महान गीतकार स्वर्गीय श्री शैलेन्द्र जी पर बनाया गया यह एपीसोड बहुत ही सुंदर लगा। इसको क्रमवार लयबद्ध तरीके से सुनाने और दिखाने के लिए आपका धन्यवाद। 🙏🙏👏👏👏👏👏
वास्तव में महान गीतकार शैलेंद्र सिंह साहब जी ने अपने जीवन मैं मेरे परम पूज्य एवं भारत रतन से अलंकृत बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की तरह बहुत संघर्ष किया... कितने महान गीतकार थे शैलेंद्र साहब जी.. मेरा उनको तथा समस्त बहुजन समाज की ओर से कोटि-कोटि प्रणाम है...😥😥 जय भीम 👏जय भारत👏 जय संविधान🙏🙏👍👍👍❤❤❤ प्रेम सिंह स्टेनो गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
I was just 24 and on promotion was posted to Katni in May 1971. No basic amenities and many would avoid posting to Katni and I spent upto 1975 with these golden songs of Hindi movies and at times foregoing food for music. I am grateful to smartphones and internet revolution. Now I nearing 80 but don’t feel like taking food and content with beautiful melodious Hindi movie songs and reliving old memories and sharing these timeless gems. Thanks for sharing 🙏
विजय जी, शब्दों के महान जादूगर श्री शैलेन्द्र जी को दी आपकी श्रद्धांजलि उसी अनुरूप आपके शब्दों से बेहतर नहीं हो सकती थी। आपकी प्रस्तुति भी शैलेन्द्र जी की खूबसूरत कविता जैसी ही है। 😊
शैलेन्द्र जी एक महान गीतकार थे। उनने जितनी फिल्मों के लिए गाना लिखे वो सभी फिल्में मैं देख चुका हूं। सही में उनके जैसा गीतकार होना आगे मुश्किल है। बहुत ही कम उम्र में वो इस दुनियां से विदा हो गए। पर वो आज भी जिंदा हैं।
गुलूकार विजय पांडेजी आपने शैलेद्र जी के प्रती दी हुयी श्रध्दांजली दिल और मन को छूकर चली गयी ! पल भर ऐसा लगा कि हम रात में आपकी पसंद 'छायागीत' सुन रहे थे ! मरहूम शैलेंद्र जी एक अद्वितीय फनकार गीतकार थे ! जिन्होने फिल्मोमें अपनी कलमसे हजारो शानदार संगीत प्रधान लोकप्रिय evergreen गीतोंका खजाना खडा किया ! जिसे आज भी लोग बडी आदाब से सुनते है! उनकी फिल्म 'तीसरी कसम' के गीत और संगीत को राष्ट्रपती पुरस्कार मिला था ! उनको शतष: नमन! 🙏🌹
Yes Pandey sir..Shailedra ji se aaka sneh mmnn chhoo gya.. Prabhu aapko vanchhit literary samajh de,..Jo sneh v kruna se prakashit rahe..l am 80….enjoyed most of the Shailendra songs.....measured their .depth..meañings ....simple grounded language.and. lyrics..
शैलेंद्र जी की कलम का कोई तोड़ नही मुंशी प्रेमचंद की तरह। उनकी कलम से और भी कालजई गीत निकलते अगर वो 43 वर्ष की अल्पायु में न चले gay होते।प्रस्तुति शानदार है। उनकी बनाई तीसरी कसम भी हिंदी सिनेमा में मील के पत्थर की तरह है।दिल से शुक्रिया ये प्रोग्राम बनाने के लिए।
Shailenera Ji is the greatest lyrist of Hindi Cinema. He wrote beautiful songs of our era . I often listen these songs. A big salute to you Shalendra Ji.
शैलेन्द्र जी का असली पुस्तैनी गांव हमारे गांव के बगल में था किन्तु एक भयानक त्रासदी के बाद वे लोग अख्तियार पुर चले गए जो कि महज हमारे गांव से 9 से 10 km की दुरी पर है फीर वहां से रावलपिंडी, ऐसा हमने अपने बाप दादाओं से सुना है बाकी आप ने आगे जो बताया है वो सब सही है। विडियो और प्रस्तुतिकरण बहुत ही अच्छा है दिल से धन्यवाद
Shailendraji was an icon. His knowledge of life & it's various aspects was unparalleled. I was very fortunate one who had an opportunity to meet him personally for less than 10 minutes. His memory is still live in my life.
