Gudha kala ke hanuman ji | गुड़ा कला के हनुमान जी|400 saal purana mandir Narenei (BANDA U. P.)

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 10 сен 2024
  • #temple#viral#bundelkhand#vlog#vlogger#uptourism#rider#bageshwardhamsarkar#hanuman#village#villagelife
    Gudha kala ke hanuman ji | गुड़ा कला के हनुमान जी|400 saal purana mandir Narenei (BANDA U. P.) #RAM
    गुड़ा कला तहसील नरैनी जिला बांदा उत्तर प्रदेश तहसील नरैनी में गुड़ा कला एक ऐसा गांव है जहां कहा जाता है कि आज से 400 साल पहले एक कुम्हार वहां पर कुआं खोदने के लिए जंगल में गया था जैसे ही कुमार ने जंगल में कुआं खोदने के लिए अपनी खुरपी चलाई तो खोदते टाइम वहां पर खुरपी हनुमान जी को लग गई और उसको ऐसे हनुमान जी के मूर्ति से निकली खून की धारा इतनी तेज थी और इतने में पूरे गांव में बवाल मच गया आसपास के क्षेत्रों में कई जरा इस बात का पता लगा खून की धारा देखकर कुमार वहां से भाग गया और डर गया और फिर रात को सोते में हनुमान जी ने उसी कुमार को सपना दिया कि तुम मुझे निकालो मैं तुम्हारे हाथ से ही उठा लूंगा और किसी के हाथ से नहीं उठूंगा इस बीच 2 गांव के बीच में दवा विवाद हो गया गोरा कला के लोग बोले कि यह मूर्ति हम अपने गांव में रखेंगे दूसरे गांव के लोग बोले कि यह मूर्ति हम अपने हाथ गांव में रखेंगे लेकिन मूर्ति की ऐसी महिमा थी कि वह मूर्ति किसी से नहीं उठी उसी कुमार को सपना दिया और उस कुमार ने कुएं से निकालकर मूर्ति को 120 जंगल में रख दिया और वहीं पर पर मूर्ति की स्थापना कर दी गई जिस पर उस जंगल में हनुमान जी का मंदिर बन गया और हनुमान जी के मंदिर बनने से उस गांव का नाम हनुमान जी गांव लग गया और पूर्व के दिन यहां पर बहुत ही भयंकर मेला लगता है जिसमें लाखों की श्रद्धालुओं में लोग आते हैं और पिकनिक मनाते हैं और यह एक सिद्ध पीठ धाम है सभी की मनोकामनाएं अर्जी यहां पर स्वीकार की जाती है मंगल शनिवार को यहां पर बहुत सारा क्राउड होता है

Комментарии •