3 गेंदों में गिरे 3 विकेट, फिर भी क्यों नहीं हुई हैट्रिक? |

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 сен 2024
  • Welcome to our channel ‪@Gamewinningmantra‬ !!
    3 गेंदों में गिरे 3 विकेट, फिर भी क्यों नहीं हुई हैट्रिक?, मुंबई-लखनऊ के मैच में गजब हो गया
    मुंबई इंडियंस MI और लखनऊ सुपर जायंट्स LSG के मैच में टूर्नामेंट में कुछ पाने के नजरिए से कुछ नहीं बचा था. अंतिम मैच में भी उसके लिए कुछ खास नहीं गुजरा और उसे लखनऊ के हाथों अपने होमग्राउंड पर18 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा. इस मैच के दौरान एक रोचक भी वाकया हुआ, जिसमें मुंबई की टीम ने 3 गेंद में लगातार 3 विकेट तो लिए लेकिन यह हैट्रिक नहीं हुई.
    मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच आईपीएल का 67वां मुकाबला वानखेड़े में खेला गया. 17 मई को हुए इस मैच का वैसे तो कोई खास महत्व नहीं था. क्योंकि मुंबई की टीम पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी और लखनऊ सुपर जायंट्स का भी पहुंचना लगभग नामुमकिन था. लेकिन इस मुकाबले के दौरान एक बहुत रोचक वाकया हुआ, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. मुंबई इंडियंस की फील्डिंग के दौरान तीन गेंद पर तीन विकेट गिरे और सभी एक गेंदबाज का हाथ था, फिर भी यह हैट्रिक नहीं हुई.
    क्यों नहीं हुई हैट्रिक?
    दरअसल, मुंबई की फील्डिंग के दौरान ये वाकया हुआ. 16वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर दो विकेट गिरे. इसके अगले ओवर की पहली गेंद पर ही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल आउट हो गए. इन तीनों ही विकेट में मुंबई के तेज गेंदबाज नुआन तुषारा का हाथ रहा. लेकिन इसमें सिर्फ एक अंतर था. 17वें ओवर में उन्होंने खुद दो विकेट लिया. जबकि, 18वें ओवर में उन्होंने कैच लिया और ये विकेट पीयूष चावला के नाम रहा. इस तरह तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट तो गिरे लेकिन तुषारा के नाम हैट्रिक नहीं हुई. हालांकि, ये टीम हैट्रिक जरूर हो गई.
    18 रनों से मिली हार
    लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहली पारी में निकोलस पूरन की जबरदस्त पारी से 214 रन बनाए. इसमें पूरन ने 29 गेंद में 78 रनों तूफानी पारी खेली. जवाब में मुंबई की टीम 196 रन ही बना सकी और उसे 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा ने 178 की स्ट्राइक रेट से 68 रन और नमन धीर ने 221 की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाकर टीम की नैया पार लगाने की पूरी कोशिश की. लेकिन उनकी पारी मुंबई के किसी काम नहीं आई. इस मैच के साथ ही दोनों ही टीमों का सफर आईपीएल 2024 में खत्म हो गया है. वहीं मुंबई के लिए ये सीजन बहुत ही खराब रहा, जिसे वह याद नहीं रखना चाहेगी.
    If you like this video then please do like, share and comment on this video.
    Please subscribe our channel for your daily dose of motivation, gaming strategies, and success stories that inspire.
    #cricket #cricketnews #sportsnews #sports #viral #trending

Комментарии •