माफी मांगे रामभद्राचार्य या करे शास्त्रार्थ? स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 12 сен 2024
  • इस चैनल पर आर्य समाज और वेद प्रचार के कार्यक्रम को चलवाने हेतु और कार्यक्रम की कवरेज हेतु संपर्क करें l
    दिलबाग आर्य (M.D) 9813273200
    हर्षित शर्मा (Camera & Editor) 8814835357

Комментарии • 278

  • @sanjeevsharma-jh8jo
    @sanjeevsharma-jh8jo Месяц назад +9

    आर्य समाज ने समाज को बहुत साधा है। लाहौर से ढाका तक विद्यालय की स्थापना की। आधुनिकता और आध्यात्मिकता का समावेश कर नव चेतना के विस्तार मैं महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समाज को एकजुट रखा है। साधुवाद। बलिदानों की बड़ी सूची है। नव चेतना का प्रतीक आर्य समाज है। 🙏

  • @542BSB
    @542BSB Месяц назад +29

    रामभ्रष्टाचार्य जी चर्चा में रहने के लिए विवादित बयान देते हैं...

  • @patisingh6649
    @patisingh6649 Месяц назад +18

    जो ब्राह्मणों में भी ऊच नीच का भेद करता है वह हिन्दू धर्म का भला नही कर रहा है

  • @madhavgupta1891
    @madhavgupta1891 Месяц назад +5

    सनातन वैदिक आर्य समाज व वैदिक
    सनातन समाज सामंजस्य स्थापित होना चाहिए। दोनो महान हैं ।
    आर्य हमसे बङ़े हैं ।❤

  • @gajananmarkam5987
    @gajananmarkam5987 Месяц назад +26

    अति सुन्दर महाराज जी,,,अति अंहकारी है रामभद्राचार्य अपने आप को महा ज्ञानी मानकर सभी शंकाराचार्यो को भी मुर्ख मनाते हैं,,और शंकराचार्यों से शास्त्रार्थ करने की सपना देखते हैं,,,

    • @vinodluhariyaluhariya318
      @vinodluhariyaluhariya318 Месяц назад +1

      अति सुन्दर स्वामी जी राजनीति से प्रोत्साहित रामभद्राचार्य आजकल तुलसी दास रचित हनुमान चालीसा में भी संसोधित करने के बेतुके बयान दे रहे हैं! संतों के आचरणों में द्वेष नहीं अध्यात्मिक संत पुर्वजों के प्रति सम्मान की जरूरत है!सायद आज के संत उनके समकक्ष तो कहिं नहीं टिकते दिखाई देते हैं!

    • @surendrasinghgusain874
      @surendrasinghgusain874 Месяц назад

      राम भदराचारय जी को इन्तजार है कि मोदी जी उन्हे भारत रत्न कब दे

    • @kamalkantkumar2218
      @kamalkantkumar2218 Месяц назад

      ❤❤​@@vinodluhariyaluhariya318

    • @spiritedsprout
      @spiritedsprout 11 дней назад

      आज के शांकराचार्य मूर्ख ही हैँ

  • @OmprakashArya-lz1wi
    @OmprakashArya-lz1wi Месяц назад +7

    स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने सदैव अंधविश्वास और पाखंड का घोर विरोध व खंडन किया उनके बारे मे मिथ्या आरोप लगाना बहुत बड़ा अपराध है इसकै लिए अवश्य ही सार्वजनिक तोर पर माफी मांगनी चाहिए

  • @vijaykumar-lt5ek
    @vijaykumar-lt5ek Месяц назад +11

    ये स्वामी दयानन्द सरस्वती के पगो की धूल भी नही है। स्वामी दयानन्द सरस्वती एक युग पुरूष थे। जिन्होने देश को स्वतंत्रता दिलवाने , पाखण्ड , अन्धविश्वास और छूआ छूत को मिटाने सभी को वेद मन्त्र बोलने का अधिकार दिलवाया।

    • @ashokdhiman4316
      @ashokdhiman4316 Месяц назад +1

      @@vijaykumar-lt5ek
      आपका एक एक शब्द सत्य

    • @user-xf2mm7rc1i
      @user-xf2mm7rc1i Месяц назад +1

      Sachchidanand ko shashtron ke bare mai kuchh nahi aata

    • @user-xf2mm7rc1i
      @user-xf2mm7rc1i Месяц назад

      Sachchidanand apko dayanand ji ke bare mai kuchh nahi jante unki bhi mratyu badi dard nak Hui thi

