गुरुदेव आपकी हिमालय यात्रा देखना प्रारंभ किया, मन ऊर्जा से गदगद हो गया है , आपसे प्रेरित होकार हम सब पहली बार हिमालय यात्रा पर निकल रहे है , आपकी वाणी मधुर है , आपने मेरा जीवन बदल दिया है , सिमेंट concrete के शहर मे ऐशो आराम की जिंदगी जिने वाले भगवान की शरण मे आणा चाहते हैं. आपको मै अपना गुरू मानते है.
नर्मदे हर , आपका सौभाग्य वन्दनीय है और प्रशंशनीय भी , कि आपको नर्मदा परिक्रमा और हिमालय पद यात्रा करने की प्रेरणा और शक्ति उस अनंत से प्राप्त हुई। आपकी बद्री विशाल यात्रा का वृत्तांत (वैसे भी अपना बोझ तो अपने ही कंधों पर शोभा देता है, कोशिश तो ये होनी चाहिये कि जरूरतों का जो बोझ हमारी जिंदगी की पीठ पर लदा है धीरे धीरे वो कम हो) कल रात देखने का सौभाग्य मुझे भी प्राप्त हुआ। कल पहली बार ही आपके यू ट्यूब चेनल से भी अवगत हो पाया, लगता है आज से पहले तो यू ट्यूब पर अधिकांश समय नष्ट ही किया। नर्मदे हर , जय बद्री विशाल। नम: शिवाय । आपके यात्रा वृत्तांत किसी खजाने से कम नहीं।
प्रबल भौतिकवाद से संपन्न वर्तमान कालखंड में आपके द्वारा अनवरत रूप से चलने वाली 'पद-यात्रा' हर भारतीय के लिए प्रेरक है। युवाओं को इस प्रकार की यात्राओं, जो पूर्णत: जैविक है और अल्प-संसाधनों पर आधारित है के लिए प्रेरित करने का दायित्व अब सनातनियो का भी दायित्व है जो इस प्रकार की यात्रा को अब असम्भव समझने लगे हैं। आशा है भविष्य में प्रकृति व पर्यावरण के अस्तित्व जिनमें हिमनादों की सिमटती हिमरेखा को ध्यान में रखकर पद-यात्रा हेतु उचित मार्गदर्शन व व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
सादर प्रणाम एवं चरण स्पर्श गुरुजी आप एक कुशल वक्ता हैं वेद पुराणों के ज्ञाता हैं आपकी भारत पदयात्रा का वीडियो देखकर मन अलौकिक दृश्यम से परिपूर्ण हो जाता है प्रकृति की अलौकिक लुभावनी एवं मनोहारी छटा देखते ही बनती है गुरुजी मन में बहुत जिज्ञासा है हैं मगर हम तो कुंए के मेढ़क ठहरे आर्थिक समस्याओं की मजबूत बेड़ियों ने जकड़ रखा है
श्रद्धेय! आपने भगवान हिमालय को पितातुल्य मान्यता दी है। वह पिता जो अपने अबोध बालक को कंधे पर बैठाकर मेले में स्वयं पैदल चलता है और शिशु संसार को देखकर रोमांचित होता रहता है। आपकी वाणी में माता सरस्वती विराजमान हैं। प्रणाम स्वीकार कीजिये।
प्रभुजी, आपकी वाणी सुनकर स्वयं को कमेंट करने से रोक नही पाया । मैं प्रयास करता हुँ की आपकी सारी वीडियो नियमित देखुँ, आपके शब्दों का चयन मन को मोह लेता है। आपको शत शत नमन है। हर हर महादेव 🙏
हिमालय की उतुंग पर्वत श्रृंखलाओं में एकांकी यात्रा और उसमें भी आपकी साधना तप-उर्जा, कण्ठ से निकलती वाग्धारा मानों दैवीय उपस्थिति का आभास करा रही....अद्भुत प्रस्तुति है आपकी... सही मायने में विशाल गगनचुंबी पर्वतीय प्रदेश, सघन वन फल, फूल वृक्ष लतादि सब आपके वैरागी भाव में सुनसान के सहचर हो चले हों.... साधु ! साधु !! साधु !!! 🕉️🇮🇳🙏🇮🇳🕉️
आप को कोटि कोटि नमन।इस कलयुग के अबतारि पुरुष हैं आप।अद्भुत बर्णन शैली है आपके।आप को देखकर और आपके बर्णन शैली को अनुभब काके,मन हिमालय के गोद में समा जाता है। एक ही बात मेरे मन मे आती है कि, जब हम भगबान के मंदिर में माथा टेक कर फूल चढ़ाते हैं और दिया जलाते हैं तो मनमे यही आता है कि हे भगबान, दुनिया मे जो कुछ है, सबकुछ तेरा ही है, तो हम आपको क्या दे पायेंगे प्रभु,! यहां आपकी बर्णन शैली इतना प्राणबन्त है कि, हम क्या कमेन्ट करेंगे कुछ नही आता है। आपको नमन।