Shailendra duniya mein kabhi-kabhi paida hotey hain. Shailendra har generations ke liye ek inspiration hain ki zindagi ki har gardish mein insaan ko hausla nahi chhodna chaahiye . Ek lower caste ka insaan duniya ko takkar desakta hai. Baba Sahab Ambedkar , Shailendra jaise loag kisi ke saamney.ghutney nahi taiktey. Apni ,chhaap duniya mein chhod jaatey hain aur Amar hojaatey hain .
"तु जिंदा है तो जिंदगी पर यकीन कर, अगर कही स्वर्ग है, तो उतार लाय जमीनपर".... If you are alive then believe in the victory of life, If you find heaven somewhere then bring it on this beautifull earth planet..... महान गीतकार, शायर कवी की लिखी हुयी ये चंद लाईने हो, जो जिंदगी जिनेके लिये प्रेरणा देती है... शैलेंद्र साहाब महान प्रतिभाके धनी थे, इन्सानि जिंदगी का कोई भी पैलू ऐसा ना हो, जिसने शैलेंद्र साहबने स्पर्श ना किया हो, , आम आदमी की, जिंदगी, उनकी मुश्किले, उनका दर्द सभी कुछ उनकी रचनाओमे दिखते है , बेटे, भाई , बहन के रिश्ते, इन्सान के आपसी रिश्ते, दोस्ती, लोक संस्कृती,ये सभी उनकी रचनाओमे देखनेको मिलते, शैलेंद्र साहाबने जो अनुभव किया उसे अपने शब्दो मे कैद किया, स्वतंत्रता संग्राम मे उन्होने जो कविताये और देशभक्ती गीत लिखे गीत ये उनकी अपार देशभक्ती और प्रेम दिखाती है,.. भला उन्होने राजकपूर साहाबको अपनी पहली मुलाखात मे कहा की" मेरी कविता बिकाऊ नही है ," लेकिन इन दोनोकी जोडीने जो हिंदी फिल्मो को बेमिसाल और अप्रतिम गीत दिये, जो सदा याद किये जायेंगे, बडे दुख की बात है की ऊस जमानेमे वो भी जातीवाद के शिकार हो गये थे,14, भाषकाओपर अपनी पकड रखनेवाला ये कलम का बादशाह आज इस दुनियामे नही है , इस महान शक्स को विनम्र अभिवादन और श्रद्दा सुमन अर्पित... विजय जी आजकी प्रस्तुती बहोत सुंदर है , इस छोटेसे एपिसोड मे आपने करीबन शैलेंद्र साहाबकी जिंदगीसे जुडी सारी बाते साझा की, आपके इस शो के माध्यमसे फिल्मी हस्तींयो की बहुमूल्य जानकारी प्राप्त होती है , आपके प्रभावी शब्द और गितोकी झलकीया इस शो को और ज्यादा परिणामकारक बनाती है...... शैलेंद्र साहाब कह गये, "जिना यहाँ मरना यहाँ इसके सीवा जाना कहा.".... इन्सान इसी धरतीपर पैदा होता, इसी धरती पर जिता और इसी धरतीमेमे दफन हो जाता....येही इन्सानि जिंदगी की सच्च्याई है , भला इसे कोई कैसे नकार सकता...बहोत बहोत शुक्रिया.. सबका मंगल हो 👍🌹🙏.
सरल हृदय कवि जमाने की चालबाजियों से हार गए,अंत समय तक उनकी साफ़गोई बनी रही तुम्हारी भी जय जय हमारी भी जय जय न तुम सारे न हम सारे सफ़र ज़िंदगी का हो ही गया तय न तुम हारे न हम हारे
पांडे जी आपने शैलेन्द्र के बारेमे बहेतरीन तरीके से जो भी बाते कही।मुजे बहोत अच्छी लगी।पूरी कहानी जो कहते गए ,वहां कुछ कुछ गाने की लाइने सुनके, वो कहानिका हार्द समझनेमें काफी मदद मिली। वाह👌
*रंग लाती है हिना, पत्थर पर घिस जाने के बाद * स्व शैलेंद्र के जीवन पर शोध और परिश्रम के बदौलत ही यह वीडियो अत्यंत जानदार और शानदार बन पाया है। इस विधा में सफलता के शिखर पर पहुंचने की शुभकामनायें ।
Vijay pandeyJi thanks for beautiful documentary on legendary poet who lived extraordinary life,rose from rags to riches through harsh and brutally honest struggles,rightly spotted,supported and encouraged by truly talent genius RajKappor who was talent eagle,wise smart shrewd and resourceful movie maker entrepreneur.You have taken viewers for a smooth ride through the life of shailendra.Please make more in same format.
