MISA, Habeas Corpus Case & Article 21 : by Dr. Vikas Divyakirti
HTML-код
- Опубликовано: 10 фев 2025
- प्रिय व्यूअर्स,
हमारे संविधान के सबसे महत्त्वपूर्ण अनुच्छेदों में से एक है : अनुच्छेद 21; और इसके संबंध में आपने 'विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया' (Procedure established by law) तथा 'यथोचित विधि प्रक्रिया' (Due process of law) की प्रसिद्ध डिबेट सुनी ही होगी। इसी प्रकार, अनुच्छेद 22 का संबंध गिरफ्तारियों तथा निवारक निरोध (Preventive Detention) जैसे विषयों से है।
1975 में इमरजेंसी के दौरान मीसा कानून (Maintenance of Internal Security Act) के तहत हज़ारों व्यक्तियों को निवारक गिरफ्तारी झेलनी पड़ी थी और वे लगभग 19 महीनों तक जेल में बंद रहे थे। सरकार ने मीसा कानून में बहुत कठोर उपबंध करके उसे नवीं अनुसूची में डाल दिया था ताकि न्यायपालिका उसकी समीक्षा न कर सके।
इन्हीं सब विषयों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक मामला बहुत प्रसिद्ध हुआ जिसे 'बंदी प्रत्यक्षीकरण मामला' या 'हेबियस कोर्पस केस' नाम से जाना जाता है। इस मामले का असली नाम था : 'एडीएम जबलपुर बनाम शिवकांत शुक्ला'। कहते हैं कि इस मामले ने सुप्रीम कोर्ट की साख पर बट्टा लगा दिया था। हाल ही में, 2017 ईस्वी में सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच ने उस मामले के निर्णय को पलट दिया है।
भारत के संवैधानिक इतिहास के इस रोचक विवाद को विकास सर ने Concept Talk सीरीज़ के अंतर्गत इस वीडियो के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाने की कोशिश की है। आशा है कि यह वीडियो देखकर आपको संवैधानिक इतिहास में रुचि पैदा होगी और आप अध्ययन में आनंद की खोज कर सकेंगे।
हार्दिक शुभकामनाओं सहित,
टीम दृष्टि
----------------------------------------------
𝐓𝐨 𝐛𝐮𝐲 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐋𝐢𝐭𝐞𝐫𝐚𝐭𝐮𝐫𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐈𝐀𝐒 𝐏𝐫𝐞𝐥𝐢𝐦𝐬 𝐏𝐞𝐧𝐝𝐫𝐢𝐯𝐞 𝐂𝐨𝐮𝐫𝐬𝐞𝐬 𝐂𝐥𝐢𝐜𝐤 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐢𝐯𝐞𝐧 𝐥𝐢𝐧𝐤𝐬:
👉 For 𝐟𝐞𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐨𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐝𝐞𝐭𝐚𝐢𝐥𝐬 of Hindi Literature and IAS Prelims Pendrive Courses: bit.ly/2vGNj72
👉 𝐀𝐝𝐦𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 Page Link for 𝐏𝐫𝐞𝐥𝐢𝐦𝐬 𝐏𝐞𝐧𝐝𝐫𝐢𝐯𝐞 𝐂𝐨𝐮𝐫𝐬𝐞- bit.ly/2TpycrQ
👉 𝐀𝐝𝐦𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 Page Link for 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐋𝐢𝐭𝐞𝐫𝐚𝐭𝐮𝐫𝐞- bit.ly/3cAFH6L
👉 𝐃𝐞𝐦𝐨 𝐜𝐥𝐚𝐬𝐬 playlist- bit.ly/2qyY1cW
👉 To 𝐛𝐮𝐲 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐜𝐨𝐮𝐫𝐬𝐞 call us: 9319290700/9319290701/9319290702
👉 Mail us: onlinesupport@groupdrishti.com
=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵
𝐅𝐨𝐫 𝐕𝐢𝐝𝐞𝐨 𝐮𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞𝐬 𝐟𝐨𝐥𝐥𝐨𝐰 𝐮𝐬 𝐚𝐭 -------
👉 फेसबुक : / drishtiiasyoutube
👉 ट्विटर : / drishtivideos
👉 इन्स्टाग्राम : / drishtiias
👉 टेलीग्राम : t.me/drishtiia...
