जिस प्रकार मां गंगा में स्नान के बाद आपको आपके शरीर का बोध समाप्त हो गया था ठीक उसी प्रकार आपके प्रत्येक वीडियो को देखकर आपके लिए कुछ कहने को शब्दों की उपलब्धता का बोध भी समाप्त हो जाता है बस तीन शब्दों के अतिरिक्त जो हैं -- अनेक, साधुवाद, आपका। 🙏🏻🙏🏻🌹
🙏 प्रणाम , बहुत ही सुंदर । इतनी सुंदर सृष्टि की रचना परमेश्वर ही कर सकते हैं । और उसकी सुंदरता का वर्णन आप जैसे प्रकृति का आनंद उठाने वाले , ईश्वर भक्त । बहुत बहुत आभार 🙏 । "माया की आँख के जाले झड़ जाते हैं ।" आपके कहे यह शब्द आज के हर उस व्यक्ति की आँखें खोल सकते हैं, जो ईश्वर के ध्यान से दूर , माया में उलझा हुआ है ।
परम पूजनीय गुरूवर । सादर नमन ! आपकी वाणी मे मां शारदा बिराजमान है । बहुत ही मधुर कर्णप्रिय शब्दो मे मां गंगोत्री महिमा को तराशा है । भविष्य मे भी ऐसे ही सभी को लाभान्वित करने की कृपा करते रहियेगा । जय जय गंगै !
🙏🙏प्रभू भोलेनाथ, माँ गंगा का चरित्र वर्णन अपनी ओजस्वी वाणी से सुनाने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद । भगवान भोलेनाथ आपको हमेंशा स्वस्थ और मस्त रखे। 🌷🌷जय श्रीराम ,जय राधेश्याम ,हर महादेव, जय सनातन 🌺🌺🚩🚩 🇮🇳🇮🇳जय भारत 🇮🇳🇮🇳
जय श्री राधे श्याम। द्विवेदी जी नर्मदे हर🙏 अब तक आपके साथ ही चल रहा था।जिस ओर आप इसारा करते उसी ओर देखने लगता। कभी आंख मूंद पितरों का ध्यान करता तो कभी आँख खोल जो दिखाई देता उसे मन में भरने लगता। अब आपने विदा ली तो आपको धन्यवाद देने में जल्दी जल्दी में जो बन रहा है सो लिख रहा हूँ। नर्मदे हर। हर हर गंगे---- गंगा गंगेति यो ब्रूयात, योजनानाम् शतैरपि। मुच्यते सर्व पापेभ्यो, विष्णु लोकम् स गच्छति। सद्यः पातक संहर्त्रि सद्यो शोक विनाशिनी। सुखदाम् मोक्षदाम् चैव गंगायाम् परमाम् गतिः। ओम् गंगा देव्यै नमो नमः। बोलिए राधे राधे श्याम।🙏🌸
हर हर गंगे ।अद्भुत ,अलौकिक, उमंग ,तरंग और अनन्त आस्था से भरी इस गंगोत्री यात्रा को शतकोटि नमन । उतुंग हिमालय का मनोहारी दृश्य दिखाने, माँ सरस्वती की अपार कृपा से सारे दृश्यों का दर्शन कराने,उसका वर्णन करने के लिए हृदय से असीम आभार।प्रभु की शाश्वत कृपा आप पर बनी रहे।
दिव्य हिमालय क्षेत्र की सुन्दर यात्रा वृतांत के लिए बहुत बहुत आभार आदरणीय, हम भी सन 2000 से कई बार गौमुख गए हैं, हर बार एक नया अनुभव किया है, तपोवन में परम विरक्त संत स्वर्गीय माता सुभद्रा जी पावन दर्शन करने का शौभाग्य मिला। कोटि कोटि प्रणाम।
🕉🧘♂️जय माता वैष्णो राणी के Great Heart का 🕉🙏First Task🐮🙏 Help me- stop korona Vaccination. 🕉🙏Second task🌎🧜♂️Would War 3 के बाद विश्व मे शांती l 🕉🧘♂️अदभुत सेनानी🧘♂️🕉Ganesh G. 🐮🙏
स्वामी जी सादर प्रणाम, आप की प्रस्तुती अत्यंत ही सरल,निर्मल, भक्तिभाव पूर्ण, आनंदमय और मीठी है : ऐसे लग रहा है हम भी आप के साथ हिमालय दर्शन कर रहे हैं, जय माँ गंगे, हर हर महादेव """
आप की वाणी अदभुत, अतुलनीय और स्वर्ग के देवताओं का स्मरण करणी वाली है।पूरे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ऐसा अदभुत प्रेजेंटेशन और संवाद कही और नही मिलता है।हम जैसे आसक्त लोगो को आपके द्वारा जो मां गंगा का दुर्लभ दर्शन कराने के लिए आपको कोटि कोटि नमन।