शैलेंद्रजी के बारे में विजयजी की दमदार आवाज में ये प्रस्तुति बड़ी अच्छी लगी. विजय जी को इसकेे लिये मेरा ढेर सारा आशिर्वाद और मेरी आन्तरिक शुभ कामनाएं.👌👌 राम विलास, पिपरा
i am great fan of shailendraji and his songs.thanx pandeji for your vidio.yes shailendraji is with us even today.such legends dont come on earth again and again.in my opinion SHAILENDRAJI AND SHARIR SAAB ARE NO.ONE TILL TODAY.HATS OF TO SHAILANDRAJI.YES DOST DOST NA RAHA TELLS EVERY THING...
आदरणीय अजित जी! सादर नमस्कार, आपके द्वारा भारत में राष्ट्रीय एकता और समरसता को मजबूत बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की मैं दिल की गहराई से प्रशंसा करता हूं।हमारा ज्ञान-वर्द्धन भी हो रहा है।पुन:नमस्कार!
शैलेन्द्र जी को शत् शत् नमन। जितनी विविधता आपके गीतों में हैं इतनी किसी चलचित्र गीतकार में नहीं थी। इस कारण अनेक भाषाओं का ज्ञान और आप का जीवन संघर्ष अनुभव हैं।
शैलेन्द्र जी ने बहुत ही सरल भाषा में बड़ी से बड़ी गूढ़ भावनाओं को व्यक्त किया। दिल पे मरने वाले मरेंगे भिखारी, ओ जाने वाले हो सके तो लौटके आना, वहाँ कौन है तेरा - कहाँ तक गिनाया जाये। लेकिन उनका जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा।शत शत नमन 🙏🙏 विजय भाई , आपने बहुत ही खूबसूरती से उनकी काव्य यात्रा का वर्णन किया। आपकी नैरेशन कला के लिये अभिनंदन 🙏🙏
🙏Shri Pandey Ji. This video has touched my heart and taken me to Golden Era days, when these songs were heard from every nook and corner.I am great Fan of Lyricist(Kavi Raj)Late Shailendra. Thanks alot for this video.💐💐🙏 Bhavna Ramesh Tolani 🌹🙏
Vijay Pandey ji I am short of words to congratulate u for yor candid, honest, impartial, natural, real & respectful depiction & presentation of the life & contribution of late Shankar Das Kesari Lal alias Shailendra to the Film Industry, Society & Nation by his literary poetry replete with reality of millieu of the life.
......Shailendra ji ki tareef karna sooraj ko diya dikhane jaisa hai...Kaun hai jo unke samne bauna nhi hai? Woh aaj hamare darmiyan nhi hain lekin woh apne geeton se hamesha hamare beech rahenge....Rajkapoor ji ki toh awaaz hi mukesh aur Shailendra the..Allah unhe jannat me jagah de ameen...
शैलेन्द्र से बड़ा गीतकार ना हिन्दी फ़िल्मों में कोई हुआ ना होगा | वो अमर है | 1966 में केवल 43 साल की अल्प आयु में चले गए पर लोकप्रियता का यह आलम है कि वो बढ़ती ही जाती है | कलम के इस बेमिसाल जादूगर को अश्रु भरी श्रद्धांजलि |
Bahut hi prernadayak jeewan hai shailendra ji kai unka har geet am insaan ko jeene ke prati posivity deta hai bahut hi mahan rachnaye hai unki🌹🌹🇹🇯🇹🇯❤❤🙏🙏
शैलेंद्र जी पर दो गीत फिल्माए गए थे टेडी टेडी हमसे चले सारी दुनिया इस गीत में शैलेंद्र जी हारमोनियम बजा रहे हैं और इसके अलावा एक गीत और था चली कौन से देश गुजरिया तू सज धज के इस गीत में शैलेंद्र जी बैंजो बजा रहे हैं
शैलेंद्र जी ने सबसे पहले जो भाषा सीखी वो उर्दू थी। इसीलिए उनके गीतों में उर्दू शब्दों का इस्तेमाल बेहतर तरीके से हुआ है।
very good information thanks
महान गीतकार स्वर्गीय श्री शैलेन्द्र जी पर बनाया गया यह एपीसोड बहुत ही सुंदर लगा। इसको क्रमवार लयबद्ध तरीके से सुनाने और दिखाने के लिए आपका धन्यवाद।
