प्रोफेसर अपूर्वानंद जी ने बद्रीनारायण जी के साथ उनकी पुस्तक पर चर्चा बहुत महत्वपूर्ण हैं मैं पिछले कम से 15 वर्षो से दोनों विद्वानों को पढ़ता और सुनता रहा हूँ जिसमे मैंने महसूस किया हैं अपूर्वानंद जी विचार और कर्म में निरंतरता हैं और वह अपनी समझ के प्रति मजबूती उतने ही टिके हुए हैं जितने वह पहले थे आपका स्वप्न हैं कि भारत एक मज़बूत लोकतान्त्रिक और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र यथार्थ में बने न कि केवल किताबी हो जिसमे सब समान नागरिक अधिकार मिले वह कभी चुप नहीं रहे गुजरात, कश्मीर मुद्दा, CAA हो या दिल्ली दंगे हो उसमे जिम्मेवार लोंगो की आलोचना की हैं यहाँ तक कि आम आदमी पार्टी और उनकी करगुजारी को प्रश्ननंकित किया हैं वहीं बद्रीनारायण जी के विचार बदलते रहे हैं पहले दलित चिंता उनके केंद्र में रही हैं तब वह दलित और अल्पसंख्यक गठजोड़ के पक्षधर थे अब काफ़ी दिनों से संघ और उनकी नीतियों सब कुछ अच्छा दिखने लगा हैं पूरी चर्चा में अपॉर्वानंद जी सवालों और चिंताओं का ठोस जवाब नहीं दें सके दो सवालों पर मैं भी अपने विचार व्यक्त कर रहा हूँ 1. बद्रीनारायण जी का कहना हैं कि संघ ने भारतीय समाज और जाति को बहुत अच्छी तरह से समझा हैं मेरा विचार हैं कि भारतीय समाज को गाँधी, नेहरू और अम्बेडकर ने ज्यादा अच्छे से समझा था और उनका मानना था कि आधुनिक समय और नागरिक अधिकार के ढांचे में जाति व्यवस्था फिट नहीं बैठती हैं जातिगत असमानता दूर होनी चाहिए इसलिए उन्होंने भारतीय हिन्दू धर्म शास्त्र पर विश्वास करने के बजाय लोकतान्त्रिक और धर्मनिरपेक्ष ढांचे को अपनाया किन्तु यह बात सही कि अपने उद्देश्य में वह पूर्णतः सफल नहीं हो सके इसकी बजह मुझे यह लगती हैं भारत का औद्योगिक विकास अल्प रहा और भारत एक परम्परागत समझ पर अधिक कायम रहा वहीं संघ पूरी तौर पर प्राचीन व्यवस्था को थोपना चाहता था लेकिन आजादी और उसके बाद गाँधी, नेहरू और अम्बेडकर कि नीतियों के आधार पर काफ़ी काम हुआ इसलिए संघ ने यह सचाई कबूल की इसी ढांचे को स्वीकार किया और नई रणनीति यह बनाई की संस्थायों में व्यक्तियों को ही वैचारिक तौर से बदल दो उसी की हालत यह की आज न्यायपालिका, मीडिया किस तरह से बदली 2. धर्मनिरपेक्ष ढांचे और समाज में बढ़ती हिंसा का कोई ठोस जवाब बद्रीनारायण जी नहीं दें सके शायद उनके पास इसलिए नहीं की उनका भूतकाल उनका पीछा कर रहा था यह सही की समाज बदल रहा हैं दूसरी बार केंद्र लगातार सरकार भी हैं लेकिन संघ अपनी बात विधानसभा के चुनाव में क्यों नहीं ज्यादा मनवा पा रही जबकि वोटर वहीं हैं जो केंद्र की सरकार को चुनता हैं और भारत का शासन केवल दिल्ली से नहीं होता हैं क्योंकि भारत एक फ़ेडरल स्टेट हैं अतः मामला एकतरफा नहीं हैं कुल मिलजूलाकर बात यह हैं अपूर्वानंद ठोस यकीन के साथ अपनी बात कह रहे हैं जबकि बद्रीनाथ जी अपनी बात पर और उससे उतपन्न प्रश्न का सहजता से सामना करने में असमर्थ प्रतीत हो रहे हैं धन्यवाद 🙏🙏
I must thank Apoorvanand sir for this Unwavering interview. I have seen many RUclips channels reviewing this particular book. You are the only one who pointed out that it is writers understanding but not Sangh's worldview. Thanks to The Wire.
Who is saying that it is writers understanding but not sangh's world view" has sangh said that it is not sangh's world view i guess not. So it is Apoorvanand understanding of sanghs not sanghs comment. Why u people often speak for others and despite others speaks for themselves you people canceal them then u speak on their behalf...wow
*”If Hindu Raj does become a fact, it will, no doubt, be the greatest calamity for this country... Hindu Raj must be prevented at any cost.”* -Dr B.R. Ambedkar
*1 -* अलीगढ़ में टप्पल के नूरपुर में *दलित हिन्दू* बारात निक़ाल नहीं सकते,, मंदिर नहीं बना सकते हैं *क्यों ??* *वहाँ मुस्लिम आबादी 80% हैं।* *2 -* लक्ष्यद्वीप में 11 सालों से रख़ी गांधी जी की मूर्ति आज तक नहीं लगीं हैं *क्यों ??* *वहाँ मुस्लिम आबादी 98% हैं ।* *3 -* तमिलनाडु के पेरम्बलूर ज़िले के ताड़मेर गाँव में पारम्पंरिक देवयात्रा नहीं निक़ाली जाएँ *क्यों ??* *वहाँ मुस्लिम आबादी अधिक हैं ।* *फ़िर भी भाईचारा क़ायम रख़े ..... हिन्दू !!*
अपने धर्म और मत के अनुसार, मैं एक व्याभिचारी और गिरें हुए मुसलमान को भी श्री गांधी से श्रेष्ठ मानता हूँ। -मोहम्मद अली (अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस १९२४)
ये अलग बात है कि जिन्हा 1932 में पारसी धर्म छोड़कर मुस्लिम हुआ था और 1918 से कांग्रेस अलग हो गया था । गाँधी (महात्मा गांधी) की महानता किसी जिन्हा की मोहताज नहीं है। न कभी किसी गोडसे के मारने से गाँधी की महत्ता कम होती है।
सावरकार और उसके दलालों के काले कर्मों, कुकृत्यों को दूसरों के जहालत से मत छुपाओ ! दुनिया को सब पता है ! ये छुपने छुपाने की नौटंकी और ज़्यादा दिन चलने वाली नहीं !
मुसलमानों की निष्ठा, जिस देश में रहते हैं, उसके प्रति नहीं होती बल्कि वह उस धार्मिक विश्वास पर निर्भर करती हैं जिसका की वे एक हिस्सा हैं जहां कहीं इस्लाम का शासन हैं वही उसका विश्वास है। -बाबासाहब अंबेडकर
भारतीय मुसलमानों ने भारत की प्रगति में बहुत छोटी सी भूमिका निभाई तथा मुस्लिम देशों के लिए अपनी शक्ति व्यर्थ कर दी क्यों की एक मुसलमान की सोच में मुस्लिम देशों का स्थान पहला हैं तथा भारत का स्थान दुसरा हैं। -बाबासाहब अंबेडकर
I would suggest to study Islam not from the rulers/politicians (past/present), but from the source of knowledge Islam says itself to have exemplified itself i.e - Quran
सब, पैसे-रूपए की माया है.....उनके पास resource है, वो दिल-मन जीत लेते है....और सब बेकार के बातें है.....बाकी जो हार रहे है, वो लोभी थे....दुनिया में जीतता वही है, जो दे सकता है
Looks like a Sangh parivar spin doctor trying to pad up the RSS image. You are possibly looking at a future Vice Chancellor of JNU or even Governor of a small state. The insidious efforts of Sangh Parivar have started bearing fruit even in the academia.
