Yahi kami hai mere dost hum logon me..ki hum duniya ki tamaam philosophy, science ki aneko theory ko padhte hain, maante hain, samajhte hain magar apne dharm apni aasthaa se alag hone lagte hain...humara astitvaa inhii parampara se hai...Iss liye aaiye hum ye pratigya karein ki apni parampara apni aastha apni maati ki pehchan ko hamesha barkaraar rakhenge...CHHATH MAHA PARV ki dher shubhkamnaye
"**छठ पूजा के हर गीत में** जो भक्ति और आस्था की शक्ति है, वह दिल को छू जाती है। 🌅✨ ऐसा लगता है मानो इन गीतों के माध्यम से **ईश्वर का आशीर्वाद** हम तक पहुँच रहा हो। 🎶🙏 मैं बिहार से नहीं, लेकिन इन गीतों की मधुरता और भक्ति की गहराई ने मुझे भी छठ की इस पवित्र पूजा से जोड़ दिया है। हर सुर में एक अनोखी ऊर्जा और श्रद्धा है, जो सीधे आत्मा में बस जाती है। 💖🌞 **जय छठी मईया!**"
मैं महाराष्ट्र से हुं..मैने छट के बारे पढा.. औंर धुंडते धूंडते पद्मविभषण शारदा सिन्हा जी के छट गीत सूने..... मै रोमांचित हो उठा ...मेरी आंख भर उठी....क्या संस्कृती है भारत की ? शत शत नमन !!!! जय बिहार जय भारत
मैं महाराष्ट्र से हूं, मुझे वाकई छठ पूजा के बारे में कुछ भी पता नहीं था। और जिस तरीके से आपने इसका वर्णन किया, उससे फिर से हमारी संस्कृति पे गर्वांवित होने को मजबूर हो गया!
सर मैं भी एक बिहारी हूँ। आज जब आपका ये एपिसोड देखा तो मानिए रागों में ऊर्जा का ऐसा संचार हुआ के मेरे रोंगटे खड़े हो गए। आपको शत-शत नमन है सर कि आप इतनी ऊँचाई पर पहुँच कर भी छठि माई को नहीं भूले हैं। इस एपिसोड के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।
छठ पूजा मेरे लिए बचपन की खूबसूरत यादों से लिपटा हुआ ऐसा एहसास है जिसकी कल्पना मात्र मुझे बिहार के छोटे से गांव में ले जाता है जहां मेरा बचपन बीता और छठ पूजा उन यादों को भीनी भीनी खुशबू बनकर जीवंत कर देता है ❤❤ दुनिया के किसी कोने में छठ के गाने की धुन बजती सुनाई दे दे , हम यूपी बिहार वालों की आंखें नम हो जाती हैं और मन पवित्र हो जाता है। जय छठी मैया 🏠🙏🙏
@@thegreatindia6917 हां जी , जरूर। मैं जरूर प्रयास करूंगी।🌼 आपसे और अन्य सभी बहनों और भाइयों से विनम्र प्रार्थना है कि आप सब जितना हो सके , हिंदी भाषा को महत्व दें । हम जो टिप्पणियां करते हैं , प्रयास करें की हिंदी भाषा में ही करे। हिंदी भाषा को हमें राष्ट्र भाषा बनाना है। हम सब थोड़ा-थोड़ा प्रयास करेंगे तो अपने देश की भी राष्ट्रभाषा होगी। 🤲
वाह। कहा से लाते है ऐसे शब्द और ऐसे विचार ह्रदय को स्पर्श कर लेते है आपके शब्द। जब भी आपकी कोई वीडियो आती है बिना देखे रहा ही नहीं जाता। आपके जितना सत्य बोलने वाले मातृभूमि की संताने बहुत कम है। छठी मैया आपको हमेशा सुखी रखे। जय छठी मैया।🙏🙏.
Sir hamare up me bhi mnaya jata thank to ur place people come and spread .I also fast 2 year iam greatful and enjoy all festival thank u thank u thank u so much to all of yours 🙏🏻
Mai Rajasthan se hu , hamare yha ye parv nhi manaya jata kintu aapke shrimukh se iska vyakhyan sunkar aankho se neer utar aaya ..... Bahut Bahut Sadhuvad Is Mahatvpurn Jankari ke liye 🙏🙏🙏
Brother kvi bihar aa kar is tyohar ko najdikh se dekhiye ap bhut hi judav feel kroge apke andar ek energy sa feel hoga . kya khu mai apne shabdo se to purn rup se explain v nhi kr sakta 🙏
Sir,भले ही हम बिहार का युवा हूं और ये संस्कृति के विलुप्त होते समय में हम सब को जड़ का ज्ञान नहीं था। बहुत खुश हूं sir की आप हम युवा को ज्ञान रूपी लोटा को उरेलने के लिए धन्यवाद।
धन्यवाद मनोज जी आप के इस बातों से छठ पर्व अब और भी हमारे हृदय से जुड़ गया है। सौभाग्यशाली हूं कि मेरे घर गांव में काफी धूमधाम से छठ पर्व मनाते हैं । 🙏🙏🙏
सर् जी अपने हमारी पहचान और हमारी भवना को अपने शब्दों में बया करके हमारी संस्कृति और संस्कार को गौरवपूर्ण कर दिए...जय छठी मैया 🙏🙏 छठ माँ आप पर कृपा हमेसा बनाये रखे🙏🙏
I am from Telangana.. Because of you Sir I understand about chat puja and importance of it. Thank you so much for giving such information about our festivals.. 🙏🙏🙏🙏
मनोज सर किन शब्दों में आपका आभार व्यक्त करूँ। मैं जयपुर राजस्थान का। निवासी हूँ और आज तक मेरा ज्ञान हमारी सनातनी सँस्कृति के प्राण पर्व छठी मईया के त्यौहार के बारे में कोरा शून्य था। आज आपने जिस अद्भुत और अनोखे अंदाज में इसका वर्णन किया वो केवल आप और आप ही कर सकते है। सच कहूँ तो मैने आपके एक - एक शब्द के साथ आस्था और विश्वास की डुबकी लगाई है। आपकी जिह्वा पर साक्षात विद्यादायिनी माँ सरस्वती जी विराजमान है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हो और इसी तरह सनातनी सभ्यता और संस्कृति के बारे में परिचय करवाते हुए माँ भारती की सेवा करते रहे, जिसे आज हिन्दू विस्मृत करते जा रहे है। जय छठी मईया। जय श्री राम।
Asli puja to yehi h jo pure universe ke energy k source ko Smarpit h, nature ko Smarpit h, nature k liye thankful hone ka one and only unique festival 🙏🙏🙏
मेरे आंखों में अंशु आ गए आपके ये छठ महापर्व के व्याख्याएं सुनकर मुझे बहुत गर्व महसूस होता है की मैं बिहारी हू और छठ मां का लाल हू 🥰 मेरे गांव पर छठ पूजा कर रहे है आपलोग भी सदर निमंत्रण है। छठ पूजा इमोशंस से भरा हुआ है
मैं अपने घर से बहुत दूर कोटा (राजस्थान) में रहता हूं, यहां जब भी कभी में गलती से भी छठ का गीत सुन लेता हु तो स्वतः मेरे आंखों में आसूं आ जाते है। मन करता है कि अभी सबकुछ छोड़कर chalu apne ghar ki or। Proud to be a bihari💪👏
मै अपने घर से बहुत दूर.... हू, यहा जब भी कभी गलती से भी छठ का गीत सुन लेता हु तो स्वतः मेरा आखों मे आशु आ जाता है! मन कर्ता है कि सब कुछ छोड़ कर चालु आपने घर. की और. Jay chathi मैया
मनोज जी मैं तो गुजराती हु पर आपसे ये महिमा सुन कर ऐसा लगा जैसे कान से ठेकवा खा लिया है आप से एक विनंती है भारत देश के सभी त्यौहार का महिमा आप के मुख से सुनना चाहता हु
मनोज जी आप को शत् शत् कोटि प्रणाम, आप के ह्रदय से निकली हुई बात हमारी आत्मा तक पहुँच जाती है.... आप महान है.... सभी को छठ महापर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं..
