हम आज़ाद हैं और आज़ाद रहेंगे || वीरों की अमर गाथा - एक सिपाही की कहानी ~Anurag

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 11 сен 2024
  • नमस्कार दोस्तों! आज हम एक ऐसे वीर की गाथा सुनाने जा रहे हैं, जिसने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। ये कहानी है उन सिपाहियों की, जिनके लिए देशसेवा ही सबसे बड़ा धर्म था, और बलिदान ही सबसे बड़ा सम्मान।
    आज की कहानी है उन वीरों की, जिन्होंने अपने खून से हमारी आज़ादी की लकीर खींची। ये वो सिपाही हैं, जिनका जीवन देश के नाम था, और जिनकी मृत्यु भी इसी धरती की गोद में सजीव हो गई।
    वो थे सच्चे वीर, जो नहीं माँगते थे ताज या तिलक,
    उनके लिए तो बस एक ही सपना था-
    अपने देश की मिट्टी को हर दुश्मन से बचाना।
    नहीं कोई तमन्ना, नहीं कोई लालसा,
    बस देशभक्ति का मंत्र जपते रहे,
    हर गोली के सामने सीना ताने खड़े रहे।
    जब रात की चादर ओढ़ कर सोता था सारा जहाँ,
    वो जागते थे, रखवाली करते थे,
    कभी पहाड़ों पर, कभी रेगिस्तान में,
    अपने खून पसीने की बूँदों से धरती को सींचते थे।
    क्या कभी सोचा है आपने,
    कैसा होता है एक सिपाही का जीवन?
    न कोई शिकायत, न कोई गिला,
    बस एक कर्तव्य, एक संकल्प,
    कि जब तक सांस है, तब तक रक्षा का प्रण है।
    कभी अपने परिवार से दूर,
    कभी अपने गाँव से बिछड़े हुए,
    फिर भी मुस्कुराते हैं,
    क्योंकि उनके लिए देश ही सबसे बड़ा परिवार है।
    वो फूल बनकर खिले,
    जिनकी खुशबू आज भी हमारी रगों में दौड़ती है।
    उनकी शहादत ने इस मिट्टी को पावन किया,
    और हमें दी एक आज़ादी,
    जो हर सुबह सूरज के साथ नई ऊर्जा भरती है।
    उनकी कुर्बानी को शब्दों में बयाँ करना आसान नहीं,
    क्योंकि उन्होंने वो किया जो कोई और नहीं कर सकता।
    वो नायक हैं, जिनकी गाथा अमर है,
    जो हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी,
    सदियों तक, युगों तक।
    आओ, आज हम सब मिलकर करें उन्हें सलाम,
    जिन्होंने अपने जीवन की हर साँस,
    इस देश के नाम कर दी।
    वो सिपाही, जो इतिहास के पन्नों में तो अमर हैं ही,
    हमारे दिलों में भी हमेशा जिंदा रहेंगे।
    उनकी वीरता, उनका समर्पण,
    हमारी प्रेरणा बनकर,
    हर पल हमें याद दिलाएगा,
    कि हम आज़ाद हैं और आज़ाद रहेंगे।
    #जय हिंद! जय भारत!
    #jaihind #jaibharat #indain #indainarmy #indainflag #deshbhakti #deshbhaktisong #deshbhaktispeech #deshbhaktipoem #15thaugust #15thaugust #speech #bharat #azadi #azadikaamritmahotsav

Комментарии • 7