It is their time. No doubt they will rule over us for 50-60 years or possibly even longer and wreak havoc, kill a lot of people but if you see the broader scheme of things, humanity has always progressed forward. RSS will be buried just like the dark history of Germany. You can also understand this if you see the history and present of Pakistan. Extremism started by Zia completely destroyed the country which was once called asian tiger due to its booming economy. Extremism and misery reached its peak but now people are waking up. Lakhs have turned atheists and working to bring a change.
@@vasugarg863 Agree OnaRSSe...except that there is very much a possibility of they won't last long even for few months from now on, let alone many years.
@@himdude9637 True Buddy, else there is absolutely NO HOPE foraRSSe.. and it does not seem Muslims are leaving Islam anytime soon, specially because of the high rate of conversions to Islam taking place in the west at an all time high.
बाबासाहब अंबेडकर लिखते हैं- हिंदु शिक्षा व्यवस्था का उन्मूलन करने का पहला अधिकारिक रूप में प्रयास मुसलमानों द्वारा १६६९ से किया गया था। बाद में अंग्रेजों के प्रभावी तंत्र ने इसे पूरी तरह से ध्वस्त किया। हिंदु शिक्षा व्यवस्था के उन्मूलन के लिए मुसलमान ही जिम्मेदार हैं।
@@lifeisajourneywearetravelers ये मानसिक बिमार पोंगा पंडित गोबर भक्त कभी भी इमानदार नैतिक व समदर्शी नहीं थे और नहीं है जो दिन भर झूठ बोलकर जनता को सिर्फ गुमराह करते रहते हैं
आरएसएस विनाश की तरफ देश को ले जायेगा ये लिख लीजिए उसका सारा काम भारत को अपने कब्जे में करने का है बस एक बात आज तक समझ नही आई इतना धन कहां से आता है इनके पास 7 साल में समाज में क्या हो रहा इसके बारे में बद्री जी कुछ नही बता रहे हमको बद्री जी अपनी किताब में क्या लिखे हैं पता नही पर उनकी बात में और संघ में जो हो रहा उस में बहुत अंतर है God bless
Meenaji, what is your basis of saying that Mr Badri is not speakinfg the truth ? He comes from a leftist-marxist background. He studied RSS at the grass roots level and came out with a well researched book. RSS I think has gone far ahead for any kind of Apoorvanand and his stereotypes to make any difference.
Body language of Apoorvanand clearly shows his extreme discomfort when faced with true reality of the Sangh as painstakingly brought out by years of research by Sh Badri Narayan. Mr Narayan actually is from the leftist marxist camp of Apoorvanand and its goes to his huge credit that he has come out with a book that shows RSS for what it is --- shorne of the stereotypes of the era gone by.
Did you watch till the end? There are important questions that Prof Apoorvanand raises about RSS attitudes towards Muslims that question the claims Prof Badrinarayan makes, and leave the way open for further observation and inquiry.
On the contrary , the conversation shows Apoorvanand is aware of RSS's activities amongst the lower castes and can be explained by motivation of using them as hindutva stormtroopers . No discomfort in that. Also he pokes holes in Badri Narayan's arguments about including Muslims in RSS project which Prof Badri Narayan could not clarify. The conversation does not any way establishes that RSS and its hindutva project has shed its core exclusivist brahminical values.(Which is also clear from the recent increase in the representation of upper castes in Parliament and assemblies with rise of BJP. )
@@eduvisionary Mr Sen, RSS is a dynamic organization but its critics ( whose numbers are dwindling very fast) are somehow stuck in deep snow of the Artic. They appear to be acting on behalf of some lobbies, so it seems, because if you look at them -- all these schorlarly eminent worthies continue to stick to a position for seven decades without any gains accruing in their secular bank balances. On the Muslim issue, this ecosystem of Apoorvanand is feeling highly insecure. What if this facade of lies ( portraying RSS as a villian ) so meticulously maintained by the ecosytem all these years under political patrongae comes off !!! RSS is very clear -- Muslims of India have not come from Saudi Arabia. Their forefathers were Hindus. They are free to follow their religion which is Islam along with deep reverence to Mother India and all that She stands for all through 10,000 years of continual existence of our shared civilization.
@@biswarupbhatacharjee6537 I think Mr Bhatacharjee you too seem to be a prisoner of the same stereotypes that Badri is talking about. I think there an urgent need in India to HONESTLY understand with an open mind what RSS is and what is its world view. One caution -- please avoid looking at RSS from the BJP lens. Politics is only one organ of the our living diety called Bharat Mata.
@@designarium1313 There is enough literature of both critiques and supporters of RSS to understand what RSS's world view is. And I have relatives and friends working for RSS. And so you cant claim to possess some hidden truth about RSS which we dont. And there is no reason for people like Apoorvanand to feel insecure. They are moved by humanist values to treat everyone as equal which is anathema to RSS.
RSS में मैने देखा है कि बहुत से गैर ब्राह्मण लोग जिन्होंने इसे सींचने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया , वे जहाँ थे वहीं रहे । परन्तु काफी जूनियर्स जो जाति से ब्राह्मण हैं उन्हें प्रोन्नत कर बड़ी जिम्मेदारी देकर सम्मानित किया जाता है । यह अब छुपी हुई बात नहीं रही ।
आपलोग बहुत बड़े बड़े विद्वान हैं , बहुत सुंदर सुंदर शब्दों का प्रयोग करते हैं । परन्तु देश की साधारण जनता व्यवहार देखती है । आप बताएं देश के चार या वर्तमान में पांच पीठ है । क्या उसमें हिन्दू हित के लिए चारों वर्णों का प्रतिनिधित्व नहीं होना चाहिए ? देश के तमाम मंदिरों में सिर्फ ब्राह्मण ही पुजारी क्यों हैं ? बाकी वर्णों से क्यों नहीं हैं ? ब्राह्मण बालकों को बचपन से पुजारी के लिए प्रशिक्षित किया जाता है , बाकी वर्णों के बच्चों को ऐसा क्यों नहीं किया जाता ? RSS देश भक्ति , राष्ट्रीयता , हिंदुत्व का ढ़ोंग करती है , वास्तव में उसके अंदर मनुवाद को स्थापित कर इस देश को नरक बनाने की योजना है , जिसमें ब्राह्मण श्रेष्ठ बना रहेगा बाकी लोग गुलाम । अयोध्या के राम मन्दिर के बोर्ड में एक भी एस सी / एस टी / ओ बी सी का प्रतिनिधित्व क्यों नहीं है ? RSS का अभी तक एक भी सरसंघचालक एस सी / एस टी / ओ बी सी से क्यों नहीं बनाया गया ? इन सारी जगहों पर जनसंख्या के आधार पर क्यों नहीं प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए ?
Apni dharti, apna raaj. Chhatrapati Shivaji ka ek hi Sapna...Hindu swaraj. Ab ghulami ki zanjeer nahin....sirf jeet ka gulaal hoga. Ye shapath hey...Hindu samaj ki. Har Har Mahadev.
@@Jeet-2023 jb hinduo ko corona m marte ganga chordiya.. Tou muslim/sikh antim sanskar krne aye. Isko hindu samaj ka uday nahi kehte h dost. Mughalo k time bharat ki gdp world ki 25%. Kam se kam hinduo ko khane ko, aur kingdom m participate krne ko milta tha. Koi "civil movement" nahi hua mughalo k against. *Tmhare purvaj murk tou nahi the jo civil uprising nhi ki mughals k against???* Yehi indians ne britishers k khilaf civil movement lae (offcourse rss didn't participate) lkn 70% population BPL k niche aa chuki thi. Dekho sanghi gaddar soch Kitno ko brainwash aur berojgar krta h. Ya fr kb desh jagta h.