रोती हुई आंखों से बस इतना कहूंगा कि छठ मईया आपको संसार भर की समृद्धि दें। ओह! बस लग रहा कि जैसे मेरी मिट्टी बोल रही है,मेरा मन बोल रहा है। साधुवाद भैया❤️🙏🌷
Even after not being from Bihar, chhat is my favourite festival. Sitali beyariya, sital duje paniya .. Kab Deb devta tu ake darshaniya. Jode jode supwa , adit dev dewayi chadhayi ho.. Jal beech khadi hoe , darshan aswaa lagayi ho🙏🙏 Jai chhathi maiya🙏🙏
रौंगटे खड़े हो गए आपकी बातों को सुन कर। पता नहीं क्यों पर ऐसा अक्सर होता हैं की जबभी छठ पूजा की बातें या गाना कानो में जाता हैं तो आंखें भर सी जाती हैं और सामने आपनी माँ का चेहरा नजर आने लगता हैं। जय माँ 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
@@Arpit15700 जानकारी छोड़ो, मै खुद भुगत चुका हूं। मेरे चाचा जी को मेरे सामने ही गर्दन पर दाब चला दिया। हमलोग बाजार से आ रहे थे, रास्ते में रोककर उसने हमला किया। सेप्पा का घटना है।
I am leaving in city with my family we celebrate this festival every year in same city because we can't afford to travel multiple times in a year. I live with my family still I miss my village and whenever I listen chhath geet I become emotional aankhe geeli ho jati hain. Thank you so much Manoj sir for spreading knowledge about our greatest festival chhath. Bahut bahut dhanyavad.
I m a Bihari and my family condition was very bad and we barely celebrated any festival with happiness.i m 25 now.7 years been and I m out of bihar,visit there once in year.i don't feel any happiness in any festival now.but now watching every one appreciating Chhath puja,I feel alone here in Mumbai.watching this video almost bring tears. Hope one day Bihar will grow and what I have faced,no one will face. छठ माई की जय दीनानाथ की जय हर हर महादेव 🙏
मनोज जी इतना सुंदर और भक्ति से ओतप्रोत आपका संवाद है कि कब अश्रुओं की धारा बह निकली पता भी नहीं चला। माई और मिट्टी की याद ने तड़पा दिया। छठी मैया आप पर सदैव कृपा करें और आप के मुख से मां सरस्वती युं ही सदैव अपनी कृपा बिखेरती रहें। जय छठी मैया।
मैं इस त्यौहार के बारे में कुछ ही जनता था, लेकिन आप को सुनकर लगता नही कुछ भी जानने को शेष रह गया है। आप बहुमूल्य प्रतिभा के धनी है आपको प्रणाम मनोज जी🙏
छठ.... जब विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता की स्त्रियां अपने सम्पूर्ण वैभव के साथ सज-धज कर अपने आँचल में फल ले कर निकलती हैं तो लगता है जैसे संस्कृति स्वयं समय को चुनौती देती हुई कह रही हो, "देखो! तुम्हारे असँख्य झंझावातों को सहन करने के बाद भी हमारा वैभव कम नहीं हुआ है, हम सनातन हैं, हम भारत हैं। हम तबसे हैं जबसे तुम हो, और जबतक तुम रहोगे तबतक हम भी रहेंगे।" जब घुटने भर जल में खड़ी व्रती की सिपुलि में बालक सूर्य की किरणें उतरती हैं तो लगता है जैसे स्वयं सूर्य बालक बन कर उसकी गोद में खेलने उतरे हैं। स्त्री का सबसे भव्य, सबसे वैभवशाली स्वरूप वही है। इस धरा को "भारत माता" कहने वाले बुजुर्ग के मन में स्त्री का यही स्वरूप रहा होगा। कभी ध्यान से देखिएगा छठ के दिन जल में खड़े हो कर सूर्य को अर्घ दे रही किसी स्त्री को, आपके मन में मोह नहीं श्रद्धा उपजेगी। छठ वह प्राचीन पर्व है जिसमें राजा और रंक एक घाट पर माथा टेकते हैं, एक देवता को अर्घ देते हैं, और एक बराबर आशीर्वाद पाते हैं। धन और पद का लोभ मनुष्य को मनुष्य से दूर करता है, पर धर्म उन्हें साथ लाता है। अपने धर्म के साथ होने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि आप अपने समस्त पुरुखों के आशीर्वाद की छाया में होते हैं। छठ के दिन नाक से माथे तक सिंदूर लगा कर घाट पर बैठी स्त्री अपनी हजारों पीढ़ी की अजियासास ननियासास की छाया में होती है, बल्कि वह उन्ही का स्वरूप होती है। उसके दउरे में केवल फल नहीं होते, समूची प्रकृति होती है। वह एक सामान्य स्त्री सी नहीं, अन्नपूर्णा सी दिखाई देती है। ध्यान से देखिये! आपको उनमें कौशल्या दिखेंगी, उनमें मैत्रेयी दिखेगी, उनमें सीता दिखेगी, उनमें अनुसुइया दिखेगी, सावित्री दिखेगी... उनमें पद्मावती दिखेगी, उनमें लक्ष्मीबाई दिखेगी, उनमें भारत माता दिखेगी। इसमें कोई संदेह नहीं कि उनके आँचल में बंध कर ही यह सभ्यता अगले हजारों वर्षों का सफर तय कर लेगी। छठ डूबते सूर्य की आराधना का पर्व है। डूबता सूर्य इतिहास होता है, और कोई भी सभ्यता तभी दीर्घजीवी होती है जब वह अपने इतिहास को पूजे। अपने इतिहास के समस्त योद्धाओं को पूजे और इतिहास में अपने विरुद्ध हुए सारे आक्रमणों और षड्यंत्रों को याद रखे। छठ उगते सूर्य की आराधना का पर्व है। उगता सूर्य भविष्य होता है, और किसी भी सभ्यता के यशश्वी होने के लिए आवश्यक है कि वह अपने भविष्य को पूजा जैसी श्रद्धा और निष्ठा से सँवारे... हमारी आज की पीढ़ी यही करने में चूक रही है, पर उसे यह करना ही होगा... यही छठ व्रत का मूल भाव है। मैं खुश होता हूँ घाट जाती स्त्रियों को देख कर, मैं खुश होता हूँ उनके लिए राह बुहारते पुरुषों को देख कर, मैं खुश होता हूँ उत्साह से लबरेज बच्चों को देख कर... सच पूछिए तो यह मेरी खुशी नहीं, मेरी मिट्टी, मेरे देश, मेरी सभ्यता की खुशी है। मेरे देश की माताओं! जब आदित्य आपकी सिपुलि में उतरें, तो उनसे कहिएगा कि इस देश, इस संस्कृति पर अपनी कृपा बनाये रखें, ताकि हजारों वर्ष बाद भी हमारी पुत्रवधुएँ यूँ ही सज-धज कर गंगा के जल में खड़ी हों और कहें- "उगs हो सुरुज देव, भइले अरघ के बेर..." जय हो.... अंत में बस इतना ही..की मन बहुत भावुक है..क्यों पता नहीं..सूर्य आत्मा के कारक हैं..पिता के समरूप हैं..ये आत्मिकता ये सम्बन्ध आजीवन रहे..साक्षात ईश्वर को प्रणाम..सूर्य देव को प्रणाम.!!
