जय बिहार। जय भारत। गर्व ही नही घमंड है मुझे बिहार का होने पे। छठ जैसा दिवाली और होली भी नही। छठ वो पर्व है जो उगते और डूबते दोनो सूर्य को प्रणाम करता है। आज तक हमने एक सूरज देवता को ही साक्षात देखा है, जिसकी पूजा हम बिहारी करते है। जय पूर्वांचली जय बिहार जय बिहारी जय हिन्द।🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏❤️❤️❤️
इस वीडियो जो भी बनाया है भाई हम उन्हें तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं क्योंकि हम भी एक बिहारी हैं और एक बिहारी होने के नाते आपका इस वीडियो का हर एक बात से सहमत हैं और आपकी इस वीडियो में जो भी कहा गया है वह हर एक बात पर हमें गर्व फील होता है जय बिहारी सब पर भारी
जय छठ मां 🙏 गांव (बिहार) से गुजरात आने में दो साल पूरा होने वाले इस बार भी अपने गांव छठ महापर्व में नहीं जा पाएंगे जब भी घर फोन करता हु मां हर हर बार कहता है छठ पूजा में घर आओगे ना इस बार पर क्या करे जिम्मेवारी इतना है कि एक भी छुट्टी करने का मन नहीं करता है 🙏जय छठ मां🙏
भाई हम यूपी बिहार के भोजपुरी क्षेत्र के लोगो को ऐसी ही कई बात सुननी पड़ती है पर इसके बाद भी हम लोग उन्नति के राह पर न रूकेंगे न ऐसी बातो से टूटेंगे। 🙏🏻जय छठी मईया
*छठ पर्व* *दुनिया का इकलौता ऐसा पावन पर्व जिसकी महत्ता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है*।आज ये पर्व हिंदुस्तान ,मलेशिया के अलावे लंदन,अमेरिका में भी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। *ये छठ पूजा जरुरी है* *धर्म के लिए नहीं*, *अपितु*.. हम-आप सभी के लिए जो अपनी जड़ों से कट रहे हैं । अपनी परंपरा, सभ्यता,संस्कृति, परिवार से दूर होते जा रहे है। *ये छठ जरुरी है* उन बेटों के लिए जिनके घर आने का ये बहाना है । *ये छठ जरुरी है* उस माँ के लिए जिन्हें अपनी संतान को देखे महीनों हो जाते हैं, उस परिवार के लिये जो आज टुकड़ो में बंट गया है । *ये छठ जरुरी है* उस आजकल की नई बहु/पुतोहु के लिए जिन्हें नहीं पता कि दो कमरों से बड़ा भी घर होता है । *ये छठ जरुरी है* उनके लिए जिन्होंने नदियों को सिर्फ किताबों में ही देखा है । *ये छठ जरुरी है* उस परंपरा को ज़िंदा रखने के लिए जो समानता की वकालत करता है । *ये छठ जरुरी है* जो बताता है कि बिना पुरोहित/ब्राह्मण भी पूजा हो सकती है । *ये छठ जरुरी है* जो सिर्फ उगते सूरज को ही नहीं डूबते सूरज को भी प्रणाम करना सिखाता है । *ये छठ जरुरी है* गागर , निम्बू और सुथनी जैसे फलों को जिन्दा रखने के लिए । *ये छठ जरुरी है* सूप और दउरा को बनाने वालों के लिए, ये बताने के लिए कि, इस समाज में उनका भी महत्व है । *ये छठ जरुरी है* उन दंभी पुरुषों के लिए जो नारी को कमज़ोर समझते हैं । *ये छठ जरुरी है* भारतीयों के योगदान और हिन्दुओ के सम्मान के लिए । *ये छठ जरुरी है* सांस्कृतिक विरासत और आस्था को बनाये रखने के लिए । *ये छठ जरुरी है* परिवार तथा समाज में एकता एवं एकरूपता के लिए । II संयमित एवं संतुलित व्यवहार =सुखमय जीवन का आधार II जय छठी मैया।। 🙏🏻
Chhath pooja aastha ka parv hai.Mai bhi eastern UP se hoon aur chhath ka mahatw jaanata hoon .abhi kal hi savere ka arghy hua hai aur aur bada dukh hua ki ab ek sal bad yah parv aaega Jai chhathi maiya
