ऐसे अच्छे और सच्चे किसानों के बेटे देश का कानून बनाने वाली संसद और विधानसभाओं में जाएंगे तभी किसानों और मजदूरों का भविष्य उज्ज्वल होगा । काम करवाने की सोच ओर नियत होनी चाहिए सरकार किसी भी पार्टी की हो अपना सांसद ऊर्जावान और स्फूर्तिवान होना चाहिए , उम्मीद है चुरू की देवतुल्य जनता अपने कोइनुर को अपने साथ रखेगी
भाई जी दिल जीत लिया , इलेक्शन तो कोई भी जीत लेता है, भूल कर भी आपको भुला ना पाएंगे, चाहकर भी आपसे दूर ना जा पाएंगे क्योंकि आप तो खुशबू हो जो हमारी सांसों में बसते हो, और हम अपनी सांसों को रोक नहीं पाएंगे,💪💪🤟🤟🇨🇮🇨🇮
दोगलापन दिखाते रहो जातिय सम्मेलन जीवी तस्कर जीवी माफिया जीवी शराब माफिया डीजल माफिया लकड़ी माफिया फोटो जीवी धमकी जीवी काके जिसके विधानसभा चुनाव में मोर बोल गये के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है जो लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहा है और तस्करी के लिए उकसाने व जनप्रतिनिधियों को धमकाने का काम कर रहा है जिसके विडियो वायरल है@@MkSoni
I have never seen an interview like this from an MP. Every politician should be like this. I wish him all the best and hope the public of Churu constituency would elect him again. Hopefully I would see an MP like this in my area.
क्या बात है क्या बात है यार चाटुकारिता की हद होती है आज खुशी का ठिकाना नहीं लग रहा दोस्त दूसरे तरफ से आए तो मलाई खाने का वह वह और इधर से कोई जाए तो ईडी सीबीआई का दर क्या दोगला पंथी की परिभाषा लोग करते हैं यार😅
@@vsx862 national issue ke liye mp nhi chuna jata Uske liye government hoti hai MP ka kaam apne area ke issue government ki table pr rkhna hota hai Nhi to MP chunte hi kyu hai sidhi govt hi ban jaye
मतदान से पहले ही राहुल जी को जीत की बधाई। पहली बार राहुल कस्वा जी को देखा और सुना, बहुत ही confidence है क्योंकि knowledge है। इनकी बातो से पता चलता है कि काम किया है। बहुत अच्छा है अग्रिम बधाई।
भाई ! क्या विजन है बंदे के पास लाजवाब ! सरकार कोई भी हो बंदे को विकास कार्य करने का मार्ग fanda नॉलेज मालूम है हर मिनिस्ट्री विभाग का पता है यह तो चूरू का अच्छा विकास करवाएगा 100%. Mind & educatin, constanty पब्लिक रिलेशन। काश ! पार्टी कोई हो मेरे छेत्र **राजसमंद** में एसा brilliant candidentt होता...... मान गए भाई...
मैं चुरू संसदीय क्षेत्र से हु इन सांसद महोदय के ग्रह तहसील राजगढ़ से ,बहुत ज्यादा मेहनती और सिर्फ डेवलपमेंट की राजनीति करते है, चूरू को देश के सबसे पिछड़े जिलों में माना जाता था इन्होंने रेलवे सड़क पुलिया बाईपास बनवाने में राजस्थान में सर्वाधिक काम किए है केंद्र की योजनाओं में ।आज तक इन्होंने कोई हेट स्पीच नही दी। शानदार व्यक्तित्व के धनी एक छोटा बच्चा भी इनके पास जायेगा तो भी ये उसको उतनी ही तवज्जो देंगे । खुद पे और अपने लोगो में भरोसा इतना कि आज के दिन बीजेपी से टिकट कटने पर बड़े बड़े मंत्री मुख्यमंत्री घर पे बैठ जाते है इन्होंने अपने लोगो के लिए उनकी आवाज बने रहने के लिए खड़े रहे आत्मसम्मान और चूरू को विकसित बनाने के लिए।
राहुल जी आपके जवाब तो कोई देस का नेता कोई नही दे सकता आप इतने हाज़िर जवाबी हो सईद ही कभी हमने सोचा होगा कि हम आपके साथ ह 35 साल बीजेपी के साथ थे और आपके साथ लेकिन आज हमे गर्व ह की हम मोदी जी के साथ नही ह आपके साथ ह
मैं मेरे अतीत को बुरा बोलकर अच्छे भविष्य की उम्मीद नहीं कर सकता। Very Nice Line👌 by @RahulKaswan ji..... This interview shows that they r very professional & deserve a big victory🫡 Best wishes to him🙏
आज सुबह से ही में कोई राजनीतिक वीडियो देखने का इच्छुक था लेकिन बहुत सारे वीडियो देखने के बाद भी कोई संतुष्टि नहीं हुई ! अब रात को 11:00 बजने वाले हैं तब जाकर यह वीडियो देखने को मिला ! श्रीमान राहुल कस्बा जी , जो की रात के 1:00 बजे इंटरव्यू अपना दे रहे हैं लेकिन धन्य है उनकी सहनशीलता और सक्रियता जो सुबह 8:00 से लेकर रात के 1:00 तक हैट्रिक शेड्यूल से बिजी होने के बावजूद भी सारे प्रश्नों का जवाब बड़ी शालीनता और budamaani सहित पूरे आंकड़ों में प्रस्तुत किया !उनके सामान्य ज्ञान ही इस मुकाम पर इनको लाया है कि जो मोदी जैसे लहर के बावजूद भी अपने अन्याय के खिलाफ, छाती ठोक कर खड़े हैं ! उनका भविष्य बहुत ही उज्जवल शानदार और दिनदहाड़े सूर्य की तरह चमकने वाला है 🎉🎉🎉❤
Agr Bagawat hi krna h to Nirdaliy chunav ladte. Congress me jane ka kya matlab. . Ese insaan ko dogla khte h . Agr nirdaliy hote to mera vote definitely inko jata. .
