मैं पता नहीं कितनी ही बार इस गीत को सुन चुकी लाइव देखा था तब से आज तक,, हर बार वही प्यारा सा एहसास... जिसने प्यार किया है वो ही समझ सकता है ❤❤ नमन कविराज🙏🙏
जब पहली बार ये गीत लाइव सुना था, गीत महोत्सव वर्ष २०१६ में तब हल्का सा भी इस गीत के दर्द को समझ नहीं पाया था, आज जब इस गीत के एक एक शब्द को सुन रहा हूं तो बिल्कुल वही स्थिति है जो शायद आपकी रही होगी, चित्रकूट एक्सप्रेस की उस बर्थ पर।
हार गया तन-मन पुकार कर तुम्हें कितने एकाकी हैं प्यार कर तुम्हें जिस पल हल्दी लेपी होगी तन पर माँ ने जिस पल सखियों ने सौंपी होंगीं सौगातें ढोलक की थापों में, घुँघरू की रुनझुन में घुल कर फैली होंगीं घर में प्यारी बातें उस पल मीठी-सी धुन घर के आँगन में सुन रोये मन-चैसर पर हार कर तुम्हें कितने एकाकी हैं प्यार कर तुम्हें कल तक जो हमको-तुमको मिलवा देती थीं उन सखियों के प्रश्नों ने टोका तो होगा साजन की अंजुरि पर, अंजुरि काँपी होगी मेरी सुधियों ने रस्ता रोका तो होगा उस पल सोचा मन में आगे अब जीवन में जी लेंगे हँसकर, बिसार कर तुम्हें कितने एकाकी हैं प्यार कर तुम्हें कल तक मेरे जिन गीतों को तुम अपना कहती थीं अख़बारों मेें पढ़कर कैसा लगता होगा सावन को रातों में, साजन की बाँहों में तन तो सोता होगा पर मन जगता होगा उस पल के जीने में आँसू पी लेने में मरते हैं, मन ही मन, मार कर तुम्हें कितने एकाकी हैं प्यार कर तुम्हें हार गया तन-मन पुकार कर तुम्हें कितने एकाकी हैं प्यार कर तुम्हें
Pyar karne wala hi samjh sakta h. Sabko apna बिछड़ा प्यार याद आ गया होगा। जैसे मेरी यादें ताजा हो गई ❤ जाने कयो प्यार क़ो प्यार नहीं मिलता। Love you sir ❤❤❤🙏🙏🙏🙏
जो सच्चा प्यार करता है बो ही समझ सकता है एक एक शब्द को ❤❤ जब भी इस कविता को सुनता हूं तो आंखे नम हो जाती है ❤❤
मैं पता नहीं कितनी ही बार इस गीत को सुन चुकी
लाइव देखा था तब से आज तक,,
हर बार वही प्यारा सा एहसास...