I also feel very proud when anyone ask me who I'm then always my answer is I'm bihari.............chath puja jesa bada parv sirf hum log hi karte hai iska bhi Garv hai hame........jinko sirf bolna aata hai wo chand dikhne tak ka fast rakhte hai wo bhi din me char bar chai pikar .......so Bihari hona khud me ek proud hai .....and yes hum pure bihar hai......or kabhi hamse takkar mat lena
छठ के बारे में मुझे बचपन में दो बातें मालूम थी- 1. यह बाकी त्योहारों से महत्वपूर्ण है क्योंकि मेरे आस-पास का हर मिडल क्लास दोस्त को उनके हिस्से का एक नया कपड़ा छठ पर मिलता था नाकि मेरी तरह त्योहारों के मौसम की शुरुआत में। 2. यह पूरी तरह illogical और oppressive त्यौहार है। नाक से सिर तक का सिंदूर और ठंड में औरतों का पानी में खड़ा रहना मेरे दिमाग में उनपर लादा गया एक बहुत बड़ा शोषण था। खैर, वामपंथी रिश्तेदारों के बीच पला-बढ़ा हर बच्चा ऐसा ही सोचता है। एक इंसान बनने से पहले वह communist, feminist या atheist होता है। जो इस माहौल में नहीं पैदा हुये उन्हें इस conditioning की गहराई शायद ही समझ आये जो हर छोटी-बड़ी चीज में directly या indirectly घुसी होती है। सालों बाद मुझे इस त्योहार में कुछ अलग चीजे दिखी - सिंदूर लगाई शान से चलती औरत के पीछे भारी पूजा सामग्री से लदी टोकरी उठाये कोई पुरुष। उसका पति या बेटा, जो टोकरी जमीन पर नहीं रख सकता मंजिल से पहले। मैं हैरान थी कि इस पर्व में महिला शोषित है तो उसके आस-पास के पुरुष उसके कहने पर क्यों इधर से उधर भाग कर सब समान जुटा रहे हैं? क्यों इतना भारी डलिया सिर पर उठाये दो किलोमीटर दूर घाट पर जा रहे हैं? फिर एक दिन डिस्कवरी पर मुझे दिखी Scandinavian देशों में बर्फीले पानी में नहानेे का त्योहार। औरत,मर्द, बच्चे सब अपने मन से कड़कती ठंड में नँगे बदन पानी में कूद रहे थे। सवाल आया कि क्यों इसे adventurous, daring और fun कहा जाता है जबकि छठ को शोषण? आखिर क्यों हड्डी गलाती ठंड में नँगे बदन पानी में उतरती स्त्री empowered है, illogical नहीं। जबकि लाल-पीली साड़ी में पानी में उतरी औरत हमें बेवकूफ और पीड़ित लगती है। फिर दिखा कि छठ मनाने वाले महीनों पहले अपने हिस्से का घाट बुक करवाते हैं। उसे लीप-पोत कर पंडाल लगाते हैं। सजाते हैं। पर आप छठ के दिन किसी के भी पंडाल में घुसकर बैठ जाये, कोई नहीं पूछता कि आपकी जाति क्या है? आप बिना जान-पहचान हमारे पंडाल में क्यों बैठे हैं? मेरी माँ किसी के भी घट में घुस जाती है। उनकी सुप सजाने और तमाम चीजो में मदद करती है। इन बतियाती औरतों को देखकर यह पता नहीं चलता कि ये आपस में सालों से दोस्त नहीं हैं। सवाल आया कि अगर यह सामाजिक बराबरी(जिसके बारे में मुझे हमेशा सुनने को मिला) की झलक नहीं है, तो फिर क्या है? सिर्फ इसीलिए नहीं हैं क्योंकि इससे "धर्म" शब्द जुड़ गया है?? फिर जब पिछले साल अपने साथ फ्लाइट में चढ़ते प्लास्टिक का बोरा और झोला लिये लोग दिखे। कपड़ो से पता चल रहा था कि फ्लाइट के टिकट शायद इनके एक महीने के आमदनी का बड़ा हिस्सा हो। छोटे-मोटे कामगार और मजदूर जो छठ के लिये किसी भी हालत में घर पहुँचेंगे। दौड़ती -भागती दुनिया में ना तो अब कजिन की शादी में पहुंचने का फुर्सत है ना किसी ऐसे अन्य त्योहार में। दिवाली-होली सब घर से दूर मन रही है। ऐसे में पूर्वांचल में एक ऐसा त्योहार अभी भी जिंदा है जहाँ घर जाना अनिवार्य हो पूरे हिंदुस्तान में बिखरे हर सदस्य के लिये। त्योहार के नाम पर होती बर्बादी के बारे में बचपन से सुन रखा है लेकिन