Mujhe nahi pata tha ye banda aisa hai...bass suna tha, laga ki aise hi hoga koi neta veta... Par behad impress kar gaya ye to... Bande mein reedh bhi hai aur vision bhi...Way to go Rahul👌🤟
भाई साहब मैं सादुलपुर में 15साल सर्विस करके आया हूं मैं राम सिंह कसवां जी भाई साहब व कमला कसवां भाभी जी को अच्छी तरह से जानता हूं हम सभी परिवार की तरह ही रहते थे उस समय राहुल थोडे़ छोटे थे वो मुझे नहीं जानते। काफी समय हो गया मुझे भाई साहब व भाभी जी से मिले। कुल मिलाकर ये परिवार बहुत ही मिलनसार है। इनके दादा जी श्री दीप चंद जी को भी जानता हूं उनमें भी किसी प्रकार का घमंड नहीं था। एक साधारण परिवार हैं।।
Rahul kaswa to theek hai Par tu mind game khel ra h, Vote to BJP ko hi Dena chahiye🤗 Congress vote Dane layak tab banegi jab Rahul kanswa jase log unke Rashtriya adhyaksh honge , puppet 😢jase nahi
धन्यवाद टीम लल्लनटॉप & अभिनव भैया......राजस्थान में रह कर ऐसे नेता से परिचित करवाया जिनके बारे में हम कुछ नही जानते थे राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट के बाद दूसरे नेता राहुल कस्वा जिन्हें बहुत पसंद करता हूँ
लोग बोलते हैं कि 33 साल राज कर लिया। इसलिए टिकट कटा है। हम तो कहते हैं कि अगर कोई ऐसा ईमानदार, साफ सुथरी छवि वाला व्यक्ति जो हर जानकारी रखता हो, जो सभी को साथ लेकर चलने वाला हो, जो कभी किसी जाति धर्म की राजनीति नहीं करता हो, जो विकास की राजनीति करता हो और जो हर क्षेत्र का काम करवाता हों। वो 33 क्या 66 साल तक भी राज करे तो, वो भी स्वीकार है। मेरे हिसाब से तो ये सब गुण हैं राहुल कसवां में। और इनको मौका मिलना चाहिए।
आप अपने स्वार्थ के लिए जबरदस्ती किसी को थोप नहीं सकते कि आप इसको चुनकर भेजो,😮 जो व्यक्ति एक आम आदमी की समस्या के लिए दिन रात भाग दोड़ करता है जो अपने क्षेत्र में वह प्रत्येक कार्य करवाने की कोशिश करता है जो संभव हो, यदि उसे व्यक्ति को आप आगे नहीं बढ़ने दोगे जनता अपना नेता चुनेगी ना कि एक व्यक्ति विशेष, लोकतंत्र में जनता का पास अधिकार होता है कि वो अपना प्रतिनिधि चुने वही चूरू लोकसभा क्षेत्र की जनता इस बार कर रही है❤
sch me ek bda vision lekr chlne wale insaan h apne sector k liye or knowledge bta rha h ki kitne hardworking insaan h saaf spast or sidha bolna kaswa jee wastav me ek acche leader h phli bar kisi leader ka interview sunne k baad comment krna hi pda umeed h churu ki jnta aapke kam ko vote kregi
लोगो को तो अपनी जन्म तिथी बताने में भी सोचना पड़ता है राहुल जी तो पूरी मनिस्ट्री का डाटा ही अपनी जूबान पर रखते है भाईसाब को मैं दिल से सैल्यूट करता हूँ जय हिन्द जय भारत
ऐसे लोग जनता क्या भला करेंगे जो पार्टी के नहीं हो सकते,वो जनता के क्या होंगे। अगर लोग इसको वोट देंगे तो इससे साफ जाहिर होता है कि हम खुद परिवार वाद में ही फंसे रहना चाहते हैं
@@BDSTOUR Rajput samaj to bjp ka tha , ab kyo virodh kar raha h ??! 😂 Suna h apman ho gya gujarat me aapka ??! Kishi ne keshariya pagdi aapke neta ke sir se utar di ??! Mere pass video h aur aaj kal ki hi baat h vo 😂😂😂😂
"Mai Mera kal ko bura bolke aanewala kal acha nhi kar sakta" A Bold statement by Rahul Kaswan. In this generation, people flip like a coin...but he has not followed that. 🙏
Me Odisha se comment kar raha hun :- No 1 MP , very very visionary leader, hamare aha toh pati nehin hoga MP ko ki kaam kese hota hai😂😂 100 % win ( party se matlab nehin candidate dekho)
ये विकास किया तो केन्द्र में मोदी सरकार के कारण हो पाया। व्यक्ति विशेष के कारण राष्ट्र हित दांव पर लगाना उचित नहीं है। भाजपा को लाना ही राष्ट्र हित है।
@@sureshpareek5243 राजस्थान में ओर भी तो संसद थे भाई साहब उन्होंने इतना काम क्यों नहीं किया। काम करने के लिए लगन और जज्बा होना चाहिए। जो राहुल कसवां में है
@@sureshpareek5243 तो मोदी को भी ऐसे मेहनती लोगों का ध्यान रखना चाहिए था। इसने जब X पर सवाल उठाया तो जवाब देना चाहिए था। इससे बात करनी चाहिए थी। एक एक ईट (पत्थर) से ही घर बनता है,भाई घर बनाने के लिए एक एक ईट जरूरी होती हैं। बने हुए घर से अगर एक एक ईट निकालना शुरू कर दिया तो घर टूटते समय नहीं लगता
आज राहुल जी कसवा को पहली बार सुनकर बहुत अच्छा लगा। देश को ऐसे महान लीडर्स की आवश्यकता है। चुरू की धरती ने बहुत अच्छा लाल पैदा किया है। राहुल जी कसवा जैसे सांसद आजकल कम ही देखने को मिलते हैं बाकी तो सभी भगवान राम का नाम लेकर उनके पीछे छुप जाते है ।