  • @प्रल्हादपाटकर

    ❤❤ जय श्री कृष्ण प्रल्हाद पाटकर आचार्य सचिनंद स्वामी जी को मेरे कोटी कोटी नमस्कार आर्य धर्म की जय जय हो

  • @jagdishratnoo7256
    @jagdishratnoo7256 Месяц назад +12

    परम श्रद्धेय स्वामी दयानंदजी सरस्वती महाराज भारत के भाग्यविधाता थे। वंदनीय हैं।

    • @Kalicharan-z8p
      @Kalicharan-z8p Месяц назад

      गांजा मार के पहले वाला सत्यार्थ प्रकाश किसने लिखा था बेव 😂😂😂 एक गंजेड़ी व्यक्ति ऋषि बन गए 😂😂😂

  • @raviduttsharma2518
    @raviduttsharma2518 Месяц назад +6

    समस्त धर्मगुरु आपस में विचारों में जो भिन्नता आ रही है बात करके उसे दूर करें। सनातन धर्म एक है। उसका चिंतन आज के समय में एक ही होना चाहिए। विदेशी शक्तियां हमारे टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है उसे समस्त सनातनी समाज बचे।

  • @ashokdhiman4316
    @ashokdhiman4316 Месяц назад +17

    रामभद्राचार्य जी ने पूर्ण वेद पढ़े ही नहीं । केवल रामचरितमानस मानस तुलसीकृत और कुछ उपनिषद सुने हैं। वेद का ज्ञान अपार है । साधारण मानव कृत श्लोकों को वेद मंत्र बड़ा कर लोगों को भ्रमित करते है रामभद्राचार्य जैसे अन्य कथावाचक भी।
    यही हिंदू धर्म की पुस्तकों में मिथ्या बातें प्रविष्ट करके वही फिर व्यावहारिक बन जाती है।
    स्वामी दयानंद सत्य रूप में धर्म के दर्शन कराये। अनेक महापुरुष उनके बताये मार्ग पर चले। आज वैदिक धर्म के कारण ही हमारा अस्तित्व है।
    स्वामी दयानंद ने अनेक देश भक्त तैयार किए।

    • @PankajKumar-yj4ep
      @PankajKumar-yj4ep Месяц назад

      Bhai Jo ved ka gyaan h vo sun ke prapt hota h islie ved ka ek naam shruti h rambhadracharya ji ne ved ko ved ki parmpra se hi pada h jai shri ram

  • @ishwarchandrabharadwaj4716
    @ishwarchandrabharadwaj4716 Месяц назад +3

    रामभद्राचार्य जी को अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण अवश्य देना चाहिए। इससे आपकी विद्वत्ता ही प्रमाणित होगी।

  • @VivekPathak-w1i
    @VivekPathak-w1i Месяц назад +1

    महाराज जी दयानन्द सरस्वती जी ने सनातन वैदिक धर्म की स्थापना का कार्य किया। और सनातन धर्म में वेद प्रथम स्तर का धार्मिक ग्रंथ है।

  • @KomalJaganwar-rg8cm
    @KomalJaganwar-rg8cm Месяц назад +6

    स्वामी जी रामभद्राचार्य जी भी राजनीतिक से ग्रसित है। जबकि इन्हें राजनीति में प्रवेश नहीं करना चाहिए। धर्म अलग है राजनीतिक अलग है।

  • @narendrasinghyadav1636
    @narendrasinghyadav1636 Месяц назад +2

    रामभद्राचार्य एक राजनीतिज्ञ व्यक्ति हैं उसमें अहंकार कूट-कूट कर भरा है वह संत नहीं है उसकी वाणी का कोई मोल नहीं है।

  • @rajivkumarthakur4805
    @rajivkumarthakur4805 Месяц назад +22

    #चोरों के सरदार रामभद्राचार्य

  • @rajubawa4372
    @rajubawa4372 Месяц назад +3

    ओम् नमस्ते आचार्य जीं जय आर्यावर्त

  • @babbansharma6057
    @babbansharma6057 Месяц назад +2

    आर्यसामाजिक शिक्षा सर्वोत्तम है

  • @jagdishratnoo7256
    @jagdishratnoo7256 Месяц назад +16

    ये रामभद्राचार्य तो कालनेमि है। ये सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का पाप कर रहा है।

  • @Impossibletopossibleneurothera
    @Impossibletopossibleneurothera Месяц назад +2