मुझे पैसे खर्च करने की इससे अच्छी अनिवार्यता और नजर नहीं आती। हाँ, इस बात की खुन्नस है कि दीपावली से पहले तक जो टिकट चार हजार का हो वह दो दिन बाद आठ हजार का हो जाता है और हज पर सब्सिडी देने वाली सरकार इसपर कुछ नहीं करती यह जानते हुये भी कि क्या महत्व है पूर्वांचल में इस त्योहार का। वामपंथ से निकलकर जब मनोविज्ञान की ओर मुड़ते हुये मुझे समझ आया कि परम्परा खो देने पर आप इंसान को जोड़ने वाली सबसे अहम चीज खो देते हैं। हालाँकि आप कह सकते हैं परम्परा के बजाय इंसानियत ज्यादा महत्वपूर्ण है पर आप कभी उतनी फुर्सत नहीं निकाल पाते कि अपने हर करीबी से मिलने सैकड़ो मीलों का फासला तय करें सिर्फ मिलने के नाम पर। आप सिर्फ परम्पराओ की वजह से ही ऐसा करते हैं... इसीलिये कुछ परम्परायें हमेशा जीवित रहनी चाहिये। Repost Megha Maitrey
भाई साहब हम बिहार से तो नहीं है लेकिन आप आप ने हमरा दिल जीत लिया बहुत अच्छा वीडियो लगा । आप का तहे दिल से सुक्रिया । हमारे यहां रेल्वे में ड्यूटी करते हैं बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं। सच में कहूं तो बिहार की बात ही अलग है। जय छट मईया।।
It's a great concept on Chhat Pooja beautiful story written , we should respect others ritual . It's a very good video love it. Very emotionally and heart touching words. Thanks 🥰🥰🥰😍.
Bhi rula diyea yar aap...!! Hum v bihari h.!! Aur ek music Director v ..!! Kam k waja sey jb nhi jaa pate h na bhi gar. To bhout bura lagta h yar...!! Jai ho chati mai..!!
🙏 डॉ० रामसेवक भारद्वाज😔💓🚑💉 वाह भाई वाह मैं (U. P) से हूं पता हे मेरे घर में पहली बार छठ पूजा होगी और मां की आशीर्वाद से में छोटा-सा किलीनीक चलाता हूं लेकिन आप हमें रुला दिया 😥😢😰😰😭😭😭💓💓 सच में छठी मईया आप को हमें खुश रखें 🙏🙏
Bhai aap ki viedo mai 2 years bad dekh raha hu aur aj dekhte wakt mere me eye me ansu aa gaye aur shi bat mai up se hu lekin meri maa bhi chatt puja krti hai aap ki viedo dil ko touch kr liya hai bhai amazing video bhai ji
हम बिहारी नहीं बिहार हैं 🔥 instagram.com/nskiduniya
great line
Msst bhaiya video bahut aacha rha
Good
Proud to be bihari
I love you bahi
मैं यूपी से हूं, परंतु इस विडियो को देख कर आंख में आसू आ गया।
छठ पर्व अब बिहार का न रह कर सम्पूर्ण भारत का पर्व है।
जय बिहार। जय भारत।
गर्व ही नही घमंड है मुझे बिहार का होने पे।
छठ जैसा दिवाली और होली भी नही। छठ वो पर्व है जो उगते और डूबते दोनो सूर्य को प्रणाम करता है। आज तक हमने एक सूरज देवता को ही साक्षात देखा है, जिसकी पूजा हम बिहारी करते है। जय पूर्वांचली जय बिहार जय बिहारी जय हिन्द।🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏❤️❤️❤️
इस वीडियो जो भी बनाया है भाई हम उन्हें तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं क्योंकि हम भी एक बिहारी हैं और एक बिहारी होने के नाते आपका इस वीडियो का हर एक बात से सहमत हैं और आपकी इस वीडियो में जो भी कहा गया है वह हर एक बात पर हमें गर्व फील होता है जय बिहारी सब पर भारी
oh unfortunately
so sweet video bane wale ko dhanbad I love my vihar 1bihari 100 pe bhari all friend good luck and thank you and so much
I proud of you
Bihari sun k jis jis ko achha lgta h wo like kre... 😍😍😍😍😍
Jay Chhatti Mae...!
