Ratangarh Short Circuit Aag ||रतनगढ़ के पूर्वी बाजार स्थित एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से लग गई आग ||
HTML-код
- Опубликовано: 21 дек 2024
- सूचना पर नगरपालिका की दो दमकलें भी मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूर्णतया काबू पाया गया। घटना के अनुसार पूर्वी बाजार की 80 वर्ष पुरानी डेडराज बनवारीलाल फर्म की छत पर बने गोदाम में नारियल, डिस्पोजल, कार्टून महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि सामान रखा हुआ था। दुकान में काम करने वाला कर्मचारी जब कार्यवश ऊपरी मंजिल पर गया, तो धुआं उठता देखकर दुकान मालिक आनंद चौधरी को घटना की सूचना दी। व्यापारी एवं स्टाफ कुछ कर पाता, इससे पहले ही आग की लपटें उठने लगी। घटना के बाद तहसीलदार अशोक कुमार गौरा, ईओ नगरपालिका सहदेव चारण, डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा आदि मौके पर पहुंचे तथा हादसे की जानकारी ली।