@@humnawahumsafar5083 - Dekho mere dost, Aapki sari bato'n ka jawab dene mey kafi kuchh likhna padega. Khair....mey ek alag tarah se, simple tareeqe se...aap se kuchh kehta hu, taki aap us par ghor karen. Dekhiye, ek kaam karte hain, sab mil Jul kar....ek baar tareekh ko phir se samajhte hain aur phir sab saath mey, jahan jiski jo ghalti ho usey maan lete hain, tauba karte hain....aur aman aur aashiqi k sath aagey badtey hain. Aakhir hum sab hindustani hain. Ye mulq aur ye millat ( haan ye millat bhi hey) hum sabka hey.
@@humnawahumsafar5083 - Aur haan. Ek aur baat. Hindu Swaraj ka matlab muslim k khilaf hona nahi hota. Hamari ladai...musalmano se nahin hai, aur na hi unke mazhab se hey.
Sab power ka khel hai Aaj power m pahuch kar bharat ka tiranga bhi nagpur laga Gandhi ji ka bhi drama hone laga unki hatya bhi ki aur ab satta me aaye to Ganghi ji yaad aane lage Humko sangh ka jyada kaam pakhand lagta Uska asli chehra satta pane ke baad alag hota Sardar patel to bahut khilafat karte they rss ki Ajivan ban bhi karna chahte they Pata nahi kyon humko badri narayan ji ki baat samajh nahi aa rahi Sahi comment to apurvanand ji karenge Bahut shukriya God bless
Justice arun Mishra ka bhai h, Badri Narayan h, ye log jativadi mansikta se bahar nahi nikal sakte h, ye jativad me peda huye marenge bhi jativad, manuvad, samantvad pakhand me hi, ye virodhi h vegiyanik vichardhara ke.
There is a popular Hindi song of a film " Ajee hamse rooth ke Kahan jayayega ------------------ hame payayega" RSS works on a missionary mode to reach the destination. Power is central. Ideology crumbles without power
भारत एक राजा-प्रजा वाला देस रहा है ,और अभी भी है, और तब तक रहेगा, जब तक civil right movement नही होगा, बड़े पैमाने पर......आज देश को एक नए, modern गांधी की और martin luther king की जरूरत है, पर उसको बहुत पैसे के आवश्यकता है,
भारत में रहनेवाले मुसलमान भारत के संसाधनों और सुविधाओं का लाभ तो लेंगे पर वह भारत की तरक्की के लिए योगदान नहीं देंगे। इसका परिणाम यह होना हैं कि देश में तरक्की की गति बहोत ही धीमी होगी। -बाबासाहब अंबेडकर
Please read history of Muslim empire And read and try to understand what Muslim do for India when British was ruling? Ok Am Muslim and I believe that you can't give answer of my single question ❓ Because everyone know what is Hindu and his religion where they standing with RSS never mind RSS what doing in India we know well and now where going India you know that also
DUNIYA ki sabse piti hui kaum hai musalman.itni population hai inki lekin science and education aur technology me ye kahin nhi hain ek bhi Islamic mulk global powers me isiliye kahin nhi hai
@@abhishekrai33 और दुनिया के सबसे घटिया इंसान होते हैं संघी आतंकवादी जो देश के विरुद्ध ही षड्यंत्र करते रहते हैं जो ये समानता और भाईचारा में विश्वास नही करते हैं
Mr Apoorvana, the wire did an excellent job on the incidence at the Dasna Hindu temple where a Muslim boy was beaten up, he wanted to drink water. I would be grateful if you could send Arfa khanum to the Madrassa, a Muslim religious school, in New Delhi where a Maulvi (Muslim priest) raped a 12 year old girl and do a report. She is Very thorough with her groundwork e.g her coverage of the Hindu cremations and the bodies along the Ganges. I think this problem with paedophilic Maulvis and Madrassas is a global problem, even here in UK, we need to stop it, Arfa khanum is the best
Recognising Gandhi as reformer is Litmus test for RSS.....Change is essential...A mature organisation corrects its course from way of animal world of aspiring towards materialistic pursuits and instead focus on establishing or adopting fundamental laws of Righteousness 1. No one has right to keep Hatred within heart.... 2. Our purpose of life for welfare of others... 3. Recognize oneness of Almighty God based on Vedic literature or authentic literature by recognising prophets and great saints who have been blessing to human civilisation and adoption of their best character for clarity of thought process and purity of heart...to establish peace and mercy and earning the grace of Almighty GOD
So if Bharat becomes Congress Mukt & Opposition Mukt, Muslim Mukt, Christian Mukt then nation will become Ram Rajya or BJP-RSS Rajya ? Patriotism will become the Intellectual Property of Sanghis ?
रोज जो संस्कार मिलता है उसी से व्यक्तित्व बनता है। और रोज जो प्रार्थना और कार्यक्रम होते हैं उससे स्वयंसेवक बनता है। इस लिये पुर्वाग्रह पुर्वक जैसे लेंस से देखोगे वही दिखेगा। चाहे वह संघ हो या और कुछ।
The Doctrine of Social Justice could not percolate properly among all the castes. The benefits of reservation accured and monopolised by a few castes only in the OBCs. Similarly, reservation of SC and ST could not be reaped by several castes. RSS capitalised on the asymmetrical reservation.
RSS Jo Ghar wapsi ki baat karta kya Hindu samaj jo jaat paat karta hai woh kisi dusre dharm Hindu bane logo ko jaat paat Mai Nahi batega ... Unko Woh khud choti jaat Mai rakhkar soshan karega
Modi has made RSS a very powerful prosperous and global organisation with Colossus money and wealth garnered through spectacularly corrupt and sinful practices. The RSS has been giving bleeding support to Modi.
Why DU professor is so selective. What about Mr. Ambedkar's comment about another community to whom DU professor seems so much in love. Before coming to any platform please disclose your ideology. They start any discussion it will give better perspective to the viewers.