जय छठ मां 🙏
गांव (बिहार) से गुजरात आने में दो साल पूरा होने वाले इस बार भी अपने गांव छठ महापर्व में नहीं जा पाएंगे जब भी घर फोन करता हु मां हर हर बार कहता है छठ पूजा में घर आओगे ना इस बार
पर क्या करे जिम्मेवारी इतना है कि एक भी छुट्टी करने का मन नहीं करता है
🙏जय छठ मां🙏
1 साल बाद पुनः छठ पुजा की हार्दिक शुभकामनाएं, जय छठी मईया 🙏🙏❣️🥰
I , intelligent
यह संदेश देना उचित है।
हमारे लड़के नौकरी करते हैं। न कि उनके गुलाम है। हमारा स्वाभिमान सदा ही ऊंचा होना चाहिए। हम बिहार है।
बहुत सुंदर लगा ये विडियो देखकर जय छठी मईया
हम बिहारी नही
बिहार है
जय बिहार 🙏🙏
भाई बिहारी शेर होते है हम बिहारी है बिहारी से कभी पंगा मत लेना नही तो इन्सान बनने लायक नही रहोगे हम बिहारी है मुझे गर्व है बिहारी होना
भाई हम यूपी बिहार के भोजपुरी क्षेत्र के लोगो को ऐसी ही कई बात सुननी पड़ती है पर इसके बाद भी हम लोग उन्नति के राह पर न रूकेंगे न ऐसी बातो से टूटेंगे।
🙏🏻जय छठी मईया
बहुत अच्छी तरह से आपने अपने मिट्टी की बात बातों मैं बातों मैं ही बता दिया... धन्यावाद भईया आप सभी का...
*छठ पर्व*
*दुनिया का इकलौता ऐसा पावन पर्व जिसकी महत्ता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है*।आज ये पर्व हिंदुस्तान ,मलेशिया के अलावे लंदन,अमेरिका में भी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।
*ये छठ पूजा जरुरी है*
*धर्म के लिए नहीं*,
*अपितु*..
हम-आप सभी के लिए
जो अपनी जड़ों से कट रहे हैं ।
अपनी परंपरा, सभ्यता,संस्कृति, परिवार से दूर होते जा रहे है।
*ये छठ जरुरी है*
उन बेटों के लिए
जिनके घर आने का ये बहाना है ।
*ये छठ जरुरी है*
उस माँ के लिए
जिन्हें अपनी संतान को देखे
महीनों हो जाते हैं,
उस परिवार के लिये
जो आज टुकड़ो में बंट गया है ।
*ये छठ जरुरी है*
उस आजकल की नई बहु/पुतोहु
के लिए
जिन्हें नहीं पता कि
दो कमरों से बड़ा भी घर होता है ।
*ये छठ जरुरी है*
उनके लिए जिन्होंने नदियों को
सिर्फ किताबों में ही देखा है ।
*ये छठ जरुरी है*
उस परंपरा को ज़िंदा रखने के लिए
जो समानता की वकालत करता है ।
*ये छठ जरुरी है*
जो बताता है कि
बिना पुरोहित/ब्राह्मण भी पूजा हो सकती है ।
*ये छठ जरुरी है*
जो सिर्फ उगते सूरज को ही नहीं
डूबते सूरज को भी प्रणाम करना सिखाता है ।
*ये छठ जरुरी है*
गागर , निम्बू और सुथनी जैसे
फलों को जिन्दा रखने के लिए ।
*ये छठ जरुरी है*
सूप और दउरा को
बनाने वालों के लिए,
ये बताने के लिए कि,
इस समाज में उनका भी महत्व है ।
*ये छठ जरुरी है*
उन दंभी पुरुषों के लिए
जो नारी को कमज़ोर समझते हैं ।
*ये छठ जरुरी है*
भारतीयों के योगदान
और हिन्दुओ के सम्मान के लिए ।
*ये छठ जरुरी है*
सांस्कृतिक विरासत और आस्था को
बनाये रखने के लिए ।
*ये छठ जरुरी है*
परिवार तथा समाज में
एकता एवं एकरूपता के लिए ।
II संयमित एवं संतुलित व्यवहार
=सुखमय जीवन का आधार II जय छठी मैया।।
🙏🏻
Kya Likha Hai Aapne Dil Ko Chhu Gaya Babut Bahut Dhanyawad Aapko
Gjjjb bhai
ati sunder mere bhai
छठ माई के गीत आप के लिखे शब्द आंसू छलका दिए,,😢😢😢
दोस्तों अगर वीडियो दिल छू जाये तो बस दूसरों को भी दिखाना😍 Love You All 😘
मुझे ढूंढ रहे हो इंस्टाग्राम पे आ जाओ : instagram.com/nskiduniya
NS ki Duniya have shared my all friends Bro.Love You from Kolkata
Dil ko chhu gya Bhaiya jii.