@@kahiop Tu to h ???! Rathore Rahul kaswan jitna padha likha h ??! Fir bhi tu use hi support krega na ??! Esiliye Rajputo me berozgari sabse jyada h 🙏😢😢
सरकारी एजेंसियों के दबाव में लोग बीजेपी में जाते हैं यही एक नेता हैं पूरे राजस्थान में जो बिना किसी डर के कांग्रेस में गया , ओर दूसरे दिन टिकिट ले आया मतलब छवि एकदम साफ सुथरी है इस नेता की ✍️ कुछ भी राहुल कसवां जैसा एमपी मिलना सौभाग्य की बात है!❤
@@priyamjoshi2667 काम बीजेपी और कांग्रेस देख कर नही होता सरकार बनने के बाद सबकी होती है जनाब आपकी यही गिरी हुई सोच इस देश के लिए खतरा है ✍️ सोच बदलो देश बदलेगा ✌️
@@surendraraw7191 kaam BJP Congress hi hota hai. Apki giri hui soch se to congress 60 sal Raj kr gyi. Vhi piche 10 sal me almost pichle 60sal se jayda infra, health, education pe kaam hua h. Phele facts Jaan lijiye. Appeasement ki politics nhi krti BJP. Aur aap bhi khud ke fayda ya apni jati fayda se aage bhad kr desh k liye socho.
@@priyamjoshi2667 व्हाट्स एप यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट लगते हो जनाब आईआईटी आईआईएम एम्स राइट टू एजुकेशन राइट टू इनफॉर्मेशन मनरेगा भाखंडा नागल हीराकुंड परियोजना दामोदर परियोजना इस देश को अंग्रेजी शासन से आजादी मलेरिया उन्मूलन सब दिखेगा भक्ति का चश्मा उतार जरा 🙏✍️
जो लोगो का काम किया है उनके साथ जनता ओर जनता ही राजा है कोई नेता अपने आप को राजा समजेगा उनको जनता ने सहि जागाभेजना आता है चुरु कि जनता के दिल में रावल कसवां जी है ❤❤🎉🎉
क्या गजब बोलते है राहुल जी सुपर्ब बड़े ही शानदार और साफगोई से हर बात का जवाब दिया क्या नॉलेज है बंदे को मान गए सैल्यूट है सर जी
बेबाक,बेदाग और जनता की आवाज़!!
चूरु लोकसभा की एक ही पुकार, राहुल कसवां जी तीसरी बार
🥰✌️🙏
शानदार इंटरव्यू था mp साहेब। चूरू मांगे राहुल कसवां ।
ऐसे अच्छे और सच्चे किसानों के बेटे देश का कानून बनाने वाली संसद और विधानसभाओं में जाएंगे तभी किसानों और मजदूरों का भविष्य उज्ज्वल होगा । काम करवाने की सोच ओर नियत होनी चाहिए सरकार किसी भी पार्टी की हो अपना सांसद ऊर्जावान और स्फूर्तिवान होना चाहिए , उम्मीद है चुरू की देवतुल्य जनता अपने कोइनुर को अपने साथ रखेगी
बड़ा ही बेबाक बोलते हैं और इनकी कार्यशैली सराहनीय है।
भाई जी दिल जीत लिया , इलेक्शन तो कोई भी जीत लेता है,
भूल कर भी आपको भुला ना पाएंगे,
चाहकर भी आपसे दूर ना जा पाएंगे
क्योंकि आप तो खुशबू हो जो हमारी सांसों में बसते हो, और हम अपनी सांसों को रोक नहीं पाएंगे,💪💪🤟🤟🇨🇮🇨🇮
में राजस्थान से हूं आज इनको पहली बार सुना बहुत अच्छा लगा सुनके अच्छे आदमी हैं
पहली बार सुना और अच्छा आदमी है 😂😂😂..... तु पक्का चमचा है😂😂😂
यही तो फर्क होता हैं राजनीति में करनी और कथनी में 😃
फेसबुक पे वीडियो बनाके फोलोअर्स नहीं बढ़ाएंगे क्या 🦚🦚🦚😂😂😂@@MkSoni
दोगलापन दिखाते रहो
जातिय सम्मेलन जीवी तस्कर जीवी माफिया जीवी शराब माफिया डीजल माफिया लकड़ी माफिया फोटो जीवी धमकी जीवी काके
जिसके विधानसभा चुनाव में मोर बोल गये
के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है जो लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहा है और तस्करी के लिए उकसाने व जनप्रतिनिधियों को धमकाने का काम कर रहा है जिसके विडियो वायरल है@@MkSoni
हमारा सौभाग्य है कि हमे ऐसा सांसद मिला। आपने अपने लोकसभा क्षेत्र को हमेशा परिवार की तरह माना है ❤
Rahul kaswan Jindabad 🤞👍👍
💪💪💪💪ऐसे सच्चे और मज़बूत अधिक से अधिक नेताओ को संसद और विधानसभा मे भेजना चाहिए, चाहे वो किसी भी पार्टी से हो ,🙏🙏🙏
ये सांसद महोदय कृषि मंत्री बनने के पूरे गुण रखते है। इनकी बात एकदम क्लीयर है, हर बात का सटीक,सरल और सीधा जवाब ।
इनको सुनके बहुत अच्छा लगा ❤❤❤
ये वो नेता है जिनको पार्टी नहीं बनाती बल्कि ये पार्टी को बनाते है I ❤❤
बातों से लगा की बहुत शानदार जन नेता है आप जनता और क्षेत्र को पूरा समझते है पूरी पकड़ रखते है god bless you
Bhai pani wala sawal kitna satik tha ?!! 😅 Pucha exact batao pani kaha aayega ??! 😅
मोदी लहर में बागी होना चुरू जिले की जनता का गौरव है और चुरू क्षेत्र में विकास और जनता के बेटे का नाम ही राहुल कंसवा हैं। जय कांग्रेस विजय कांग्रेस।
I have never seen an interview like this from an MP. Every politician should be like this. I wish him all the best and hope the public of Churu constituency would elect him again. Hopefully I would see an MP like this in my area.
