jawaharlal nehru ki jivani in hindi | जवाहरलाल नेहरू की जीवनी | Biography of Jawaharlal Neharu |
HTML-код
- Опубликовано: 11 ноя 2024
- jawaharlal nehru ki jivani in hindi || जवाहरलाल नेहरू की जीवनी || Biography of Jawaharlal Neharu || #2kr SmartClasses || #2kr
***********************************************************************
जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधनमंत्री थे।
इनका जन्म इलाहाबाद में 14 नवम्बर 1889 को हुआ था।
इनके पिता जी का नाम मोतीलाल नेहरू और माता जी का नाम स्वरूप रानी था।
जवाहरलाल नेहरू जी को तीन भाई बहन थे और वह सभी भाई बहनों में सबसे बड़े थे।
इनके पिताजी मोती लाल नेहरू प्रसिद्ध वकील थे।
इनका विवाह 1916 में कमला नेहरू से हुआ था।
इनकी बेटी का नाम इंदिरा गांधी था जो कि भारत की प्रधानमंत्री भी रह चुकी है।
उन्होंने 1910 में कैंब्रिज विश्वविद्यालय में पढाई की और 1912 में इनर टेंपल जो का लंदन का कॉलेज है यहां से बैरिस्टर की उपाधि हासिल की थी।
इनको सभी बच्चे चाचा नेहरू के नाम से जानते हैं।
इनके जन्मदिन को पूरे भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इनको 1955 में भारत रत्न पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।
लाल किले पर सबसे पहले तिरंगा जवाहरलाल नेहरू ने ही फहराया था।
इन्होने भारत की आजादी के लिए कई आन्दोलन में हिस्सा लिया और कई बार जेल भी गये।
जवाहरलाल नेहरू को आधुनिक भारत के शिल्पकार भी कहा जाता है।
इन्होंने डिस्कवरी ऑफ इंडिया नाम की एक पुस्तक भी लिखी थी।
जवाहरलाल नेहरू जी की निधन दिल का दौरा से नई दिल्ली में 27 मई 1964 को हुआ था।
#panditjawaharlalnehrukajeevanparichay
#panditjawaharlalnehrukajeevanparichaydijiye
#panditjawaharlalnehru ki jivan katha
#panditjawaharlalnehru ki speech
#panditjawaharlalnehru ke bare mein nibandh hindi mein
******************************************************************************
All types of Hindi Nibandh and Small Kids knowledgeble Videos and Related to our Country Knowing Videos.
like Nibandh:- Cow, Horse, Durga Puja, 26th January, etc.
For small Kids:- K se Kabutar Kha se Khargosh, Months Name, Week Names, etc
Related to our Country:- Mountains Names, Rivers Name, etc
"Hmm achhe karmo ka palan kare"
Perfect #2kr
Nice
Thank you very much
Good👍
Tq