अति सुन्दर, शब्द नही है । वैसे भी आपके शब्दों के शैली के आगे कुछ भी बोलना उचित न होगा । ॐ नमः शिवाय 🌹🙏 भोले बाबा सदा आप की यात्रा सफल करे। श्रीमान यायावर ओम दुवेदी जी को दंडवत प्रणाम ।। 🙏
आत्म स्पर्शी शब्दों को सुनकर मन में शीतलता भर गई। प्रणाम गुरु जी हर वो इंसान गुरु है जिससे हम कुछ न कुछ ज्ञान प्राप्त करते हैं इसलिए मैं तो आपको गुरु जी ही कहुंगी🙏
गुरुजी आपको साधुवाद🙏 आपने अपने सुस्पष्ट शब्दों में पैदल यात्रा का बहुत ही सटीक वर्णन किया। आप बहुत ही अच्छा फिल्माकंन करते हैं, साथ साथ अपनी वाणी के साथ एक प्रगाढ़ छाप छोड़ जाते हैं मन में। मैंने भी अपनी पैदल यात्रा में यही जाना है कि प्रकृति से साक्षत्कार हम सिर्फ पैदल चल कर ही कर सकते हैं। आपका साभार धन्यवाद।
यू ट्यूब पर हिमालय दर्शन की कई कड़ियां देखने के बाद आज प्रस्तवाना सुनी।इतनी सुंदर और लुभावनी तो उत्तराखंड के पर्यटन विभाग का विज्ञापन भी नहीं है। साधुवाद और सादर नमन🙏
बाबा जी आपको सादर प्रणाम जय श्री कृष्णा जय श्री राधे बड़ा ही अनुपम दृश्य आप दिखाते हैं मुझे बहुत ज्यादा नंद मिलता है हिमालय की इन दुर्गम प्रकृति से आच्छादित ऐसे अनुपम दृश्य देखकर कि मेरे मन में बहुत प्रफुल्लित आनंद का अनुभव होता है ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि तभी आप संत महात्माओं की सानिध्य में ऐसे सुंदर दृश्यों को आनंद लेने को मिले तथा कुछ साधना और सिद्धि योगी संत महात्माओं को दर्शन हो आनंद आता है मुझे ऐसे देखने में पूरा आप को कोटि सह धन्यवाद सादर प्रणाम
Bahot jyada sunder video he ...muje pahado se bahot jyada Pyar he ...jitne mere Bache muje pyare utna himalay apna lagta he..Aapne mere rachna ko bhasha dedi ...moj AA gae
*प्रणाम गुरुजी चरण र्स्पस* मैने आपके विडियो देखें है सारे चलचित्र ह्रदय र्स्पसी और मनभावन हैं ईश्वर, परमात्मा, भोलेनाथ, मातारानी, एवं लगभग सभी हमारे पूज्यनीय देवाओं के सुंदर -सुंदर प्रकृती कि धरोहर पहाड़ों,वनो, नदियों ,सृष्टी की अनुपम छटा के दृश्यों के साथ आपकी सुंदर वाणी व प्रकृती के सुंदरता का सुंदर शब्दो में वर्णन मन को अनायास हि मोह लेता है मैं अभीभूत हूँ* *धन्य हो माहत्मा जी आप.. और हम सभी को ऐसे सुदर दर्शन आपने करवाये आपका कोटी-कोटी धन्यवाद❤ हरि ॐ😊
बाबा, आपको सादर प्रणाम। आप की वाणी में मां सरस्वती विराज ती है। आपके शब्द भावुक बना देते है। ऐसा लगता है की हम भी आप के साथ चल रहे है। आपकी सेहत के लिये प्रार्थना 🙏🙏🙏
मातु नर्मदे हर! हर हर महादेव 🙏🙏 बहुत बहुत धन्यवाद गुरुजी ,अपनी अमृतवाणी के साथ इस पावन देवभूमि के दर्शन कराने के लिए🙏 आपका वीडियो देखकर मन आनंदित हो जाता है 🙏भगवान आशुतोष के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम🙏
नर्मदे हर!हर हर महादेव 🙏🙏 महानुभाव आपको हृदय से नमन्। आपके अथक प्रयास के फलाफल हम घर बैठे नर्मदा मैया कि परिक्रमा, बाबा केदारनाथ, बद्रीविशाल, हिमालय परिक्रमा ज्ञानवर्धक दर्शन का आनंद ले पा रहे हैं!आप धन्य हो।🙏🙏
हिमालय के अद्भुत और अलौकिक दर्शन कराने के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद। दुनिया के भौतिकताओं के बीच में फंसे मन को आपके वीडियो से अत्यंत शांति और दिव्यता का अनुभव होता है।
Maharaj aapki vaani karno mein amrit ki tarah ghul jaati hai. Aapke videos dekh kar lagta hai ki aaj hi vairag utha lu. Nischit hi aapke upar Ma Saraswati ki kripa hai. Aapko bahut bahut saadhuvaad!!! Har Har Gange!!!