I'm proud to be Bihar (Bihari)
Bhai aapko rote huye dekh kar mere aankh me bhi aansu aa gye 😢😢
Your video it's awesome
एक साल बाद पुनः छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं जय छठी मैया 🙏🙏🙏
Chhath pooja aastha ka parv hai.Mai bhi eastern UP se hoon aur chhath ka mahatw jaanata hoon .abhi kal hi savere ka arghy hua hai aur aur bada dukh hua ki ab ek sal bad yah parv aaega Jai chhathi maiya
Bohot khub sir Dil chu gya❤️ me Bihar se nhi hu UP se hu bt hmra culture hai Chhath ❤️❤️
जय छठी मईया ।हम सब बिहार वासियों को इसी तरह से मेहनती और हिम्मती बनाते रहिएं।
Respect the most hardworking, talented & deserving persons, and their feelings, beliefs & personal life.
I'm proud of being Bihari 🥰🥰🙏🙏❤️❤️❤️
Love my Bihar ❤️❤️❤️🙏🙏🙏
What a concept
What a dialogue
And chath song
All everything is heart touching 💓💓💓
छः साल के बाद इस बार मुझे छठ महापर्व मे घर जाने के लिए सुनहरा मौका मिला।
बहुत खुब भैय्या दिल छु गया ❤️❤️❤️❤️❤️
और मैं भी बिहार से हु l
Video super से भी उपर है 📈
और साथ में happy diwali & छठ पूजा 😍🌟🌟🌟🌟❤️❤️❤️
तहे दिल से शुक्रिया ns ki duniya. Story ने पुरी दिल ही जीत लिया ।❤❤❤❤
छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ । अति उत्तम प्रस्तुति ।
Sir Thekuaa leke aaenge ye to killer hai Bhai Good content I ever seen on You tube
बिहारी होने पर मुझे गर्व है ।।
I also feel very proud when anyone ask me who I'm then always my answer is I'm bihari.............chath puja jesa bada parv sirf hum log hi karte hai iska bhi Garv hai hame........jinko sirf bolna aata hai wo chand dikhne tak ka fast rakhte hai wo bhi din me char bar chai pikar .......so Bihari hona khud me ek proud hai .....and yes hum pure bihar hai......or kabhi hamse takkar mat lena
Ek bihari 1000000000 pe bhari
me to
I resigned from my job for the Chhath in 2018. I can relate it bhai. Loved it.
I have to resigned my job for Chhath Puja in 2018 and came back to Bangalore than taken good company with good hike salary also..
कभी बिहारी को बिहारी मत बोलो
इससे बिहारी को ज्यादा उर्जा मिलती वो
वहीं बिहार बना देता है।
Ryt
A g wah..
