ऋषि दयानन्द सरस्वती के सपने को पूरा करने के लिए जल्दी भारत में जातिवाद मुक्त होना होगा

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 9 окт 2024
  • Samajik_Nyay_ki_Pathashala​ #KItabon_ki_Pathashala​
    जाति का विनाश ॥ Annihilation of Caste ॥ Ambedkar आधुनिक भारत का सबसे ज़रूरी दस्तावेज़ ॥ किताबों की पाठशाला
    एक व्याख्यान, जो दिया ही नहीं जा सका।
    एक विचार, जिसे मारने की कोशिश हुई, मगर वह विचार भारत देश की सामाजिक, सांस्कृतिक क्रांति का दस्तावेज़ बनकर उभर गया।
    एक ख्वाब, जो आज भी अधूरा है।
    एक हक़ीक़त, जिसे हर हाल में पूरा होना ही होगा।
    -----------------------------------------------------
    प्रेम भाई शास्त्री. सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक मसलों पर सोचना, समझना, पढ़ना, लिखना, बोलना और बातें करना अच्छा लगता है. सामाजिक न्याय की वैचारिकी से बेहद प्रभावित हूँ. सामाजिक न्याय के भीतर आर्थिक और लैंगिक न्याय को मानता हूँ. न्याय, समता पर आधारित मोहब्बत की दुनिया का ख़्वाब देखता हूँ. अगर आप भी मेरे हमख़्वाब होना चाहते हैं, तो मुझसे जुड़िये.
    मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और बेल आइकॉन को दबाइए-
    ट्वीटर पर भी जुड़िये, इस लिंक पर जाइए-
    फ़ेसबुक पेज़ पर भी आप हमसे जुड़ेंगे तो अच्छा लगेगा

Комментарии • 1