आपके चैनल से आज ही जुड़ा हूं। आपका शब्द चयन अद्भुत है और आपके ज्ञान की सरल गहराइयों में डुबोकर सम्मोहित कर देता है। ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे ईश्वरीय संदेश आपकी वाणी में प्रवाहित और प्रकाशित हो रहा है। प्रणाम आपकी यायावरी को🙏🙏🙏🙏
नर्मदे हर बाबा को चरण स्पर्श आपकी बाणी सुनने के बाद मन गदगद हो गया और आपके संगत करने की इच्छुक हूं कृपा कर यदि आप अपने फोन नम्बर दें तो आप से सम्पर्क करने के इच्छुक हूं आप के चरणों में कोटी कोटी प्रणाम
Prabhuji सादर प्रणाम,आपको बहुत बधाई इस चैनल के लिए,आप ने इतनी मेहनत से हम जैसे लोगों को ऐसी ऐसी जगहें दिखाई जो आम आदमी कभी नहि देखेंगे,वैसे मैं भी उत्तराखंड में काफ़ी घूमा हूँ लेकि आपने जो दिखाया वो अदभुत है,मैं रोज़ आपका विडीओ देखता हूँ,फिर से आप को बधाई और 🙏🙏
शिवोहं शिवोहं ॐ नमः शिवाय। भगवान शिव आपके इस ईश्वरीय कार्य को अपनी कृपा से और बढ़ाये। आपकी अमृतवाणी सुनकर और उत्तराखंड देव भूमि का घर बैठे दर्शन करके मन आनंदित हो गया। 🙏🙏
बहुत बहुत सुंदर है हिमालय पद यात्रा वर्णन बिल्कुल कवि की तरह किया हैं आपने वर्णन निः शब्द हूं मै , कैसे न पहचानते इन पहाड़ों को अपने उत्तराखंड को बहुत ही सुंदर ।आप धन्य धन्य धन्य हैं आप हिमालय की यात्रा करके ,आपको मेरा प्रणाम 🙏 बारम्बार और धन्यवाद 🙏 🚩🪷 जय बद्री विशाल 🌿🪷 जय देव देवभूमि उत्तराखंड 💞💞💞🪷🙏🚩🚩🙏 हम भी उत्तराखंडी लोग हैं ❤❤❤❤
Bahut sunder bahut sunder jitni tariff kare kam h USS layak hi nahi hu bahut sunder aapne dikhaya batya sunya aankh bandh karo toh lag raha h waha chale jao kisi bhi tarh bahut bahut dhanyawad aapka Swami ji
नर्मदे हर, हर हर महादेव, आपकी वाणी अद्भुत और हृदय स्पर्शी है आपने जैसे नर्मदा परिक्रमा की जानकारी दी थी और कई परक्रमा वासी लाभान्वित हुवे उसी तरह अब कृपया हिमालय यात्रा कहा से और कैसे शुरू करे सविस्तार वर्णन करे कोई भाविक भक्त जिसके हृदय में शिव से मिलन की प्यास से उसे मार्गदर्शन मिले धन्यवाद प्रणाम जय केदार जय बद्रीविशाल..
@@omdarshan खूब खूब धन्यवाद ..आप तक हमारा विचार संदेश पहोचा और आपने संज्ञान लिया आभार..आपका और महादेव का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे और आपकी यात्रा मंगलमय हों इसी मंगलकामना के साथ..नर्मदे हर..
गुरुदेव आपकी हिमालय यात्रा देखना प्रारंभ किया, मन ऊर्जा से गदगद हो गया है , आपसे प्रेरित होकार हम सब पहली बार हिमालय यात्रा पर निकल रहे है , आपकी वाणी मधुर है , आपने मेरा जीवन बदल दिया है , सिमेंट concrete के शहर मे ऐशो आराम की जिंदगी जिने वाले भगवान की शरण मे आणा चाहते हैं. आपको मै अपना गुरू मानते है.