Bhai mere ko koi Bihari bolta hai to me to ushe smay usjagh ko Bihar bana deta hu our mujh garv hota hai ki me Bihari hu jai bihar jai kisan
👌
Heart touching 💞 Story.. Emotional attachment hota hai Maha parv se Sabhi Bihar Wale ko
Bahut khub bhaiya ji kya baaten boli hai aapne 👌👌👏👏Jai Bihar💪💪
Wow mere sher aap to ye video bana kar bawal kar diya proud bro 💪
❤को अंदर तक छू गया भाई कुल मिलाकर बहुत बहुत धन्यबाद🙏🙏🙏🙏
छठ के बारे में मुझे बचपन में दो बातें मालूम थी-
1. यह बाकी त्योहारों से महत्वपूर्ण है क्योंकि मेरे आस-पास का हर मिडल क्लास दोस्त को उनके हिस्से का एक नया कपड़ा छठ पर मिलता था नाकि मेरी तरह त्योहारों के मौसम की शुरुआत में।
2. यह पूरी तरह illogical और oppressive त्यौहार है। नाक से सिर तक का सिंदूर और ठंड में औरतों का पानी में खड़ा रहना मेरे दिमाग में उनपर लादा गया एक बहुत बड़ा शोषण था।
खैर, वामपंथी रिश्तेदारों के बीच पला-बढ़ा हर बच्चा ऐसा ही सोचता है। एक इंसान बनने से पहले वह communist, feminist या atheist होता है। जो इस माहौल में नहीं पैदा हुये उन्हें इस conditioning की गहराई शायद ही समझ आये जो हर छोटी-बड़ी चीज में directly या indirectly घुसी होती है।
सालों बाद मुझे इस त्योहार में कुछ अलग चीजे दिखी -
सिंदूर लगाई शान से चलती औरत के पीछे भारी पूजा सामग्री से लदी टोकरी उठाये कोई पुरुष। उसका पति या बेटा, जो टोकरी जमीन पर नहीं रख सकता मंजिल से पहले। मैं हैरान थी कि इस पर्व में महिला शोषित है तो उसके आस-पास के पुरुष उसके कहने पर क्यों इधर से उधर भाग कर सब समान जुटा रहे हैं? क्यों इतना भारी डलिया सिर पर उठाये दो किलोमीटर दूर घाट पर जा रहे हैं?
फिर एक दिन डिस्कवरी पर मुझे दिखी Scandinavian देशों में बर्फीले पानी में नहानेे का त्योहार। औरत,मर्द, बच्चे सब अपने मन से कड़कती ठंड में नँगे बदन पानी में कूद रहे थे। सवाल आया कि क्यों इसे adventurous, daring और fun कहा जाता है जबकि छठ को शोषण? आखिर क्यों हड्डी गलाती ठंड में नँगे बदन पानी में उतरती स्त्री empowered है, illogical नहीं। जबकि लाल-पीली साड़ी में पानी में उतरी औरत हमें बेवकूफ और पीड़ित लगती है।
फिर दिखा कि छठ मनाने वाले महीनों पहले अपने हिस्से का घाट बुक करवाते हैं। उसे लीप-पोत कर पंडाल लगाते हैं। सजाते हैं। पर आप छठ के दिन किसी के भी पंडाल में घुसकर बैठ जाये, कोई नहीं पूछता कि आपकी जाति क्या है? आप बिना जान-पहचान हमारे पंडाल में क्यों बैठे हैं? मेरी माँ किसी के भी घट में घुस जाती है। उनकी सुप सजाने और तमाम चीजो में मदद करती है। इन बतियाती औरतों को देखकर यह पता नहीं चलता कि ये आपस में सालों से दोस्त नहीं हैं। सवाल आया कि अगर यह सामाजिक बराबरी(जिसके बारे में मुझे हमेशा सुनने को मिला) की झलक नहीं है, तो फिर क्या है? सिर्फ इसीलिए नहीं हैं क्योंकि इससे "धर्म" शब्द जुड़ गया है??
