बोकारो दर्पण AI News Bulletin 04 दिसंबर 2024

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 5 фев 2025
  • बोकारो दर्पण: 04 दिसंबर 2024
    ------------------------
    1. बीएसएल द्वारा दिव्यांगजनों के लिए बैटरी ऑपेरेटेड ट्राईसाइकिल का वितरण
    ---------------------------------
    बीएसएल के सीएसआर विभाग के तत्वावधान में भारतीय कृत्रिम अंग निगम (एलिम्को) के सहयोग से दिनाँक 03 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आशालता विकलांग विकास केंद्र, बोकारो में दिव्यांगजनों के लिए बैटरी ऑपेरेटेड ट्राईसाइकिल वितरण शिविर का आयोजन किया गया.
    वितरण शिविर के अवसर पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक-प्रभारी (मानव संसाधन) श्री राजन प्रसाद , अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी बी करुणामय, मुख्य महा प्रबंधक (नगर प्रशासन) श्री कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री लक्ष्मी दास, आशालता दिव्यांग विकास केंद्र के निदेशक श्री बी एस जयसवाल, एलिम्को के प्रतिनिधि श्री नीतीश कुमार, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री ए एस नंदी, वरीय प्रबंधक (सीएसआर) श्री एन त्रिपाठी तथा बीएसएल एवं आशालता विकास केंद्र के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी को दिव्यांगजनों के उत्थान तथा उनके जीवन को सरल और सहज बनाने और उन्हें समाज के मुख्य धारा में जोड़ने में अपना योगदान करना चाहिए. दिव्यांगजनों के विकास के लिए आशा लता केंद्र द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी उन्होंने सराहना की. वितरण शिविर के दौरान दिव्यांगजनों को निदेशक प्रभारी एवं अधिशासी निदेशकों द्वारा बैटरी ऑपेरेटेड ट्राईसाइकिल वितरित किए गए.
    #BSLForInclusion #EmpoweringDivyangjans #DisabilityDay2024 #BSLCSRImpact
    2. भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद को दी गई श्रद्धांजलि
    ---------------------------------
    भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर दिनाँक 03 दिसंबर को बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री सुरेश रंगानी , श्री राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक-प्रभारी (मानव संसाधन), अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन), सुश्री राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) श्री विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री सी आर मिश्रा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी बी करुणामय (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्पात भवन के समीपस्थ स्वर्गीय डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
    बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने इस मौके पर कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेकर हम अपने समाज एवं देश को आगे ले जा सकते हैं.
    #TributeToRajendraPrasad #RememberingRajendraPrasad #FirstPresidentOfIndia
    3. दिनाँक 15 दिसम्बर को बीएसएल करेगा हैप्पी स्ट्रीट का शुभारम्भ
    --------------------------------
    विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीएसएल के तत्वावधान में हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन किया जाएगा. 15 दिसम्बर को सुबह 07 बजे इसका उदघाटन किया जाएगा जिस दौरान बीएसएल के वरीय अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. बीएसएल ने इस कार्यक्रम की तैयारी आरंभ कर दी है.
    एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो के थीम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किए जा रहे इस आयोजन में बोकारो के विभिन्न स्कूल, अन्य शिक्षण संस्थान, महिला समिति, संगीत कला अकादमी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन कपल्स, पोस्टल फ़िलाटेली ग्रुप, एक्स सर्विसमैन एसोशिएशन सहित अन्य संस्थाएं इसमें शामिल होंगी. इसके अलावा सभी नगर वासी इस आयोजन में शामिल हो सकते हैं.
    .
    हैप्पी स्ट्रीट का मकसद लोगों को एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है जिसमें सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के विशेषज्ञ अपने प्रदर्शन से लोगों को स्वस्थ और सुखी जीवन के लिए प्रेरित करेंगे.
    इसके लिए हॅप्पी स्ट्रीट में बोकारो मॉल मोड़ से गाँधी चौक तक की एक लेन सुबह 07 बजे से 10 बजे तक आने वाले कुछ रविवार को गाड़ियों के आवागमन के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी. हैप्पी स्ट्रीट में बोकारो वासी एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो के आह्वान के तहत विभिन्न गतिवधियों का लाभ और आनंद उठा सकेंगे. हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम का समापन सेल दिवस के अवसर पर दिनाँक 24 जनवरी 2025, दिन शुक्रवार को किया जायेगा.
    #HappyStreetBSL #ActiveBokaro #HealthyBokaro #BokaroHappyStreet
    #BokaroSteelPlant #BokaroNews #Bokaro_Jharkhand #SteelAuthorityofIndiaLimited #SteelPlant #SteelIndustryNews #SteelIndustry #Steel #SteelIndustry #SteelProduction #SteelPlants #SustainableSteel #BokaroSteel
    (This content is published in Hindi)

Комментарии •