वो पल बेहतरीन होगा जब पूरा देश एक साथ सूर्य देव की आराधना करें। ❤️❤️❤️❤️❤️❤️ जो पूरे साल हमें रोशन करता है बस एक दिन उसका भी मान रखें उसके आने और जाने का दोनों का आदर पूर्वक सम्मान करें। ❤️❤️❤️❤️❤️❤️ जय छठी मईया 🙏🙏🙏🙏
बड़े भईया चरण स्पर्श 🙏 इस महापर्व #छठपूजा की इससे सुन्दर व्याख्या आपके अतिरिक्त कोई दुसरा कर ही नहीं सकता।आपको एवं आपके सभी स्नेहीजनों के उपर छठ माता की कृपा सदा बनी रहे,आप सदा ऐसे ही हम अज्ञानियो का ज्ञानवर्धन करतें रहे🙏।हार्दिक शुभकामनाएं🚩जय छठ माता🚩🙏
मै झारखंड से हूँ हम झारखंड पुलिस में हैं लेकिन जब छठ पूजा में अगर घर नहीं जा पाता हूं तो छठ पूजा के पुरा दिन आँख में आँसू से लबा लब भरा हुआ रहता है 😭😭🙏🙏🙏🙏
आदरणीय श्री मनोज मुंतशिर सर सादर प्रणाम अद्भुत और अलौकिक प्रस्तुति। आपको भी सर छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।आप सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहें यहीं प्रार्थना हैं ईश्वर से। 🙏
मैं अररिया बिहार हूँ, मेरी माँ ❤🙏 छठ पूजा करती है और कभी-कभी पापा भी करते हैं। छठ पूजा के बारे में आपने इतना अच्छा वीडियो बनाया और श्रद्धा-भाव से जो सुंदर वचन बोले उसके लिए आपको बारंबार प्रणाम। मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूँ कि मेरा जन्म बिहार की माटी में हुआ, जहाँ की संस्कृति, परंपरा और पहचान छठ पूजा है और यही पूरे विश्व की भी सबसे बड़ी एवं सबसे महान पर्व भी है। कहना तो बहुत कुछ चाहता हूँ, पर सूर्य को दीया दिखाने जैसा लग रहा है। छठी मईया की महिमा ही इतनी महान है कि स्मरण मात्र से आंखें नम हो जाती है, जय छठी मईया🪔 🌺❤🙏🙏🙏🙏🙏🙏
( छठ ) जिसे सुन पुरे भारतवर्ष खास बिहारी जिसे सुन कर उनके चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान जाती है। मनोज जी की कही बात मेरे दिल कर को छूकर निकल गई, पुरे साल में छठ एक मात्र ऐसा पर्व है जिसमें बिहार के जितने भी लोग हैं सभी अपने घर पहुंच जाते हैं। इस विडियो मे समझायी एक एक बात इस तरह समझायी की अगर कोई व्यक्ति बाहर हो वह दस दिन पहले घर आजाए । जैय छठी मइया
माना कि उगता सूर्य सारे जग में उजाला लाता है, लेकिन यहां अस्त होते सूर्य को भी पूजा जाता है छठ केवल एक पर्व नहीं, यह महापर्व है जो हमारी संस्कृति को दर्शाता है। हमारी ओर से आपको छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ
मैं बिहारी हूं परन्तु आज तक मैंने भी छठ को इस नजरिए से नहीं देखा और ना ही इतने खूबसूरत तरीके से छठ की महिमा कभी सुना🙏 नमन है आपको...
🕉️🚩🔱
Me bhi बिहारी हु और में जब से जन्म लिया हु तब से छठ पूजा देखते आ रहा हु
जय छठी मैय्या 🙏🙏🌅🌄
Sahi bola bhaiya ji aapne
Hum Sanatoni hai.joi shri ram
Yahi kami hai mere dost hum logon me..ki hum duniya ki tamaam philosophy, science ki aneko theory ko padhte hain, maante hain, samajhte hain magar apne dharm apni aasthaa se alag hone lagte hain...humara astitvaa inhii parampara se hai...Iss liye aaiye hum ye pratigya karein ki apni parampara apni aastha apni maati ki pehchan ko hamesha barkaraar rakhenge...CHHATH MAHA PARV ki dher shubhkamnaye
@@deepanshupandey701 Manoj jee karn ki dharti bhagalpur nahi Munger hai
सर हम भागलपुर से है
छठ पर्व हमलोग बड़ी धूमधाम तथा श्रद्धा पूर्वक मानते हैं
जय छठी मैया
सबकी मनोकामनायें पूर्ण करने वाली माँ
Jay chhathi Maiya dhanyvad
Mein bhi bhagalpur se hoon🤗
"**छठ पूजा के हर गीत में** जो भक्ति और आस्था की शक्ति है, वह दिल को छू जाती है। 🌅✨ ऐसा लगता है मानो इन गीतों के माध्यम से **ईश्वर का आशीर्वाद** हम तक पहुँच रहा हो। 🎶🙏 मैं बिहार से नहीं, लेकिन इन गीतों की मधुरता और भक्ति की गहराई ने मुझे भी छठ की इस पवित्र पूजा से जोड़ दिया है। हर सुर में एक अनोखी ऊर्जा और श्रद्धा है, जो सीधे आत्मा में बस जाती है। 💖🌞 **जय छठी मईया!**"
"दिनभर isro में और रात को सोते समय 2 पेज भागवत गीता पढ़ कर सोये" इस शब्द के लिए आपको कोटि कोटि प्रणाम 🙏🙏🙏
मैं महाराष्ट्र से हुं..मैने छट के बारे पढा.. औंर धुंडते धूंडते पद्मविभषण शारदा सिन्हा जी के छट गीत सूने..... मै रोमांचित हो उठा ...मेरी आंख भर उठी....क्या संस्कृती है भारत की ?