🙏🙏👏👏👏👏👏
वास्तव में महान गीतकार शैलेंद्र सिंह साहब जी ने अपने जीवन मैं मेरे परम पूज्य एवं भारत रतन से अलंकृत बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की तरह बहुत संघर्ष किया... कितने महान गीतकार थे शैलेंद्र साहब जी.. मेरा उनको तथा समस्त बहुजन समाज की ओर से कोटि-कोटि प्रणाम है...😥😥 जय भीम 👏जय भारत👏 जय संविधान🙏🙏👍👍👍❤❤❤ प्रेम सिंह स्टेनो गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
शत शत नमन, निशब्द हूं ऐसे महान विद्वान कवि के लिए और प्रशंसा के लिए,
I was just 24 and on promotion was posted to Katni in May 1971. No basic amenities and many would avoid posting to Katni and I spent upto 1975 with these golden songs of Hindi movies and at times foregoing food for music. I am grateful to smartphones and internet revolution. Now I nearing 80 but don’t feel like taking food and content with beautiful melodious Hindi movie songs and reliving old memories and sharing these timeless gems. Thanks for sharing 🙏
Shailendra my favorite lyricist. Vah amar hai . Unhone 900 se adhik kaljayi geet likhe.
Thanks vijay uncle ji
सरल शब्दों का असरल असर केवल और केवल कविराज शेलेन्द्र के गीतों से ही हो सकता है।
एक कवी/गीतकार और उनके अजोड गीतों का पहाड !
*Shailendra Kumar: All time legend lyricist* ! 🌹🙏🏾
शैलेन्द्र ऐक ऐसे गीतकार हैं जिनकी कविताएं स्कूल पाठ्यक्रमों में पढ़ाई जा सकती है और पढ़ाई भी जानी चाहिए
विजय जी, शब्दों के महान जादूगर श्री शैलेन्द्र जी को दी आपकी श्रद्धांजलि उसी अनुरूप आपके शब्दों से बेहतर नहीं हो सकती थी। आपकी प्रस्तुति भी शैलेन्द्र जी की खूबसूरत कविता जैसी ही है। 😊
iijjjo99jbjjjjjj jhjjjjjjhbiijjjjj9bijjjjjjjiij0jjjjjjjjijjj9jjhjjjjj
Shailendra is legendary writer. Rip 🙏🙏🙏🙏🙏🇪🇬
शैलेन्द्र जी एक महान गीतकार थे। उनने जितनी फिल्मों के लिए गाना लिखे वो सभी फिल्में मैं देख चुका हूं। सही में उनके जैसा गीतकार होना आगे मुश्किल है। बहुत ही कम उम्र में वो इस दुनियां से विदा हो गए। पर वो आज भी जिंदा हैं।
Same bro
Really
Shaandaar abhiwyakti,shaandaar shailendra saheb ❤❤❤
सभी के दिल के करीब. क्या आम क्या खास गीतकार शैलेन्द्र सभी की आवाज थे.इन्सान की पीड़ा और प्यार की भावना की उत्तम सर्वोच्च अभिव्यक्ती है. आप अमर है.
लेखक शैलेंद़ के सभी गीतों के झलक बताया आप ने उनके गीत सदियों सदियों पसंद किया जाये गा दिल से नमन 😥🌹🙏
गुलूकार विजय पांडेजी आपने शैलेद्र जी के प्रती दी हुयी श्रध्दांजली दिल और मन को छूकर चली गयी ! पल भर ऐसा लगा कि हम रात में आपकी पसंद 'छायागीत' सुन रहे थे ! मरहूम शैलेंद्र जी एक अद्वितीय फनकार गीतकार थे ! जिन्होने फिल्मोमें अपनी कलमसे हजारो शानदार संगीत प्रधान लोकप्रिय evergreen गीतोंका खजाना खडा किया ! जिसे आज भी लोग बडी आदाब से सुनते है! उनकी फिल्म 'तीसरी कसम' के गीत और संगीत को राष्ट्रपती पुरस्कार मिला था ! उनको शतष: नमन! 🙏🌹
Yes Pandey sir..Shailedra ji se aaka sneh mmnn chhoo gya.. Prabhu aapko vanchhit literary samajh de,..Jo sneh v kruna se prakashit rahe..l am 80….enjoyed most of the Shailendra songs.....measured their .depth..meañings ....simple grounded language.and. lyrics..