बीजेपी छोड़कर आना मतलब ed cbi police का कोई डर नही
मतलब साफ है सबसे ईमानदार नेता हैं जो अपने काम पर लोगो के प्रिय हैं
जय श्री राम
❤ राहुल जी superb
क्या बात है क्या बात है यार चाटुकारिता की हद होती है आज खुशी का ठिकाना नहीं लग रहा दोस्त दूसरे तरफ से आए तो मलाई खाने का वह वह और इधर से कोई जाए तो ईडी सीबीआई का दर क्या दोगला पंथी की परिभाषा लोग करते हैं यार😅
@@JAYHINDJAYBHIM2384 अबे चिमटे इसमें चाटुकारिता कैसे हुई??
ये तो सबको पता है जो लोग BJP join कर रहे हैं उन सब पर करप्शन के चार्जेस है
Good dear 🙏🙏🙏
@@JAYHINDJAYBHIM2384मिर्ची लगी...
@@Farmergroup1इसको मिर्ची लगी, Ghee लगाने से फायदा होगा, Desi Ghee .
पहली बार इतना बढ़िया बोलने वाला सांसद देखा है,
Bahut sandar
देश को ऐसा लीडर चाहिए। अपने क्षेत्र के विकास का डाटा उँगलियों पर रख दिया है । Hats off such a leeder
So the national issues can go for a toss as long as every MP is focused on their drainage issues?
@@vsx862 national issue ke liye mp nhi chuna jata
Uske liye government hoti hai
MP ka kaam apne area ke issue government ki table pr rkhna hota hai
Nhi to MP chunte hi kyu hai sidhi govt hi ban jaye
8788
ऐसा पहला सांसद है जो अपने काम के लिए इतने फोकस है 🙏💯
आप बहुत ही शानदार व्यक्तित्व के धनी हो ।
हमें गर्व है कि आप हमारे जिले के नेता हो । ढेरों शुभकामनाएं आपको भाईसाहब ❤ 🎉
मतदान से पहले ही राहुल जी को जीत की बधाई। पहली बार राहुल कस्वा जी को देखा और सुना, बहुत ही confidence है क्योंकि knowledge है। इनकी बातो से पता चलता है कि काम किया है। बहुत अच्छा है अग्रिम बधाई।
भाई ! क्या विजन है बंदे के पास लाजवाब ! सरकार कोई भी हो बंदे को विकास कार्य करने का मार्ग fanda नॉलेज मालूम है हर मिनिस्ट्री विभाग का पता है यह तो चूरू का अच्छा विकास करवाएगा 100%. Mind & educatin, constanty पब्लिक रिलेशन। काश ! पार्टी कोई हो मेरे छेत्र **राजसमंद** में एसा brilliant candidentt होता...... मान गए भाई...
🇮🇳🚩🕉️
❤️🔥💐🏆👑💪🤟👏🤝💯✌️🙏
Bilkul right Bhai Sahab 👍
ऐसे राजनैतिक व्यक्तित्व को समय का सलाम देश हित में।
Rahul bhai cha gye ❤❤❤❤❤
यह वो लोग हैं जिन्हें पार्टी की आवश्यकता नहीं है, पार्टियों को खुद ऐसे लोगों की आवश्यकता है........ वाकई अद्भुत
मैं चुरू संसदीय क्षेत्र से हु इन सांसद महोदय के ग्रह तहसील राजगढ़ से ,बहुत ज्यादा मेहनती और सिर्फ डेवलपमेंट की राजनीति करते है, चूरू को देश के सबसे पिछड़े जिलों में माना जाता था इन्होंने रेलवे सड़क पुलिया बाईपास बनवाने में राजस्थान में सर्वाधिक काम किए है केंद्र की योजनाओं में ।आज तक इन्होंने कोई हेट स्पीच नही दी। शानदार व्यक्तित्व के धनी एक छोटा बच्चा भी इनके पास जायेगा तो भी ये उसको उतनी ही तवज्जो देंगे । खुद पे और अपने लोगो में भरोसा इतना कि आज के दिन बीजेपी से टिकट कटने पर बड़े बड़े मंत्री मुख्यमंत्री घर पे बैठ जाते है इन्होंने अपने लोगो के लिए उनकी आवाज बने रहने के लिए खड़े रहे आत्मसम्मान और चूरू को विकसित बनाने के लिए।
👍
बंदा समझदार और जागरूक है ... वर्तमान में चूरू के लिए इससे बेहतर विकल्प नही है।
गजब दमदार
विकास का पर्याय है राहुल कस्वां
Kitna krwaya h apne parivar ka to khub krwaya h
Maa baap dado poto sab ko to netagiri mai tickit di Hui h koi dusra jaat bhai nhi bnane diya inhone
राहुलजी वक्ता बहुत बहुत बहुत अच्छे हैं और नेता भी और सब कामों ka ध्यान भी बहुत है. मैं आज आपका इंटरव्यू सुनकर आपका फैन हो गया सर जी
पहला MP देखा है जो अपने क्षेत्र के विकास के लिए इतना बेहतरीन VISION और CLEARITY रखता है।