नर्मदे हर , आपका सौभाग्य वन्दनीय है और प्रशंशनीय भी , कि आपको नर्मदा परिक्रमा और हिमालय पद यात्रा करने की प्रेरणा और शक्ति उस अनंत से प्राप्त हुई। आपकी बद्री विशाल यात्रा का वृत्तांत (वैसे भी अपना बोझ तो अपने ही कंधों पर शोभा देता है, कोशिश तो ये होनी चाहिये कि जरूरतों का जो बोझ हमारी जिंदगी की पीठ पर लदा है धीरे धीरे वो कम हो) कल रात देखने का सौभाग्य मुझे भी प्राप्त हुआ। कल पहली बार ही आपके यू ट्यूब चेनल से भी अवगत हो पाया, लगता है आज से पहले तो यू ट्यूब पर अधिकांश समय नष्ट ही किया। नर्मदे हर , जय बद्री विशाल। नम: शिवाय । आपके यात्रा वृत्तांत किसी खजाने से कम नहीं।
प्रबल भौतिकवाद से संपन्न वर्तमान कालखंड में आपके द्वारा अनवरत रूप से चलने वाली 'पद-यात्रा' हर भारतीय के लिए प्रेरक है। युवाओं को इस प्रकार की यात्राओं, जो पूर्णत: जैविक है और अल्प-संसाधनों पर आधारित है के लिए प्रेरित करने का दायित्व अब सनातनियो का भी दायित्व है जो इस प्रकार की यात्रा को अब असम्भव समझने लगे हैं।
आशा है भविष्य में प्रकृति व पर्यावरण के अस्तित्व जिनमें हिमनादों की सिमटती हिमरेखा को ध्यान में रखकर पद-यात्रा हेतु उचित मार्गदर्शन व व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
सत्य कह रहे हैं आप
अति सुन्दर है आपकी हिंदी
सादर प्रणाम एवं चरण स्पर्श गुरुजी
आप एक कुशल वक्ता हैं वेद पुराणों के ज्ञाता हैं
आपकी भारत पदयात्रा का वीडियो देखकर मन अलौकिक दृश्यम से परिपूर्ण हो जाता है
प्रकृति की अलौकिक लुभावनी एवं मनोहारी छटा देखते ही बनती है
गुरुजी मन में बहुत जिज्ञासा है हैं मगर हम तो कुंए के मेढ़क ठहरे आर्थिक समस्याओं की मजबूत बेड़ियों ने जकड़ रखा है
ऊँ नमः शिवाय💕
श्रद्धेय! आपने भगवान हिमालय को पितातुल्य मान्यता दी है। वह पिता जो अपने अबोध बालक को कंधे पर बैठाकर मेले में स्वयं पैदल चलता है और शिशु संसार को देखकर रोमांचित होता रहता है।
आपकी वाणी में माता सरस्वती विराजमान हैं। प्रणाम स्वीकार कीजिये।
आप की हर विडियो बहुत बढ़िया है हरे हरे भरे हरियाली पहाड़ महादेव जी का धाम कितनी श्रद्धा से आप ने विडियो में दिखाया है आप की वाणी में बहुत प्रणाम
SADUVAD
गुरु जी आप भी हिमालय से कम नहीं हो। धन्य हैं आप
जय हो जय हो योगिराज जय हो आप भि महान योगियो मे से है। हमे घर बैटे बैटे सारा तीर्थ यात्रा करारहा है।
हर हर महादेव. राधे राधे
प्रभुजी, आपकी वाणी सुनकर स्वयं को कमेंट करने से रोक नही पाया । मैं प्रयास करता हुँ की आपकी सारी वीडियो नियमित देखुँ, आपके शब्दों का चयन मन को मोह लेता है। आपको शत शत नमन है। हर हर महादेव 🙏
आत्मीय धन्यवाद।
आपका काव्यात्मक वर्णन मन को छू जाता है हर हर महादेव🙏🚩🚩
@@madhuridubey5167 हार्दिक आभार।
@@omdarshan guruji which month is this
आपका प्रयास सराहनीय है । हमारे जेसे लाखो लोगो को हिमालय दर्शन घर वैठे करवा देने के लिये कोटि कोटि धन्यवाद '
Har har Mahadev ॐ नमः शिवाय
शब्दांची रचना सुंदर आहे चारधाम यात्रा करावी अशी प्रेरणा मिळते
Aapke Charanon mein Naman Bandhan🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽 aapane bahut badhiya aur
महराज जी आज से पहले मैंने ऐसी वीडियो किसी की नही देखी और ना सुनी आप के आवाज में एक अलग ही खिचाव है 🙏🙏
आपका वाणी अतुल्य है। आपको सादर प्रणाम🙏
जय हो!
हिमालय की उतुंग पर्वत श्रृंखलाओं में एकांकी यात्रा और उसमें भी आपकी साधना तप-उर्जा, कण्ठ से निकलती वाग्धारा मानों दैवीय उपस्थिति का आभास करा रही....अद्भुत प्रस्तुति है आपकी...
सही मायने में विशाल गगनचुंबी पर्वतीय प्रदेश, सघन वन फल, फूल वृक्ष लतादि सब आपके वैरागी भाव में सुनसान के सहचर हो चले हों....
साधु ! साधु !! साधु !!!
