मोदी फिर सत्ता में आई तो बदल जायेगा संविधान : राहुल गांधी || चाईबासा || Rahul Gandhi ||

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 16 сен 2024
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा की सरकार आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को उनका अधिकार नहीं देना चाहती है. जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों का पहला अधिकार है, लेकिन केंद्र सरकार उन्हें इनसे वंचित रखना चाहती है.
    #narendramodi #india #pmmodi #ranchi #roadtrip #news #election #vote #rally #celebration #rahulgandhi #congress #sonia #pappu #chaibasa #jharkhand #vote इसलिए नरेंद्र मोदी सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है. इस संविधान को बचाने के लिए हमारे नेताओं ने कुर्बानी दी है. इस संविधान से ही आपको शिक्षा, इलाज, नौकरी समेत अन्य अधिकार मिलते हैं. इसलिए इसे बचाना जरूरी है. इंडिया गठबंधन संविधान को खत्म नहीं करने देगा. हम आपका अधिकार दिलाकर रहेंगे. इसके लिए यह चुनाव जरूरी है. झारखंड में चंपाई सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार इसके लिए संघर्ष कर रही है. मोदी सरकार की नजर आपकी जमीन, जंगल और जल पर है. वह इसे अंबानी और अदाणी को देना चाहती है. राहुल गांधी चाईबासा के टाटा कॉलेज परिसर में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के समर्थन के सभा को संबोधित कर रहे थे.
    राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि वे आदिवासी को वनवासी कह कर पुकारते हैं, तो उनका अपमान है. आप वनवासी नहीं, आदिवासी हो. आदिवासी मतलब जल, जंगल, जमीन पर आपका पहला अधिकार है. आदिवासी मुख्यमंत्री को झूठे केस में फंसा कर जेल में भेजा. हेमंत सोरेन जेल से छूटेंगे. इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो हम ऐतिहासिक काम करेंगे. करोड़ों महिलाओं को लखपति बनायेंगे, जिसमें आदिवासी महिलाएं भी होंगी. हर महिला के खाते में हर साल एक लाख रुपये डालेंगे, ताकि उनकी जिंदगी बदल जाये. नौकरी में आदिवासियों को प्राथमिकता देंगे

Комментарии •