास हो जायेगा उसी छन ईश्वर की प्राप्ति हो जायेगी
aaur aage jaao
Satguru Rampal Ji Maharaj Guru hain aur Samaj ke Sevak Hain
अपने जगह रामपाल जी साहेब कबीर को मानते हैं
बाकी भारत के कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर लोग झूठ गवाही और निर्दोष को सजा कराते हैं
देते हैं
Bandi chhor ki jai
इन पंडोको तो पारंपारिक ज्ञान है ,पारंपारिक ज्ञान है, और ये कभी भी अपनी भेड पु छोडते नही, इन को कितने भी सर पटक लो , इन को देवी का शाप है ये कभी सच्चा ज्ञान नही समज पायेगें, वैशाली ब्राह्मण नको अक्कड बहुत रहती है ,वो दुसरे का ध्यान सुनते नही इसीलिए इन के पीछे ना लग नही अच्छा है, इनपुट ऑफ कल कब आयेगी जब ये किसी अन्य जाती मे और एक जनम बढायैं गे🔥🔥🔥🔥🔥🔥
Jay Anunaki
Bharat me kanoon banna chahiye ki sabhi Indians sirf raat din dharam ki baat karna chahiye , her time puja paath karte raho , sabhi collage , university bund karo
दोनों पक्ष लड लड मर रहे हैं। गीता जी में करषण भगवान् अरजुन को अनेक शलौको बार बार कहते हैं कि मैं तुझे वह रहषमयी ज्ञान बताता हूँ अर्थात गुप्त रखने योगय है।
अब परशन बनता है कि जब ज्ञान लिखा गया है तो गुप्त कैसे रह गया। यह भी लिखा है कि पुरन ज्ञानी वेदों के शलौको के ज्ञान से उपर चला जाता है। तो सिद्ध होता है कि गीता में कबीर व तुलसी जैसे महान पुरुषों का ज्ञान नहीं है। वैसे भी तुलसी से शाषतर वाले हारे हुए हैं। भारत के लोग भोले हैं हारे हुए (फेलियर) से ज्ञान लेते हैं।
Supreme God is kabir
al kabir is one of Allah's name, it means 'the great one'
विनास काली विपरीत बुद्धी
जय श्रीराम जय सनातन
मरने के बाद क्या होगा. स्वर्ग नरक इंसान ने इंसान के दिल दिमाग में यह दर डाल दिया है.कि मरने के बाद क्या होगा.इंसान ने खुद ही कलम बनाई किताब बनाई खुद ही सोचा खुद लिख दिया खुद ही भगवान बना दिया स्वर्ग नरक बना दिया.खुद ही नाम रख दिए खुद ही धर्म बनाएं खुद ही जात पात बनाई और खुद ही मूर्ति बनाई खुद ही पूजा करने लग गए खुद ही भगवान को मानने लगे गए. यह सब कुछ इंसान ने लिख दिया अपनी बुद्धि से. कोई भगवान नहीं है कोई मोक्ष नहीं है कोई स्वर्ग नरक नहीं है सब कुछ इंसान का लिखा हुआ काल्पनिक सोच है. कुछ निरंकार नहीं है सब आपकी आंखों के सामने है. सब ने जन्म लिया है और मर जाना है और कहानी खत्म.
You are right.
पाप कपट पाखंड किया तो रोटी खाओ जेल की। यह अटल सत्य है ईश्वर के यहाँ माफी नहीं बद फैल की।। आर्य पुत्र।।
जय हो बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान की जय हो l
Rampaljee Barsa Barsha Sakteyhai Kiya Vukamp Karsakteyhai Kiya Rat Our Din Karsakteyhai Kiya Surah,Chandako Mitasakteyhai Kiya Sab Iswarki Lilahai
Man has come to this stage only because science,not for puran and sastra. Thanks.
सनातन धर्म में कितने ग्रन्थ है इन ग्रंथो मे किस पेज पर क्या लिखा है
कोई भी भगवान हो,क्या फ़र्क पड़ता है।
Iss Duniya me koi dharam nahi h bhai. .sabse bada Dharam Insaniyat Dharam h..🇮🇳🙏🌍💯
गिता मे कहो लिखा कबीर का ❓नाम
Hahaah - milibhagt
औरंगजेब पत्थर पूजा नहीं बंद कर पाई थी।
Yes right
Veda syastra purana shruti che vachan eka nayrayens sara japa