राहुल की धमक ने बीजेपी और आप को पिला दिया पानी !

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 6 фев 2025
  • दिल्ली में चुनाव प्रचार की गर्मी नेताओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि हरियाणा की बीजेपी सरकार यमुना में जहर मिला कर दिल्ली भेज रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने यमुना जल का आचमन लिया लेकिन चुनाव आयोग ने उन्हें पानी पिलाना शुरू कर दिया। दूसरी तरफ राहुल गांधी ने बीजेपी और आप को हरियाणा से दिल्ली तक यमुना में मिलने वाले नालों तस्वीरें दिखा दीं। केजरीवाल परेशान हैं। उनका कॉन्फिडेंस डोल रहा है इसलिए वह खौल रहे हैं। कुछ भी बोल रहे हैं और राहुल मजे ले रहे हैं। 2023 में तेलंगाना में KCR का प्रचार करने के बाद अखिलेश यादव ने आज दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के लिए प्रचार किया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अखिलेश की ट्रोलिंग शुरू हो गई। कांग्रेस नेताओं ने भी उनकी चिकोटियां काटनी शुरू कर दीं। कल ममता बनर्जी शत्रुघ्न सिन्हा को केजरीवाल के पक्ष में प्रचार करने भेज रहीं हैं तो क्रिकेटर वीरेंद्र सहबाग और अजहरुद्दीन कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं। कांग्रेस की टीम में पप्पू यादव ने गदर काट रखा है। सचिन पायलट, शैलजा, इमरान प्र��ापगढ़ी, लोकगायिका नेहा राठौर ने दिल्ली में धमाल मचा रखा है। इन सबसे बढ़कर कल ही प्रियंका गांधी का जलवा नई दिल्ली विधानसभा सीट पर देखने को मिलेंगी। इसके अलावा उनकी और राहुल गांधी की सभाएं हैं। क्या राहुल ने लपेट लपेट कर विपक्ष को धो डाला है? क्या जनता ने हाथ को देखना शुरू कर दिया है! दिल्ली में कांग्रेस की आंधी है या केजरीवाल रिपीट हो रहे हैं या मोदी मैजिक दिल्ली में कुछ कर पाएंगे?
    Join this channel to get access to perks:
    / @sandesh-news
    #rahulgandhi #rahulgandhinews #jaysamvidhan #congressrally #samvidhanbachao #delhiassemblyelection #rahulgandhi #priyankagandhi #delhiassemblyelection2025 #Congress #priyankagandhiroadshow #akhileshyadav #Sandeepdixit #Delhicongress #BJP #AAP #ArvindKejriwal #Priyankagandhi #soniagandhi #Mallikarjunkharge #India #Samajwadiparty #dillividhansabhachunav #sandesh #sandeshhindinews #sandeshnews #watchsandesh #hindisandesh

Комментарии • 46