शत शत नमन !!!!
जय बिहार जय भारत
आप एक दिन रामायण की तरह छठ पूजा को भी सत्यानाश करेंगे
Love you
मैं महाराष्ट्र से हूं, मुझे वाकई छठ पूजा के बारे में कुछ भी पता नहीं था। और जिस तरीके से आपने इसका वर्णन किया, उससे फिर से हमारी संस्कृति पे गर्वांवित होने को मजबूर हो गया!
Bhai aap log bhi chhat puja manaeye
Bhai ham sab hindu सनातनीय he hame hindu hone par garw he
Toughest festival of india
Om suryay namah
जय हे छठी मईया 🚩🚩🚩
मैं बिहार से नही हूं और न ही मेरे घर छठ पूजा होती है फिर भी मुझे और मेरे पूरे परिवार को छठ महापर्व बहुत पसंद है 😍😍😍😍😍❣️❣️❣️❣️
Up Bihar Jharkhand hi q puri duniya ko Krna chahiye chhath Pooja
@@aarohipaswan6746 जी बिल्कुल करना चाहिए।
mere yaha hoti hai yadav ji , agli baar tum bhi aana
@@rishabhtripathi3194 बिल्कुल भाई मेरे जरूर आऊंगा फिलहाल छठ माता का प्रसाद मिल गया था।🤗🤗🤗❣️❣️❣️❣️❣️❣️ जय छठ मैया
@@Durgesh_Yadav99 jai mata di bhai
सर मैं भी एक बिहारी हूँ। आज जब आपका ये एपिसोड देखा तो मानिए रागों में ऊर्जा का ऐसा संचार हुआ के मेरे रोंगटे खड़े हो गए। आपको शत-शत नमन है सर कि आप इतनी ऊँचाई पर पहुँच कर भी छठि माई को नहीं भूले हैं।
इस एपिसोड के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।
जय छठी मैया🙏🙏
Jai Chhath mata 🙏🏻
Bilkul sahi kaha bhai
Bhai ...garwa hai hme Bihari hone par....❤️❤️❤️
Hambhi likhane Jarahe the yahi Bat
Par mera kam Aaphi kar Diye
Isi liye Ham Aap ko Bhi kar Diye
Aap Bahute Badhiyan Lickhe Hai
🦇🦇👌
छठ पूजा मेरे लिए बचपन की खूबसूरत यादों से लिपटा हुआ ऐसा एहसास है जिसकी कल्पना मात्र मुझे बिहार के छोटे से गांव में ले जाता है जहां मेरा बचपन बीता और छठ पूजा उन यादों को भीनी भीनी खुशबू बनकर जीवंत कर देता है ❤❤
दुनिया के किसी कोने में छठ के गाने की धुन बजती सुनाई दे दे , हम यूपी बिहार वालों की आंखें नम हो जाती हैं और मन पवित्र हो जाता है।
जय छठी मैया 🏠🙏🙏
Meri bhi bachpan ki yaden taaja Ho jaati hai aur Aankhen Nam Ho jaati hai har chhath Maiya ki Jay
गुरूवर!
युवाओं के लिए आप ही प्रेरक है।
Gurudev pranam
Sir karan to ganga putra bole jate hai
हरियाणा में यह पर्व नहीं मनाया जाता , मेरी इच्छा है कि यह पर्व यहां भी इतनी ही धूम-धाम से मनाया जाए । 😍
Bilkul ap ek bar mana kar k dekho ye svi festival se alag sa dikhega or ek judav sa feel hoga . or ho sake to kvi bihar v aa kr dekh sakti h 🙏
@@thegreatindia6917 हां जी , जरूर। मैं जरूर प्रयास करूंगी।🌼
आपसे और अन्य सभी बहनों और भाइयों से विनम्र प्रार्थना है कि आप सब जितना हो सके , हिंदी भाषा को महत्व दें । हम जो टिप्पणियां करते हैं , प्रयास करें की हिंदी भाषा में ही करे। हिंदी भाषा को हमें राष्ट्र भाषा बनाना है। हम सब थोड़ा-थोड़ा प्रयास करेंगे तो अपने देश की भी राष्ट्रभाषा होगी। 🤲
@@alka__jangra बिल्कुल आज इस युग मे हम अपनि संस्कृति और भाशा को भुलते हा रहे है अब इसे उचित स्थान दिलाना होगा ,,🙏
@@thegreatindia6917 जी।
छठ के समय आप एक बार बिहार अवश्य आइए। आपका हार्दिक स्वागत है। 🙏🏻
मैं पटना, बिहार का रहने वाला हूँ। पर,आपके द्वारा किया गया अद्भुत वर्णन सुनकर मैं बहुत भाव-विभोर हो गया।
🙏जय छठी मइया🙏
Chhath Puja is our emotions
ham bhi patna bihar se h bhai...
गर्व है मुझे मेरी संस्कृति पर
गर्व है मुझे अपने सनातन धर्म पर
गर्व है मुझे भारतीय होने पर❤️
जय हो छठी मैया!❤️🫶🏻🙏🏻
आज मैं ट्रेन में हूं और छठ पूजा के लिए गांव जा रहा हूं, आपकी यह रचना से आंख में भर-भर के पानी आ गया।
जय छठी मईया
From jharkhand
Same brother
Me bi jharkhand se hu
Or abar ke chhath me Mumbai se ghar jaunga
Yaar hum chhath ki videos pe ro kyo dete h. Same here bro😢😢
वाह। कहा से लाते है ऐसे शब्द और ऐसे विचार ह्रदय को स्पर्श कर लेते है आपके शब्द। जब भी आपकी कोई वीडियो आती है बिना देखे रहा ही नहीं जाता। आपके जितना सत्य बोलने वाले मातृभूमि की संताने बहुत कम है। छठी मैया आपको हमेशा सुखी रखे।
जय छठी मैया।🙏🙏.
ruclips.net/video/bycpVQFnPpA/видео.html
सही बोला आपने
Chath is not a festive,
Chhath is emotion of Bihari.😍
🙏जय हो छठी मईया,ऊँ सूर्याय नम:🙏
Sir hamare up me bhi mnaya jata thank to ur place people come and spread .I also fast 2 year iam greatful and enjoy all festival thank u thank u thank u so much to all of yours 🙏🏻
Not only in bihar , hm jharkhandiyo ki v emotion h chhat puja me to abhi s hi bechen hu jldi din bite or chhat aaye ❤️❤️❤️❤️
bihar, jharkhand and up
English nahin aata hai to Roman me hi likh do Hindi me hi likh do
Right❤❤❤
बहुत बहुत धन्यवाद आपको ऐसी भावनाएं सबके दिल मे होनी चाहिए
सिर्फ त्यौहार नहीं... यह एहसास है हमारा... यह आस्था है हमारी♥️ जय छठी मईया 🙏💫
🙏
Jai chhathi maiya
Mai Rajasthan se hu , hamare yha ye parv nhi manaya jata kintu aapke shrimukh se iska vyakhyan sunkar aankho se neer utar aaya .....