करो खोज ऐसे सतगुरु की जो ब्रह्म ज्ञान की पद्धति द्वारा तुम्हारे ही घट में बैठे शिव को प्रगट कर दे अपनी कृपा से शिव नेत्र को खोल दे जिसे धर्म ग्रंथों में दसवां द्वार भी कहा गया है यही पूर्ण सतगुरु की पहचान है अगर संसार में आपको ऐसा गुरु नहीं मिलता तो दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के द्वारा आपके लिए 24 घंटे खुले हैं जिस के संस्थापक और संचालक हैं हमारे दिव्या गुरु श्री आशुतोष भगवान अपने भीतर प्रगट करिए प्रभु दर्शन की इच्छा को वह अंदर है तेरे बाहर नहीं है जिसने भी पाया सतगुरु की कृपा से भीतर से पाया आइए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान आपका आह्वान करता है। ( जय श्री राम 🙏🚩)
गोमुख जितना भक्तिमय, प्रेममय,रसमय और रहस्यमय है सच मानिए स्वामी आपकी प्रस्तुति भी तनिक भी उससे कम नहीं।मन मह -मह हो गया। हे मां गंगे तुम्हें सश्रद्ध 🙏🙏🌹🌹
बाबाजी के चरणों में कोटि कोटि नमन। आपके बोल मुझे सम्मोहित कर देते हैं। मन करता है आपको सुनता ही रहूं। लगभग सारी वीडियो देख चुका हूं पर कान आपके बोलो को सुनने के लिए लालायित रहते हैं। आपके ज्ञान पर टिप्पणी लिखने के लायक नहीं हूं। शादातीत हूं। कोटिश: नमन है आपको और सनातन धर्म के पूर्वजों को।
हर हर गंगे हर हर महादेव शिव शक्ति श्री गणेश भगवान श्रीकृष्ण भगवान प्रणाम श्री ठाकुर कल्लू जी महाराज प्रणाम श्री राधे कृष्णा जय श्री राम सीता राम हनुमान 🚩🥰🌺🙏🙏☘️❤️🤗♥️✨🪔🥀
महाराज सादर चरण वंदना।। आपके साथ गोमुख दर्शन अद्भुत व मन को आह्लादित प्रफुल्लित करने वाला था।। आपका अत्यंत आभार जो हमें भी गोमुख दर्शन करवाए।। हर हर गंगे।। हर हर महादेव।। नर्मदे हर।।
🙏🙏 आपको कोटि कोटि नमन। आपके श्री मुख से दिव्य धामों का वर्णन सुनकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे हमारी आत्मा भी उन दिव्य धामों की प्रदक्षिणा कर आयी हो या फिर वहीं बस गयी हो
Adbut maharaj ji apki vani kano m ras ghol rhi ma ganga Or bhagwan shiv ki alokik kripa patr banane ke liye apki vandana prabhu badri vishal kripa banaye rakhe charno m vandan
गुरुवर के चरणों में सादर नमन. आपके श्रीमुख से इतने सुंदर मौखिक एवं चलचित्र रूपी दर्शन करके मन आनंद से भर गया, मैं आपका किस प्रकार आभार प्रकट करूं, आपने मुझे घर बैठे ही इतने सुंदर दर्शन करवा दिए। आपका हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद साधुवाद
सादर प्रणाम महात्मन 🙏 आपके द्वारा किया गया शब्द च्यन और प्रकृति की अनुपम ,अदभुत व्याख्या मंत्रमुग्ध कर देती हैं आपके साथ -साथ हम भी हिमालय दर्शन कर रहे हैं यह हमारा सौभाग्य है । प्रभु जी हम ऐसी वाक्य रचना किस प्रकार से सीख सकते हैं कृप्या अवश्य बताए। 🙏
MAHARAJ JI AAPNE SHRADHA, BHAKTI AUR MEHNAT KE SATH BAHUT HI UTTAM YATRA KAR KE HUM LOGO KO KRITARTH KIYA HAI. AAPKO KOTI KOTI NAMAN 🙏🙏HAR HAR GANGE. HAR HAR MAHADEV🙏🙏