🕉️🇮🇳🙏🇮🇳🕉️
आप को कोटि कोटि नमन।इस कलयुग के अबतारि पुरुष हैं आप।अद्भुत बर्णन शैली है आपके।आप को देखकर और आपके बर्णन शैली को अनुभब काके,मन हिमालय के गोद में समा जाता है। एक ही बात मेरे मन मे आती है कि, जब हम भगबान के मंदिर में माथा टेक कर फूल चढ़ाते हैं और दिया जलाते हैं तो मनमे यही आता है कि हे भगबान, दुनिया मे जो कुछ है, सबकुछ तेरा ही है, तो हम आपको क्या दे पायेंगे प्रभु,! यहां आपकी बर्णन शैली इतना प्राणबन्त है कि, हम क्या कमेन्ट करेंगे कुछ नही आता है। आपको नमन।
ॐ नमः शिवाय 🙏
आपकी वाणी में इतनी दिव्यता है कि ऐसा लगता है कि बस सुनते ही रहो आपने घर बैठे ही देवलोक के दर्शन करा दिए जय हो आपकी
जी बिल्कुल ❤
अति सुन्दर, शब्द नही है । वैसे भी आपके शब्दों के शैली के आगे कुछ भी बोलना उचित न होगा । ॐ नमः शिवाय 🌹🙏 भोले बाबा सदा आप की यात्रा सफल करे। श्रीमान यायावर ओम दुवेदी जी को दंडवत प्रणाम ।। 🙏
आपने बिल्कुल सही कहा
Is umar me paidal chal kar itane pyare ankho dekhe pavitra tirtho ka khubsurat varnan karane wale mahan vidwan ko pranam.
परमात्मा की कृपा है। आप आभार।
सादर प्रणाम ❤
गुरु जी को बारम्बार प्रणाम के अतिरिक्त कुछ कहा ही नहीं जा सकता।🙏🙏
बहुत ही बढ़िया तरीके से समझाते और दिखाते हो आपकी वाणी में अपार मिठास है गुरु जी आप का बहुत बहुत धन्यवाद 🚩🙏
आत्म स्पर्शी शब्दों को सुनकर मन में शीतलता भर गई। प्रणाम गुरु जी हर वो इंसान गुरु है जिससे हम कुछ न कुछ ज्ञान प्राप्त करते हैं इसलिए मैं तो आपको गुरु जी ही कहुंगी🙏
आपको निरंतर सुनने का जी करता है भगवन
आपके श्री चरणों में वंदन 🙏🏻🙏🏻🚩
अहोभाग्य!
इस अदभुत व्यक्तित्व को सादर प्रणाम
Prabhu jee aap saamne hote to aapke charno me gir jaata. Aapke shabd sunkar rongte khade ho jaate hain. Prabhu aapko lamba aur swastha jeeven de.
भाई रोंगटे ही नहीं इनके शब्द सुनकर मन तृप्त हो जाता है।
Hariom aapke dwara yatra vritant ko sunakar मन रोमांचित् ho jata है बस sunate रहे सुर देखते रहे
गुरुजी आपको साधुवाद🙏 आपने अपने सुस्पष्ट शब्दों में पैदल यात्रा का बहुत ही सटीक वर्णन किया। आप बहुत ही अच्छा फिल्माकंन करते हैं, साथ साथ अपनी वाणी के साथ एक प्रगाढ़ छाप छोड़ जाते हैं मन में। मैंने भी अपनी पैदल यात्रा में यही जाना है कि प्रकृति से साक्षत्कार हम सिर्फ पैदल चल कर ही कर सकते हैं। आपका साभार धन्यवाद।
आत्मीय आभार।
यू ट्यूब पर हिमालय दर्शन की कई कड़ियां देखने के बाद आज प्रस्तवाना सुनी।इतनी सुंदर और लुभावनी तो उत्तराखंड के पर्यटन विभाग का विज्ञापन भी नहीं है।
साधुवाद और सादर नमन🙏
गुरू जी आपके विडियो देखने में परम आनंद की प्राप्ति होती हैं जय श्री राधे कृष्णा जय श्री दादा महाकाल 🙏🙏
आपकी वाणी, पर्वतों का व्याख्यान, कानों में रस घोलती हैं... जय सनातन
आत्मीय आभार।
श्री शिवाय नंस्तुभाम आपका मै बहुत आभारी हू भगवान आपकी कामना पूर्ण करे आपकी वाणी मन को छू लेती है सब हरी अर्पण
बिलकुल सही कहा आपने
मुनिवर आपकी धाराप्रवाह बोलने की कला का मैं कायल हूं आपको बारंबार प्रणाम 🙏🙏🙏🙏
आपके भावों की कितनी उच्चता है कि शब्दों के मोती झर रहे हैं महाराज !❤❤
परमात्मा की कृपा है। आपका आभार।
धन्य हो महाराज जी एक एक शब्द और एक एक जगह का वरणन इतने सुंदर ढंग से और साथ ही गढवाली ट्यून मे और भी मधुर गीत ,,,,,,,,,,,,,🙏🙏🙏🙏🙏🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
❤🎉🎉जय श्रीं सीता राम ❤🎉🎉गुरुदेव जी आपके श्री चरणों में कोटी कोटी प्रमाण ❤🎉🎉