शैलेंद्र जी की कलम का कोई तोड़ नही मुंशी प्रेमचंद की तरह। उनकी कलम से और भी कालजई गीत निकलते अगर वो 43 वर्ष की अल्पायु में न चले gay होते।प्रस्तुति शानदार है। उनकी बनाई तीसरी कसम भी हिंदी सिनेमा में मील के पत्थर की तरह है।दिल से शुक्रिया ये प्रोग्राम बनाने के लिए।
दोस्तों की बेरुखी शैलेन्द्र की असमय मृत्यु का कारण बना
Shailenera Ji is the greatest lyrist of Hindi Cinema. He wrote beautiful songs of our era . I often listen these songs. A big salute to you Shalendra Ji.
आपका बताने की कला और शब्दों का चयन बेमिसाल है। बोलने का अन्दाज । वाह। आपका धन्यवाद जो हमें महानतम गीतकार शैलेन्द्र जी के जीवन के बारे में बताया।
Shailendra a hero like personality yet down to earth
बहुत ही सुंदर गीत और दिल को छू लेने वाले गीत लिखे धन्यवाद
वाह सर। मेरी उम्र 64 वर्ष हो चुकी है पर शैलेन्द्र के बारे इतना कुछ जान लेना पहली बार हुआ। वैसे उनके गीतों का मैं दीवाना तो जवानी से हूं। शुक्रिया जी
great shailendra
बहुत ही दिलकश थी यह कहानी.तह-ए-दिल से शुक्रिया 👌👍
इतना भाव विभोर कर दिया कि मेरे पास शब्द नहीं हैं शैलेन्द्र जी के लिए और आप के लिए विजय जी।
शैलेंद्र जैसा गीतकार न कोई हुआ है और न होगा। हिंदी फिल्मों को अमर गीत दे गए शैलेंद्र अमर हो गए है।
I am 74years old. So much peace of mind after listening his songs. Legend writer🙏🙏🙏🙏🇪🇬
000000000000000000000000000000000000000000000000000000liiol
mmnl.
plllll
Sariyagi helidiri Basavraj sir
Shailendra ji jaisa geetkar ab dubara nhi hoga.Aap Amar rhenge.
Thank you for this episode . Late shri Shailendraji ko sadar Shradhanjali.
कमाल के शैलेंद्र को आपने बड़ी शिद्दत से याद किया.. बहुत शुक्रिया इस वीडियो के लिये
बेहतरीन लेखनी के धनी...शैलेन्द्र जी को मेरा सलाम
सुपर रचना कार शैलेन्द्र जी को हमारा करोड़ों नमन है। जय श्री राधे कृष्ण जय छत्तीसगढ़
Yes very nice episode . Shailendra ji ko dilse dhanyawad jinhone kitne beautiful geet hamare liye diye unko bhagwan aur jara lambi umar dete kash
महान गीतकार को नमन।शैलेन्द्र की तीसरी कसम कौन भूल सकता है।
शैलेन्द्र जी का असली पुस्तैनी गांव हमारे गांव के बगल में था किन्तु एक भयानक त्रासदी के बाद वे लोग अख्तियार पुर चले गए जो कि महज हमारे गांव से 9 से 10 km की दुरी पर है फीर वहां से रावलपिंडी, ऐसा हमने अपने बाप दादाओं से सुना है बाकी आप ने आगे जो बताया है वो सब सही है। विडियो और प्रस्तुतिकरण बहुत ही अच्छा है दिल से धन्यवाद
ब्रिज जी,आपने अपने पुस्तैनी गांव और पड़ोस के शैलेन्द्र जी के गांव का नाम नहीं बताया।यदि याद हो तो कृपया बताएं।
Hats off to Shailendra ji. Wonderful songs lyrics etc etc
No more words to express my feelings for him.
Thanks Vijay ji 🙏🌺🙏
Shailendra ji was the best lyrist in Indian cinema will be remembered for the decades to come no other and truely a legend in Indian cinema
My favourite lyricist, I never knew how intelligent and learned this multilingual hockey player was - I regret never having met him
Shailendraji was an icon. His knowledge of life & it's various aspects was unparalleled. I was very fortunate one who had an opportunity to meet him personally for less than 10 minutes. His memory is still live in my life.
नदी, जंगल, हवा और सर्वहारा का गीतकार।🙏🏻🙏🏻🇮🇳🇮🇳
Shailendra duniya mein kabhi-kabhi paida hotey hain.