आप konse Loksabha क्षेत्र से है
@@B.93चूरू (राजस्थान)
Itne सालो से भी mp tha kya kar liya kabhi aake nahi puchha isne
@@ManishaSharma-kf3eeRahul kaswan is a great MP.... Rahul kaswan jindabad
@@ManishaSharma-kf3ee iss govt ka target hi nhi hai agriculture
Jitne bhi kaam ho rhe hai industrial area ko sochkr ho rhe hai
I think, राहुल जी तो CM की योग्यता रखते हैं ❤❤❤🙏🙏
मैने मेरी 50 वर्ष की उम्र में ऐसे विजन वाला भारत का सांसद नहीं देखा ऐसे सांसद ही विकास करवाते है पार्टी चाहे कोई भी हो
New admission in politics 😮I thk
कितना विकास करवाया
Veary veary publick Choice
Jaat hai isliye nahi dekha 50 saal se ese sansad😂😂
@@kahiopjaat ki bat nhi h bhai... Jaat to or bhi bahut h
ऐसा नेता बीजेपी में हो या कांग्रेस में हो। जो नेता अपने छेत्र की बात करता है, उसके लिए दिल से सैल्यूट 🫡
राहुल जी आपके जवाब तो कोई देस का नेता कोई नही दे सकता आप इतने हाज़िर जवाबी हो सईद ही कभी हमने सोचा होगा कि हम आपके साथ ह 35 साल बीजेपी के साथ थे और आपके साथ लेकिन आज हमे गर्व ह की हम मोदी जी के साथ नही ह आपके साथ ह
इस बंदे को कितना पता है सारे डाटा दिमाग़ मे लेके घूमता है, मैं भी चाहूगा मेरा सांसद भी ऐसा हों
आप कहां से हो भाई साहब 🙏🙏
ये होता है सवाल जवाब, पत्रकार महोदय भी मुंह ताकते रह गए जवाब सुनकर....👌👌👌
मैं मेरे अतीत को बुरा बोलकर अच्छे भविष्य की उम्मीद नहीं कर सकता। Very Nice Line👌 by @RahulKaswan ji.....
This interview shows that they r very professional & deserve a big victory🫡
Best wishes to him🙏
राहुल कस्वा का प्रभाव चूरू क्षेत्र में बहोत अच्छा है और जनता वोट देगी इन्हें चाहे पार्टी कोई भी हो।
आज सुबह से ही में कोई राजनीतिक वीडियो देखने का इच्छुक था लेकिन बहुत सारे वीडियो देखने के बाद भी कोई संतुष्टि नहीं हुई ! अब रात को 11:00 बजने वाले हैं तब जाकर यह वीडियो देखने को मिला ! श्रीमान राहुल कस्बा जी , जो की रात के 1:00 बजे इंटरव्यू अपना दे रहे हैं लेकिन धन्य है उनकी सहनशीलता और सक्रियता जो सुबह 8:00 से लेकर रात के 1:00 तक हैट्रिक शेड्यूल से बिजी होने के बावजूद भी सारे प्रश्नों का जवाब बड़ी शालीनता और budamaani सहित पूरे आंकड़ों में प्रस्तुत किया !उनके सामान्य ज्ञान ही इस मुकाम पर इनको लाया है कि जो मोदी जैसे लहर के बावजूद भी अपने अन्याय के खिलाफ, छाती ठोक कर खड़े हैं ! उनका भविष्य बहुत ही उज्जवल शानदार और दिनदहाड़े सूर्य की तरह चमकने वाला है 🎉🎉🎉❤
आज राहुल कसवा को पहली बार सुना
ऐसे राजनीतिज्ञ होने चाहिए सभी जगह
सलाम कसवा जी को
ये बेबाक बेधड़क निर्भय आवाज है जो उनके ईमानदार काम का परिणाम है ... आज मान गए
Rahul kaswa leader to best h ,bjp me b best hi tha,abhi b best hi h ,best wishes
बगावत करने के लिए कलेजा चाहिए बीजेपी ने उतर भारत में 100 लोगों के टिकट काटे लेकिन बगावत केवल राहुल कंसवा जाट किसान के बेटे ने की
राहुल जी विजय होंगे ❤
Agr Bagawat hi krna h to Nirdaliy chunav ladte.
Congress me jane ka kya matlab.
.
Ese insaan ko dogla khte h
.
Agr nirdaliy hote to mera vote definitely inko jata.
.
Narendra Khinchad jaat nahi kya
हार तय है राहुल पप्पू की
ये राठौर का नाम जानबूझकर चुनाव को जाति आधारित बनाने की कोशिश कर रहा है . . . . इसके पास अपनी पार्टी की उपलब्धियाँ गिनाने को कुछ भी नहीं है
Right
Mujhe nahi pata tha ye banda aisa hai...bass suna tha, laga ki aise hi hoga koi neta veta...
Par behad impress kar gaya ye to... Bande mein reedh bhi hai aur vision bhi...Way to go Rahul👌🤟
Good orator Kaswan ji.. bahut hi achha interview.