@@badsha_00007 jihadiyone shiv mandir me kand kiya ek jihadi kutte ki mout mar gaya padhiye sachhi story तीन मुस्लिम दोस्तों ने मंदिर के दानपात्र में डालीं आपत्तिजनक चीजें, एक की मौत के बाद कबूला जुर्म न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंगलूरू Updated Sat, 03 Apr 2021 08:21 AM IST सार कोरगाजा मंदिर में गंदी हरकत करने का मामला दोस्त की मृत्यू के बाद सताया भगवान का डर पुजारी के सामने कबूला गुनाह, भेजे गए जेल मंगलूरू का कोरगाजा मंदिर - विस्तार कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले मंगलूरू से बेहद संगीन मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, तीन मुस्लिम युवकों ने मिलकर यहां के कोरगाजा मंदिर के दानपात्र में आपत्तिजनक चीजें डाली थीं। इनमें से एक दोस्त की मौत होने पर बाकी के दो दोस्त डर गए और मंदिर के पुजारी के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया। वहीं, बाद में पुजारी ने दोनों दोस्तों को पुलिस के हवाले कर दिया। कोरगाजा मंदिर में गंदी हरकत करने वाले इन युवकों की पहचान अब्दुल रहीम और तौफिक के तौर पर हुई है। दोनों ही जोकाटे के रहने वाले हैं। इन दोनों आरोपियों ने अपने एक और दोस्त नवाज के साथ मिलकर मंदिर के दानपात्र में आपत्तिजनक चीजें डाली थीं। इसके बाद नवाज की अचानक तबीयत खराब रहने लगी। उसे खून की उल्टियां होने लगीं और कुछ ही दिनों बाद उसकी मौत हो गई भगवान के प्रकोप से बचने के लिए कबूला जुर्म इन घटनाक्रमों से रहीम और तौफिक डर गए। उन्हें भगवान के श्राप का डर सताने लगा और अनिष्ट की आशंका में उन्होंने पश्चाताप का फैसला किया। दोनों आरोपियों ने भगवान के श्राप और दंड के डर से अपना अपराध स्वीकार लिया और सजा भुगतने के लिए सरेंडर कर दिया। अब यह दोनों दोस्त जेल की सजा काट रहे हैं। जब नवाज की हालत बिगड़ने लगी थी तभी से रहीम और तौफिक इसे भगवान का प्रकोप मानने लगे। वह दोनों नहीं चाहते थे कि उन पर भी भगवान के प्रकोप बरसे। वहीं, नवाज ने मौत से पहले उन्हें नसीहत दी कि वह भगवान के प्रकोप से बचने के लिए अपना जुर्म कबूल लें। इसके बाद दोनों तुरंत मंदिर के पुजारी के पास पहुंचे और अपना गुनाह कबूल करने लगे। नवाज ने मंदिर में किया था शौच पहले तो पुजारी को यह सब बातें मजाक लगीं, लेकिन जब पुजारी ने दानपात्र को खोला तो चौंक गए। इसके बाद पुजारी ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह पहले भी मंदिर में आपत्तिजनक चीजें फेंक चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि नवाज ने मंदिर में पहले शौच भी किया था, वह कथित रूप से काले जादू में फंसा था। इस मामले के उजागर होने के बाद जिले में तनाव की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए एहतियातन इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिए गए है। वहीं, दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। गौरतलब है कि कोरगाजा मंदिर के दानपात्र में पिछले कुछ महीनों में कम से कम चार बार आपत्तिजनक वस्तुएं मिलने का मामले सामने आ चुका है। इसके अलावा मंदिर परिसर में पेशाब करने का भी मामला सामने आया था।
RSS wants tactical and oportunistic attachment with Muslims Christian and dalits for their own survival & achievem of goal. there is proverb in Hindi" Moke per gadhhe ko baap kah lo".yeh shrimaan kuch Naya kehne ke chakker me gud mud ker rahe hai.
प्रोफ़ेसर अपूर्वा नंद जी एवं प्रोफ़ेसर बद्रीनाथ जी
आपने बहुत ही विचारणीय विषय को उठाया है, आप दोनों का अति आभार। 🙏
प्रोफेसर अपूर्वानंद जी ने बद्रीनारायण जी के साथ उनकी पुस्तक पर चर्चा बहुत महत्वपूर्ण हैं
मैं पिछले कम से 15 वर्षो से दोनों विद्वानों को पढ़ता और सुनता रहा हूँ जिसमे मैंने महसूस किया हैं अपूर्वानंद जी विचार और कर्म में निरंतरता हैं और वह अपनी समझ के प्रति मजबूती उतने ही टिके हुए हैं जितने वह पहले थे आपका स्वप्न हैं कि भारत एक मज़बूत लोकतान्त्रिक और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र यथार्थ में बने न कि केवल किताबी हो जिसमे सब समान नागरिक अधिकार मिले वह कभी चुप नहीं रहे गुजरात, कश्मीर मुद्दा, CAA हो या दिल्ली दंगे हो उसमे जिम्मेवार लोंगो की आलोचना की हैं यहाँ तक कि आम आदमी पार्टी और उनकी करगुजारी को प्रश्ननंकित किया हैं
वहीं बद्रीनारायण जी के विचार बदलते रहे हैं पहले दलित चिंता उनके केंद्र में रही हैं तब वह दलित और अल्पसंख्यक गठजोड़ के पक्षधर थे अब काफ़ी दिनों से संघ और उनकी नीतियों सब कुछ अच्छा दिखने लगा हैं पूरी चर्चा में अपॉर्वानंद जी सवालों और चिंताओं का ठोस जवाब नहीं दें सके दो सवालों पर मैं भी अपने विचार व्यक्त कर रहा हूँ
1. बद्रीनारायण जी का कहना हैं कि संघ ने भारतीय समाज और जाति को बहुत अच्छी तरह से समझा हैं मेरा विचार हैं कि भारतीय समाज को गाँधी, नेहरू और अम्बेडकर ने ज्यादा अच्छे से समझा था और उनका मानना था कि आधुनिक समय और नागरिक अधिकार के ढांचे में जाति व्यवस्था फिट नहीं बैठती हैं जातिगत असमानता दूर होनी चाहिए इसलिए उन्होंने भारतीय हिन्दू धर्म शास्त्र पर विश्वास करने के बजाय लोकतान्त्रिक और धर्मनिरपेक्ष ढांचे को अपनाया किन्तु यह बात सही कि अपने उद्देश्य में वह पूर्णतः सफल नहीं हो सके इसकी बजह मुझे यह लगती हैं भारत का औद्योगिक विकास अल्प रहा और भारत एक परम्परागत समझ पर अधिक कायम रहा
वहीं संघ पूरी तौर पर प्राचीन व्यवस्था को थोपना चाहता था लेकिन आजादी और उसके बाद गाँधी, नेहरू और अम्बेडकर कि नीतियों के आधार पर काफ़ी काम हुआ इसलिए संघ ने यह सचाई कबूल की इसी ढांचे को स्वीकार किया और नई रणनीति यह बनाई की संस्थायों में व्यक्तियों को ही वैचारिक तौर से बदल दो उसी की हालत यह की आज न्यायपालिका, मीडिया किस तरह से बदली
2. धर्मनिरपेक्ष ढांचे और समाज में बढ़ती हिंसा का कोई ठोस जवाब बद्रीनारायण जी नहीं दें सके शायद उनके पास इसलिए नहीं की उनका भूतकाल उनका पीछा कर रहा था
यह सही की समाज बदल रहा हैं दूसरी बार केंद्र लगातार सरकार भी हैं लेकिन संघ अपनी बात विधानसभा के चुनाव में क्यों नहीं ज्यादा मनवा पा रही जबकि वोटर वहीं हैं जो केंद्र की सरकार को चुनता हैं और भारत का शासन केवल दिल्ली से नहीं होता हैं क्योंकि भारत एक फ़ेडरल स्टेट हैं अतः मामला एकतरफा नहीं हैं
कुल मिलजूलाकर बात यह हैं अपूर्वानंद ठोस यकीन के साथ अपनी बात कह रहे हैं जबकि बद्रीनाथ जी अपनी बात पर और उससे उतपन्न प्रश्न का सहजता से सामना करने में असमर्थ प्रतीत हो रहे हैं
धन्यवाद 🙏🙏
"कहानी कम्युनिस्टो की "हिंदी में बेबेस्टसेलर पुस्तक हैं सभी भारतीयों को पढ़ना चाहिए।
I must thank Apoorvanand sir for this Unwavering interview. I have seen many RUclips channels reviewing this particular book. You are the only one who pointed out that it is writers understanding but not Sangh's worldview. Thanks to The Wire.
Who is saying that it is writers understanding but not sangh's world view" has sangh said that it is not sangh's world view i guess not. So it is Apoorvanand understanding of sanghs not sanghs comment. Why u people often speak for others and despite others speaks for themselves you people canceal them then u speak on their behalf...wow
Thanks Apoorvanandji for discussion on status of muslims in RSS ideology.Sir,your observation is absolutely correct.