    रामभद्राचार्य आंख से अंधा तो है ही ये अकल से भी अंधा है।

  • @Humanonly.
    @Humanonly. Месяц назад +1

    धर्मगुरु साधु संत कथावाचकों के प्रवचन के कारण ही भारत में हिन्दुओं का तेजी से धर्म परिवर्तन होरहा है

  • @BeniPrasadAgarwal
    @BeniPrasadAgarwal Месяц назад +4

    रामायण महाभारत ये महाकाव्य हैं। ये दुनिया के सबसे बड़े महाकाव्य है।ये साहित्य है और साहित्य तो काल्पनिक ही होता है। राम कृष्ण तो हुये हैं। साहित्य का सृजन कवि अपनी कल्पना से करता है। इतिहास और विज्ञान ही सत्य होते हैं।

  • @jaiprakashkushwaha1
    @jaiprakashkushwaha1 Месяц назад +5

    स्वामी सच्चिदानंद जी के चरणों में कोटि कोटि नमन

  • @satyabhansingh2085
    @satyabhansingh2085 Месяц назад +1

    ज्ञान का है अभिमान इसे,
    लेकिन अभिमान का ज्ञान नहीं।
    बीजेपी- का "एजेंट" है ये!
    इसका - कोई - सम्मान - नहीं।।

  • @sonveersolanki9536
    @sonveersolanki9536 Месяц назад +1

    गुरुजी राधे राधे गुरु संसार में जितने भी कथावाचक हैं वह परमात्मा के बारे में बहुत ही काम जानते हैं परमात्मा तो कड़कड़ में व्याप्त है जारे जारे विच सूरत तेरी पात पात पर तेरा नाम जिधर देखता हूं उधर तू ही तू है हर शाह मैं जलवा तेरा खूब खूब है गुरुजी यह शरीर को ही आत्मा मानते हैं तो इनकी सोच केवल शरीर तक ही है आत्मा या परमात्मा तो निराकार है स्वामी विवेकानंद जी ने तो कहीं भी सनातन धर्म का पक्ष रखा है विरोध कहीं नहीं किया विवेकानंद जी नहीं कि यह कहां है परमात्मा कण कण में व्याप्त है वही हम सब में है विवेकानंद जी ने जो आकाश का उदाहरण दिया है आकाश का मतलब है कोई वस्तु अंदर जाना यहां बाहर आना और परमात्मा शीला की तरह ठोस है श्री विवेकानंद जी ने आकाश की व्याख्या करके परमात्मा को तो बहुत कम शब्दों में ही स्पष्ट कर दिया है विवेकानंद जैसा तो आज तक कोई भी विद्वान हुआ ही नहीं उन्होंने श्री राम श्री कृष्णा श्री दुर्गा मैया महामाया इन सब में कोई अंतर ही नहीं किया इन सब की आत्मा एक ही है गुरुजी राधे राधे

  • @chiranjilalvaishnav999
    @chiranjilalvaishnav999 Месяц назад +4

    गर्व से कहो हम हिंदू है,,,बस स्वामी विवेका नंद जी की जय जिन्होंने सनातन का डंका विश्व में बजाया,

  • @kishnavishwakarma296
    @kishnavishwakarma296 Месяц назад +1

    स्वामी सच्चिदानंद महाराज जी को सादर नमन!🙏

  • @sanjeevsharma-jh8jo
    @sanjeevsharma-jh8jo Месяц назад +1

    आचार्य जी बहुत बहुत धन्यवाद। महिषी दयानंद सरस्वती जी की परम्परा के आप सच्चे साधक है। जय संविधान।

  • @sanjaykumarsingh-tl3ev
    @sanjaykumarsingh-tl3ev Месяц назад

    Koti koti naman guruji. Mujhe nahi lagta aapke jaise gyani is dharti par avtarit honge. Mera aapme bahut aashtha hai

  • @sushmaarya4564
    @sushmaarya4564 Месяц назад +17

    आचार्य भद्राचार्य जी को माफी मांगनी चाहिए अपनी गलत बयान बाजी पर😮

    • @OperationAryaSamajसिद्धान्ती
      @OperationAryaSamajसिद्धान्ती Месяц назад

      सच्चिदानंद ढोंगी बाबा को माफी मांगना चाहिए जो ब्रह्म मुहूर्त पुराण के संबंध में गलत बयान बाजी कीहै