सैनी समाज आपके साथ🎉 2:11
कुछ लोग
टूटे नहीं थे। तोड़े गए थें। रोए नहीं थें। रुलाए गए थें, चलो माना अच्छे नहीं थें। हम पर इतने बुरे भी नहीं थें।
जितना बनाए गए थें...!😢😢❤
भाई साहब मैं सादुलपुर में 15साल सर्विस करके आया हूं मैं राम सिंह कसवां जी भाई साहब व कमला कसवां भाभी जी को अच्छी तरह से जानता हूं हम सभी परिवार की तरह ही रहते थे उस समय राहुल थोडे़ छोटे थे वो मुझे नहीं जानते। काफी समय हो गया मुझे भाई साहब व भाभी जी से मिले। कुल मिलाकर ये परिवार बहुत ही मिलनसार है। इनके दादा जी श्री दीप चंद जी को भी जानता हूं उनमें भी किसी प्रकार का घमंड नहीं था। एक साधारण परिवार हैं।।
महान है वो चूरू जिसे राहूल कसवां जैसा नेता मिला , जो अपने काम ओर लक्ष्य के प्रति इतने सजग है , बारम्बार शुभकामनाएं
क्या बंदा है यार, फैन हो गया मैं तो,
क्या visions है अपने क्षेत्र के लिए।
तेजाजी महाराज से प्राथना करता हूं की राहुल जी कस्वा एक बार फिर MP बने।
वाह आज मान गए राहुल कसवां आपके विजन और नॉलेज को 🙏🙏 आज तक बीजेपी को वोट दिया है, इस बार कांग्रेस को वोट देगे।
❤यह हुई समझदारी की बात
Rahul kaswa to theek hai
Par tu mind game khel ra h,
Vote to BJP ko hi Dena chahiye🤗
Congress vote Dane layak tab banegi jab Rahul kanswa jase log unke Rashtriya adhyaksh honge , puppet 😢jase nahi
Are you a Pappu?
Good
Monkey
धन्यवाद टीम लल्लनटॉप & अभिनव भैया......राजस्थान में रह कर ऐसे नेता से परिचित करवाया जिनके बारे में हम कुछ नही जानते थे
राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट के बाद दूसरे नेता राहुल कस्वा जिन्हें बहुत पसंद करता हूँ
पहला ऐसा नेता देखा है जो जाति धर्म के आधार पर नही , बल्कि विकास के नाम पर दुबारा वोट मांग रहा है 👍
विजय भव: राहुल जी ❤
भाई ये सब पहले मोदी के नाम पे जीतते आ रहे थे 2019 में तो नहीं सुना इनके भाषण 2024 से पहले इनको कोई जनता नही था वोट मोदी बीजेपी के नाम पे पड़ जाते थे
@@jogendrasinghtanwarha tho ,ab modi ke bina jeetega ye sher 🎉
Lmao 🤣
@@jogendrasinghtanwar Kyo nhi suna ??! Kyoki tumhari insta feed me sirf hindu Muslim wala aadmi aata h 🙏
Jatiwadi neta hai,samant wadi bhi hai dada fir papa fir mami fir khud fir inka beta yeh rajtantr hua
इतने बेहतरीन नेता है फिर भी अपने क्षेत्र से बाहर लोकप्रिय नहीं रहें!
उम्मीद है इस नेता को देश प्रदेश संभालने का मौका मिले!
Bilkul yaar inko milni hee chahiye
आज के दिन अच्छे लोगों को कोन आगे आने देता है। जलन होने लगती है पार्टी के लोगों को। इसी का उदाहरण कि इनका टिकट कटवा दिया गया।
लोग बोलते हैं कि 33 साल राज कर लिया। इसलिए टिकट कटा है। हम तो कहते हैं कि अगर कोई ऐसा ईमानदार, साफ सुथरी छवि वाला व्यक्ति जो हर जानकारी रखता हो, जो सभी को साथ लेकर चलने वाला हो, जो कभी किसी जाति धर्म की राजनीति नहीं करता हो, जो विकास की राजनीति करता हो और जो हर क्षेत्र का काम करवाता हों। वो 33 क्या 66 साल तक भी राज करे तो, वो भी स्वीकार है।
मेरे हिसाब से तो ये सब गुण हैं राहुल कसवां में। और इनको मौका मिलना चाहिए।
चुरू लोकसभा के लिए ज्यादा कमिटेड है इसीलिए बाहर की राजनीति में टांग नही फंसाई इन्होंने और इसीलिए बीजेपी ने को दिया
एक बात है राहुल जी की बाते फैक्टफ़ुल है हवा में तीर नहीं चलाते
Jato me etna padha likha neta bhi h , aaj pta chala 🙏😂
@@ranveergodara6221 pade likhe to or bhi h Abhishek matoria, Ram niwas gawari ya nirmal, Mukesh bhakar or bhi bhot hai
Best mp interview knowledgeable Rahul
राहुल जी आप बहुत ही यशस्वी हो आपकी जीत राजस्थान में इतिहास बनेगी। आपकी वजह से राजस्थान के उतरी क्षेत्र की सभी सीटें कांग्रेस की ।
😂😂😂😂
पहला ऐसा नेता देखा हैं जो जिनियस हों!
Great personality and education. The way of talking is superb.
पांडे जी ने बहुत कोशिश की है कस्वां जी को फँसाने की पर कस्वां जी ने बड़े चतुराई से जवाब दिये, ना बीजेपी की बुराई की ना कांग्रेस की बड़ाई।
एक शिक्षित और जागरूक नेता है राहुल कस्वां राहुल कस्वां जी जीत रहे हैं
Har Raha h..