Maharajji jeevan main aapse milney ki , aapkey darshan ki, aapke aashirwad ki kaamna karta hun aur aapkey bataye rastey par chalkar Mahadevgi ke darshan , devlok ke darshan , sabhi Ganga mahion ke darshan karna chahata hun .Har Har Mahadev 🙏🙏🙏 maharajji aapko koti koti Naman ❤️♥️♥️
जिस तरह माँ गंगा में स्नान के बाद आपको शरीर का बोध समाप्त हो गया था उसी तरह आप के लिए कुछ कहने को शब्दों की उपलब्धता का बोध समाप्त हो गया 🙏🌹🙏 जय भोलेनाथ जय माँ गंगे हर हर गंगे माँ हर हर गंगे माँ हर हर गंगे माँ 🙏🌹🙏
*देवी सुरेश्वरी भगवती गंगे त्रिभुवन तारिणी तरल तरंगें*
*शंकर मौलि निवासिनि गंगे मम मति आस्थां तव पद कमले* हर हर गंगे 👏👏👏
ruclips.net/user/shortsOW4GrlC89Nw?si=7fUlA-76TLsnIce3
धन्य है ऋषि परंपरा भारत का सनातनी संत आपको कोटि कोटि नमन है
आपको सुनते सुनते समाधि सी लग जाती है। मोबाइल फोन इतने बड़े सुख का साधन बनेगा कल्पना भी नहीं की थी। हर हर गंगे हर हर महादेव!!!🪷🌺🙏
जी बिल्कुल यदि मोबाइल का वास्तव में सही प्रयोग किया जाए तो ऐसा भी हो सकता है 🙏
ruclips.net/user/shortsOW4GrlC89Nw?si=7fUlA-76TLsnIce3
ruclips.net/user/shortsOW4GrlC89Nw?si=7fUlA-76TLsnIce3
Sahi kaha aapne
गुरुजी आपके बातों में कितना सम्मोहन हैं मैं अपने आप को रोक नहीं पा रहा हूं मां गंगा जी के दर्शन के लिए, गुरुजी aapka आशीर्वाद चाहिए।
भोले नाथ के दर्शन घर बैठे कराने के लिए आपको कोटि कोटि नमन
जय गंगा मैय्या... गुरुजी आपकी वाणी अद्भूत है ओर शब्द संपदा अफाट है...आपकी वर्णन से साक्षात दर्शन होते है....कोटी नमन 🙏🙏🙏
जय हो!
आपके मुखाविंद से प्रकृति यात्रा वर्णनन अद्भुत व सराहनीय है। जय नमो: नारायण।
ruclips.net/user/shortsOW4GrlC89Nw?si=7fUlA-76TLsnIce3
Very nice video bhaiya jindabad ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
जिस प्रकार मां गंगा में स्नान के बाद आपको आपके शरीर का बोध समाप्त हो गया था ठीक उसी प्रकार आपके प्रत्येक वीडियो को देखकर आपके लिए कुछ कहने को शब्दों की उपलब्धता का बोध भी समाप्त हो जाता है बस तीन शब्दों के अतिरिक्त जो हैं -- अनेक, साधुवाद, आपका। 🙏🏻🙏🏻🌹
1
Video mein Bhasha Shaili aur Darshan Sab bahut acche Hain
Radha maa aapko hamesha sawasth rakhe Guru ji aapka bhaut bhaut dhanywaad aapka aasirwaad aur Bhagwan ka chahiye mujhe bhi apne parbhu k pass jana h
आभार आपका 🙏
ruclips.net/user/shortsOW4GrlC89Nw?si=7fUlA-76TLsnIce3
Har Har Har Gange, Har Har Har Gange, Har Har Har Gange, Har Har Har Mahadev, Har Har Har Mahadev, Har Har Har Mahadev 🙏🌼🌼🌼🌺🌺🍎🍏🍍🍊🍓
Nahin bhulne wala yah kshan bahut maja aaya dekh kar Pranam Maharaj
जय श्री सीताराम सीताराम जय श्री महाकाल
सत्य में यह अद्भूत दृश्य है मन को हरने वाली और आपका सुमधुर साहित्यिक शब्द मन को मुग्ध कर दिया
ओम नमो नारायण गुरु भाई आप इतनी सरल भाषा में मार्गदर्शन कर रहे हो धन्य हो गए सुनके और देख कर भी ओम नमो नारायण सीताराम
जय गंगे! भागीरथी माता की जय! गोमुख गंगोत्री धाम की जय! महाराज जी को सभी भक्तों को संतो को नमन्!
