बोकारो दर्पण: 20 जनवरी 2025

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 5 фев 2025
  • बोकारो दर्पण: 20 जनवरी 2025
    ------------------------
    1. कॉर्पोरेट रीसाइक्लर्स कॉन्क्लेव: सर्कुलर इकोनॉमी और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी पर जोर
    ---------------------------------------------------
    सेल, बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने आज दिनाँक 18 जनवरी को रांची में सेल के प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एम टी आई ) और एमिटी यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कॉर्पोरेट रीसाइक्लर्स कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया. यह सम्मेलन अपशिष्ट प्रबंधन और स्थिरता में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्योग जगत, शोध संस्थानों, और समाधान प्रदाताओं को एक मंच पर लाने की एक सार्थक और महत्त्वपूर्ण पहल है.
    इस सम्मेलन में बीएसएल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू, एएमएनएस, हिंडाल्को समूह, आईसीएआर, एनआईटी, और विभिन्न प्रतिष्ठित शोध संस्थानों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. उद्घाटन सत्र में बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सर्कुलर इकोनॉमी की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए इसे ग्रीनहाउस गैस (GHG) उत्सर्जन में कमी लाने और राजस्व सृजन के लिए एक प्रभावशाली माध्यम बताया. उन्होंने उद्योग जगत और शोध समुदाय के बीच सामूहिक प्रयास और नवाचार को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि औद्योगिक अपशिष्ट को मूल्यवान संसाधनों में परिवर्तित कर सतत विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें.
    बीएसएल की ओर से श्री नितेश रंजन, सहायक महाप्रबंधक (ईसीएस), ने अपनी प्रस्तुति में कंपनी द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में उठाए गए कदमों और हासिल की गई उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक साझा किया. उनकी प्रस्तुति ने न केवल बीएसएल की पर्यावरण-अनुकूल नीतियों को उजागर किया, बल्कि स्थायी विकास में कंपनी की प्रतिबद्धता को भी प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त, श्री प्रशांत कालबंदे, सहायक महाप्रबंधक (एमआरडी), ने बीएसएल का प्रतिनिधित्व करते हुए इस कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई.
    #CircularEconomy #WasteToWealth #GreenFuture #GreenSteel
    2. बी एस एल के गैस यूटिलिटी विभाग में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
    ---------------------------------
    आज दिनाँक 18 जनवरी को बी एस एल के गैस यूटिलिटी विभाग में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएँ ) श्री संजीव रंजन सिंह के मार्गदर्शन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री बिपिन कृष्ण सरतापे के साथ मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएँ )श्री संजीव रंजन सिंह तथा गैस यूटिलिटी विभाग के वरीय अधिषासीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे. मुख्य अतिथि श्री बिपिन कृष्ण सरतापे ने कार्यक्रम में सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया और प्रतिभागियों के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत किये गए विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की.
    सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गैस यूटिलिटी विभाग में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री मनोज कुमार, द्वितीय स्थान श्री रूपेश , तृतीय स्थान सुश्री स्मृति, चतुर्थ स्थान श्री संजय तथा पांचवां स्थान श्री आशीष को प्राप्त हुआ. स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्री धीरेन्द्र, द्वितीय पुरस्कार श्री सुमन, तृतीय पुरस्कार श्री पंकज चतुर्थ पुरस्कार श्री राजेश तथा पांचवां पुरस्कार सुश्री ईशा कुमारी को दिया गया.
    प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के श्रेणी ए में श्री भोला नाथ महतो, श्री श्यामा चरण, श्री नंदन, श्रेणी बी में मोहम्मद जसीम, श्री सुमित महतो, मो. जफर इमाम. श्रेणी सी में श्री भीमलाल महतो, श्री बिनोद कुमार सिंह, श्री गौरीलाल महतो, श्रेणी डी में श्री मुकेश एक्का, श्री विनोद रंजन, श्री कुलदीप कुमार तथा श्रेणी ई में श्री धर्मेंद्र, श्री सुधीर एवं श्री विजय को पुरष्कृत किया गया.
    कार्यक्रम का समन्वयन गैस उपयोगिता विभाग के सहायक महाप्रबंधक श्री ऋषि कांत गुप्ता, श्री सुभाशीष विल्फ्रेड किस्पोट्टा, रण विजय कुमार, वरीय प्रबंधक श्री अभिषेक कुमार, उप प्रबंधक श्री अमन मिश्रा सहायक प्रबंधक सुश्री शशि प्रभा बौद्ध, श्री मनीष स्नेही, श्री रोहन और अन्य समर्पित टीम सदस्यों के द्वारा किया गया.
    #RoadSafetyWeek #BSLCares #SafetyFirst #AwardCeremony
    #BokaroSteelPlant #BokaroNews #Bokaro_Jharkhand #SteelAuthorityofIndiaLimited #SteelPlant #SteelIndustryNews #SteelIndustry #Steel #SteelIndustry #SteelProduction #SteelPlants #SustainableSteel #BokaroSteel
    (This content is published in Hindi)

Комментарии •