*”If Hindu Raj does become a fact, it will, no doubt, be the greatest calamity for this country... Hindu Raj must be prevented at any cost.”* -Dr B.R. Ambedkar
👍
*1 -* अलीगढ़ में टप्पल के नूरपुर में
*दलित हिन्दू* बारात निक़ाल नहीं सकते,, मंदिर नहीं बना सकते हैं *क्यों ??*
*वहाँ मुस्लिम आबादी 80% हैं।*
*2 -* लक्ष्यद्वीप में 11 सालों से रख़ी गांधी जी की मूर्ति आज तक नहीं लगीं हैं *क्यों ??*
*वहाँ मुस्लिम आबादी 98% हैं ।*
*3 -* तमिलनाडु के पेरम्बलूर ज़िले के ताड़मेर गाँव में पारम्पंरिक देवयात्रा नहीं निक़ाली जाएँ *क्यों ??*
*वहाँ मुस्लिम आबादी अधिक हैं ।*
*फ़िर भी भाईचारा क़ायम रख़े ..... हिन्दू !!*
Islam is less a religion but a political gang -- dr br Ambedkar
@@Kidsvideos234-o6j
Agree bro
RSS कहां से कहां पहुंच गया लेकिन अपूर्वानंद जैसा आदमी अभी संघ को समझ ही रहा है । वैसे ऐसे लोग धुंध के घेरे में रहें इससे संघ को लाभ ही है ।
Hitler bhi sikhar pe tha ok..lekin unko sanki mana jata hai..
कौन-कौन भाई किसान की बेटी को अपना सहयोग देते हैं गर्व से बोलो किसान एकता जिंदाबuu
Fake kissan ekta murdabad.Rapist,khalistani,urban naxals leftists and andoolan jivi murdabad.Real.Nation is with real kissans.
No one sister as we support farm bill
🚩Apoorvanand Sir analysing perfectly.
बद्री नारायण जी की बातों में स्पष्टता है नही इसलिए आत्म विश्वास भी नहीं है।अपूर्वानंद जी में इतनी ज्यादा स्पष्टता है।
अपने धर्म और मत के अनुसार, मैं एक व्याभिचारी और गिरें हुए मुसलमान को भी श्री गांधी से श्रेष्ठ मानता हूँ।
-मोहम्मद अली (अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस १९२४)
Ye to sanskaar ki baat hoti aap ideology se mattbhed rakh sakte vyakti vishesh ki gareema giraane se kuch nahi hota
ये अलग बात है कि जिन्हा 1932 में पारसी धर्म छोड़कर मुस्लिम हुआ था और 1918 से कांग्रेस अलग हो गया था ।
गाँधी (महात्मा गांधी) की महानता किसी जिन्हा की मोहताज नहीं है। न कभी किसी गोडसे के मारने से गाँधी की महत्ता कम होती है।
सावरकार और उसके दलालों के काले कर्मों, कुकृत्यों को
दूसरों के जहालत से मत छुपाओ ! दुनिया को सब पता है !
ये छुपने छुपाने की नौटंकी और ज़्यादा दिन चलने वाली नहीं !
१९२० में तो जिन्ना कांग्रेस से अलग हो गए था और १९२४ में महात्मा गाँधी कांग्रेस के अध्यक्ष थे तो भाई थोड़ा ढंग से फेको।
@@New-Dawn_InDurtyEra भाई ये जानकारी आपको किधर से मिली की जिन्ना पारसी था
मुसलमानों की निष्ठा, जिस देश में रहते हैं, उसके प्रति नहीं होती बल्कि वह उस धार्मिक विश्वास पर निर्भर करती हैं जिसका की वे एक हिस्सा हैं जहां कहीं इस्लाम का शासन हैं वही उसका विश्वास है।
-बाबासाहब अंबेडकर
Babasaheb ne Ye kab aur kha bola hai. Ye bhi bata de.
Haa phir 3 rd most populated country of muslims is india and what do u say
Baba sahab fascist islam aur lampat musalman ko ache se samjhte the
@@VM000 भाई वो २ रूपए कमा रहा है इस मुश्किल वक़्त में तो कमाने दो भले ही नफरत की कमाई है।
हम आपके vedio अपने सब घर वालों के साथ ,अपने टीचर्स भाइयों के साथ व अन्य दोस्तों के साथ मिलकर भी देखते हैं। आप मेरे गुरु हैं
अगर मुस्लिम विरोधी नरेटिव कम हुआ है तो अब विज्ञान, महिला, समानता विरोधी जोर से चलेगा.
, शानदार चर्चा
R.S.S.never will not be changed.
Isalaam ke naam par duniya me galaa ret rahaa
@@amitkumarmishra8613 🤣🤣😂
आप हम सबके आदर्श हैं अपूर्वानंद जी आपका हर वीडियो हम सब देखते हैं
बद्री नारायण एक शातिर लेखक हैं।
Wow what a analysis please Apurvnand ji Aaap is tarah anya writer Book baatchit kre ye lallantop ke kitabwala se bhi behtar show bnega
From 100 years RSS ek bhi Hindu🕉️ ko jaga nahin paya
हमें हिन्दू राष्ट्र की बजाए भारत राष्ट्र बनाने की बात करनी चाहिए ।यही जनहित ओर राष्ट्रहित में होगा ।धन्यवाद
जब इस्लामिक कंट्री बन सकती है तो हिंदू राष्ट्र क्यू नही
चडडी गैंग को 20 साल तक बचपन से झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है
Exactly sir
Namazi gang
संघ को देखने का आप एक नजरिया प्रदान कर रहे हैं तो फिर संघ और दुनिया को बतायें कि इस्लाम धर्म और दलित समाज को भी इसी अलग नजरिए से देखा जा सकता है।
💓💓💓
अखंड भारत की कल्पना बिना पाकिस्तान और बांग्लादेश के कैसे वास्तव बनेगी?
मुझे यह समझ नहीं आता कोई भी पत्रकार आरएसएस के प्रतिद्वंदी कौन है, इस पर ना सवाल करता हैं ना चर्चा, ऐसा क्यूं?
भारतीय मुसलमानों ने भारत की प्रगति में बहुत छोटी सी भूमिका निभाई तथा मुस्लिम देशों के लिए अपनी शक्ति व्यर्थ कर दी क्यों की एक मुसलमान की सोच में मुस्लिम देशों का स्थान पहला हैं तथा भारत का स्थान दुसरा हैं।
-बाबासाहब अंबेडकर
Only one thing I know is that Religion and Politics don't mix and if it does then it is deadly.
Example Islam
@@Kidsvideos234-o6j Yes but not the only example.See Brazil or Africa
I would suggest to study Islam not from the rulers/politicians (past/present), but from the source of knowledge Islam says itself to have exemplified itself i.e - Quran
Also, biography of Prophet Muhammad (peace be upon him)
Try to read books and not people's actions
@@mohammedsaad3945 See the names of the terrorist organisations .
Appreciate
सब, पैसे-रूपए की माया है.....उनके पास resource है, वो दिल-मन जीत लेते है....और सब बेकार के बातें है.....बाकी जो हार रहे है, वो लोभी थे....दुनिया में जीतता वही है, जो दे सकता है
Looks like a Sangh parivar spin doctor trying to pad up the RSS image. You are possibly looking at a future Vice Chancellor of JNU or even Governor of a small state. The insidious efforts of Sangh Parivar have started bearing fruit even in the academia.
😂 Spot on
It is their time. No doubt they will rule over us for 50-60 years or possibly even longer and wreak havoc, kill a lot of people but if you see the broader scheme of things, humanity has always progressed forward. RSS will be buried just like the dark history of Germany.
You can also understand this if you see the history and present of Pakistan. Extremism started by Zia completely destroyed the country which was once called asian tiger due to its booming economy. Extremism and misery reached its peak but now people are waking up. Lakhs have turned atheists and working to bring a change.