जिसने प्यार किया है वो ही समझ सकता है ❤❤
नमन कविराज🙏🙏
बहुत सुन्दर भावगर्भित टिप्पणी😊
कितनी बार सुना हे,पर हर बार दिल❤छु कर जाती हे ये कविता
पुराने घाव हरे कर दिए इस कविता ने ❤️🌹🙏 जय हो कविश्रेष्ठ 🙏🌹❤️
हर प्यार करने वाले के दर्द को आपकी कविता ने लफ्ज़ ब लफ्ज़ बयान कर दिया है
हरे रामा हरे कृष्णा लक्ष्मीनारायण सियाराम राधाकृष्ण उमाशंकर ॐ नमः रिद्धि सिद्धि विनायक गणेशाय नमः ॐ ॐ 🙏🙏🙏
जब पहली बार ये गीत लाइव सुना था, गीत महोत्सव वर्ष २०१६ में तब हल्का सा भी इस गीत के दर्द को समझ नहीं पाया था, आज जब इस गीत के एक एक शब्द को सुन रहा हूं तो बिल्कुल वही स्थिति है जो शायद आपकी रही होगी, चित्रकूट एक्सप्रेस की उस बर्थ पर।
जब भी मिलता है वो अंदाज जुदा होता है,
चांद सौ बार भी निकले तो नया होता है।
This was his first love and no one can forget first love. That is the pure form of love 💕
आज पहली बार सुना है। पर बहुत ही सुंदर।
Mai aisa pal aane hi nahi duga kuchh bhi ho jaye ❤❤❤she is my life and proud❤❤❤
Bahut hi sundar..sachhey pyaar ka Dard hai ye jab jab suna jaayega Dil chir dega 😢😢❤❤
Aapki har kavita Dil chhoo jati he ❤❤❤
Heart touching emotional presentation by Dr.kumar
vishwas .....salutable presentation
हार गया तन-मन पुकार कर तुम्हें
कितने एकाकी हैं प्यार कर तुम्हें
जिस पल हल्दी लेपी होगी तन पर माँ ने
जिस पल सखियों ने सौंपी होंगीं सौगातें
ढोलक की थापों में, घुँघरू की रुनझुन में
घुल कर फैली होंगीं घर में प्यारी बातें
उस पल मीठी-सी धुन
घर के आँगन में सुन
रोये मन-चैसर पर हार कर तुम्हें
कितने एकाकी हैं प्यार कर तुम्हें
कल तक जो हमको-तुमको मिलवा देती थीं
उन सखियों के प्रश्नों ने टोका तो होगा
साजन की अंजुरि पर, अंजुरि काँपी होगी
मेरी सुधियों ने रस्ता रोका तो होगा
उस पल सोचा मन में
आगे अब जीवन में
जी लेंगे हँसकर, बिसार कर तुम्हें
कितने एकाकी हैं प्यार कर तुम्हें
कल तक मेरे जिन गीतों को तुम अपना कहती थीं
अख़बारों मेें पढ़कर कैसा लगता होगा
सावन को रातों में, साजन की बाँहों में
तन तो सोता होगा पर मन जगता होगा
उस पल के जीने में
आँसू पी लेने में
मरते हैं, मन ही मन, मार कर तुम्हें
कितने एकाकी हैं प्यार कर तुम्हें
हार गया तन-मन पुकार कर तुम्हें
कितने एकाकी हैं प्यार कर तुम्हें
मुझे याद नहीं कितनी बार सुन चुका हूं इस गीत को । हर बार नया लगता है। ❤ Love you Kumar Vishwas sir
You are truly blessed with Mata Saraswati which allows you to play with words with dignity love respect. Great
क्या बात है 🥰🥰🥰कुमार विश्वास जी 🥰ज़बरदस्त।बार - बार सुनती हूँ और वही नयापन
👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
आप के चेहरे से लगता है ,कि कुछ नहीं बहुत कुछ सच्चाई दिख रही है। जय हो कवि महाराज ।
Dear Kumar Vishwas ji aapka ye Geet sun kar bahut bahut bahut hi achcha laga, aap ko ek bar hall me sunane ka bara man hai
Dil chu gyi ye kavita❤❤🙏
Aap awesome h...... bhagwan krey aap Hindi ko yuhi aage badte rhe
❤ आप का गीत दिल में उतर गया बहुत अच्छा लगा
Dil ko chhoo gyi aapki ye lekhni.. very true
कुमार विश्वास जी मूझे आपकी हर कविता बहुत अच्छी लगती हैं। धन्यवाद देती हूं आपको ❤❤❤
❤
बहूत सुना हैं आपको मगर ये बातही अलग हैं....जबरदस्त !