बाबा जी आपको सादर प्रणाम जय श्री कृष्णा जय श्री राधे बड़ा ही अनुपम दृश्य आप दिखाते हैं मुझे बहुत ज्यादा नंद मिलता है हिमालय की इन दुर्गम प्रकृति से आच्छादित ऐसे अनुपम दृश्य देखकर कि मेरे मन में बहुत प्रफुल्लित आनंद का अनुभव होता है ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि तभी आप संत महात्माओं की सानिध्य में ऐसे सुंदर दृश्यों को आनंद लेने को मिले तथा कुछ साधना और सिद्धि योगी संत महात्माओं को दर्शन हो आनंद आता है मुझे ऐसे देखने में पूरा आप को कोटि सह धन्यवाद सादर प्रणाम
Bahot jyada sunder video he ...muje pahado se bahot jyada Pyar he ...jitne mere Bache muje pyare utna himalay apna lagta he..Aapne mere rachna ko bhasha dedi ...moj AA gae
सिर्फ सादर चरणस्पर्श यह ही शब्दों में आपको कहा जा सकता है हर भाषा आपके सामने निशब्द है ,🌹🙏🌺🌸💐🌹
*प्रणाम गुरुजी चरण र्स्पस*
मैने आपके विडियो देखें है सारे चलचित्र ह्रदय र्स्पसी और मनभावन हैं ईश्वर, परमात्मा, भोलेनाथ, मातारानी, एवं लगभग सभी हमारे पूज्यनीय देवाओं के सुंदर -सुंदर प्रकृती कि धरोहर पहाड़ों,वनो, नदियों ,सृष्टी की अनुपम छटा के दृश्यों के साथ आपकी सुंदर वाणी व प्रकृती के सुंदरता का सुंदर शब्दो में वर्णन मन को अनायास हि मोह लेता है मैं अभीभूत हूँ*
*धन्य हो माहत्मा जी आप.. और हम सभी को ऐसे सुदर दर्शन आपने करवाये आपका कोटी-कोटी धन्यवाद❤ हरि ॐ😊
अब तो बिना आपकी वाणी सुने ना नींद आती है ना मन की शान्ती ।सच मे गुरुदेव जी आप मेरे आदर्श हो। J, K, SHUKL सौरभ शिक्षा सदन बाराबंकी
गुरुदेव आपकी नर्मदा परिक्रमा के बाद फिर हिमालय यात्रा देख कर मन आत्म विभोर हो गया।आपकी यात्रा की सफलता की ईश्वर से कामना।नर्मदे हर,,,
आत्मीय आभार।
बाबा, आपको सादर प्रणाम। आप की वाणी में मां सरस्वती विराज ती है। आपके शब्द भावुक बना देते है। ऐसा लगता है की हम भी आप के साथ चल रहे है। आपकी सेहत के लिये प्रार्थना 🙏🙏🙏
श्री महाराज जी आपके पवित्र चरणों में मेरा प्रणाम 🙏हर हर महादेव 🙏
❤🎉🎉जय श्रीं सीता राम ❤🎉🎉गुरुदेव जी आपके श्री चरणों में कोटी कोटी प्रमाण ❤🎉🎉गुरुदेव कृपा करें ❤🎉🎉
अदभुद अबतक जितना भी विडीयो देखा है उसमें यह श्रेस्ठ था बहुत अच्छा लगा यह बात की पैदल ही धाम करना चाहिए वाहन या घोड़ो का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए 💐
जी। बहुत आभार।
Aapne इतने achhe dhang se yatra suruwat ki प्रस्तुति की wah wah wah आनंद ही aanand
जय हो दूध भूमी उत्तराखंड की 🙏🚩🚩🌹🌹🙏 आपको कैटी कोटी प्रणाम है 🚩🚩🌹🌹🙏
मातु नर्मदे हर! हर हर महादेव 🙏🙏 बहुत बहुत धन्यवाद गुरुजी ,अपनी अमृतवाणी के साथ इस पावन देवभूमि के दर्शन कराने के लिए🙏 आपका वीडियो देखकर मन आनंदित हो जाता है 🙏भगवान आशुतोष के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम🙏
नर्मदे हर!
बहुत आभार।
नर्मदे हर!हर हर महादेव 🙏🙏
महानुभाव आपको हृदय से नमन्।
आपके अथक प्रयास के फलाफल हम घर बैठे नर्मदा मैया कि परिक्रमा, बाबा केदारनाथ, बद्रीविशाल, हिमालय परिक्रमा ज्ञानवर्धक दर्शन का आनंद ले पा रहे हैं!आप धन्य हो।🙏🙏
आपके शब्दो का चयन और शब्दो को पिरो पिरो कर बोलना मन को मुग्ध कर देता है, अति सुन्दर महाराज 🙏🏼💐💐💐 आपकी दीर्घायु और उत्तम स्वाथ्य की कामना करते हैँ 💐
जय हो
श्री गुरु देव जी के श्रीचरणों में कोटि कोटि नमन वंदन दण्डवत प्रणाम पहुंचे ।
आपकी जय जयकार हो
सनातन धर्म की जय जयकार हो । वन्देमातरम 🚩🪔🌹💐🙏
मधुर सरस् अरु अति मन भावन
आभार।
प्रभु जी आपकी आवाज सच में ऐसा लगता है जैसे कोई जादू है, मोहिनी रूप....