जय माँ गंगा गंगा मईयाँ सबकी मनोकामना पूरी करे🙏🙏🙏🙏🙏
बहुत बढ़िया जी
आनंद आ गया आपकी यात्रा से लगा जैसे मां गंगा के उदगम स्थल के साक्षात दर्शन हो गए 🙏🥰
जय हर की मां गंगे जय भोले बाबा 🙏🚩
धन्यवाद नरेश भाई।
Jay ma gange har har mahadev ❤❤❤❤
🙏 प्रणाम , बहुत ही सुंदर । इतनी सुंदर सृष्टि की रचना परमेश्वर ही कर सकते हैं । और उसकी सुंदरता का वर्णन आप जैसे प्रकृति का आनंद उठाने वाले , ईश्वर भक्त । बहुत बहुत आभार 🙏 । "माया की आँख के जाले झड़ जाते हैं ।" आपके कहे यह शब्द आज के हर उस व्यक्ति की आँखें खोल सकते हैं, जो ईश्वर के ध्यान से दूर , माया में उलझा हुआ है ।
सादर प्रणाम
बिलकुल सही कहा आपने 🙏
हे मां मुझे भी तेरी दर्शन करना है मेरा मन इन सब को देख कर ऐसा लगता है कि मैं इन सब में खो जाती हु 🙏🙏🥹🥹🥹
प्रभु आपके मुख से साहित्य बहता है , आपके स्वर में अद्भुत गुरुत्वीय बल हैं। कोटि कोटि प्रणाम...
जय श्री राम
प
@@vijayvishwakarma5953
@@vijayvishwakarma5953
@@vijayvishwakarma5953
हर हर गंगे 👏👏👏 जय माँ गङ्गे 👏👏👏
परम पूजनीय गुरूवर ।
सादर नमन !
आपकी वाणी मे मां शारदा बिराजमान है ।
बहुत ही मधुर कर्णप्रिय शब्दो मे मां गंगोत्री महिमा को तराशा है ।
भविष्य मे भी ऐसे ही सभी को लाभान्वित करने की कृपा करते रहियेगा ।
जय जय गंगै !
हार्दिक आभार।
SADHU JI SITA RAM. ( JAY GURU DEV NAM PRABHU KA )
🙏🙏प्रभू भोलेनाथ, माँ गंगा का चरित्र वर्णन अपनी ओजस्वी वाणी से सुनाने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।
भगवान भोलेनाथ आपको हमेंशा स्वस्थ और मस्त रखे।
🌷🌷जय श्रीराम ,जय राधेश्याम ,हर महादेव, जय सनातन 🌺🌺🚩🚩
🇮🇳🇮🇳जय भारत 🇮🇳🇮🇳
Baba aap ko sat sat naman .
मधुर वाणी के विद्वान है🙏👌👌 अच्छे लगते हैं अच्छे व्यक्ति है🙏नर्मदे हर ओम शांति ओम
मातु नर्मदे हर!
ओम बाबा
नर्मदे हर, गंगे हर
हरि ૐ नमःशिवाय
जय हो बाबा ।अद्भुत वाणी और सचित्र विवरण। जय माँ गंगा 🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️
Jya ganga maaya
अभागों को स्वर्गिक आनन्द प्रदान करानें हेतु आपको शत शत नमन ।
परमात्मा की कृपा।
जय श्री राधे श्याम।
द्विवेदी जी नर्मदे हर🙏
अब तक आपके साथ ही चल रहा था।जिस ओर आप इसारा करते उसी ओर देखने लगता। कभी आंख मूंद पितरों का ध्यान करता तो कभी आँख खोल जो दिखाई देता उसे मन में भरने लगता।
अब आपने विदा ली तो आपको धन्यवाद देने में जल्दी जल्दी में जो बन रहा है सो लिख रहा हूँ।
नर्मदे हर।
हर हर गंगे----
गंगा गंगेति यो ब्रूयात, योजनानाम् शतैरपि।
मुच्यते सर्व पापेभ्यो, विष्णु लोकम् स गच्छति।
सद्यः पातक संहर्त्रि सद्यो शोक विनाशिनी।
सुखदाम् मोक्षदाम् चैव गंगायाम् परमाम् गतिः।
ओम् गंगा देव्यै नमो नमः।
बोलिए राधे राधे श्याम।🙏🌸
आपका अंतर्मन से आभार।
हर हर गंगे ।अद्भुत ,अलौकिक, उमंग ,तरंग और अनन्त आस्था से भरी इस गंगोत्री यात्रा को शतकोटि नमन । उतुंग हिमालय का मनोहारी दृश्य दिखाने, माँ सरस्वती की अपार कृपा से सारे दृश्यों का दर्शन कराने,उसका वर्णन करने के लिए हृदय से असीम आभार।प्रभु की शाश्वत कृपा आप पर बनी रहे।
आज एकादशी महारानी की कृपा से गंगा मैया के इतने पावन दर्शन कर पाये 🙏🌹🙏 ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय 🙏🌹🙏
दिव्य हिमालय क्षेत्र की सुन्दर यात्रा वृतांत के लिए बहुत बहुत आभार आदरणीय, हम भी सन 2000 से कई बार गौमुख गए हैं, हर बार एक नया अनुभव किया है, तपोवन में परम विरक्त संत स्वर्गीय माता सुभद्रा जी पावन दर्शन करने का शौभाग्य मिला। कोटि कोटि प्रणाम।
जी। अति सुंदर।
🕉🧘♂️जय माता वैष्णो राणी के Great Heart का 🕉🙏First Task🐮🙏 Help me- stop korona Vaccination.
🕉🙏Second task🌎🧜♂️Would War 3 के बाद विश्व मे शांती l
🕉🧘♂️अदभुत सेनानी🧘♂️🕉Ganesh G. 🐮🙏
ruclips.net/video/wNkL9Jpm2pk/видео.html
youtube.com/@Dineshtravelvlogs?sub_confirmation=1
www.youtube.com/@kaushikthetraveller1612?sub_ confirmation=1
Guru baba ji ko mera pranam
अद्भुत महाराज आपकी वाणी अत्यंत मधुर है और कानो मे रस घोलती है, जय साधुवाद जय सनातन संस्कृति। जीवन मे एक बार आपके साक्षात दर्शन करना चाहूंगा
youtube.com/@Dineshtravelvlogs?sub_confirmation=1
Jai ho shree ma gange. Bahut hi sundar esthan hai. Aankhe dhanye ho gai. AAP sada swasthy rahe. Sant ji.
@@kamnatiwari3773 je
A k Pandey very good
ruclips.net/user/shortsOW4GrlC89Nw?si=7fUlA-76TLsnIce3
Jay Baba ki
अद्भुत अविरल शिवमय 卐 || • ॐ नमः शिवाय • || 卐
🏵️ ᴏᴍ ɴᴀᴍᴀʜ ꜱʜɪᴠᴀy 🏵️🙏🌹हर हर गंगे जय माँ गंगे🌹🙏
Swami ji apki voice bahut Divine he pranam 🙏
वाह प्रभु जी यू ही प्रकृति की कृपा लूटते रहिए और हम सब पर लुटाते रहिए
youtube.com/@Dineshtravelvlogs?sub_confirmation=1
हर हर महादेव
आपकी वाणी मे चमत्कार है वह आपका ज्ञान अतुलनीय है.. बारंबार प्रणाम 🙏🏻
हर हर गंगे🙏🏻🙏🏻
यह बार बार देखने वाली कथा ।
सच कहुँ मेने अपने जीवन में , एसे विडियो
यही देखे ।
श्री हरि ।
आत्मीय आभार।
स्वामी जी सादर प्रणाम, आप की प्रस्तुती अत्यंत ही सरल,निर्मल, भक्तिभाव पूर्ण, आनंदमय और मीठी है : ऐसे लग रहा है हम भी आप के साथ हिमालय दर्शन कर रहे हैं, जय माँ गंगे, हर हर महादेव """
Jay Jagannath 🙏🏻🌹🙏🏻 aap anubhav sach he hame bhi o lagta he ham bhi Swami ji ke sath.gomukh je ki darshan kar rahi hu...koti.koti pranam..
ruclips.net/video/wNkL9Jpm2pk/видео.html
youtube.com/@Dineshtravelvlogs?sub_confirmation=1
आप की वाणी अदभुत, अतुलनीय और स्वर्ग के देवताओं का स्मरण करणी वाली है।पूरे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ऐसा अदभुत प्रेजेंटेशन और संवाद कही और नही मिलता है।हम जैसे आसक्त लोगो को आपके द्वारा जो मां गंगा का दुर्लभ दर्शन कराने के लिए आपको कोटि कोटि नमन।
Apko sat sat pranam
अद्भुत अलौकिक देवात्मा हिमालय को कोटि कोटि नमन🙏🙏 आपकी मधुर वाणी और अति सुंदर दृश्य वीडियो में चार चांद लगा देते हैं🙏🙏
Adbhut munbhavan anupam
बहुत सुंदर विचरण...अत्यंत सुंदर विवरण, लगा मैं खुद भी आप ही के साथ घूम रहा हूं। अद्भुत वीडियो के लिए धन्यवाद।
हार्दिक धन्यवाद अमित भैया।
करो खोज ऐसे सतगुरु की जो ब्रह्म ज्ञान की पद्धति द्वारा तुम्हारे ही घट में बैठे शिव को प्रगट कर दे अपनी कृपा से शिव नेत्र को खोल दे जिसे धर्म ग्रंथों में दसवां द्वार भी कहा गया है यही पूर्ण सतगुरु की पहचान है अगर संसार में आपको ऐसा गुरु नहीं मिलता तो दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के द्वारा आपके लिए 24 घंटे खुले हैं जिस के संस्थापक और संचालक हैं हमारे दिव्या गुरु श्री आशुतोष भगवान अपने भीतर प्रगट करिए प्रभु दर्शन की इच्छा को वह अंदर है तेरे बाहर नहीं है जिसने भी पाया सतगुरु की कृपा से भीतर से पाया आइए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान आपका आह्वान करता है।
( जय श्री राम 🙏🚩)
आशुतोष महाराज जी कौनसी गुरु परंपरा से है
गोमुख जितना भक्तिमय, प्रेममय,रसमय और रहस्यमय है सच मानिए स्वामी आपकी प्रस्तुति भी तनिक भी उससे कम नहीं।मन मह -मह हो गया।
हे मां गंगे तुम्हें सश्रद्ध 🙏🙏🌹🌹
परमात्मा की कृपा है। आपका हार्दिक आभार।
Jai ganga mataki
1l
स्वामी जी आप के द्वारा ही गोमुख गंगा के दर्शन हुए कोटि कोटि धन्यवाद मेरा ❤️🙏🙏 स्वीकार करें
स्वामी जी आप के द्वारा ही गोमुख गंगा के दर्शन हुए कोटि कोटि धन्यवाद मेरा ❤️🙏🙏 स्वीकार करें
श्री मां नर्मदे हर हर श्री मां नर्मदे🙏 हर हर महादेव हर हर महादेव!🙏💐🌹❤️जय श्री गुरुदेव महाराज जी की जय हो 🙏🙏 राम राम गुरु जी 🙏🙏
बाबाजी के चरणों में कोटि कोटि नमन। आपके बोल मुझे सम्मोहित कर देते हैं। मन करता है आपको सुनता ही रहूं। लगभग सारी वीडियो देख चुका हूं पर कान आपके बोलो को सुनने के लिए लालायित रहते हैं। आपके ज्ञान पर टिप्पणी लिखने के लायक नहीं हूं। शादातीत हूं। कोटिश: नमन है आपको और सनातन धर्म के पूर्वजों को।
आत्मीय आभार।
आदर और सम्मान सहित सादर प्रणाम 🙏 मेरे प्रभु श्री सीताराम जी आप का सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें 🙏
हर हर गंगे हर हर महादेव शिव शक्ति श्री गणेश भगवान श्रीकृष्ण भगवान प्रणाम श्री ठाकुर कल्लू जी महाराज प्रणाम श्री राधे कृष्णा जय श्री राम सीता राम हनुमान 🚩🥰🌺🙏🙏☘️❤️🤗♥️✨🪔🥀
महाराज सादर चरण वंदना।। आपके साथ गोमुख दर्शन अद्भुत व मन को आह्लादित प्रफुल्लित करने वाला था।। आपका अत्यंत आभार जो हमें भी गोमुख दर्शन करवाए।।
हर हर गंगे।। हर हर महादेव।।
नर्मदे हर।।
आत्मीय आभार।
youtube.com/@Dineshtravelvlogs?sub_confirmation=1
Divine Posting 🙏❤️🙏 Excellent Words full of ONLY BHAKTI 🙏 HARE KRISHNA PRABHU JI 🙏 HAR HAR MAHADEV 🙏
हर हर गंगे नर्मदे हर बाबाजी कोटी कोटी नमन बहोत सुंदर वर्णन
🙏🙏 आपको कोटि कोटि नमन। आपके श्री मुख से दिव्य धामों का वर्णन सुनकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे हमारी आत्मा भी उन दिव्य धामों की प्रदक्षिणा कर आयी हो या फिर वहीं बस गयी हो
गौमुख दर्शन की सुन्दर अभिव्यक्ति के लिए आत्मीय आभार।
जय गंगे मैया। नमः शिवाय।
ruclips.net/video/wNkL9Jpm2pk/видео.html
Jai maa
रीवा मध्य प्रदेश के महान पत्रकार एवं वरिष्ठ संपादक ओम द्विवेदी जी को साधु भेष में देखकर अति प्रसन्नता हुई
बहुत धन्यवाद तिवारी जी। आपका स्नेह अमूल्य है।
@@omdarshanपहले आप पत्रकार भी रहे हो और संपादक भी इसका ही परिणाम है वाणी से झलक रहा है कैसे बात को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना
Aap bahut Parmatma hai gaumukh Ganga Bhagirathi Darshan karane ke liye बहुत-बहुत dhanyvad
परमात्मा की कृपा।
नर्मदे हर ..!!
निःशब्द , अद्भुत सौन्दर्य .👍
आपके मनोधैर्य को कोटी कोटी प्रणाम .!
बहोत ही कठीन चढाई
नर्मदे हर ..!!
मातु नर्मदे हर!
आत्मीय आभार।
youtube.com/@Dineshtravelvlogs?sub_confirmation=1
अद्भभुत वाणी अद्भभुत शब्द पूरीयात्रा वृतांत सुनने पर मन नहीं भरता महाराज जी आप को सादर प्रणाम
Adbut maharaj ji apki vani kano m ras ghol rhi ma ganga Or bhagwan shiv ki alokik kripa patr banane ke liye apki vandana prabhu badri vishal kripa banaye rakhe charno m vandan
ईश्वर की कृपा है। बहुत आभार।
Bahut achcha aapane Darshan dikhaya iske liye कोटि-कोटि dhanyvad
🙏🙏
@@omdarshan 11qqqq
Aap ke new video kab ayega hame peatisha hai..aap ke naye Safar ka ....har har Mahadev
अदभुत दृश्य ,अदभुत आपकी आवाज ,जय मां गंगा ,जय श्री राम
आत्मीय धन्यवाद।
प्रभुजी हर हर गंगे मैया।🙏🙏🙏🙏🙏
हर हर महादेव। ॐ नमः शिवाय।
अति सुन्दर 👌👌👌👌👌👌👌🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
जय मां भगवती जय श्री महाकाल बहुत ही अच्छी प्रतुति ओर ज्ञान आप के द्वारा जन मानस के कल्याण को निरंतर मिले महामाई से प्रार्थना सादर प्रणाम भाई साहब🙏
youtube.com/@Dineshtravelvlogs?sub_confirmation=1
गुरुवर के चरणों में सादर नमन. आपके श्रीमुख से इतने सुंदर मौखिक एवं चलचित्र रूपी दर्शन करके मन आनंद से भर गया, मैं आपका किस प्रकार आभार प्रकट करूं, आपने मुझे घर बैठे ही इतने सुंदर दर्शन करवा दिए। आपका हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद साधुवाद
स्वामी जी आप के प्रवास वर्णन से अद्भुत अलौकिक वाणी की अनुभूती मिली. धन्यवाद !
अप्रत्याशित ज्ञान सिर्फ भगवत ज्ञान ही ईस ज्ञान से ऊंचाई पर होगा भगवान आपको इतनी उम्र देवे की आप कई पिडी को ज्ञान देते रहे
Har Har Mahadev 🇮🇳🚩
आपकी वाणी में अमृततुल्य ओजस्वीता का अनुभव करता हूँ। ऐसा लगता है आपकी धर्मयात्रा का आँखोंदेखा हाल अविरत सुनता रहूँ।
आत्मीय धन्यवाद।
ruclips.net/video/wNkL9Jpm2pk/видео.html
youtube.com/@Dineshtravelvlogs?sub_confirmation=1
Pppp
@@omdarshanlj
Jai Ho baba ji
श्री चरणों में नमन भगवन ❤
पुत्र वही है जो अपने कुल और पितरों का कल्याण कर सके। हर हर महादेव 🙏🙏🌹🌹
Our mind was disturb when I was watching this video,after video my mind in peace, relaxing & great experience of feelings
Thanks guru g
धन्यवाद बाबा जी आप धन्य हैं, आप गौ मुख की यात्रा कर रहे हैं।हमे भी दर्शन का अवसर मिला। आपकी यात्रा मंगलमय हो। जय गंगा मैया की जय हो।
मन से आप के साथ सबका भला हो🙏👍 आप की टीम को भी नर्मदे हर
जय हो!
नर्मदे हर!
@@omdarshan😊
जय हो स्वामीजी। जय हो भागीरथी। आनन्द आ गया।
बहुत ही सुन्दर जगह और उससे भी सुन्दर आपकी वाणी है 🙏🙏जय महादेव 👍🙏
सादर प्रणाम महात्मन 🙏
आपके द्वारा किया गया शब्द च्यन और प्रकृति की अनुपम ,अदभुत व्याख्या मंत्रमुग्ध कर देती हैं आपके साथ -साथ हम भी हिमालय दर्शन कर रहे हैं यह हमारा सौभाग्य है ।
प्रभु जी हम ऐसी वाक्य रचना किस प्रकार से सीख सकते हैं कृप्या अवश्य बताए। 🙏
ruclips.net/video/wNkL9Jpm2pk/видео.html
youtube.com/@Dineshtravelvlogs?sub_confirmation=1
MAHARAJ JI AAPNE SHRADHA, BHAKTI AUR MEHNAT KE SATH BAHUT HI UTTAM YATRA KAR KE HUM LOGO KO KRITARTH KIYA HAI. AAPKO KOTI KOTI NAMAN 🙏🙏HAR HAR GANGE. HAR HAR MAHADEV🙏🙏
Maharajji jeevan main aapse milney ki , aapkey darshan ki, aapke aashirwad ki kaamna karta hun aur aapkey bataye rastey par chalkar Mahadevgi ke darshan , devlok ke darshan , sabhi Ganga mahion ke darshan karna chahata hun .Har Har Mahadev 🙏🙏🙏 maharajji aapko koti koti Naman ❤️♥️♥️
ruclips.net/video/wNkL9Jpm2pk/видео.html
धन्य है महाराज ओर आप इतने नसीब वाले हो मु से बयान करना मुमकिन नही है आपका हिमालय से पुर्व जन्म का कोइ नाता होगा हर हर भागीरथी मां ।।ॐनमःशिवाय।।
गुरु जी यात्रा अवधि में संतों के स्थानों पता अन्य जानकारी का वीडियो भी बनाने की कृपा कर सबकों धर्म लाभ उठावे🙏🙏🙏👍 नर्मदे हर🙏
youtube.com/@Dineshtravelvlogs?sub_confirmation=1
Prabhu Aapko Lambi Umar Pradan Karein Aur Aisi Trith Yatra Karne Ki Shakti De.
Jai Ganga Maiya, Jai Kedarnath.
Jai shiv shankar🙏🌻🥀🏵️🌹🙏
Jai mata parvati🙏🌻🥀🏵️🌹🙏
Jai maa gange🙏🌻🥀🏵️🌹🙏
Bahut hi sunder Pawan yatra hai dil ko chu liya 👌🏿👌🏾👌🏾👌🏻👌🏻🌻🥀🥀🏵️👌🏽👌🏽👌
निशब्द ..अदभुत ..ऐसा..लगा मानो समय ठहर गया ..दंडवत प्रणाम स्वामीजी ......
आत्मीय धन्यवाद।
इतना सुंदर व शालीन विवरण आज तक किसी वीडियो मे नही सुना।
आपको कोटि कोटि प्रणाम व धन्यवाद।
जय हो मैया की अतिसुंदर महराज जी के चरणों में शत शत प्रणाम 🙏
मैं तो आपकी वाणी सुन सुन कर धन्य हो जाता हूँ। मेरे एक हिंदी के व्याख्याता की याद आ जा जाती है जो 1964 में हमें हिंदी व्यांगमय पढ़ाते थे।
जिस तरह माँ गंगा में स्नान के बाद आपको शरीर का बोध समाप्त हो गया था उसी तरह आप के लिए कुछ कहने को शब्दों की उपलब्धता का बोध समाप्त हो गया 🙏🌹🙏 जय भोलेनाथ जय माँ गंगे हर हर गंगे माँ हर हर गंगे माँ हर हर गंगे माँ 🙏🌹🙏
आदरणीय महोदय इस अभूतपूर्व तीर्थयात्रा दर्शन के लिए आपका आभार। लगता है सभी वीडियो एक साथ ही देख लूं। आपके शब्द सोने पर सुहागा का काम करते हैं
Adbhut,aati Sundar,Jai Bholenath,Jai Badri Vishal,Jai Maa Ganga
जयजय गंगा मैया कोटी कोटी नमन घर बैठे हमे दर्शन मिला येदेखकर हमारा मन करता है की माँ हमे कब बुलायेगी जय माँ गंगे
प्रणाम गुरु जी। बहुत सुंदर। आपकी वाणी बहुत सुंदर। साक्षात दर्शन करा दिए अपने।🙏
सजीव और सरस वर्णन के लिए हार्दिक धन्यवाद। श्री गंगापुत्र-हिन्दी के सपूत को नमन🙏
शत शत प्रणाम स्वामी जी जय माँ गंगा जय भोलेपार्वतीनाथ गंगेश्वर
🌹🌹🕉🌹🌹🙏🌹🌹
है महा पंडित ,
एक एक पग की जागरूकता ,
यह वाक्य तो ,
आत्म ज्ञानी गुरुओं , का महा वाक्य है ।
आपने तो सहज ही कह दिया ।