Dilip me utar Gaye bahut gahre Kavitraj ❤❤❤❤❤❤
अद्भुत, कुमार साहब❤
आपको सुनकर मन ही नहीं भरता डॉ साहब बस लगता है की सुनते ही जाओ
जितनी बार सुनो उतनी ही बार एक-एक शब्द दिल को छू जाता है 🙏🙏🙏🙏🙏
Ek ek labj bilkul sahi
बहुत खुबसुरत ❤
Pure reality Feel hoti hai sunkr
Lgta hai khud hi iss kirdaar ko jee rhi hu ❤
Ye geet sabke dil tak chu jayegi😢
You write true emotions in your songs. Simple awesome
Bhut sunder Kavita ❤
बहुत सुन्दर प्रस्तुति 👌👏👏👏👏
बेहद प्यारे गीत के लिए आदरणीय कुमार विश्वास सर का हार्दिक आभार 🌷🙏🌹
बहुत ही सुंदर।
Absolutely genius ❤
bhut sunder bhut sunder
Re haar Gaya re adbhut rooh mai utar Jane vala geet hai🙏🙏
Bahut h shandar.... Jee lenge has kar bisar ke tumhe
बहुत ही सुन्दर रचना और प्रस्तुति है आपकी,
जितनी बार सुनो हर लेख नया लगता है....❤️
बहुत सुंदर गीत है सर मन रोता है सर ❤❤❤❤
Lajwab..heart touching🙏🙏
Dil aur aakh dono bhar aaya
हमेशा की तरह.. बेहतरीन...
अति उत्तम जी ❤
Rula diya sir apne😢
Very beautiful composition ❤❤❤❤
❤ se thanks sir ji. jitni baar sunti hu aakhein bhig jati hein
Ati sundar ❤❤
वाह वाह वाह बहुत खूब आदरणीय
Heart touching geet 🌹
The actual Channa Mereya is here❣
❤❤❤❤ क्या चित्र उकेरा है
Very nice ❤❤mr.Kumar vishwas ji
यह सबसे पसंदीदा गीत है हमारा ❤❤❤❤❤❤❤❤❤
👌👌दिल को छू लेता है आपका गीत
Kyaa baaat h sir u are really great Dil khush ho gaya suxhi m 😂😂❤❤
बहुत ही सुंदर
आप का ज़वाब नहीं
Happy Birthday 🎉🎉🎉 Dr. Vishwas
Maja aagaya, very beautiful
Kumar bhai I have heard 100 time 👍
Kya baat hai kumar ji ....kya likha hai
बहुतही सुन्दर ❤
Beta namaste 🙏🏻
Jaiho❤bhaiji❤👌👌😊😊
Beautiful song❤
Pyar karne wala hi samjh sakta h. Sabko apna बिछड़ा प्यार याद आ गया होगा। जैसे मेरी यादें ताजा हो गई ❤ जाने कयो प्यार क़ो प्यार नहीं मिलता।
Love you sir ❤❤❤🙏🙏🙏🙏
आदरणीय गुरुदेव हम तो कल भी प्यार करते थे और आज भी करते थे और करते रहेंगे मोहब्बत एक एहसासों की पावन सी कहानी है कभी कविरा दीवाना था कभी,,,❤❤❤❤❤❤❤❤
Right🎉
9:56 ❤❤❤❤
Feeling is pure
Wah kya baat hai 👏👏👏
👌👌दिल को छू लेता है आपका गित
वाह वाह,, 🥰🌹👍
❤❤❤❤❤❤😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢 missed him always
वाह बहुत खूब।
Blessings ❤❤
Dil chune wali kavita h
Hariom a 73 yrs old student salute u
Very nice sir 🙏
God bless you to your family sir 🙏
कया कहने अति सुन्दर
Kya bat hai ❤
Koi shabd nhi h tareef ke liye 🙏🏻
Jai shri Ram ❤
My favourite one ❤
Gurujii pranaam❤
Jai shree Sita Ram
Bahut sundar🎉🎉
So heart touching
Sir ji u r great
सुंदर रचना...
🙏🙏🙏❤❤❤
बहुत खूब सर
My best poetry I love this ❤❤
Kya baat hai 👍👏👏🙏
Beautiful 😢