    • @piyushjoshi4618
      @piyushjoshi4618 Месяц назад

      Brahma muhurta puran 😂😂😂​@@OperationAryaSamajसिद्धान्ती

  • @Ram.505.
    @Ram.505. Месяц назад

    इस धरती पर आज एक ही सच्चिदानंद महाराज हैं श्री शक्तिपुत्र जी महाराज
    समस्त धर्मों के धर्मगुरुओं को ससम्मान अपने आध्यात्मिक तप वल की चुनौती दी है। अगर आपको लगता है तो एक बार जरूर जाएं सिद्धाश्रम धाम जरूर जाएं। अगर आप में या किसी भी धर्माचारी में तप बल की शक्ति है तो आकर के सामना करें।

  • @spiritedsprout
    @spiritedsprout 11 дней назад

    गुरुवर रामभादराचार्य जी से भूल हुयी होगी अन्यथा वे हिन्दू धर्म के सच्चे सेवक हैँ यह मैंने खुद जाँचा है पाया है

  • @philosophicalthought5687
    @philosophicalthought5687 Месяц назад

    स्वामी जी आपका कथन सत्य है !!👌🙏

  • @shubhhanschaudhary8375
    @shubhhanschaudhary8375 Месяц назад +6

    रामभद्राचार्य जी आंखों से ही अन्धे नहीं स्वार्थ में भी अन्धे हो रहे हैं।
    इन जैसे अन्य भी फर्जी कुछ सन्त हमारी वैदिक परम्परा एवं सनातन को शर्मिन्दा करने का दुष्चक्र चला रहे ।

  • @kamalakantatreya3067
    @kamalakantatreya3067 Месяц назад +2

    राम भद्राचार्य दम्भी अौर पाखण्डी है, महर्षि पर झूठा आरोप लगानेवाला महापापी होता है।

  • @sarvandhull3114
    @sarvandhull3114 Месяц назад +2

    नमस्ते जी 🙏 कैथल हरियाणा

  • @dileepkumar3143
    @dileepkumar3143 Месяц назад

    आर्य समाज अमर रहे।

  • @m9news9572
    @m9news9572 Месяц назад +8

    आचार्य भद्राचार्य जी माफी मांगे। गलत ब्यान से संस्कृति खतरे में आ रही है। आर्य समाज जिंदाबाद...

  • @dileepkumar3143
    @dileepkumar3143 Месяц назад

    महापुरुष के सच्चे चरित्र को आर्य समाज बताना वाला

  • @AnandKumar-kb4ca
    @AnandKumar-kb4ca Месяц назад +2

    रामभद्राचार्य जी को रामायण पढना चाहिए जिसके शुरू मे ही इसे महाकाव्य कहा गया है। बुद्धिमान लोगों से पुछिए महाकाव्य कहानी होता है या इतिहास। कहानी के पात्र कभी भी ऐतिहासिक नहीं होते है। इतिहास में उल्लिखित व्यक्ति का प्रमाण पुरातत्व में मिलता है। कहानी के पात्र का ऐतिहासिक प्रमाण पुरातत्व में खोजना भी मूर्खतापूर्ण कार्य है।

  • @JyotiTrehan-xb1hn
    @JyotiTrehan-xb1hn Месяц назад

    क्या आज तक किसी नेता का बेटा कावड़ लेने गया । नहीं ना । क्योंकि इनके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं । चाहे बीजेपी का कोई भी नेता हो । शिवराज हो हेमंत बिस्वा हो रविशंकर हो सभी के बच्चे विदेश में पढ़ते हैं

  • @inderjeetsingh-cn3du
    @inderjeetsingh-cn3du Месяц назад

    अपने कर्मों का फल बहुत रहा है हमें ज्यादा खाने की जरूरत नहीं है भगवान देख रहा है देख रहा है देख रहा है देख रहा है ईश्वर सबको देख रहा है

  • @user-de8jp9tf4j
    @user-de8jp9tf4j Месяц назад

    आप को कोटि कोटि नमन करते हैं

  • @Drgaulebaldev
    @Drgaulebaldev Месяц назад

    उपनिषद् भी वेद है ! वेदमेँ श्रीराम अौर श्रीकृष्णका चरित्रका विशद वर्णन है ।

  • @AnandKumar-kb4ca
    @AnandKumar-kb4ca Месяц назад +2

    धर्म कभी भी वैज्ञानिक नहीं होता है। विज्ञान और बुद्धि खत्म होने पर ही धर्म का विकास होता है। आज लोग विज्ञान को नकार नहीं सकते हैं। इसलिए धर्म को जिन्दा रखने के लिए धर्म को विज्ञान से जोड़ा जा रहा है।

