कलंक (Rap Version) - Ghor Sanatani

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 11 сен 2024
  • #shreekrishna #krishna #rap
    Jai Shree Krishna 👏🏻🙏🏻
    Credits :-
    Lyrics/Rapper/Music/Mix/Master
    ‪@GHORSANATANI‬
    Dhanyawad 😊 🥰 🤗 🙏🏻
    Video Clips :-
    Taken From Viganharta Ganesh Serial ,Shemaroo Bhakti RUclips Channel
    Lyrics ::-
    हमारे प्यारे श्री कृष्ण जी पर अक्सर लोग सवाल उठाते है
    की तुम्हारे भगवान की 16108 रानियां थी ,वो चरित्रहीन थे ,असल सत्य क्या है सिर्फ 3 मिनट में बताता हूं
    एक बार की बात जब पृथ्वी थी रोने लगी
    चारो ओर सब जगह त्राहि त्राहि होने लगी
    इंद्र ,वरुण,अग्नि ,वायु सब थे सताए
    और आके अपने दुख श्री कृष्ण को बताए
    बोले प्रभु हमको कष्ट देता रोज एक असुर
    उसका नाम नरकासुर रहता प्रयागज्योतिषपुर
    उसने देवो को सताया ऋषियों मुनियों को भगाया
    और भिन भिन राज्य की कन्यो को उठाया
    वो न करना चाहता विवाह न ही उनसे कोई मोह
    प्रभु कैद में कन्याएं उसके 16 हजार 100
    उनकी देगा वो बलि और होगा जी अमर
    वो त्रिलोकनाथ बन जायेगा मारा न अगर
    प्रभु उसको है वरदान सिर्फ मारे कोई नारी
    आओ विष्णु के अवतार हमपे संकट बहुत भारी
    तुमने कश को था मारा किया पूतना का नाश
    नरकासुर से बचाओ हमारी तुम ही अंतिम आश
    प्रभु ने 8 रानियों में सत्यभामा को बुलाया
    और सारा किस्सा द्वारका में उनको था सुनाया
    उनको युद्ध करने संग ले गए सारथी बना के
    नरकासुर को ललकारा उसकी नगरी में जाके
    जिस दिन वध किया तब एक चतुरदर्शी थी
    कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी थी
    इसलिए घर में खुश होके दीप जलाया जाता है
    और नरक चतुर्दशी त्यौहार मनाया जाता है
    16 हजार एक सौ कन्या उनके घर को भेज दी
    कर दी घर वालो ने चरित्रहीन कहके बेजती
    कुछ के घर वालो को नरकासुर ने पहले मार दिया
    बाकी बची जो अभागी घर से धक्का मार दिया
    सब कन्या दिल से दुखी होके फूट फुट रोई
    बोली कृष्णा से संसार में न बचा हमारा कोई
    हमको अपने पास रखलो और तुम ही अब अपनाओ
    चाहे दासी बनाकर रखलो चाहे अपनी रानी बनाओ
    बलि देने से बचाया किया न कोई अत्याचार
    कृष्ण उनकी इज्जत रखने के लिए हो गए तयार
    सबसे एक साथ शादी की ले बहु रूप अवतार
    बोले कृष्ण मैं तो केवल करता राधा जी से प्यार
    तुमसे शादी की ओर हक भी दूंगा
    मैं द्वारका रखने को भी तयार
    पर याद रखना एक दिन
    मुझको ही कोसेगा ये मेरा बनाया संसार

Комментарии • 80