@@devupadhyay58 Tumhari Jati ka bhajan lal se compare krle , kitna padha likha aur bolne ka tarika 🙏
दमदार इंसान हैं कसवां जी। अभिनव का इन्टरव्यू एक जबरदस्त सकारात्मक
आप अपने स्वार्थ के लिए जबरदस्ती किसी को थोप नहीं सकते कि आप इसको चुनकर भेजो,😮 जो व्यक्ति एक आम आदमी की समस्या के लिए दिन रात भाग दोड़ करता है जो अपने क्षेत्र में वह प्रत्येक कार्य करवाने की कोशिश करता है जो संभव हो, यदि उसे व्यक्ति को आप आगे नहीं बढ़ने दोगे जनता अपना नेता चुनेगी ना कि एक व्यक्ति विशेष, लोकतंत्र में जनता का पास अधिकार होता है कि वो अपना प्रतिनिधि चुने वही चूरू लोकसभा क्षेत्र की जनता इस बार कर रही है❤
योग्य ज्ञानी ईमानदार जन नेता है सभी विभागों का ज्ञान है जो बहुत कम नेताओं को
होता है काम कराना भी आता है सक्रिय बहुत
बीजेपी को टिकिया देना था
sch me ek bda vision lekr chlne wale insaan h apne sector k liye or knowledge bta rha h ki kitne hardworking insaan h saaf spast or sidha bolna kaswa jee wastav me ek acche leader h phli bar kisi leader ka interview sunne k baad comment krna hi pda umeed h churu ki jnta aapke kam ko vote kregi
Me ak Rajput hu kbhi kogaresh ko vot nahi kiya aabki bar rahul kaswan ko vot kruga or karauga bhi ❤❤❤
जिस दिन भारत के पूरे सांसद राहुल कसवां की तरह काम करना शुरू कर देंगे तो भारत को विकसित राष्ट्र बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती
आदमी व्यक्तिगत रूप से अच्छा लगता है लेकिन "परिवार वादी" पार्टी में जाने का निर्णय गलत रहा है, जीत हार का पता तो 4 जून को ही चलेगा।
व्यक्तिगत कारणों से पार्टी छोड़ना ठीक नहीं। यदि नाराजगी ही थी तो गलत पार्टी में नहीं जाना चाहिए था।
@@gopallaldhaker6087bhai bjp me parivar vadi log nhi hai kya sahi se pata karo sabke beto ko ticket diya hai
Correct 💯👍
लोगो को तो अपनी जन्म तिथी बताने में भी सोचना पड़ता है राहुल जी तो पूरी मनिस्ट्री का डाटा ही अपनी जूबान पर रखते है भाईसाब को मैं दिल से सैल्यूट करता हूँ जय हिन्द जय भारत
राहुल कस्वा जीता बैठा है। दम हे बंदे में 👍
दम तो राजेंद्र राठौर मे है। ❤✔️
ऐसे लोग जनता क्या भला करेंगे जो पार्टी के नहीं हो सकते,वो जनता के क्या होंगे। अगर लोग इसको वोट देंगे तो इससे साफ जाहिर होता है कि हम खुद परिवार वाद में ही फंसे रहना चाहते हैं
@@BDSTOUR Rajput samaj to bjp ka tha , ab kyo virodh kar raha h ??! 😂 Suna h apman ho gya gujarat me aapka ??! Kishi ne keshariya pagdi aapke neta ke sir se utar di ??! Mere pass video h aur aaj kal ki hi baat h vo 😂😂😂😂
Vo taranagar me dekh hi liya h 😂@@BHAJAN__SHYAM___SARKAR
@@gordhanchoudhary4886 नोहर मे देख्या मे तो 😂😂😂 गोढा टेक दिया जाट
मोदी जी ने इनका टिकट काटा किस फायदे के लिए यह समझ से बाहर है,, हम चुरू के लोगों को इनको जिताना पड़ेगा क्योंकि इस बंदे में कोई गलती है ही नहीं ❤
यह नेता कहाँ से लगता है बावलीगांड, इतिहास चौर, झुठा पाखंडी इसको शर्म नहीं है यह अब खत्म हो चुका है अपने कर्मों से,
कस्वा जी धुआं काड़ दिया 🔥🔥🔥🔥🔥
बंदे में दम है हर पॉलिसी की नब्ज पता है 👍👍
अब की बार चार लाख पार ✌️
🎉अबकी बार मोदी की हार
@@nishchaymemories bhai Mai modi ka fan hu aur PM Modi ji chahta hu , par churu ke liye Rahul Kaswan hu better h …. Hum 399 se hi kaam chala lenge 🙏😌
बहुत सुलझा हुआ लीडर है राहुल कसवाँ बहुत आगे जायेगा 🙏🙏
ऐसे सांसद सभी लोकसभा क्षेत्र में होने चाहिए
ईमानदारी ,जज़्बा ,लीडरशिप ,नेता, waw what a person ❤❤❤❤❤
Superb questions And Superb Answers 👍👌
I am not from Churu but I want someone like kaswan should be mp in my constituency
He knows technical terms like VGF, ROI ; hats off
Na ED ka darr…na CBI ka darr…best interview of any politician who talks only on facts…hats off sir
राहुल कसवा एक अच्छा नेता है।❤
शेखावाटी मे बीजेपी का सुफड़ा साफ है👍👍
😂😂 spna dykhna achi baat h
Tu yha भी आ गया अंधभक्त @@uditpareek9105
शानदार, नेताजी बहुत ही सुलझे हुए आदमी है। चूरू के भाग्य में अच्छा नेता मिला है।
tumhare kahne se kya hoga 😂😂😅
Sahi ha
"Mai Mera kal ko bura bolke aanewala kal acha nhi kar sakta"
A Bold statement by Rahul Kaswan. In this generation, people flip like a coin...but he has not followed that. 🙏
Great MP ❤❤
बंदे का parliamentry knowledge कमाल का है और वो इसलिए की बंदे ने हर डिपार्टमेंट से काम करवाया है
Rahul KASWAN 💓
अनपढ़ जाट पढ़ा जैसा पढ़ा जाट खुदा जैसा आज आपने ये कहावत चरितार्थ कर दी...सांसद हो तो ऐसा
चुरू विकास के साथ जायेगा चुरू राहुल कसवां के साथ जायेगा