Bahut Bahut Sadhuvad Is Mahatvpurn Jankari ke liye 🙏🙏🙏
Brother kvi bihar aa kar is tyohar ko najdikh se dekhiye ap bhut hi judav feel kroge apke andar ek energy sa feel hoga . kya khu mai apne shabdo se to purn rup se explain v nhi kr sakta 🙏
Kya rajasthan me abhi bhi chhath maha parv ke bare me koi kuch nahi janta
Sir,भले ही हम बिहार का युवा हूं और ये संस्कृति के विलुप्त होते समय में हम सब को जड़ का ज्ञान नहीं था।
बहुत खुश हूं sir की आप हम युवा को ज्ञान रूपी लोटा को उरेलने के लिए धन्यवाद।
मैं वीरगन्ज नेपाल से हूँ ।मुझे गर्व है अपने सनातन धर्म पे। जय छठी मैया।ओम् सूर्याय नमः।❤❤❤❤🇳🇵🇳🇵🇳🇵🇳🇵🇳🇵🇳🇵🇳🇵
Nepal ko fir se hindu rastra banao bhai.
इस नेपाली हिंदू का प्रणाम स्वीकार कीजिए। जय सनातन।
जय भारत नेपाल एक है। नेपाल के हिन्दू को भारत के हिन्दू के जय श्री राम
@@anujkumar-tj5pt Jai Shree Ram..
Nepal is Bharatvarsha.
@@vj123yt Absolutely...
रामरो भाई
As a Bihari chhath is our emotion...
It's our pride also it's our love!!
@@anjalijha2195 Undoubtedly
Our emotion
धन्यवाद मनोज जी आप के इस बातों से छठ पर्व अब और भी हमारे हृदय से जुड़ गया है।
सौभाग्यशाली हूं कि मेरे घर गांव में काफी धूमधाम से छठ पर्व मनाते हैं । 🙏🙏🙏
Chhath is not only a festival. It's an emotion for a Bihari.... Proud to be a Bihari.... Jai Chhathi Maiyya. Om Suryaha Namaha🚩🚩🙏🙏🕉️🕉️🌺🌺🌸🌸
Tq
आंखे भर आती है जब छठ पर्व का सॉन्ग सुनते है,
सर आप आज के स्वामी विवेकानंद जी के मार्ग पर चल रहे है।
धन्यवाद सर
हमे आप पर गर्व है।
दुनिया पूजे उगता सूरज, हम ढलते के भी पुजारी है❤️ ✍🏻 शंभू शिखर
मनोज भैया आप जैसे ग्लोबल व्यक्ति जब अपने धार्मिक परंपराओं का उल्लेख करते हैं तब युवा पीढ़ी को भी इसका महत्व समझ आता है,
जय छठी मईया सूर्य देवता को कोटि कोटि प्रणाम। जिनसे पूरा विश्व प्रकाशमान हो रहा है। मनोज भाई बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति
सर् जी अपने हमारी पहचान और हमारी भवना को अपने शब्दों में बया करके हमारी संस्कृति और संस्कार को गौरवपूर्ण कर दिए...जय छठी मैया 🙏🙏 छठ माँ आप पर कृपा हमेसा बनाये रखे🙏🙏
मॉडर्न होने का मतलब मूर्ख होना नही है। Statement that made my day
Mordan hone ke baad kuchh logo ko dhun me tali Or bhakti git gane dikat hoti he ye unke liye he
sir my aap ka bahut abhari hoon
Really you r very intelligent nd nice poet 👍🙏🏼
दुनियां पूजे उगता सूरज, हम डूबते के भी पुजारी है। गर्व से कहो हम बिहारी है।जय छठी मईया 🙏
Jay Chhath Maiya
Mai बिहार राज्य के नालन्दा जिला से हु हमे गर्व है की मैं अपने बिहार राज्य में जन्म लिया हु जहा पर छठ व्रत किया जाता है जय छठी मैया
🙏
मैं उत्तराखंड से हूं लेकिन जब भी छठ आती है और मैं छठ पूजा देखती हूं तो मेरा मन भाव विभोर हो उठता है और अटूट श्रद्धा से भर जाता है जय छठ मैया
मान्यवर,
इस नेपाली प्रसंसक का प्रणाम स्वीकार करे🙏
Jai shree ram bhai 🕉️ 🚩🚩🚩🚩🚩
Jai sita ram bhai
प्रणाम 🙏🙏🙏🙏
हम भारतीय आपका हार्दिक अभिनन्दन करते है
जय श्री राम
जय हो भाई
I am from Telangana..
Because of you Sir I understand about chat puja and importance of it.
Thank you so much for giving such information about our festivals..
🙏🙏🙏🙏
Brother kvi ap bihar aa kr is mahaparv ko dekhiye ap nischit rup se apne aap ko juda huwa feel kroge . 🙏
@@thegreatindia6917 🙏🙏🙏🙏
Thank you for invitation...
अगर बिहार आने का मौका मिलेगा तो मै अवश्य दर्शन कर लेता हूँ!
💐💐💐💐
Please come to Bihar and enjoy this wonderful festival
Thanks anna
❤️❤️❤️🙏🏽🕉️🇮🇳
मनोज सर किन शब्दों में आपका आभार व्यक्त करूँ। मैं जयपुर राजस्थान का। निवासी हूँ और आज तक मेरा ज्ञान हमारी सनातनी सँस्कृति के प्राण पर्व छठी मईया के त्यौहार के बारे में कोरा शून्य था।
आज आपने जिस अद्भुत और अनोखे अंदाज में इसका वर्णन किया वो केवल आप और आप ही कर सकते है। सच कहूँ तो मैने आपके एक - एक शब्द के साथ आस्था और विश्वास की डुबकी लगाई है। आपकी जिह्वा पर साक्षात विद्यादायिनी माँ सरस्वती जी विराजमान है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हो और इसी तरह सनातनी सभ्यता और संस्कृति के बारे में परिचय करवाते हुए माँ भारती की सेवा करते रहे, जिसे आज हिन्दू विस्मृत करते जा रहे है।
जय छठी मईया। जय श्री राम।
Asli puja to yehi h jo pure universe ke energy k source ko Smarpit h, nature ko Smarpit h, nature k liye thankful hone ka one and only unique festival 🙏🙏🙏
सर आपके जीभा पर सारस्वती विराजती है
आप जो भी कहते है,उसे सुनकर हामरे रौंगटे खड़े हो जाते है।
आज गांव की याद दिलादी
आपको हमारी तरफ से 🙏🙏🙏
हिन्दी कविता गायन सुनिए 🙏
गुरूजी प्रणाम ❤❤
मेरे आंखों में अंशु आ गए आपके ये छठ महापर्व के व्याख्याएं सुनकर मुझे बहुत गर्व महसूस होता है की मैं बिहारी हू और छठ मां का लाल हू 🥰 मेरे गांव पर छठ पूजा कर रहे है आपलोग भी सदर निमंत्रण है। छठ पूजा इमोशंस से भरा हुआ है
Mere bhi aankhein nam ho gyi ❤
Sem to you Bhai🌹💐🙏
सर आज आपने तो
रूला दिए 😢😢 thank you so much sir 🙏❤️ aap chhath puja ke bare me bataye
Love you 😘💕 sir
हमारी सऺस्कृति को इतने अच्छे तरीके से पेश करने के लिए आपको कोटी कोटी साधुवाद
जय छठी मईया
दुनिया पुजे उगते सूर्य .......