Shailendra har generations ke liye ek inspiration hain ki zindagi ki har gardish mein insaan ko hausla nahi chhodna chaahiye . Ek lower caste ka insaan duniya ko takkar desakta hai. Baba Sahab Ambedkar , Shailendra jaise loag kisi ke saamney.ghutney nahi taiktey. Apni ,chhaap duniya mein chhod jaatey hain aur Amar hojaatey hain .
शैलेंद्र जी ने फिल्म प्रोडूसर नाही बनना चाहिए था. उनके जैसा गीतकार इंडस्ट्री मे कोई नाही था.
Shailendra Ji was really a poetic lyricist thanks for this informative video Vijay ji Pandey saheb❤🎉
"तु जिंदा है तो जिंदगी पर यकीन कर, अगर कही स्वर्ग है, तो उतार लाय जमीनपर".... If you are alive then believe in the victory of life, If you find heaven somewhere then bring it on this beautifull earth planet..... महान गीतकार, शायर कवी की लिखी हुयी ये चंद लाईने हो, जो जिंदगी जिनेके लिये प्रेरणा देती है... शैलेंद्र साहाब महान प्रतिभाके धनी थे, इन्सानि जिंदगी का कोई भी पैलू ऐसा ना हो, जिसने शैलेंद्र साहबने स्पर्श ना किया हो, , आम आदमी की, जिंदगी, उनकी मुश्किले, उनका दर्द सभी कुछ उनकी रचनाओमे दिखते है , बेटे, भाई , बहन के रिश्ते, इन्सान के आपसी रिश्ते, दोस्ती, लोक संस्कृती,ये सभी उनकी रचनाओमे देखनेको मिलते, शैलेंद्र साहाबने जो अनुभव किया उसे अपने शब्दो मे कैद किया, स्वतंत्रता संग्राम मे उन्होने जो कविताये और देशभक्ती गीत लिखे गीत ये उनकी अपार देशभक्ती और प्रेम दिखाती है,.. भला उन्होने राजकपूर साहाबको अपनी पहली मुलाखात मे कहा की" मेरी कविता बिकाऊ नही है ," लेकिन इन दोनोकी जोडीने जो हिंदी फिल्मो को बेमिसाल और अप्रतिम गीत दिये, जो सदा याद किये जायेंगे, बडे दुख की बात है की ऊस जमानेमे वो भी जातीवाद के शिकार हो गये थे,14, भाषकाओपर अपनी पकड रखनेवाला ये कलम का बादशाह आज इस दुनियामे नही है , इस महान शक्स को विनम्र अभिवादन और श्रद्दा सुमन अर्पित... विजय जी आजकी प्रस्तुती बहोत सुंदर है , इस छोटेसे एपिसोड मे आपने करीबन शैलेंद्र साहाबकी जिंदगीसे जुडी सारी बाते साझा की, आपके इस शो के माध्यमसे फिल्मी हस्तींयो की बहुमूल्य जानकारी प्राप्त होती है , आपके प्रभावी शब्द और गितोकी झलकीया इस शो को और ज्यादा परिणामकारक बनाती है...... शैलेंद्र साहाब कह गये, "जिना यहाँ मरना यहाँ इसके सीवा जाना कहा.".... इन्सान इसी धरतीपर पैदा होता, इसी धरती पर जिता और इसी धरतीमेमे दफन हो जाता....येही इन्सानि जिंदगी की सच्च्याई है , भला इसे कोई कैसे नकार सकता...बहोत बहोत शुक्रिया.. सबका मंगल हो 👍🌹🙏.
skuriya anil ji
aashirwad bana rahe
Bahut si shandaar lga video.....shailendra g ne bahut hi hit hit Gane diye film industry ko.....Unka yogdaan sach me atulneey hai........
Hat's off shailendra ji zindabad you are still alive you are in every heart of the nation jai hind 🇮🇳💯👏😍👏👏👏👍👌🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
दिल और दिमाग को सकुन देने वाली कविताएँ आज भी हमारे मन में जिन्दा है.
सरल हृदय कवि जमाने की चालबाजियों से हार गए,अंत समय तक उनकी साफ़गोई बनी रही
तुम्हारी भी जय जय हमारी भी जय जय
न तुम सारे न हम सारे
सफ़र ज़िंदगी का हो ही गया तय
न तुम हारे न हम हारे
He was a philasapher poet who was very near to the Truth
शैलेंद्र ने फिल्म के माध्यम से हिंदी की बहुत सेवा की है। उनके गीत केवल फिल्मी गीत ना होकर जीवन का दर्शन हुआ करते थे।
Great Lyricst ko shat shat Naman. Jativaad ki bali Chad gayee.