You are right
muslims will have to leave islam for better life. Otherwise no hope
@@vasugarg863 Agree OnaRSSe...except that there is very much a possibility of they won't last long even for few months from now on, let alone many years.
@@himdude9637 True Buddy, else there is absolutely NO HOPE foraRSSe.. and it does not seem Muslims are leaving Islam anytime soon, specially because of the high rate of conversions to Islam taking place in the west at an all time high.
Right
बाबासाहब अंबेडकर लिखते हैं-
हिंदु शिक्षा व्यवस्था का उन्मूलन करने का पहला अधिकारिक रूप में प्रयास मुसलमानों द्वारा १६६९ से किया गया था।
बाद में अंग्रेजों के प्रभावी तंत्र ने इसे पूरी तरह से ध्वस्त किया। हिंदु शिक्षा व्यवस्था के उन्मूलन के लिए मुसलमान ही जिम्मेदार हैं।
Kaha likha hai bhai
Ulta muslim society ne us samay Baba sahab ki madad ki thi
@@lifeisajourneywearetravelers ये मानसिक बिमार पोंगा पंडित गोबर भक्त कभी भी इमानदार नैतिक व समदर्शी नहीं थे और नहीं है जो दिन भर झूठ बोलकर जनता को सिर्फ गुमराह करते रहते हैं
ruclips.net/video/ICpCGg8Q_60/видео.html
Aa gaya 2 rs
आरएसएस विनाश की तरफ देश को ले जायेगा ये लिख लीजिए
उसका सारा काम भारत को अपने कब्जे में करने का है
बस एक बात आज तक समझ नही आई इतना धन कहां से आता है इनके पास
7 साल में समाज में क्या हो रहा
इसके बारे में बद्री जी कुछ नही बता रहे
हमको बद्री जी अपनी किताब में क्या लिखे हैं पता नही पर उनकी
बात में और संघ में जो हो रहा उस में बहुत अंतर है
God bless
Meenaji, what is your basis of saying that Mr Badri is not speakinfg the truth ? He comes from a leftist-marxist background. He studied RSS at the grass roots level and came out with a well researched book. RSS I think has gone far ahead for any kind of Apoorvanand and his stereotypes to make any difference.
Body language of Apoorvanand clearly shows his extreme discomfort when faced with true reality of the Sangh as painstakingly brought out by years of research by Sh Badri Narayan. Mr Narayan actually is from the leftist marxist camp of Apoorvanand and its goes to his huge credit that he has come out with a book that shows RSS for what it is --- shorne of the stereotypes of the era gone by.
Did you watch till the end? There are important questions that Prof Apoorvanand raises about RSS attitudes towards Muslims that question the claims Prof Badrinarayan makes, and leave the way open for further observation and inquiry.
On the contrary , the conversation shows Apoorvanand is aware of RSS's activities amongst the lower castes and can be explained by motivation of using them as hindutva stormtroopers . No discomfort in that. Also he pokes holes in Badri Narayan's arguments about including Muslims in RSS project which Prof Badri Narayan could not clarify. The conversation does not any way establishes that RSS and its hindutva project has shed its core exclusivist brahminical values.(Which is also clear from the recent increase in the representation of upper castes in Parliament and assemblies with rise of BJP. )
@@eduvisionary Mr Sen, RSS is a dynamic organization but its critics ( whose numbers are dwindling very fast) are somehow stuck in deep snow of the Artic. They appear to be acting on behalf of some lobbies, so it seems, because if you look at them -- all these schorlarly eminent worthies continue to stick to a position for seven decades without any gains accruing in their secular bank balances. On the Muslim issue, this ecosystem of Apoorvanand is feeling highly insecure. What if this facade of lies ( portraying RSS as a villian ) so meticulously maintained by the ecosytem all these years under political patrongae comes off !!! RSS is very clear -- Muslims of India have not come from Saudi Arabia. Their forefathers were Hindus. They are free to follow their religion which is Islam along with deep reverence to Mother India and all that She stands for all through 10,000 years of continual existence of our shared civilization.
@@biswarupbhatacharjee6537 I think Mr Bhatacharjee you too seem to be a prisoner of the same stereotypes that Badri is talking about. I think there an urgent need in India to HONESTLY understand with an open mind what RSS is and what is its world view. One caution -- please avoid looking at RSS from the BJP lens. Politics is only one organ of the our living diety called Bharat Mata.
@@designarium1313 There is enough literature of both critiques and supporters of RSS to understand what RSS's world view is. And I have relatives and friends working for RSS. And so you cant claim to possess some hidden truth about RSS which we dont. And there is no reason for people like Apoorvanand to feel insecure. They are moved by humanist values to treat everyone as equal which is anathema to RSS.
इतना इम्पारटेंट बात चीत लेकिन पुअर आडियो क्वालिटी से प्रोग्राम प्रभावित
Thanks for giving an insight into the complex organisation which has a varied and multifaceted long term goal.
RSS में मैने देखा है कि बहुत से गैर ब्राह्मण लोग जिन्होंने इसे सींचने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया , वे जहाँ थे वहीं रहे । परन्तु काफी जूनियर्स जो जाति से ब्राह्मण हैं उन्हें प्रोन्नत कर बड़ी जिम्मेदारी देकर सम्मानित किया जाता है । यह अब छुपी हुई बात नहीं रही ।
पिछले 90 वर्षों से वामपंथी और संघ विरोधी ऐसी ही अफवाहों पर काम करते-2 सत्ता के शीर्ष से आज प्रभावहीन होकर समाप्त हो रहे हैं।
गूंज रहे हैं तीन ही नाम योगी मोदी जय श्रीराम।
@Wire संग नहीं संघ है
Informative discussion.
Apoorvand ji is right
Professor Badri Narayan is an authority on the RSS. He has punctiliously scanned the modus operandi of the RSS.
Excellent episode. Full power. Jai-Hind.....
देश में आर एस एस के कार्यकर्ता है कितने ओर आर एस एस आज तक पंजीकृत क्यों नहीं कराया गया???।
Good
आपलोग बहुत बड़े बड़े विद्वान हैं , बहुत सुंदर सुंदर शब्दों का प्रयोग करते हैं । परन्तु देश की साधारण जनता व्यवहार देखती है । आप बताएं देश के चार या वर्तमान में पांच पीठ है । क्या उसमें हिन्दू हित के लिए चारों वर्णों का प्रतिनिधित्व नहीं होना चाहिए ? देश के तमाम मंदिरों में सिर्फ ब्राह्मण ही पुजारी क्यों हैं ? बाकी वर्णों से क्यों नहीं हैं ? ब्राह्मण बालकों को बचपन से पुजारी के लिए प्रशिक्षित किया जाता है , बाकी वर्णों के बच्चों को ऐसा क्यों नहीं किया जाता ? RSS देश भक्ति , राष्ट्रीयता , हिंदुत्व का ढ़ोंग करती है , वास्तव में उसके अंदर मनुवाद को स्थापित कर इस देश को नरक बनाने की योजना है , जिसमें ब्राह्मण श्रेष्ठ बना रहेगा बाकी लोग गुलाम । अयोध्या के राम मन्दिर के बोर्ड में एक भी एस सी / एस टी / ओ बी सी का प्रतिनिधित्व क्यों नहीं है ? RSS का अभी तक एक भी सरसंघचालक एस सी / एस टी / ओ बी सी से क्यों नहीं बनाया गया ? इन सारी जगहों पर जनसंख्या के आधार पर क्यों नहीं प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए ?
Apni dharti, apna raaj. Chhatrapati Shivaji ka ek hi Sapna...Hindu swaraj.
Ab ghulami ki zanjeer nahin....sirf jeet ka gulaal hoga. Ye shapath hey...Hindu samaj ki.