Me Odisha se comment kar raha hun
:- No 1 MP , very very visionary leader, hamare aha toh pati nehin hoga MP ko ki kaam kese hota hai😂😂
100 % win ( party se matlab nehin candidate dekho)
राहुल कसवां 100%win, विकास किया है, विकास के काम पर वोट मिलेंगे।
Modi ne kaam kiya ... Or Modi se gaddari desh se gaddari hogi jo desh virodhi Congress ko le aao
ये विकास किया तो केन्द्र में मोदी सरकार के कारण हो पाया। व्यक्ति विशेष के कारण राष्ट्र हित दांव पर लगाना उचित नहीं है।
भाजपा को लाना ही राष्ट्र हित है।
@@sureshpareek5243दूसरे सांसद ने तो काम नही किया 😂😅😊
@@sureshpareek5243 राजस्थान में ओर भी तो संसद थे भाई साहब उन्होंने इतना काम क्यों नहीं किया। काम करने के लिए लगन और जज्बा होना चाहिए। जो राहुल कसवां में है
@@sureshpareek5243 तो मोदी को भी ऐसे मेहनती लोगों का ध्यान रखना चाहिए था। इसने जब X पर सवाल उठाया तो जवाब देना चाहिए था। इससे बात करनी चाहिए थी। एक एक ईट (पत्थर) से ही घर बनता है,भाई घर बनाने के लिए एक एक ईट जरूरी होती हैं। बने हुए घर से अगर एक एक ईट निकालना शुरू कर दिया तो घर टूटते समय नहीं लगता
आज राहुल जी कसवा को पहली बार सुनकर बहुत अच्छा लगा। देश को ऐसे महान लीडर्स की आवश्यकता है। चुरू की धरती ने बहुत अच्छा लाल पैदा किया है।
राहुल जी कसवा जैसे सांसद आजकल कम ही देखने को मिलते हैं बाकी तो सभी भगवान राम का नाम लेकर उनके पीछे छुप जाते है ।
Rajput samaj se hu m bt vision rahul ji ka h....rajendra rathore ne badle ki rajniti ki h
Tu rajput samaj se nahi hai। 😂
@@kahiop Tu to h ???! Rathore Rahul kaswan jitna padha likha h ??! Fir bhi tu use hi support krega na ??! Esiliye Rajputo me berozgari sabse jyada h 🙏😢😢
बात जब स्वाभिमान की हो तो लड़ना जरुरी है कस्वा साहब भाजपा ने एक नायाब हिरा खो दिया चूरू से best of luck Bhai sahab
अगर ये इन्टरव्यू मोदी जी देख लेते तो शायद उनको एहसास हो जाता कि बीजेपी नें कोहिनूर हीरा खो दिया है राहुल कस्वाँ के रूप में।
Bakwas
Bilkul sahi
@@opjat22 kya tune bachpan me school 🏫 chor di thi ??! 😅 Fir tujhe samaj nhi aayega Es ka interview, sorry bhai 🙏
Bhai tu tension mat le agar ye galti se election haar gya to bjp mei aajayega dekh lena aur jit gya to nhi ayega simple sii baat
सरकारी एजेंसियों के दबाव में लोग बीजेपी में जाते हैं यही एक नेता हैं पूरे राजस्थान में जो बिना किसी डर के कांग्रेस में गया , ओर दूसरे दिन टिकिट ले आया मतलब छवि एकदम साफ सुथरी है इस नेता की ✍️
कुछ भी राहुल कसवां जैसा एमपी मिलना सौभाग्य की बात है!❤
Good
Kaam kraye BJP and mauj le congress.
@@priyamjoshi2667 काम बीजेपी और कांग्रेस देख कर नही होता सरकार बनने के बाद सबकी होती है जनाब आपकी यही गिरी हुई सोच इस देश के लिए खतरा है ✍️ सोच बदलो देश बदलेगा ✌️
@@surendraraw7191 kaam BJP Congress hi hota hai. Apki giri hui soch se to congress 60 sal Raj kr gyi. Vhi piche 10 sal me almost pichle 60sal se jayda infra, health, education pe kaam hua h. Phele facts Jaan lijiye. Appeasement ki politics nhi krti BJP. Aur aap bhi khud ke fayda ya apni jati fayda se aage bhad kr desh k liye socho.
@@priyamjoshi2667 व्हाट्स एप यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट लगते हो जनाब
आईआईटी
आईआईएम
एम्स
राइट टू एजुकेशन
राइट टू इनफॉर्मेशन
मनरेगा
भाखंडा नागल
हीराकुंड परियोजना
दामोदर परियोजना
इस देश को अंग्रेजी शासन से आजादी
मलेरिया उन्मूलन
सब दिखेगा भक्ति का चश्मा उतार जरा 🙏✍️
I think the country should get such focused, learned, devoted, visionary and humble parliamentarian in future.
Very grounded politician.
अभिनव भाई भादरा विधायक बलवान पूनिआ का भी इंटरव्यू लेवो जो इसी लोकसभा मै हुक्म का इका बनेगा राहुल कस्वां की जीत मै
बिल्कुल सही बात है भाई साहब आपकी 👍
* राहुल जी कसवां बंदा मस्त है लेकिन नजर लगा दी किसी ने, अब देखते है नुकसान, फायदा क्या होता है*
भाई साहब 💯% जीतेगा।
काश ऐसे सांसद, हर लोकसभा के होते तो देश का कायाकल्प हो जाता।आपको जीत की अग्रिम शुभकामनाएं।
Ek bhi negative comment nahi hai hats off sir
Very talented person in Rajasthan politics
जो लोगो का काम किया है उनके साथ जनता ओर जनता ही राजा है कोई नेता अपने आप को राजा समजेगा उनको जनता ने सहि जागाभेजना आता है चुरु कि जनता के दिल में रावल कसवां जी है ❤❤🎉🎉
ME modi bhagat hun.but Rahul kaswan ka interview dekhkar or sunkar aisa laga ye banda long rase ka ghora h.I fan u bro
😀😀 मोदी भक्त। आपकी सच्चाई को नमस्कार ❤