    • @ashokdhiman4316
      @ashokdhiman4316 Месяц назад

      @@AnandKumar-kb4ca
      वैदिक सनातन धर्म, ही विज्ञान आधारित है। और हरे वेद विज्ञान आधारित हैं। जो से है वह धर्म है , जो असत्य है वह अधर्म है। सत्य ही कर्तव्य है और असत्व्य अकर्तव्य है।

  • @rakeshvishwakarma2563
    @rakeshvishwakarma2563 Месяц назад +1

    प्रभुता पाय काह मद नाहीं ।।
    यह पंक्ति भी श्री रामभद्राचार्य पर लागू हो रही है ।
    जगतगुरु होकर आप अति उत्साह में मिथ्याभाष्य करोगे तो सनातन हिन्दू धर्म का पतन ही होगा, जैसा कि अभी तक होता आया है ।

  • @kanjibhai7677
    @kanjibhai7677 Месяц назад

    सच्चिदानंद जी महाराज ऐकदम सही कह रहे है हंम उनका बहुत सन्मान कर रहे है और हंम राम भद्राचार्यजी का भी बहुत सन्मान कर रहे है लेकिन सोचे समझे बीना कोई बात नही बोलनी चाहीये

  • @shekharcharwad8320
    @shekharcharwad8320 Месяц назад

    श्री जी आप को मालुम होगा जब श्रीरामजी के आधे अधुरे मंदिर उद्घाटन समारोह का विरोध जब हमारे चारो धर्मगुरू श्री.श्री शंकराचार्यने किया तो यही रामभद्राचार्यने प्रधानमंत्री को अपने सिर पर बिढाकर गुणगान किया और कहा की यही मुहुर्त अच्छा है इत्यादी इससे आप परिचित हुए होंगे यही लोग हमारे भारतमाता की संस्कृती की अवहेलना करते है और खुद को महान धर्मगुरू होने का ढोंग रचाते है इस से हमारे सनातन धर्म की साक मिटानेमे खतरा बना रहेता है

  • @user-xq3bo2pt1s
    @user-xq3bo2pt1s Месяц назад +1

    स्वामी दयानन्द सरस्वती जी bhi उच्च कोटि के ईश्वर तत्व को जानने वाले मार्मिक संत थे l ऐसे तत्ववेता महा संत के मुखार्विन से ये वाक्य
    कभी नहीं निकल सकते है.......!!!

  • @SokhavtSingh-bn9iy
    @SokhavtSingh-bn9iy Месяц назад

    राम भद्राचार्य तो पिछले जन्म का व्यभिचारी था अपनी ही बहू बेटियों पर कुदृष्टि रखता था इसी कृत्य पर इस जन्म में नेत्र ज्योति छीन ली गई.पिछले जन्म के पापों की सजा मिली है.

  • @ChindhajiSarode-gj8cn
    @ChindhajiSarode-gj8cn Месяц назад

    रामभद्राचार्य खुद को संत कहते हैं परंतु वसंत नही ज्ञानी है अहंकार से परिपूर्ण भारी है अहंकारी संत हो ही नहीं सकता वह एक पार्टी का पक्ष लेकर चलते हैं इसलिए संत की उपाधि के उपाधि लायक नहीं

  • @gangotrid3565
    @gangotrid3565 Месяц назад

    Arya samaj hi sanatan dharm hai
    Great dayanand saraswati ji ne
    Paakhandiyon ki pol khol di

  • @banwarilalsharma3323
    @banwarilalsharma3323 Месяц назад

    परम पूज्य राम भद्रा आचार्य जी को मैंने अनेकों अवसरों पर पूर्ण असत्य कह्ते देखा है असत्य का समर्थन भी। जो बहुत दुःखद हैं आप हिंदू समाज के अत्यंत पूज्यनीय महात्मा है कृपया असत्य से दूर रहे। प्रणाम।

  • @shivaramgangopadhyaya1300
    @shivaramgangopadhyaya1300 Месяц назад

    आपने जो सप्रमाण ग्रन्थ प्रदर्शित कर ही दिया, इसके उपरांत शास्त्रार्थ की जरूरत क्या है? पुस्तक की Copy उन्हैं दे दें। परस्पर समता बनाया जाय। ओं शान्ति महाराजजी।