आत्मीय आभार।
जय श्री राम राधे राधे राधे कृष्णा आपकी जो है वाणीसुनकर मन प्रसन्न हो जात। है
हिमालय के अद्भुत और अलौकिक दर्शन कराने के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद। दुनिया के भौतिकताओं के बीच में फंसे मन को आपके वीडियो से अत्यंत शांति और दिव्यता का अनुभव होता है।
जय हो!
Maharaj aapki vaani karno mein amrit ki tarah ghul jaati hai. Aapke videos dekh kar lagta hai ki aaj hi vairag utha lu. Nischit hi aapke upar Ma Saraswati ki kripa hai. Aapko bahut bahut saadhuvaad!!! Har Har Gange!!!
परमात्मा की कृपा।
गुरुजी के साथ यात्रा कर मेरा मन और हृदय दोनों प्रसन्न हो रहे हैं
हर हर महादेव ♥️🙏
बहुत धन्यवाद।
@@omdarshan ♥️🙏
प्रभुजी, आपकी वाणी ,आपके शब्दों का चयन मन को मोह लेता है। आपको शत शत नमन है। हर हर महादेव 🙏
हार्दिक आभार।
आपके चैनल से आज ही जुड़ा हूं। आपका शब्द चयन अद्भुत है और आपके ज्ञान की सरल गहराइयों में डुबोकर सम्मोहित कर देता है। ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे ईश्वरीय संदेश आपकी वाणी में प्रवाहित और प्रकाशित हो रहा है।
प्रणाम आपकी यायावरी को🙏🙏🙏🙏
आपका हमारे चैनल पर आत्मीय स्वागत। आप स्नेह हमारा परम धन है। आभार।
गुरुजी,,,आपके श्री मुख से सारा वृतांत अति सुन्दर लग रहा है ❤
नर्मदे हर महाराज 🙏🙏🙏🌷
आप की वाणी देव वाणी है आप जिसतरह वर्णन करते है मानो हम वहि है और सब का अनुभव कर रहे है l
परमात्मा की कृपा है।
हार्दिक धन्यवाद।
हर हर महादेव वीडियो देख कर बहुत अच्छा लगा 🚩🚩🙏🙏
बहुत धन्यवाद।
श्री महाराज श्री आपके पवित्र चरणों में बारंबार प्रणाम नमन वंदन 🙏🙏🕉🕉🙏🙏
आपकी वाणी मानो स्वम सरस्वती माँ अपनी वीणा बजा रही हैं 🙏🙏🕉🕉🙏🙏
नर्मदे हर देवभूमी दर्शन अहो भाग्य गुरुजी धन्यवाद
बडा ही अधभुत अनुभव हुवा महाशय
हिमालय तो हम नित्य देखतेही रहते हैं
पर इस बार आपकी नजर से बहुत ही नजदीक से देखणे का मौका मिला
आपकी शत शः प्रणाम
नर्मदे हर बाबा को चरण स्पर्श आपकी बाणी सुनने के बाद मन गदगद हो गया और आपके संगत करने की इच्छुक हूं कृपा कर यदि आप अपने फोन नम्बर दें तो आप से सम्पर्क करने के इच्छुक हूं आप के चरणों में कोटी कोटी प्रणाम
Mahan anubhuti hi apko bholenath ki kripa bni rahe🙏🙏💐💐🕉🕉
Prabhuji सादर प्रणाम,आपको बहुत बधाई इस चैनल के लिए,आप ने इतनी मेहनत से हम जैसे लोगों को ऐसी ऐसी जगहें दिखाई जो आम आदमी कभी नहि देखेंगे,वैसे मैं भी उत्तराखंड में काफ़ी घूमा हूँ लेकि आपने जो दिखाया वो अदभुत है,मैं रोज़ आपका विडीओ देखता हूँ,फिर से आप को बधाई और 🙏🙏
बहुत सुकून भरा चित्रन....
शिवोहं शिवोहं ॐ नमः शिवाय।
भगवान शिव आपके इस ईश्वरीय कार्य को अपनी कृपा से और बढ़ाये। आपकी अमृतवाणी सुनकर और उत्तराखंड देव भूमि का घर बैठे दर्शन करके मन आनंदित हो गया। 🙏🙏
बहुत-बहुत आभार।
आपको शत शत नमन है। हर हर महादेव 🙏
नर्मदे हर🙏🙏🙏 नर्मदे हर
हरि ૐ नमःशिवाय
आपके पास अद्भुत शब्दों का संगम है ।
जिसे सुन तन मन कान्तियुक्त हो जाता हैं ।
आगे जानने समझने के लालसा बहुत बढ़ जाती हैं ।
आत्मीय आभार।
आपको मेरा कोटी कोटी नमन और धन्यवाद🙏
सादर अभिनन्दन बाबा जी, नर्मदा परिक्रमा के बाद एक नई आध्यात्मिक यात्रा में सहभागी बनाने के लिए सादर अभिवादन 🙏🙏
साथ चलने के लिए आभार।
नर्मदे हर सादर प्रणाम
अप्रत्यक्ष रूप से ही सही परआपकी हरेक यात्रा में हम आपके साथ पूरी उर्जा से आपके साथ होते है।🙏🌺
जी। आत्मीय आभार।
मातु नर्मदे हर!