Har Har Mahadev.
Mansik ghulaam tm ho chuke ho. Sadism hi teri life h ab. Abnormal ho chuka h tu.
@@humnawahumsafar5083 - Achha? Samjhao zara....aakhir kese....kyun ?
@@Jeet-2023 jb hinduo ko corona m marte ganga chordiya.. Tou muslim/sikh antim sanskar krne aye. Isko hindu samaj ka uday nahi kehte h dost.
Mughalo k time bharat ki gdp world ki 25%. Kam se kam hinduo ko khane ko, aur kingdom m participate krne ko milta tha. Koi "civil movement" nahi hua mughalo k against. *Tmhare purvaj murk tou nahi the jo civil uprising nhi ki mughals k against???*
Yehi indians ne britishers k khilaf civil movement lae (offcourse rss didn't participate) lkn 70% population BPL k niche aa chuki thi.
Dekho sanghi gaddar soch Kitno ko brainwash aur berojgar krta h. Ya fr kb desh jagta h.
@@humnawahumsafar5083 - Dekho mere dost,
Aapki sari bato'n ka jawab dene mey kafi kuchh likhna padega. Khair....mey ek alag tarah se, simple tareeqe se...aap se kuchh kehta hu, taki aap us par ghor karen.
Dekhiye, ek kaam karte hain, sab mil Jul kar....ek baar tareekh ko phir se samajhte hain aur phir sab saath mey, jahan jiski jo ghalti ho usey maan lete hain, tauba karte hain....aur aman aur aashiqi k sath aagey badtey hain.
Aakhir hum sab hindustani hain. Ye mulq aur ye millat ( haan ye millat bhi hey) hum sabka hey.
@@humnawahumsafar5083 - Aur haan. Ek aur baat. Hindu Swaraj ka matlab muslim k khilaf hona nahi hota. Hamari ladai...musalmano se nahin hai, aur na hi unke mazhab se hey.
Kissaan-Mazdoor-ekta-Zindabad.
Khela-Hobey. Jai-Hind....
गूंज रहे हैं तीन ही नाम योगी मोदी जय श्रीराम।
Sab power ka khel hai
Aaj power m pahuch kar bharat ka tiranga bhi nagpur laga
Gandhi ji ka bhi drama hone laga unki hatya bhi ki aur ab satta me aaye to
Ganghi ji yaad aane lage
Humko sangh ka jyada kaam pakhand lagta
Uska asli chehra satta pane ke baad alag hota
Sardar patel to bahut khilafat karte they rss ki
Ajivan ban bhi karna chahte they
Pata nahi kyon humko badri narayan ji ki baat samajh nahi aa rahi
Sahi comment to apurvanand ji karenge
Bahut shukriya
God bless
अच्छा लगा।
In essence, the RSS has been incessantly appropriating the personalities across castes in general and in particular the Dalits.
Can't trust so easily... Cos damages are such
Hii sir........Mai jhunsi se hi hooo.......jo aapko dekh rha hoon........❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Great analysis
RSS पर किताब लिख दी...फिर भी अपूर्वानंद जी से ज्यादा न तो RSS के बारे में ज्ञान है और न ही कॉन्सेप्ट क्लीयर है...क्षमा के साथ..
Every virus converts into new strain.
... like communist. But D communizm was totally failed.
Justice arun Mishra ka bhai h, Badri Narayan h, ye log jativadi mansikta se bahar nahi nikal sakte h, ye jativad me peda huye marenge bhi jativad, manuvad, samantvad pakhand me hi, ye virodhi h vegiyanik vichardhara ke.
There is a popular Hindi song of a film " Ajee hamse rooth ke Kahan jayayega ------------------ hame payayega" RSS works on a missionary mode to reach the destination. Power is central. Ideology crumbles without power
Good analysis
Rss ideology is all about race not about Hindu religion...
Kindly explain what you want to say.Kuch Bhi.
Namaskar apurvanandji, thank you very much for your interaction appreciated
कृपया निम्नलिखित दो किताबें पढ़ें, जिनके
लेखक संघ के विचारक रहे हैं.
RSS- Revalued/ R.M.Tupkari
RSS-The Last Years/ Sanjiv Kelkar
भारत एक राजा-प्रजा वाला देस रहा है ,और अभी भी है, और तब तक रहेगा, जब तक civil right movement नही होगा, बड़े पैमाने पर......आज देश को एक नए, modern गांधी की और martin luther king की जरूरत है, पर उसको बहुत पैसे के आवश्यकता है,
भारत एक राजा प्रजा वाला देश रहा है-------------👌
गूंज रहे हैं तीन ही नाम योगी मोदी जय श्रीराम।
हिंदुत्व के ठेकेदार
चौकीदार और तड़ीपार ! 🤣
गूंज रहे हैं तीन ही नाम योगी मोदी जय श्रीराम।
भारत में रहनेवाले मुसलमान भारत के संसाधनों और सुविधाओं का लाभ तो लेंगे पर वह भारत की तरक्की के लिए योगदान नहीं देंगे। इसका परिणाम यह होना हैं कि देश में तरक्की की गति बहोत ही धीमी होगी।
-बाबासाहब अंबेडकर
Musalmano ke yogdan ke like Google search kar desh drohi aur RSS ka yogdan bata
Please read history of Muslim empire And read and try to understand what Muslim do for India when British was ruling? Ok
Am Muslim and I believe that you can't give answer of my single question ❓
Because everyone know what is Hindu and his religion where they standing with RSS never mind RSS what doing in India we know well and now where going India you know that also
DUNIYA ki sabse piti hui kaum hai musalman.itni population hai inki lekin science and education aur technology me ye kahin nhi hain ek bhi Islamic mulk global powers me isiliye kahin nhi hai
बेटा भारत के मुसलमान इस संघी आतंकवादी से ज्यादा देश भक्त होते हैं /
बाबा साहब के नाम लेकर अपने कुकर्म को दिखा रहे हो
@@abhishekrai33 और दुनिया के सबसे घटिया इंसान होते हैं संघी आतंकवादी जो देश के विरुद्ध ही षड्यंत्र करते रहते हैं जो ये समानता और भाईचारा में विश्वास नही करते हैं
कभी मुस्लिम संगठनो के बारे में भी चर्चा कर लिया करो। धन्यवाद् ।
Mr Apoorvana, the wire did an excellent job on the incidence at the Dasna Hindu temple where a Muslim boy was beaten up, he wanted to drink water. I would be grateful if you could send Arfa khanum to the Madrassa, a Muslim religious school, in New Delhi where a Maulvi (Muslim priest) raped a 12 year old girl and do a report. She is Very thorough with her groundwork e.g her coverage of the Hindu cremations and the bodies along the Ganges. I think this problem with paedophilic Maulvis and Madrassas is a global problem, even here in UK, we need to stop it, Arfa khanum is the best
🙏🙏🙏
ii sir........Mai jhunsi se hi hooo.......jo aapko dekh rha hoon........❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
RSS ko samjne ki bhi zarurat hai kya !? Jiska base discriminatory hai usko samjne ki koshish bhi nahi karni chahiye.
एक बार आर एस एस जॉईन कर के देख लो आर एस एस देशभक्त बनाती है गद्दार नाही
Recognising Gandhi as reformer is Litmus test for RSS.....Change is essential...A mature organisation corrects its course from way of animal world of aspiring towards materialistic pursuits and instead focus on establishing or adopting fundamental laws of Righteousness
1. No one has right to keep Hatred within heart....
2. Our purpose of life for welfare of others...
3. Recognize oneness of Almighty God based on Vedic literature or authentic literature by recognising prophets and great saints who have been blessing to human civilisation and adoption of their best character for clarity of thought process and purity of heart...to establish peace and mercy and earning the grace of Almighty GOD
जुटे की पूँछ कभी सीधी नही होसकती
Rss is a not hindu sangathan ,it is a brahmin sangathan.