Vijay Pande ji. Beautiful presentation and great tribute to the greatest lyricist.
Shailendra saheb and Hasrat Jaipuri Saheb two Great legends of golden era ❤️🙏🙏
Very meaningful songs touching hearts and souls 🙂👍👍
शैलेन्द्र जी को बहुत प्यार और 🙇♂️🙇♂️🙇♂️
Kya baat hai Bahut khoob
Versatile lyricist .genius film song writer.unparallel.such lyricist emerge in centuries.we are lucky to have such a poet.
पांडे जी आपने शैलेन्द्र के बारेमे बहेतरीन तरीके से जो भी बाते कही।मुजे बहोत अच्छी लगी।पूरी कहानी
जो कहते गए ,वहां कुछ कुछ गाने की लाइने
सुनके, वो कहानिका हार्द समझनेमें काफी मदद
मिली। वाह👌
*रंग लाती है हिना, पत्थर पर घिस जाने के बाद *
स्व शैलेंद्र के जीवन पर शोध और परिश्रम के बदौलत ही यह वीडियो अत्यंत जानदार और शानदार बन पाया है।
इस विधा में सफलता के शिखर पर पहुंचने की शुभकामनायें ।
aashirwad bana rahe
Vijay pandeyJi thanks for beautiful documentary on legendary poet who lived extraordinary life,rose from rags to riches through harsh and brutally honest struggles,rightly spotted,supported and encouraged by truly talent genius RajKappor who was talent eagle,wise smart shrewd and resourceful movie maker entrepreneur.You have taken viewers for a smooth ride through the life of shailendra.Please make more in same format.
Very nice presentation.Thanks to Pandeji. Shailendraji is one of the best Lyricists of Bollywood. Still living in the heart of millions.
Undoubtedly greatest lyricist so far. Theme song of Raj Kapoor ‘Jeena yaha, marna yaha’ will be remembered forever.
सौ सौ सलाम to Sir शैलेंद्र जी.
Bahut badhiya isi tarah colection kar ke humsabo ko jankari dete rahiye.👍🙏
लाज़वाब गीत
Bahut sunder v sahityik vishleshan ke liye dhanyavad aur shailendra ko naman.
शैलेंद्रजी के बारे में विजयजी की दमदार आवाज में ये प्रस्तुति बड़ी अच्छी लगी. विजय जी को इसकेे लिये मेरा ढेर सारा आशिर्वाद और मेरी आन्तरिक शुभ कामनाएं.👌👌 राम विलास, पिपरा
बहुत अच्छी प्रस्तुती
सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारी, सच है दुनिया वालों की हम हैं अनाड़ी
i am great fan of shailendraji and his songs.thanx pandeji for your vidio.yes shailendraji is with us even today.such legends dont come on earth again and again.in my opinion SHAILENDRAJI AND SHARIR SAAB ARE NO.ONE TILL TODAY.HATS OF TO SHAILANDRAJI.YES DOST DOST NA RAHA TELLS EVERY THING...
Also MAJROOH
आदरणीय अजित जी!
सादर नमस्कार,
आपके द्वारा भारत में राष्ट्रीय एकता और समरसता को मजबूत बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की मैं दिल की गहराई से प्रशंसा करता हूं।हमारा ज्ञान-वर्द्धन भी हो रहा है।पुन:नमस्कार!
शैलेन्द्र जी को शत् शत् नमन। जितनी विविधता आपके गीतों में हैं इतनी किसी चलचित्र गीतकार में नहीं थी। इस कारण अनेक भाषाओं का ज्ञान और आप का जीवन संघर्ष अनुभव हैं।
Zabardast
Such a fantastic lyricist and human being. Vijay bhai
Waa bi waa
Baymisal LAJAWAB
Behad रोचक कहानी....प्रेरणादायक
शैलेन्द्र जी ने बहुत ही सरल भाषा में बड़ी से बड़ी गूढ़ भावनाओं को व्यक्त किया। दिल पे मरने वाले मरेंगे भिखारी, ओ जाने वाले हो सके तो लौटके आना, वहाँ कौन है तेरा - कहाँ तक गिनाया जाये। लेकिन उनका जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा।शत शत नमन 🙏🙏
विजय भाई , आपने बहुत ही खूबसूरती से उनकी काव्य यात्रा का वर्णन किया। आपकी नैरेशन कला के लिये अभिनंदन 🙏🙏
🙏Shri Pandey Ji. This video has touched my heart and taken me to Golden Era days, when these songs were heard from every nook and corner.I am great Fan of Lyricist(Kavi Raj)Late Shailendra.