Koti-koti naman 🙏🙏🙏Mahaprabhu ke charano me 🌹🌹🌹
बहुत बहुत सुंदर है हिमालय पद यात्रा वर्णन बिल्कुल कवि की तरह किया हैं आपने वर्णन निः शब्द हूं मै , कैसे न पहचानते इन पहाड़ों को अपने उत्तराखंड को बहुत ही सुंदर ।आप धन्य धन्य धन्य हैं आप हिमालय की यात्रा करके ,आपको मेरा प्रणाम 🙏 बारम्बार और धन्यवाद 🙏 🚩🪷 जय बद्री विशाल 🌿🪷 जय देव देवभूमि उत्तराखंड 💞💞💞🪷🙏🚩🚩🙏 हम भी उत्तराखंडी लोग हैं ❤❤❤❤
जय श्री राधे श्याम🙏 द्विवेदी जी।
सुंदर। अति सुंदर।
❤ नर्मदे हर।।❤
आभार।
कोटि कोटि प्रणाम आप की माध्यम से इतना कुछ देख पाए
आपका साधुवाद आपने हिमालय दर्शन करवाये
बहुत सुंदर यात्रावृतांत सुंदर वाणी गुरूजी की
जयगुरुदेव
अद्भुत आपकी वाणी ही एक कविता है में सुन सुन के मुग्ध होती रहती हु
जी। आभार।
अद्भुत अद्भुत अद्भुत 🙏🙏🙏🙏
शत-शत प्रणाम पूज्य श्री
Aapke mukharvind se nikale hue har Shabd bahut hi anmol hote hain Har Har Mahadev
आपकी वाणी कानों में रस बोलती है लगातार सुनने का और देखने का मन करता है प्रकृति प्रेमी पूरा प्रयास करूंगा आपके सभी एपिसोड ओं को देखा जाए
हार्दिक धन्यवाद।
Bahut sunder bahut sunder jitni tariff kare kam h USS layak hi nahi hu bahut sunder aapne dikhaya batya sunya aankh bandh karo toh lag raha h waha chale jao kisi bhi tarh bahut bahut dhanyawad aapka Swami ji
गुरुजी आपकी वाणी कितनाभी सुनु मै पेट नही भरणा मेरा जय भोलेनाथ
आभार।
Very beautiful & attractive 👍🏻thank you sir🙏🏻🙏🏻
आपको नमन आपकी वाणी देव वाणी तुल्य है मन करता है आपको सुनूं और ,और सुनूं धन्य भाग मेरे
आत्मीय आभार।
गुरूजी आपके विडियो देखे ! ऐसे प्रतीत होता है जैसे आपने स्वर्ग के दर्शन करवा दिए !
ओम नमः शिवाय
जय बद्री विशाल। जय केदारनाथ।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️👌👌👌👌👌👌👌👌
जैहोअत्रिमुनिऔरमाताअनुसूयाकीजिन्होने तीनो देवोकोशिशुरूपमेपरिवर्तातकरदिया।❤❤❤❤
आपकी वाणी और हिमालय मैं तो घडी भर घर भूल जाती हु |
स्वयं को खोजने और खो देने की यात्रा 🙏
भगवन आपकी बाणी में भी भगवान् की हार्दिक शुभकामनाएँ हैं
नर्मदे हर,
हर हर महादेव,
आपकी वाणी अद्भुत और हृदय स्पर्शी है
आपने जैसे नर्मदा परिक्रमा की जानकारी दी थी और कई परक्रमा वासी लाभान्वित हुवे उसी तरह
अब कृपया हिमालय यात्रा कहा से और कैसे शुरू करे सविस्तार वर्णन करे कोई भाविक भक्त जिसके हृदय में शिव से मिलन की प्यास से उसे मार्गदर्शन मिले धन्यवाद प्रणाम जय केदार जय बद्रीविशाल..
हर-हर महादेव!
आपका सुझाव अच्छा है। अवश्य करेंगे।
@@omdarshan खूब खूब धन्यवाद ..आप तक हमारा विचार संदेश पहोचा और आपने संज्ञान लिया आभार..आपका और महादेव का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे और आपकी यात्रा मंगलमय हों इसी मंगलकामना के साथ..नर्मदे हर..
jiwan me pehli baar itna sunder vyakhyan suna kamal kar diya bhagwan shabd nahi he mere pass
आभार।
बहुत अच्छा मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा