Anupriya Patel और Sanjay Nishad ने नौकरियों में भेदभाव का उठाया मुद्दा, Akhilesh ने उठा लिया फायदा

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 30 июн 2024
  • Anupriya Patel और Sanjay Nishad ने नौकरियों में भेदभाव का उठाया मुद्दा, Akhilesh Yadav ने उठा लिया फायदा
    लोकसभा चुनाव में झंडा गाड़ने के बाद अखिलेश यादव के हौसले सातवें आसमान पर हैं. उन्हें लगता है कि PDA का फार्मूला यूपी की सत्ता में वापसी करा सकती है. इसीलिए वे इस हिट फार्मूले के असर को बनाए रखना चाहते हैं. अनुप्रिया पटेल की चिट्ठी और फिर संजय निषाद के बयान ने उन्हें ये मुद्दा थमा दिया है. तो वे पूरी ताकत से योगी सरकार के खिलाफ एजेंडे पर आ गए हैं.
    उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी दिल्ली और यूपी की सरकार में आई है, पीडीए परिवार के साथ भेदभाव हो रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए, बहुजन समाज, अल्पसंख्यक, पिछड़े या फिर दलित समाज के लोग जिन्हें आरक्षण की वजह से जीवन जीने को मिलता था, उस आरक्षण के साथ लगातार सरकार खिलवाड़ कर रही है.
    संयोग देखिए जो आरोप अखिलेश यादव के हैं, वही बात तो अनुप्रिया पटेल ने लेटर में लिखा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी में उन्होंने नौकरियों में ओबीसी और एससी कोटे को जनरल कैटेगरी में बदलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि योग्य उम्मीदवार ने मिलने के बहाने पिछड़ों और दलितों को मिलने वाली नौकरी सामान्य वर्ग को दे दी जाती है.
    अनुप्रिया पटेल का आरोप है कि इंटरव्यू के बाद मिलने वाली नौकरी में ऐसा किया जा रहा है. यूपी सरकार की तरफ से इनके लेटर का जवाब भी आ गया है. सरकार की चिट्ठी में अनुप्रिया के एक एक आरोपों को खारिज कर दिया गया है. अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार में राज्य मंत्री हैं. वे अपना दल की अध्यक्ष हैं. अपना दल पिछले ग्यारह सालों से एनडीए में है. बीजेपी से समझौते में अपना दल को लोकसभा की दो सीटें मिली थीं. इस चुनाव में पार्टी एक सीट पर हार गई.
    इस बार के लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी की 29 सीटें कम हो गई हैं. कहा जा रहा है कि पिछड़े और दलित वोटरों का एक बड़ा हिस्सा इंडिया गठबंधन में शिफ्ट कर गया. अपना दल यूपी में कुर्मी वोटरों की नुमाइंदगी करती है. इस बार कुर्मी वोटरों की पहली पसंद अखिलेश यादव हो गए. अब अपना दल की कोशिश अपना बेस वोट बचाने की है.
    अब यही चिंता संजय निषाद की है. वे निषाद पार्टी के अध्यक्ष हैं और योगी सरकार में मंत्री हैं. वे कहते हैं कि जब योगी जी सांसद थे तब कहते थे निषादों को एससी कोटे में रिजर्वेशन मिलना चाहिए. अब वे मुख्यमंत्री हैं लेकिन इस बात पर चर्चा तक नहीं होती है. संजय निषाद चाहते हैं कि संविदा पर मिलने वाली नौकरी में भी आरक्षण की व्यवस्था हो. आरक्षण को लेकर एनडीए के घटक दलों के बीजेपी पर हमले से समाजवादी पार्टी कैंप गदगद है. उसे तो जैसे मन की मुराद मिल गई है.
    #AnupriyaPatel #SanjayNishad #AkhileshYadav #NBT #NBTNews
    -------
    Click Here to Subscribe our RUclips Channel: / @navbharattimes
    -----------------------------------------------------------------------------
    👉 Official NBT App: navbharattimes.onelink.me/cMx...
    About Navbharat Times RUclips Channel: नवभारत टाइम्स Newspaper Official Channel, which covers all Up-to-date Coverage on the Latest Top News Stories, Sports, Business, Entertainment, Politics and More.
    Navbharat Times नवभारत टाइम्स भारत की सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज़, जहाँ आप देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और धर्म-संस्कृति से जुड़ीं हर खबरें सबसे पहले पाते हैं। इसके साथ ही सम-सामयिक मुद्दों लेखकों और हमारे पाठकों के बीच संवाद उनके विचार के रूप में सामने आते हैं।
    👉 Navbharat Times Website : navbharattimes.indiatimes.com/
    👉 Navbharat Times Facebook : / navbharattimes
    👉 Navbharat Times Twitter: / navbharattimes

Комментарии • 5