फिर जब पिछले साल अपने साथ फ्लाइट में चढ़ते प्लास्टिक का बोरा और झोला लिये लोग दिखे। कपड़ो से पता चल रहा था कि फ्लाइट के टिकट शायद इनके एक महीने के आमदनी का बड़ा हिस्सा हो। छोटे-मोटे कामगार और मजदूर जो छठ के लिये किसी भी हालत में घर पहुँचेंगे।
दौड़ती -भागती दुनिया में ना तो अब कजिन की शादी में पहुंचने का फुर्सत है ना किसी ऐसे अन्य त्योहार में। दिवाली-होली सब घर से दूर मन रही है। ऐसे में पूर्वांचल में एक ऐसा त्योहार अभी भी जिंदा है जहाँ घर जाना अनिवार्य हो पूरे हिंदुस्तान में बिखरे हर सदस्य के लिये। त्योहार के नाम पर होती बर्बादी के बारे में बचपन से सुन रखा है लेकिन मुझे पैसे खर्च करने की इससे अच्छी अनिवार्यता और नजर नहीं आती।
हाँ, इस बात की खुन्नस है कि दीपावली से पहले तक जो टिकट चार हजार का हो वह दो दिन बाद आठ हजार का हो जाता है और हज पर सब्सिडी देने वाली सरकार इसपर कुछ नहीं करती यह जानते हुये भी कि क्या महत्व है पूर्वांचल में इस त्योहार का।
वामपंथ से निकलकर जब मनोविज्ञान की ओर मुड़ते हुये मुझे समझ आया कि परम्परा खो देने पर आप इंसान को जोड़ने वाली सबसे अहम चीज खो देते हैं। हालाँकि आप कह सकते हैं परम्परा के बजाय इंसानियत ज्यादा महत्वपूर्ण है पर आप कभी उतनी फुर्सत नहीं निकाल पाते कि अपने हर करीबी से मिलने सैकड़ो मीलों का फासला तय करें सिर्फ मिलने के नाम पर। आप सिर्फ परम्पराओ की वजह से ही ऐसा करते हैं... इसीलिये कुछ परम्परायें हमेशा जीवित रहनी चाहिये।
Repost
Megha Maitrey
Dil khus kar diya bhaiya apne Jai chhathi maiya ❤️💕
Iss Video ki Full Shooting Ranchi me huva Bahut achha Video
Wow bhaiya apne to dil khush kar diya happy diwali and chhat puja bhaiya🙏🙏🙏
भाई साहब हम बिहार से तो नहीं है लेकिन आप आप ने हमरा दिल जीत लिया बहुत अच्छा वीडियो लगा ।
आप का तहे दिल से
सुक्रिया ।
हमारे यहां रेल्वे में ड्यूटी करते हैं बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं।
सच में कहूं तो बिहार की बात ही अलग है।
जय छट मईया।।
Heart tuching video I am not control my emotions watch this video chhath pooja ke subh ke arag ke baad dekh raha hu ye video Jay chhathi maiya🙏🙏 ❤❤
Proud to be bihari
Video dill chhune wala hai👍👍
Mujhe bhi acha lgta hai bihari sunne m hm bihari h❤❤❤❤❤😊😊thanku bhai
Kya baat bole hai sir Dil se salute ,👮 aap ko ❤️ advance Happy chhath Puja sir
गर्व से कहो बिहारी हैं👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Bihari ho na dhukha ki bat nahi nh balki garv ki bat h jai chati maiya🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
हो मर्दे रोत काहे बा हो हम बिहारी है ई त खुशी के बात बा हो जय छटी मा 🙏🙏
It's a great concept on Chhat Pooja beautiful story written , we should respect others ritual . It's a very good video love it. Very emotionally and heart touching words. Thanks 🥰🥰🥰😍.
Thank you bihar ko fell karne ke liye
Right sis
Mja aa gay sach mein.. Sun kar.. Feel proud of being bihari jai bihar.. Jay chathi maiya
Great line👌👌 bhaiya aapne Bihariyo ka matalab aapne samjha diye
Bhi rula diyea yar aap...!!
Hum v bihari h.!!
Aur ek music Director v ..!!
Kam k waja sey jb nhi jaa pate h na bhi gar.
To bhout bura lagta h yar...!!
Jai ho chati mai..!!
भाई ने तो रुला ही डाला छठ मैया आपको हमेशा खुशहाल बनायें रखे❤ heart touching video
अति सुन्दर । हृदय से आभार व्यक्त करते हैं हमारे बिहार की सच्चाई दिखाने के लिए ।
छट पूजा कोई त्योहार नहीं ब्लकि हरेक बिहारी का Heart touching moment है l
Last ki Scene bahut Acchi laga Heart touching Video Bhaiya
Sach mai ye video dekh te time aank mai aansu bhar aye yaar ... Bihar ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Dil jit liya bhai........ Proud to be bihari......
World ki sbse best video
भइया लास्ट वाला सीन दिल♥️ छू गया 😢
Bhai emotional kar diya yaar... I m proud of my bihar
Ek Bihari sab pe bhari 💪..I m from bihar 😎
Dil chhu gaya Bhai ye video.... happy chhath Puja.., ...jai chhathi Maiya...jai Bihar....
Bhai tumhare rona dill m rone ki dastak de gya bahott dard H
Rizwan ansarari....ek number....superb .....