  • @mithleshDwivedi-tt4tx
    @mithleshDwivedi-tt4tx Месяц назад +1

    🙏👍❤️🌹

  • @bhanvarsingh3086
    @bhanvarsingh3086 Месяц назад

    स्वामी रामभद्राचार्य जी के मुताबिक तुलसीदास जी से गल्ती हुई जिसे ये सुधार रहे हैं,दयानन्द सरस्वती से भी तगड़ी भूल हुई है, जिससे समाज बरबाद हो रहा है | अगर भूल किसी से नहीं हुई तो वो हैं नरेन्द्र मोदी जी |

  • @ramkishansingh7904
    @ramkishansingh7904 Месяц назад

    रामभद्राचार्य अंधा होते हुए भी कौन सी यूनिवर्सिटी में डिग्री प्राप्त की वेद पुराण कौन से भगवान द्वारा रचित हैं

  • @munnalal-ui6lb
    @munnalal-ui6lb Месяц назад

    स्वामी रामभद्राचार्य जी ने सही कहा है एकादश समुल्लास भागवतसमीक्षा लाल जिलत सत्यार्थ प्रकाश में 225 और 271 पृष्ठ पर देखें।
    वेदों को परमात्मा के नाम का ही पता नहीं है धाम का ही पता नहीं है। अखंड मुक्ति कैसेमिलेगी।

  • @DilipShukla-s4u
    @DilipShukla-s4u Месяц назад

    वेद के बारे में अपने बहुत सुंदर का अपने व्याख्या किया मारे जी हां बिल्कुल सही करें उसमें वेद में कहीं राम और कृष्णा को ढूंढने नहीं मिलेगा

  • @ayodhyaprasad3821
    @ayodhyaprasad3821 Месяц назад +1

    इसके सभी बयान ही, गलत बोलता है,, कभी चमार, बोलता है, कभी, मरे मुलायम, कासी राम, बोलता है,, ए धर्म गुरु नहीं हो सकता,, ए नफरती गुरु हैं,

  • @user-vt7bs3xs9v
    @user-vt7bs3xs9v Месяц назад

    बस रामभद्राचार्य तो राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे यह बोलना।जानते हैं। इन बुद्धिजीवी व्यक्तियों की बुद्धि फिर गई है। आर्य समाज ही श्रेष्ठ समाज है।

  • @chandraprakashshukla5819
    @chandraprakashshukla5819 Месяц назад

    रामभद्राचार्य मोदी के मित्र हैं l अहंकार हो गया है l शंकराचार्य को चलेंज कर रहे हैं l अपनी छवि ख़राब कर रहे हैं l

  • @DharamSingh_01
    @DharamSingh_01 Месяц назад

    राम भद्राचार्य जी आपने वेद तो नहीं पढ़े हैं, इसका प्रमाण तो आपके वक्तव्य से ही मिल गया है। आप एक बार सत्यार्थ प्रकाश पढ़ लें। तब आपको यथार्थ ज्ञान की प्राप्ति हो जायेगी। वास्तविक ज्ञान चक्षु खुल जायेंगे।

  • @kuldeepkumarkuldeepkumar5611
    @kuldeepkumarkuldeepkumar5611 Месяц назад

    ❤❤❤

  • @AnumupBhai
    @AnumupBhai Месяц назад +1

    Jay Ho Gurudev

  • @amittiwari5993
    @amittiwari5993 Месяц назад

    जय हो

  • @dileepkumar3143
    @dileepkumar3143 Месяц назад

    🙏🏼

  • @kirtibansal6166
    @kirtibansal6166 Месяц назад

    Very Good. I am deadly against Swami jee Rambhadracharya jee. Swami is a man of Modi jee.

  • @AnjanikumarShastri
    @AnjanikumarShastri Месяц назад

    परम सत्य कहा भाई जी ने पता नहीं महाराज श्री को क्या हो गया आर्य समाज सनातन ही है

  • @umaramgodara
    @umaramgodara Месяц назад

    सत्यार्थ प्रकाश मे दयानन्द ने नानक ,कबीर , तथा अन्य महापुरुषो के बारे मे अनर्गल बकवाद लिख रखे है दयानन्द कौनसा भगवान है आर्य समाज दयानन्द के कुविचारों के लिए माफी मांगे