Things got significantly clarified around this secretive organisation.
🙏
So if Bharat becomes Congress Mukt & Opposition Mukt, Muslim Mukt, Christian Mukt then nation will become Ram Rajya or BJP-RSS Rajya ? Patriotism will become the Intellectual Property of Sanghis ?
Even god can't change them
😂
रोज जो संस्कार मिलता है उसी से व्यक्तित्व बनता है। और रोज जो प्रार्थना और कार्यक्रम होते हैं उससे स्वयंसेवक बनता है। इस लिये पुर्वाग्रह पुर्वक जैसे लेंस से देखोगे वही दिखेगा। चाहे वह संघ हो या और कुछ।
The Doctrine of Social Justice could not percolate properly among all the castes. The benefits of reservation accured and monopolised by a few castes only in the OBCs. Similarly, reservation of SC and ST could not be reaped by several castes. RSS capitalised on the asymmetrical reservation.
Nice
RSS Jo Ghar wapsi ki baat karta kya Hindu samaj jo jaat paat karta hai woh kisi dusre dharm Hindu bane logo ko jaat paat Mai Nahi batega ... Unko Woh khud choti jaat Mai rakhkar soshan karega
Modi has made RSS a very powerful prosperous and global organisation with Colossus money and wealth garnered through spectacularly corrupt and sinful practices. The RSS has been giving bleeding support to Modi.
संघ के प्रचारक कार्यकर्ता के लेवल पर आकर बात नही करता, दोस्ती नहीं करता. उसमें हीन भावना बनाता है. उच्चारण, संस्कार को लेकर हीन भावना निर्माण करते है.
Please explain
RSS don't want to break the caste statusqo of Hindu
Kindly explain what you want to say!
बदरी नारायण जी जो आप बार-बार दलित शब्द का उच्चारण कर रहे हैं क्या वो सविंधानिक है या गैर सविंधानिक है।??।
बिल्कुल सविंधानिक है,दलित का अर्थ वंचित वर्ग से है..ये शब्द किसी वर्ग को नीचा दिखाने के लिए इस्तेमाल नही हो रहा hai
It seems apoorvanand have written the book and other guy is taking interview.😁😁😁
Questions are framed to get specific and desired answers.
Modi has done everything for Muslims in the last Decade
आरएसएस बिल्कुल पीएफआई के जैसे काम करने लग गया है
Apurvanandji ek aachha prayas hai ek tarbha tikatippani karne ke pahile thoda padhnabhi jarurat hai
Waiting..
BOLD
Why DU professor is so selective. What about Mr. Ambedkar's comment about another community to whom DU professor seems so much in love. Before coming to any platform please disclose your ideology. They start any discussion it will give better perspective to the viewers.
Left has created naxalites whereas Right created RSS . Naxalites gave people weapons but RSS gave schools. You can choose whatever you want.
और पोंगा पंडित देश को पीछे ले जाना चाहते हैं /
Rss gives training with guns and swords and only one reponsible for riots in india
Schools which spreads hate
@@badsha_00007 Jihadiyone kya yanha shanti ke parinde udaye?
@@sanjayjadhav27611 yaha pe muslims hai reh jihadi nahi
Bau itna news math dekh dimag mei gobar jam jayegaa
@@badsha_00007 jihadiyone shiv mandir me kand kiya ek jihadi kutte ki mout mar gaya padhiye sachhi story
तीन मुस्लिम दोस्तों ने मंदिर के दानपात्र में डालीं आपत्तिजनक चीजें, एक की मौत के बाद कबूला जुर्म
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंगलूरू Updated Sat, 03 Apr 2021 08:21 AM IST
सार
कोरगाजा मंदिर में गंदी हरकत करने का मामला
दोस्त की मृत्यू के बाद सताया भगवान का डर
पुजारी के सामने कबूला गुनाह, भेजे गए जेल
मंगलूरू का कोरगाजा मंदिर -
विस्तार
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले मंगलूरू से बेहद संगीन मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, तीन मुस्लिम युवकों ने मिलकर यहां के कोरगाजा मंदिर के दानपात्र में आपत्तिजनक चीजें डाली थीं। इनमें से एक दोस्त की मौत होने पर बाकी के दो दोस्त डर गए और मंदिर के पुजारी के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया। वहीं, बाद में पुजारी ने दोनों दोस्तों को पुलिस के हवाले कर दिया।
कोरगाजा मंदिर में गंदी हरकत करने वाले इन युवकों की पहचान अब्दुल रहीम और तौफिक के तौर पर हुई है। दोनों ही जोकाटे के रहने वाले हैं। इन दोनों आरोपियों ने अपने एक और दोस्त नवाज के साथ मिलकर मंदिर के दानपात्र में आपत्तिजनक चीजें डाली थीं। इसके बाद नवाज की अचानक तबीयत खराब रहने लगी। उसे खून की उल्टियां होने लगीं और कुछ ही दिनों बाद उसकी मौत हो गई
भगवान के प्रकोप से बचने के लिए कबूला जुर्म
इन घटनाक्रमों से रहीम और तौफिक डर गए। उन्हें भगवान के श्राप का डर सताने लगा और अनिष्ट की आशंका में उन्होंने पश्चाताप का फैसला किया। दोनों आरोपियों ने भगवान के श्राप और दंड के डर से अपना अपराध स्वीकार लिया और सजा भुगतने के लिए सरेंडर कर दिया। अब यह दोनों दोस्त जेल की सजा काट रहे हैं।
जब नवाज की हालत बिगड़ने लगी थी तभी से रहीम और तौफिक इसे भगवान का प्रकोप मानने लगे। वह दोनों नहीं चाहते थे कि उन पर भी भगवान के प्रकोप बरसे। वहीं, नवाज ने मौत से पहले उन्हें नसीहत दी कि वह भगवान के प्रकोप से बचने के लिए अपना जुर्म कबूल लें। इसके बाद दोनों तुरंत मंदिर के पुजारी के पास पहुंचे और अपना गुनाह कबूल करने लगे।
नवाज ने मंदिर में किया था शौच
पहले तो पुजारी को यह सब बातें मजाक लगीं, लेकिन जब पुजारी ने दानपात्र को खोला तो चौंक गए। इसके बाद पुजारी ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह पहले भी मंदिर में आपत्तिजनक चीजें फेंक चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि नवाज ने मंदिर में पहले शौच भी किया था, वह कथित रूप से काले जादू में फंसा था।
इस मामले के उजागर होने के बाद जिले में तनाव की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए एहतियातन इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिए गए है। वहीं, दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है।
फिलहाल, पुलिस सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। गौरतलब है कि कोरगाजा मंदिर के दानपात्र में पिछले कुछ महीनों में कम से कम चार बार आपत्तिजनक वस्तुएं मिलने का मामले सामने आ चुका है। इसके अलावा मंदिर परिसर में पेशाब करने का भी मामला सामने आया था।
Voice not clear sir.
Some people so habitual to live in past they blind to see present. Good for RSS vision.
End of theory.
Now everything global.
Aprwnd ji kaise hai Aap?
इनको लिंचिग के बाद माला पहनाना दिखाई नहीं पड़ा?
RSS wants tactical and oportunistic attachment with Muslims Christian and dalits for their own survival & achievem of goal. there is proverb in Hindi" Moke per gadhhe ko baap kah lo".yeh shrimaan kuch Naya kehne ke chakker me gud mud ker rahe hai.
👍
RSS kya desh ke logo ki insaniyat hi badal gayi hai ab logon ko sirf paisa paisa paisa chahiye