हम ढलते के पुजारी हैं.......
मैं अपने घर से बहुत दूर कोटा (राजस्थान) में रहता हूं,
यहां जब भी कभी में गलती से भी छठ का गीत सुन लेता हु तो स्वतः मेरे आंखों में आसूं आ जाते है। मन करता है कि अभी सबकुछ छोड़कर chalu apne ghar ki or। Proud to be a bihari💪👏
😭😭😭😭😭😭
मै अपने घर से बहुत दूर.... हू,
यहा जब भी कभी गलती से भी छठ का गीत सुन लेता हु तो स्वतः मेरा आखों मे आशु आ जाता है! मन कर्ता है कि सब कुछ छोड़ कर चालु आपने घर. की और. Jay chathi मैया
मनोज जी मैं तो गुजराती हु पर आपसे ये महिमा सुन कर ऐसा लगा जैसे कान से ठेकवा खा लिया है
आप से एक विनंती है भारत देश के सभी त्यौहार का महिमा आप के मुख से सुनना चाहता हु
I am maithil from darbhanga
Feeling very happy to hear/see this video
Or iss tyohar pr specially, parivaar ke sabhi sadashya ko new dress milti hai
मनोज जी आप को शत् शत् कोटि प्रणाम, आप के ह्रदय से निकली हुई बात हमारी आत्मा तक पहुँच जाती है.... आप महान है.... सभी को छठ महापर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं..
छठ पूजा की बधाई शुभकामनाएं मनोज जी
मैं छपरा बिहार से हूं। मुझे गर्व है की छठ महापर्व हमारी संस्कृति में इतनी धूमधाम से मनाया जाता है।proud to सनातनी 🙏
Bilkul Bhai, Mai bhi Chhapra se hu...
Jai Chhathi Maiya 🙏🏼
हमु छपरा से बानी
Jay chhath maiya ki jay ho 🙏🙏🙏🚩🚩🚩🚩
मैं भी छपरा से हूं
हमें गर्व है कि छठ पूजा की शुरुवात हमारे भागलपुर से हुई थी।😊
वाह सर क्या भावात्मक चित्रण किया है
वो सारे दृश्य आंखो के सामने घूमने लगे।
छठ माता की जय🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
रोती हुई आंखों से बस इतना कहूंगा कि छठ मईया आपको संसार भर की समृद्धि दें।
ओह!
बस लग रहा कि जैसे मेरी मिट्टी बोल रही है,मेरा मन बोल रहा है।
साधुवाद भैया❤️🙏🌷
आंखो में रुलाई अा गई .. अपने माटी की प्रशंसा सुनते हुवे 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Even after not being from Bihar, chhat is my favourite festival.
Sitali beyariya, sital duje paniya ..
Kab Deb devta tu ake darshaniya.
Jode jode supwa , adit dev dewayi chadhayi ho..
Jal beech khadi hoe , darshan aswaa lagayi ho🙏🙏
Jai chhathi maiya🙏🙏
रौंगटे खड़े हो गए आपकी बातों को सुन कर। पता नहीं क्यों पर ऐसा अक्सर होता हैं की जबभी छठ पूजा की बातें या गाना कानो में जाता हैं तो आंखें भर सी जाती हैं और सामने आपनी माँ का चेहरा नजर आने लगता हैं। जय माँ 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Bhai dil ki baat kah di
Same feeling with me
"apne sach ko Jhoot mante hai dusro ke jhut ko sach", is absolutely sach❤️
Mei Arunachal Pradesh se hu. Hum bhi sun and moon (Donyi-Polo=Donyipoloism) ko as a God mante he.
lekin tumlog waha janewale ko daab se kaat deta hai.
@@indianrandomfoodvideos का भाई कुछ भी
@@sanjaysahu6370 reality h
@@indianrandomfoodvideos आपको गलत जानकारी है, अरूणाचल प्रदेश में दूसरे राज्य के लोग व्यापार और रोजगार करते हैं.
@@Arpit15700 जानकारी छोड़ो, मै खुद भुगत चुका हूं। मेरे चाचा जी को मेरे सामने ही गर्दन पर दाब चला दिया। हमलोग बाजार से आ रहे थे, रास्ते में रोककर उसने हमला किया। सेप्पा का घटना है।
I am leaving in city with my family we celebrate this festival every year in same city because we can't afford to travel multiple times in a year. I live with my family still I miss my village and whenever I listen chhath geet I become emotional aankhe geeli ho jati hain. Thank you so much Manoj sir for spreading knowledge about our greatest festival chhath. Bahut bahut dhanyavad.
Sir,we are celebrating chhath pooja in Nepal🇳🇵🇳🇵🇳🇵
भोजपुरी , मगही, मैथिली, अंगिका छठ महापर्व गीत सुनकर मैं खुश हो जाता हूं।
I m a Bihari and my family condition was very bad and we barely celebrated any festival with happiness.i m 25 now.7 years been and I m out of bihar,visit there once in year.i don't feel any happiness in any festival now.but now watching every one appreciating Chhath puja,I feel alone here in Mumbai.watching this video almost bring tears.
Hope one day Bihar will grow and what I have faced,no one will face.
छठ माई की जय
दीनानाथ की जय
हर हर महादेव 🙏
Apki economically condition bhut jald thik ho jayegi 🙏
भारतवर्ष के पूरब के ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले एक बड़े वृक्ष की डाल में ही ऐसी प्रतिभा हो सकती है।
🙏🙏👌🙏🙏
मनोज जी इतना सुंदर और भक्ति से ओतप्रोत आपका संवाद है कि कब अश्रुओं की धारा बह निकली पता भी नहीं चला। माई और मिट्टी की याद ने तड़पा दिया।
छठी मैया आप पर सदैव कृपा करें और आप के मुख से मां सरस्वती युं ही सदैव अपनी कृपा बिखेरती रहें।
जय छठी मैया।
मैं इस त्यौहार के बारे में कुछ ही जनता था, लेकिन आप को सुनकर लगता नही कुछ भी जानने को शेष रह गया है। आप बहुमूल्य प्रतिभा के धनी है आपको प्रणाम मनोज जी🙏
गर्व है, हमें हम ऐसे घर मे पैदा हुए। जहा छट पूजा की जाती हैं। जय छटी मईया🙏🙏🙏❤️💞जय हिंद जय बिहार
ये सच है कि छठ पूजा की गीत सुनते ही आंखों से आंसु बहनें लगती है..... ये महापर्व बिना किसी पंडित के मनाया जाता है 🙏🙏
भाई इसी लिए तो सब मिलके निस्वार्थ हो करके बनाते और बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है
Isme bhi pandit ki jarurat padti hai arghya dete samay
@@kumarsunny93094 bilkul nahi padta hai kaha dekha ho
@@kumarsunny93094 khud v de sakte ho...