Thanks alot for this video.💐💐🙏 Bhavna Ramesh Tolani 🌹🙏
Dost na Raha song was of Sangam..wring info.
But still very informative of that golden era 👍
Superb Vijay Pandey Saab. Your presentation is very splendid and your voice is mesmerizing. Thank you very much.
ऐसा शब्दकार न पहले कभी थ ना ही होगा। जय हिंद
Vijay bhai Dil jeet liya Jai ho nice presentation many blessings
Simply outstanding.
Dil bhar gaya.
बहुत बहुत ही बढ़िया वीडिओ
धन्यवाद 🙏
Vijay Pandey ji I am short of words to congratulate u for yor candid, honest, impartial, natural, real & respectful depiction & presentation of the life & contribution of late Shankar Das Kesari Lal alias Shailendra to the Film Industry, Society & Nation by his literary poetry replete with reality of millieu of the life.
Me aapke home work aur dedication ko salaam karta hun sir... Love u a lot
Pande ji aap bhahut accha program banete hai.sukriya.Sameer Kolkata.
रेल्वे माटुंगा वर्कशॉप में चार्गमन कि नौकरी करनेवाले इस महान गीतकार जहा हम भी काम करते थे, इसपर हमे बहुत गर्व है. धन्यवाद.
Yese geetkar ko mera koti koti naman.
जीवन को जीवंत करने वाले शेैलेन्द्र जी को नमन , आम आदमी को फिल्मों का हिस्सा बनाने वाले महारथी को नमन , आम अदमी का मसीहा को सलाम ।
......Shailendra ji ki tareef karna sooraj ko diya dikhane jaisa hai...Kaun hai jo unke samne bauna nhi hai? Woh aaj hamare darmiyan nhi hain lekin woh apne geeton se hamesha hamare beech rahenge....Rajkapoor ji ki toh awaaz hi mukesh aur Shailendra the..Allah unhe jannat me jagah de ameen...
Beautiful words while explaining all about Shailendra ji.....
Thanks for liking
शैलेन्द्र से बड़ा गीतकार ना हिन्दी फ़िल्मों में कोई हुआ ना होगा | वो अमर है | 1966 में केवल 43 साल की अल्प आयु में चले गए पर लोकप्रियता का यह आलम है कि वो बढ़ती ही जाती है | कलम के इस बेमिसाल जादूगर को अश्रु भरी श्रद्धांजलि |
Sallam bhai.totally agreed
Daru pi pikar mar gaye ye aur jaikishan etc.
Sahi kha
Shailendra writer was a one
In century
मेरा भी प्यारा गीत कार शैलेन्द्र जी।
Beautiful presentation jis ka hor koi jarur kayak hoga Sir
लब्ज़ नहीं मिलते जो जान कारी आपने दी थैंक्यू गीतकार शैलेन्द्र के बारेमे अल्हम्दुलिल्लाह
Thank you 😍
Aapki aawaz me yeh jaankari amar or jeewant ho gyi 💕
Aapke bolane ki Jo Kala hai Na, wo bahut hi khubsurat hai
Bahut hi prernadayak jeewan hai shailendra ji kai unka har geet am insaan ko jeene ke prati posivity deta hai bahut hi mahan rachnaye hai unki🌹🌹🇹🇯🇹🇯❤❤🙏🙏
He was the Great lyrical geniuses of 🇮🇳
Sat Sat Naman
विजय जी आपके शब्दों की ताकत को दिल से सलाम!
महान गीतकार" श्री शैलेन्द्र जी" को शत् शत् नमन 🙏🏻🙏🏻
शैलेंद्र जी पर दो गीत फिल्माए गए थे टेडी टेडी हमसे चले सारी दुनिया इस गीत में शैलेंद्र जी हारमोनियम बजा रहे हैं और इसके अलावा एक गीत और था चली कौन से देश गुजरिया तू सज धज के इस गीत में शैलेंद्र जी बैंजो बजा रहे हैं
Shailendra ji Hamesha Amar rahenge