Light and sound Show in Cellular Jail Port Blair, Andaman Nicobar Island 🏝 Kala Pani ki Saja,🇮🇳🏝

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 26 ноя 2024
  • Light and sound Show in Cellular Jail Port Blair, Andaman Nicobar Island 🏝 Kala Pani ki Saja,🇮🇳🏝
    #cellularjail #light #sound #show #2024 #portblair #andamannicobar #vlogs #video #enjoyanytime
    सेल्युलर जेल का इतिहास इस प्रकार है:
    सेल्युलर जेल का निर्माण अंग्रेज़ों ने 1896 में शुरू किया था और 1906 में पूरा हुआ था.
    यह जेल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में है.
    इस जेल को बनाने के लिए बर्मा से ईंटें लाई गई थीं.
    यह जेल सात पंखों वाली थी और इसके केंद्र में एक टावर था.
    इस जेल में कुल 698 कोठरियां थीं.
    हर कोठरी 15 फ़ुट लंबी और 8 फ़ुट चौड़ी थी.
    इन कोठरियों में तीन मीटर की ऊंचाई पर रोशनदान बनाए गए थे.
    इस जेल में कैदियों को एकांत में रखा जाता था ताकि वे एक-दूसरे से बात न कर सकें.
    इस जेल को कालापानी जेल के नाम से भी जाना जाता है.
    स्वतंत्रता सेनानियों के लिए यह जेल एक तीर्थस्थल है.
    इस जेल को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया है.
    यहां एक संग्रहालय, आर्ट गैलरी, और फ़ोटो गैलरी है.
    यहां रोज़ाना शाम 6 बजे हिन्दी में और शाम 7:15 बजे अंग्रेज़ी में वीर स्वतंत्रता संग्राम पर एक सोन-ए-लुमियर शो होता है.
    🙏🇮🇳🚩🏝🥰😍

Комментарии •