Right
Kya baat hai Manoj ji behad khubsurat bahut emotional Ho gai main bhi 🙏🙏🙏🙏🙏
Great great..🙏
धन्यवाद सर हमारे संस्कृति के बारे में बताने के लिए , मैं और मैं अपने परिवार के तरफ से छठ मैया से आपकी खुशहाल जीवन की कामना करता हूं🙏🏻
सभी राष्ट्रवादी सनातनी भाइयों और बहनों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ❤️🙏🤩🤍🤗
छठ....
जब विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता की स्त्रियां अपने सम्पूर्ण वैभव के साथ सज-धज कर अपने आँचल में फल ले कर निकलती हैं तो लगता है जैसे संस्कृति स्वयं समय को चुनौती देती हुई कह रही हो, "देखो! तुम्हारे असँख्य झंझावातों को सहन करने के बाद भी हमारा वैभव कम नहीं हुआ है, हम सनातन हैं, हम भारत हैं। हम तबसे हैं जबसे तुम हो, और जबतक तुम रहोगे तबतक हम भी रहेंगे।"
जब घुटने भर जल में खड़ी व्रती की सिपुलि में बालक सूर्य की किरणें उतरती हैं तो लगता है जैसे स्वयं सूर्य बालक बन कर उसकी गोद में खेलने उतरे हैं। स्त्री का सबसे भव्य, सबसे वैभवशाली स्वरूप वही है। इस धरा को "भारत माता" कहने वाले बुजुर्ग के मन में स्त्री का यही स्वरूप रहा होगा। कभी ध्यान से देखिएगा छठ के दिन जल में खड़े हो कर सूर्य को अर्घ दे रही किसी स्त्री को, आपके मन में मोह नहीं श्रद्धा उपजेगी।
छठ वह प्राचीन पर्व है जिसमें राजा और रंक एक घाट पर माथा टेकते हैं, एक देवता को अर्घ देते हैं, और एक बराबर आशीर्वाद पाते हैं। धन और पद का लोभ मनुष्य को मनुष्य से दूर करता है, पर धर्म उन्हें साथ लाता है।
अपने धर्म के साथ होने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि आप अपने समस्त पुरुखों के आशीर्वाद की छाया में होते हैं। छठ के दिन नाक से माथे तक सिंदूर लगा कर घाट पर बैठी स्त्री अपनी हजारों पीढ़ी की अजियासास ननियासास की छाया में होती है, बल्कि वह उन्ही का स्वरूप होती है। उसके दउरे में केवल फल नहीं होते, समूची प्रकृति होती है। वह एक सामान्य स्त्री सी नहीं, अन्नपूर्णा सी दिखाई देती है। ध्यान से देखिये! आपको उनमें कौशल्या दिखेंगी, उनमें मैत्रेयी दिखेगी, उनमें सीता दिखेगी, उनमें अनुसुइया दिखेगी, सावित्री दिखेगी... उनमें पद्मावती दिखेगी, उनमें लक्ष्मीबाई दिखेगी, उनमें भारत माता दिखेगी। इसमें कोई संदेह नहीं कि उनके आँचल में बंध कर ही यह सभ्यता अगले हजारों वर्षों का सफर तय कर लेगी।
छठ डूबते सूर्य की आराधना का पर्व है। डूबता सूर्य इतिहास होता है, और कोई भी सभ्यता तभी दीर्घजीवी होती है जब वह अपने इतिहास को पूजे। अपने इतिहास के समस्त योद्धाओं को पूजे और इतिहास में अपने विरुद्ध हुए सारे आक्रमणों और षड्यंत्रों को याद रखे।
छठ उगते सूर्य की आराधना का पर्व है। उगता सूर्य भविष्य होता है, और किसी भी सभ्यता के यशश्वी होने के लिए आवश्यक है कि वह अपने भविष्य को पूजा जैसी श्रद्धा और निष्ठा से सँवारे... हमारी आज की पीढ़ी यही करने में चूक रही है, पर उसे यह करना ही होगा... यही छठ व्रत का मूल भाव है।
मैं खुश होता हूँ घाट जाती स्त्रियों को देख कर, मैं खुश होता हूँ उनके लिए राह बुहारते पुरुषों को देख कर, मैं खुश होता हूँ उत्साह से लबरेज बच्चों को देख कर... सच पूछिए तो यह मेरी खुशी नहीं, मेरी मिट्टी, मेरे देश, मेरी सभ्यता की खुशी है।
मेरे देश की माताओं! जब आदित्य आपकी सिपुलि में उतरें, तो उनसे कहिएगा कि इस देश, इस संस्कृति पर अपनी कृपा बनाये रखें, ताकि हजारों वर्ष बाद भी हमारी पुत्रवधुएँ यूँ ही सज-धज कर गंगा के जल में खड़ी हों और कहें- "उगs हो सुरुज देव, भइले अरघ के बेर..."
जय हो....
अंत में बस इतना ही..की मन बहुत भावुक है..क्यों पता नहीं..सूर्य आत्मा के कारक हैं..पिता के समरूप हैं..ये आत्मिकता ये सम्बन्ध आजीवन रहे..साक्षात ईश्वर को प्रणाम..सूर्य देव को प्रणाम.!!
Aapko bhi Chhath parv ki dher saari subhkamnaye jai Chhath mata 🙏🏻
Super
Sanaatan Hindu Dharam se Mahaan koi nahi hai or Hum subko milke phir se usi unchaai pe le jaana hai jaha ise hona cahiyee....
Jai Sri Ram 🙏🙏
आपको भी छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं जय छठी मैया🌺🙏
ऐसे बहुत कम कलाकार हैं जो इतनी ऊंचाई पे पहुँच के भी अपनी मिट्टी से जुड़े रहते है और निःसंदेह आप उनमे से एक हैं
कलाकार का मतलब सत्य से रूबरू कराने का न कि पाखँडवाद को बढाकर अंधविश्वास फैलाना
छठ पूजा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं ❤🙏🏻
वो पल बेहतरीन होगा
जब पूरा देश एक साथ
सूर्य देव की आराधना करें।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️
जो पूरे साल हमें रोशन करता है
बस एक दिन उसका भी मान रखें
उसके आने और जाने का
दोनों का आदर पूर्वक सम्मान करें।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️
जय छठी मईया 🙏🙏🙏🙏
आप सभीको छठ पुजा कि हार्दिक शुभकामनाए।
सत्य, सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
हैप्पी छठ पूजा🙏
मैं कोई मनोज मुंतशिर तो नहीं जो मनोज मुंतशिर की तारीफ लिख सकूं।🙏🙏🙏
Manoj Jee ka har speech gyan - vardhak hota hai. Inke speech se humlog bahut kuchh seekhte hai.