  • @jhammanlal7632
    @jhammanlal7632 Месяц назад

    ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤🎉🎉

  • @cksharma2456
    @cksharma2456 Месяц назад

    स्वामी सचिनानंद जी कावाक्य गलत है सनातन को आर्य समाज के अंदर आना पड़ेगा ज़ब की सनातन पुराना है अहकार कहा. पर है ये देखो ❤

  • @RajendraSharma-oq3tp
    @RajendraSharma-oq3tp Месяц назад +1

    ये अंधे होने का फायदा उठा रहा है ये सनातनी नहीं है शंकराचार्य को नहीं मानता है

    • @YogeshKumar-xp8py
      @YogeshKumar-xp8py Месяц назад

      Yah mard a mujahid narendar damodar das ka pitthu hai

  • @Vanshupadhyay7034
    @Vanshupadhyay7034 Месяц назад

    शानदार जानदार

  • @RajeshKumar-kx3tp
    @RajeshKumar-kx3tp Месяц назад

    👌👌👌🙏

  • @amichandkarotia9322
    @amichandkarotia9322 Месяц назад

    इसको पकड़ कर बैठ जाओ शास्त्रार्थ करने के लिए। अब ये सच्चा होगा तो मुकाबला करेगा शास्त्रार्थ में।

  • @user-zd1mo7xy8l
    @user-zd1mo7xy8l Месяц назад

    Ssdar Namaste ji🙏 !
    GAU MATA KEE HATYA BAND करवाएं GAU MATA SANSKRITI HAI...SAB PROBLEM KHATAM HO JAYEGE 🙏
    MAHARISHI DEV DAYANAND SARASWATI JI KE JAI 🙏🌷

  • @sarveshverma9699
    @sarveshverma9699 Месяц назад

    Is any treatment of blindness in ved Ramayan puran or upnishad if yes why baba ji is still suffering from same type of illness .

  • @user-zd1mo7xy8l
    @user-zd1mo7xy8l Месяц назад

    Sadar Namaste ji🙏 JAB MORARI BAPU RAM KATHA MAI ALI MAULA KEHTE HAI TAB AP LOG KAHA HOTE HAI...JAB FILMI MEDIA BHAGWANO KA MAJAK BNATE HAI TAB KAHA HOTE HAI
    ( ARYA SAMAJ KE VIDWAN विश्वसनीय नही है )
    महर्षि देव दयानंद सरस्वती जी की जय🙏🌷

  • @ashokdhiman4316
    @ashokdhiman4316 Месяц назад +2

    राम भद्रा चार्य जी ! आप भी अब अनर्गल बोलने लगे हैं।जिह्वा पर संयम रखें। झूट बोलकर लोगों को धर्म भ्रमित न करें।

    • @OperationAryaSamajसिद्धान्ती
      @OperationAryaSamajसिद्धान्ती Месяц назад

      रामभद्राचार्य जी ने जो कुछ भी कहा है वह सही कहाहै सच्चिदानंद ढोंगीबाबा है

  • @nandkishor6648
    @nandkishor6648 Месяц назад

    स्वामी रामभद्राचार्य आज कल पता नहीं क्यों बेतूकी बातें कर रहे हैं। स्वामी दयानंद सरस्वती जी की हमारे देश और समाज को बहुत बड़ी देन है। देश की डी ए वी संस्थाएं उनकी बदौलत है। जय श्री बालाजी महाराज 🌹🙏🌹

  • @shriramyadav5667
    @shriramyadav5667 Месяц назад

    Swami, ji, aap, ne, shi, kha, ye, sant, nhi, hi,

  • @munnalal-ui6lb
    @munnalal-ui6lb Месяц назад

    स्वामी रामभद्राचार्य जी बिल्कुल सत्य कह रहे हैं मैं भी सत्यार्थ प्रकाश में पढ़ा है कि रामायण महाभारत पुराण बृज लीला और रासलीला यह सब काल्पनिक है। यह मैंने खुद पढ़है। स्वामी रामभद्राचार्य जी अध्ययन करके बता रहे हैं और जो आर्य समाज के अंधे अध्ययन कियानहीं और झूठ बता रहे हैं।🎉🎉🎉🎉🎉

  • @vishalmaurya3681
    @vishalmaurya3681 Месяц назад

    Swami ji aap sahi ho rambhadracharya to raksh

  • @technicalsudeshi6897
    @technicalsudeshi6897 Месяц назад

    🚩🚩वेदों के महान पंडित- "स्वामी दयानंद सरस्वती जी" ने कभी नहीं कहा है की रामायण महाभारत काल्पनिक है 🙏🙏 स्वामी दयानंद सरस्वती जी की प्रेरणा से ही मेरी भी आस्था वेदों रामायण और महाभारत में है🙏🙏🚩🚩