बहुत बहुत धन्यवाद ऐसा बिडीओ बनाने के लिए जो दिल छु गया 👍👍👍👌👌👌
mindblowingggggggggggg bhai heads off u #Jai_Bihar😎🙏
Bahut achha nishant... Umda kahani, umda pradarshan... Chhathi maayi ka gaana sun kar rongte khade ho gaye
Chatth puja is now celebrated in the whole world now. Great indian culture.
🙏❤️
Nice video, bhai
Woo bhai . Maine ye speech apne gao ke छठ puja mai दी, logo ne bahut अच्छा react दिया
Very nice video on chhat puja
I am from bihar
Aurangabad
Thanks nishant bhaiya💕💕💕💕❣️❣️❣️
Apka video dil ko chhu gaya.
Oo Teri rongte khade ho Gaye bhai.. ns Bhai ne Kya sunaya hai 😍😍😍
Proud to be UP & BIHAR.....JAI HO CHAATHI MAIYAA KI
Hum bihari nhi bihar h....superb 😎😎😎
Dil chuu liya bhai jisne ye video ko banaya h use dil se salute h bhai....love you soo much brotehr....👍👍👍😘😘😘
Jay chhati maiya sab bihari ko afne ghar jane ko mile iss chhatt ❤❤
Badiya laga Ranchi ke ladke v youtubers hai....sahi h ladke
Aankh se aansu nikal gel bhaiya❤️❤️ Jay chhathi Maiya 🙏🙏
Bhai mai bhi Bihar se hu and I love bihar.😘🤗🤩😍 mujhe garv hai bihari hone par.aur kon hai Bihar se.wo like Karen.🙏🤩😍🤗
सर आप तो रुला ही दिया
जय श्री छठ पूजा
Heart touching performance bhaiya, really heart touching.
Ye video toh rula diya 🪔🪔 jai chhati maiya ki
जय छठी मैया भाई इसमें भी इस वीडियो को अखिलेश किया है आंखों में पानी ला दिया रुला दिया भाई
Ek baar fir se... Heart touching video.. U r awsm the way u are.... Happy chtth.. 🙏
🙏 डॉ० रामसेवक भारद्वाज😔💓🚑💉 वाह भाई वाह मैं (U. P) से हूं पता हे मेरे घर में पहली बार छठ पूजा होगी और मां की आशीर्वाद से में छोटा-सा किलीनीक चलाता हूं लेकिन आप हमें रुला दिया 😥😢😰😰😭😭😭💓💓 सच में छठी मईया आप को हमें खुश रखें 🙏🙏
Really the great inspiration in successful life Bro 🙏🙏🙏yes, I live in bihar,I love bihar 💓💓 apna Bihar 🙏🙏🙏I am bihar 💓💓🙏
बहुत सुंदर वीडियो, बधाई निशांत सोनी एवं पूरी टीम को👌👌
Kya baat hai bhai dil chu gya.......
Aap ne toh dil chulya bhaiya great keep its up video
Dhurwa Dam.... Bahut khoob Babu 🎉🌟
Hats off for this type senior who understands his or her employee ❣️
Heart ❤ Warming video evocative Festival and memories of chhat puja.
yes i am proud of hindu & our culture jai bihar jai chhathi maiya 🙏🙏🙏🙏🙏
Heart ♥ ♥ Touching Video Bhaiya
Bhai aap ki viedo mai 2 years bad dekh raha hu aur aj dekhte wakt mere me eye me ansu aa gaye aur shi bat mai up se hu lekin meri maa bhi chatt puja krti hai aap ki viedo dil ko touch kr liya hai bhai amazing video bhai ji
Bht khub
Nishant Bhaiya
Proud to be #Bihari🙏🙏
Hit hai Boss,but i am not a Bihari, But I know power of Bihar.
Bhaut khoob bro akdam heart touching video hai
दिल से शुक्रिया ऐसी वीडियो बनाने के लिए
Love you bhaiya🙏❤❤ happy chhath puja 😭😭 rula diye I miss you maa
Rula diya yar.jai chhati mai,Garav se kaho ki mai Bihari Ha mai Bhi Bihari Hu.🙏🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️👍👍👍👍
Bahut hi sundar is video me bahut hi dard bhara hua h
Bhai emotional kar diye bhai 💖❤🙏🙏