Inki kahi har shabd ko mera barambar naman.
अस्त होते हुए सूर्य की पूजा उम्मीद का प्रतीक होता है क्योंकि नया उदय के लिए अस्त होना जरूरी है। जय छठी मईया 🙏🙏
बिलकुल सही बात
Kya baat kahi hai💯💯
मिथिलांचल से सभी को प्रणाम ||
और छठ की हार्दिक शुभकामनाएं ||
Jai Mithila
Jai Maithili
🙏🏻🙏🏻
Worship is good, unity is good. And 1 sentence only for you...
Apne samay k surya hain aap 🙏
भाई मैं बिहार से हूं आपका आवाज बहुत अच्छा लगा छठी मैया के जय हो जय छठी मैया जय छठी मैया सबके आशीर्वाद बनाए रहे
बड़े भईया चरण स्पर्श 🙏 इस महापर्व #छठपूजा की इससे सुन्दर व्याख्या आपके अतिरिक्त कोई दुसरा कर ही नहीं सकता।आपको एवं आपके सभी स्नेहीजनों के उपर छठ माता की कृपा सदा बनी रहे,आप सदा ऐसे ही हम अज्ञानियो का ज्ञानवर्धन करतें रहे🙏।हार्दिक शुभकामनाएं🚩जय छठ माता🚩🙏
मै झारखंड से हूँ
हम झारखंड पुलिस में हैं लेकिन जब छठ पूजा में अगर घर नहीं जा पाता हूं तो छठ पूजा के पुरा दिन आँख में आँसू से लबा लब भरा हुआ रहता है 😭😭🙏🙏🙏🙏
❤️❤️❤️😭
Mere bhi aankhon mein aansu aa gaye kyonki main bhi nahi jaa paya
Aupka karm Chhuthi ma dhek rehi hongi!
Me too..
Me too
आप सभी भाई एवम बहनों को छठ महापर्व कि हार्दिक शुभकामनाएं। जय मां भारती
धन्यवाद मनोज जी इतनी सरल भाषा में छठ महापर्व का गुणगान करने के लिए
मैं भी छठ व्रत रखती हूं, उपवास के दौरान और अधिक शक्ति का अनुभव होता है।
आदरणीय श्री मनोज मुंतशिर सर
सादर प्रणाम
अद्भुत और अलौकिक प्रस्तुति। आपको भी सर छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।आप सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहें यहीं प्रार्थना हैं ईश्वर से। 🙏
मनोज जी आपने तो हमारा ह्रदर ही भाव विभोर के कर दिया है हमारे ईस पर्व को और चार चांद लगा दिए हैं
सर जी आप भी हमारे देश के लिए एक अनमोल धरोहर हैं जिस तरह से हमारे देश के वीर सपूत जवान 💐💐💐🙏🙏🙏🙏🙏
मैं अररिया बिहार हूँ, मेरी माँ ❤🙏 छठ पूजा करती है और कभी-कभी पापा भी करते हैं। छठ पूजा के बारे में आपने इतना अच्छा वीडियो बनाया और श्रद्धा-भाव से जो सुंदर वचन बोले उसके लिए आपको बारंबार प्रणाम। मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूँ कि मेरा जन्म बिहार की माटी में हुआ, जहाँ की संस्कृति, परंपरा और पहचान छठ पूजा है और यही पूरे विश्व की भी सबसे बड़ी एवं सबसे महान पर्व भी है। कहना तो बहुत कुछ चाहता हूँ, पर सूर्य को दीया दिखाने जैसा लग रहा है। छठी मईया की महिमा ही इतनी महान है कि स्मरण मात्र से आंखें नम हो जाती है, जय छठी मईया🪔 🌺❤🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Sir Dhanyavad
Chat pooja ke bare me vistar me batane ke liye.
I'm from South India
बिल्कुल यथार्थ चित्रण किया है आपने, मनोज शुकुल भईया जै श्री राम 🙏❤️
BIHARI OR CHHATH BOTH ARE GIVING goosebumps
Maa Aur Mati Ke Pukar ko Kabhi Aansuna Nahin karte ❤️
चार दिन का तेहवार नही साल भर का इंतिजार है छठ पुजा जय छठी मईया 🙏🙏🙏
वाह सर,
आपके इस वीडियो को देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। मां और माटी......... यह लाइन दिल को छू गया।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपकी बात सुन कर बहुत अच्छा लगता है जो सोइ हुई आत्मा को जगा दे 🙏🙏
मनोज सर आपके द्वारा कोई भी प्रस्तुति हमलोगों को मंत्र मुग्ध कर देते हैं, जय छठी मईया 🙏🙏
जय छठी मइया💐💐ruclips.net/video/Wsah3URbYHA/видео.html
मैं बिहार से हु आपका मुख से वाणी सुन कर आज मैं बहुत प्रसन्न हु जय श्री राम 🙏🙏🚩
Hum intzar hi kr rhe the kb aapki surili awaj se maa chhath ke bare me sunne ko milega ❤️😍🥰
Lots of love from bihar❤️ 🙌🙏
गर्व है आप पर जो हम और हमारे स्वत्व,हमारी संस्कृति , रीति रिवाजों को सम्मान पूर्वक विश्लेषण करते हुए देखना 🙏🏽🕉️🙏🏽
आपने मेरा दिल जीत लिया क्योकि आप ने बिच मे बार बार बिहार के छठ का भोजपुरी गीत गाये❤❤❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉
It is not just a festival ,it emotion 😘❤️
छठ माता के प्रति इतना श्रद्धा भाव और यह जो अमृतवाणी आप ने बोली है इसके लिए आपको तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं🙏🙏🙇🌹
आँख में आंसू और बच्पन कि सारे यादें ताज़ा हो गई,
आपको बहुत बहुत आभार🙏🙏
( छठ ) जिसे सुन पुरे भारतवर्ष खास बिहारी जिसे सुन कर उनके चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान जाती है।
मनोज जी की कही बात मेरे दिल कर को छूकर निकल गई, पुरे साल में छठ एक मात्र ऐसा पर्व है जिसमें बिहार के जितने भी लोग हैं सभी अपने घर पहुंच जाते हैं।
इस विडियो मे समझायी एक एक बात इस तरह समझायी की अगर कोई व्यक्ति बाहर हो वह दस दिन पहले घर आजाए ।
जैय छठी मइया
माना कि उगता सूर्य सारे जग में उजाला लाता है, लेकिन यहां अस्त होते सूर्य को भी पूजा जाता है
छठ केवल एक पर्व नहीं, यह महापर्व है जो हमारी संस्कृति को दर्शाता है।
हमारी ओर से आपको छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