Crsu dikshant samaroh 2023 | तृतीय दीक्षांत समारोह | Crsu Jind | Convocation highlight Crsu 2023 |

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 17 сен 2024
  • देश सेवा सर्वोपरि सेवा है प्रत्येक विषय में निपुणता प्राप्त कर विद्यार्थी देश सेवा के लिए आगे आएं- माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय
    चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में मंगलवार को तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह के प्रारंभ में माननीय राज्यपाल हरियाणा एवं जींद कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय, कुलपति गुरुग्राम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम, श्री कृष्ण मिड्डा, विधायक जींद, श्री अमरजीत ढांडा विधायक जुलाना, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के माननीय कुलपति डॉ. रणपाल सिंह, कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन जी, सभी संकायाध्यक्ष एवं कार्यपरिषद सदस्यगणों की उपस्थिति में कुलपति कार्यालय से पुलिस बैंड के साथ दीक्षांत समारोह की दीक्षांत यात्रा आरंभ होकर पतंजलि योगभवन पहुंची। दीक्षांत यात्रा की समाप्ति के पश्चात पुलिस बैंड की धुनों पर सुमधुर राष्ट्रगान से समारोह का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात समारोह अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कुलगीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
    सर्वप्रथम माननीय कुलपति डॉ. रणपाल सिंह द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालय की की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगार, खेल एवं नवाचारों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। विभिन्न विभागों द्वारा किए गए 8 वर्षों के बेहतरीन कार्य के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए दी तथा बताया कि विश्वविद्यालय में रोजगार परक पाठ्यक्रम और अखिल भारतीय युवा महोत्सव में विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की है इसके साथ-साथ राष्ट्रीय स्तरीय खेलों का आयोजन विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।
    कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने कुलाधिपति दीक्षांत समारोह शुरू करने की अनुमति ली राज्यपाल की अनुमति से विधिवत रूप से की शुरुआत की गई। इसके पश्चात विश्वविद्यालय पुस्तिका का विमोचन माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदय द्वारा द्वारा किया गया।
    दीक्षांत के मंच 11 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री, 6 विद्यार्थियों को एमपीफील की डिग्री , 155 गोल्ड मेडल, 570 विद्यार्थियों को डिग्री वितरण की किए गए। दीक्षांत समारोह में 2020 से 2022 सेशन में पास आउट विद्यार्थियों को और 2019 से 2022 के गोल्ड मेडलिस्ट को डिग्री प्रदान किए गए दी जाएगी।
    माननीय राज्यपाल हरियाणा एवं कुलाधिपति महोदय ने उपाधि धारकों को संबोधित करते हुए कहा कि नवीन ऊर्जा से सरोवर नई पीढ़ी के बीच आकर आज मैं प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं। माननीय राज्यपाल महोदय ने सभी उपाधि धारकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय के वाणिज्य, मानविकी सामाजिक विज्ञान, भारतीय अध्ययन, योग विज्ञान, कंप्यूटर आदि 21 स्नातकोत्तर विभागों के रूप में यहां पर अध्ययन कराया जा रहा है । यह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में शिक्षा का केंद्र बन रहा है ।
    विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर शुरुआत करने के साथ बी बी ए तथा बी कॉम के पाठ्यक्रम के माध्यम से व्यवसाय के लिए उत्कृष्टता आयात तथा निर्यात और जीएसटी फोटोग्राफी आदि के रूप में व्यवसाय परक कोर्स चलाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की ।
    विश्वविद्यालय ने अनुसंधान के क्षेत्र में भी काफी कार्य किया है । खेलों में विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है । यहाँ के पुस्तकालय में 16000 से अधिक पुस्तकें विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए सदैव उपलब्ध रहती है तथा 24 घंटे हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने की सराहना की ।
    बच्चों को कैसे? कब? कितना पढ़ना चाहिए इस बात को ध्यान में रखते हुए अनुशासन और दृढ़ संकल्प के साथ परिश्रम करते हुए आगे बढ़ने के लिए उन्होंने अपना बधाई संदेश दिया साथ ही उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन से शिक्षा प्राप्त करते हुए विद्यार्थियों को गरीबी, वंछिता की परिस्थिति आदि चुनौतियों के साथ-साथ विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य और साहस के साथ दृढ़ निश्चय और अथक परिश्रम के रूप में अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा प्रदान की ।उन्होंने बताया कि श्री अंबेडकर भारत के ऐसे वर्ग से आते हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी न केवल भारत में अपितु विश्व के तीन प्रमुख विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की, अतः चुनौतियों में हमें अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के साथ अपनी परिस्थितियों को परिवर्तित करने के लिए नियोजित करना चाहिए ।
    छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से देश की स्थिति उभारने, रोजगार उन्मुखता तथा वैज्ञानिक अध्यात्मवाद पर आधारित होने के अधिक नौकरियां 2030 तक आने वाली है, इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को न्यू टेक्नोलॉजी ए आई, रोबोटिक्स आदि के क्षेत्रों में ज्ञान अर्जन करने के बात कहीं और इस बात का आह्वान किया कि आने वाले समय में भारतवर्ष के लगभग दो करोड़ युवा इन आने वाले तीन करोड़ नौकरियों में स्वयं को सम्मिलित करेंगे।
    अपने उद्बोधन में उन्होंने टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और रिसर्च को तीन महत्वपूर्ण आयामों के रूप में अपनाने पर जोर दिया । टेक्नोलॉजी से समाज में और राष्ट्र में परिवर्तन आता है तथा इनोवेशन कुछ नया करने को, नया बनाने का अपने जीवन में मूल्यों को धारण करने के
    Crsu convocation 2023
    third dikshant samaroh
    dikshant samroh crsu jind
    third convocation university jind
    Crsu update
    Crsu Haryana
    Crsu jind live today
    Crsu university jind latest news
    crsu new update today
    crsu university jind
    crsu university jind latest news
    third convocation crsu
    crsu dikshant samaroh 2023
    crsu dikshant smaroh
    crsu convocation
    jind university
    crsu latest news
    crsu latest update
    crsu today update

Комментарии • 4