  • @sjmishra668
    @sjmishra668 Месяц назад +1

    बकवास बुद्धिमान नहीं सुना करते, इसके लिए अपने योग्य अपना श्रोता चुन लीजिए।।

  • @binaykumar4300
    @binaykumar4300 Месяц назад

    सच्चे संत राजदरबार के कभी भी दलाल नहीं होते हैं। तुलसी, कबीर से दाण्ड्यानन तक सच्चे भारतीय संत कभी भी सत्ता के दलाल नहीं रहे।

  • @manmohanagarwal1608
    @manmohanagarwal1608 Месяц назад +3

    रामभद्राचार्य दरबारी संत😮 पूर्व जन्मों के कर्म की वजह से अंधा है😮 और इस जन्म मे कॉलनेमी की भूमिका में पाप कर रहा है😮 प्रभु यह धरती पर भार है😢 जल्दी इसको अपने चरणों में स्थान दो😮 जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम

  • @panditarunazad2145
    @panditarunazad2145 Месяц назад

    Bahut Sundar bahut Sundar ATI Satya kaha aapane

  • @user-hy7pf3mx6v
    @user-hy7pf3mx6v Месяц назад

    स्वामी सच्चिदानंद जी-राम भद्राचार्य अन्धा होने के कारण दयालुता का पात्र लोगों ने बना दिया।यह दरबारी सन्त है भगवा चोला धारण करने से पहले एक भी सन्त नहीं बन सका ।ऋसि अगस्त्य का शिष्य(नाम विस्मरण)वह सन्त था जो भगवान राम को लेजाकर अपने गुरू को सौंपा था।यह तो दरबारी गान करने वाला है,अभिमानी भी है। खेरे प्रसाद शुक्ल खजुरिहा , कापिल, फतेहपुर उ०प्र०।

  • @pandurangmane2674
    @pandurangmane2674 Месяц назад

    Bhagna charya

  • @jaivirsingh-kn2qx
    @jaivirsingh-kn2qx Месяц назад

    बात तो सही है, रामायण, महाभारत तो ज्ञान को समझाने का तरीका है, कि कैसे भी मान ले😂😂😂😂😂❤❤❤

  • @knowandtourindia
    @knowandtourindia Месяц назад

    Sami Dayanand aur Maharaja Surajmal Mal Jaise ke karan hi Sanatan/Hindu Dharam jinda hai aur desh Ajad hai

  • @GopalJajooSongs
    @GopalJajooSongs Месяц назад

    हम जानते ह की आप का कथन सही ह,लेकिन उम्र का लिहाज नेत्र हीन,संत को आप ही माफ कर दे उनसे माफी मंगवाने से आपका दयालु पन खतम हो जायेगा🙏🙏🙏💀💀

  • @jpnpandey6867
    @jpnpandey6867 Месяц назад

    राम भद्राचार्य नहीं है कोई आचार्य नहीं कर सकता कोई शास्तार्थ , कर सकता है तो बस केवल भ्रष्टाचार

  • @rajkumarvaish4256
    @rajkumarvaish4256 Месяц назад

    Arya samaj is best

  • @AjayKumar-gu7tx
    @AjayKumar-gu7tx Месяц назад

    स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज आपके चरणों में निवेदन है मैं भी स्वामी सर्वानंद जी महाराज दयानंद मठ दीनानगर जिला गुरदासपुर का शिष्य हूं अगर आप कहते हैं कि महर्षि देव दयानंद महाराज ने रामायण और महाभारत को काल्पनिक माना है उसका प्रमाण दें जi अपने शब्दों को वापस ले 1:07

  • @user-bo1sk9rp3f
    @user-bo1sk9rp3f Месяц назад

    ये गलत कहते हैं रामभद्राचार्य जी कि स्वामी दयानंद सरस्वती जी के बारे में ,इसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए ,😡

  • @Vastupath
    @Vastupath Месяц назад

    सभी धर्माचार्यों को विवादित टिप्पणी करने से बचना चाहिए।

  • @dhanjibhairaddiya6481
    @dhanjibhairaddiya6481 Месяц назад

    श्री स्वामी जी ऐ भाजपा का कारस्तानी है आभार