मैं तो चली बिलासपुर पहुंचे क्रूज का ट्रायल लेने 🛥️ Himachal Pradesh| Full Video
HTML-код
- Опубликовано: 5 фев 2025
- मैं तो चली बिलासपुर पहुंचे क्रूज का ट्रायल लेने 🛥️ Himachal Pradesh| Full Video@PriyankaThakurvlogs
@RUclips
#cruze #kruz #govindsagarlake #govind #leke #himachal #himachali #himachalpradesh #himachalnews #himalayas #bilaspur #bilaspur_cg #bilaspur__cg #tourist #tourism #tourismdepartment #himachaltourism #adventure #riverrafting #river #satluj #gobindsagarlake #bilaspurhimachal #travelling #villagelife #citylife #lakelife #himachalpradesh #turismocultural #mountains #pahad #uttrakhand #Kashmir #sukoon #sagar #villagelifestyle #kruj #क्रूज #बिलासपुर #मंडी #हिमाचलप्रदेश
बिलासपुर गोबिंद सागर झील में आमजन,पर्यटक क्रूज,शिकारे का जल्द लुत्फ उठाएंगे। विश्व पर्यटन दिवस पर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की मौजूदगी में झील में मंडी भराड़ी के पास क्रूज का ट्रायल किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही झील में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का शुभारंभ करेंगे।
उपायुक्त ने गोबिंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां शुरू कराने के लिए सीएम,पर्यटन विभाग के अधिकारियों का आभार जताया। कहा कि गोबिंद सागर झील, कोल डैम में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री ने हर संभव सहायता दी। समय-समय पर इस परियोजना को पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए। बिलासपुर गोबिंद सागर झील में क्रूज, शिकारे व अन्य रोमांचक खेलों को शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री खुद गंभीर हैं और पूरी नजर बनाए हुए हैं। नवरात्रों में या फिर नवरात्रों के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस क्रूज का शुभारंभ करेंगे। ट्रायल रन के उपरांत मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी क्रूज को पूरी तरह से तैयार करने के लिए समय लगेगा। सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही अक्तूबर में क्रूज की व्यावसायिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। मंडी भराड़ी में झील पर जिपलाइन तैयार की जाएगी। जबकि स्काईवॉक ब्रिज निर्माण करने की भी योजना है। इसके साथ ही वे-साईट एम्युनिटी विकसित कर पर्यटकों के लिए रेस्तरां व अन्य गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं, बिलासपुर की आर्थिकी में भी ग्रोथ आएगी। इस अवसर पर सदर एसडीएम अभिषेक गर्ग डीएसपी मदन धीमान, अजय हांडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बिलासपुर-भुंतर हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने पर हो रहा विचार: उपायुक्त ने कहा कि गोबिंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां शुरू होने के बाद बिलासपुर से कुल्लू-मनाली के लिए भुंतर तक हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। बिलासपुर में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ने से जिला के युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त यहां के दुकानदारों की आमदनी बढ़ेगी। महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की स्थानीय उत्पादों को भी बहुत बड़ा बाजार उपलब्ध होगा। क्षेत्र में बड़े स्तर पर पर्यटन गतिविधियां बढ़ने से बड़े-बड़े होटल और रेस्टोरेंट विकसित होंगे,जिससे बिलासपुर सहित अन्य जिले के युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध होगा।
पर्यटन गतिविधियां केरल और गोवा के तर्ज पर विकसित होंगी। जिला प्रशासन का कहना है कि क्रूज को झील में उतार दिया गया है। वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के साथ धार्मिक पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन,इको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी विभागों के साथ समन्वय में स्थापित किया जा रहा है। आने वाले कुछ समय में बिलासपुर में पर्यटन गतिविधियां केरल और गोवा के तर्ज पर विकसित होंगी।
हिमाचल की वादियों में भी गोवा जैसी फीलिंग, बिलासपुर पहुंचा उत्तरी भारत का पहला क्रूज
तो हम चले बिलासपुर पहुंचे क्रूज का ट्रायल लेने - Himachal attraction | Full Video
Cruise | Bilaspur | Himachal |
क्रूज का ट्रायल हुआ सफल अब सीएम करेंगे शुभारंभ
❤❤🎉🎉
🎉🎉❤❤
बढ़िया है 👍🙏👌
Wow it's a dream can't believe ki Bilaspur m bhi ye dekhne ko milega ❤❤
Aau priya
Hye sukudu