=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵=̵
👉 𝐋𝐢𝐧𝐤𝐬 𝐨𝐟 𝐘𝐨𝐮𝐓𝐮𝐛𝐞 𝐏𝐥𝐚𝐲𝐥𝐢𝐬𝐭𝐬-
1. To The Point- Short Notes: goo.gl/zgoumR
2. Current Quiz: goo.gl/SQGZZw
3. Audio Article: goo.gl/MV1BRW
4. G.S. Mains Paper Discussion- 2018: goo.gl/xV4WYF
5. Current News Bulletin: goo.gl/TRiKpS
6. Sarkari Yojanayen: goo.gl/92Xdef
7. Today's GK: goo.gl/qYva9T
8. Our Faculties: bit.ly/2xfVIz3
9. Online Courses: bit.ly/2qyY1cW
10. To The Point- Special: bit.ly/2UwSbpv
11. National/International Organisations: goo.gl/iXHNNM
12. UPSC Mock Interview: goo.gl/g3y9Ap
13. BPSC Mock Interview: goo.gl/299xS1
14. UPPSC Mock Interview: bit.ly/32ipJJp
15. Indian Economy- Target PT 2019: bit.ly/2VNXxgO
16. Prelims 2019: bit.ly/38rAc7g
17. 2nd ARC Based Articles: bit.ly/3avZ7YM
18. Drishti IAS- Extra-Curricular Activities: bit.ly/2vIw3hL
19. Expert View: bit.ly/2kEXfbR
20. GS Mains Paper Discussion- 2019: bit.ly/34zvvaq
21. Strategy: goo.gl/7C48fd
22. Distance Learning Program: bit.ly/38nrtTC
23. How To Fill D.A.F (Mains Form): goo.gl/o7EKWQ
24. Answer Writing Tips (by Dr. Vikas Divyakirti): goo.gl/myzfVf
25. Topper's View: goo.gl/NhYGkP
26. Dr. Vikas Divyakriti: bit.ly/2TF34TZ
💬 WhatsApp करें: अपडेट लें, नंबर है-- 920588 5192
#MISA #HabeusCorpusCase #DrVikasDivyakirti
मैंने 37 साल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण कार्य किया है लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान कभी ऐसी शिक्षक अथवा वक्ता को नहीं सुना जिसके विचारों में इतनी स्पष्टता, वाणी में इस स्तर का नियंत्रण, विषय में गहरी पकड़ और गूढ़ विषय को रोचक बनाने की अद्वितीय क्षमता हो| आपको अनेकों शुभकामनाएं |
मैं लगभग इस विडियो के 2000 कमेन्ट पढे है और सभी लोगों ने आप के पढाने के तरीके की बहुत सराहना की है और सभी लोगों का ये भावना है की सभी लोग आपका दर्शन जल्दी ही करना चाहते है
आपके इस पहल के लिए अपको दिल से शुक्रिया
अफसोस तो सिर्फ इसी बात का है कि सिर्फ एक बार ही लाइक कर सकते हैं
Thanks sir👏👏👏
मैने 3 घंटे के lecture को पूरी ईमानदारी के साथ देखा।
काफी कुछ सीखने को मिला।❤
प्रणाम सर, आप नहीं जानते कि आपका यह प्रयास हम जैसे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए कितना लाभप्रद है. वैसे तो मैं टीम दृष्टि का सब्सक्राइबर हूं और नियमित रूप से अपलोड होने वाली अध्ययन सामग्री का गंभीरता पूर्वक अवलोकन करता हूं, परंतु लॉकडाउन में बनाई आपके तीनों वीडियो मेरे लिए कितनी महत्वपूर्ण है मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता, इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभार व्यक्त करूं तो भी कम है.🙏🙏. धन्यवाद सर, कोटि-कोटि धन्यवाद🙏🙏
में ज्यूडिशरी का स्टूडेंट हु हम एग्जाम के उद्देश्य से सँविधान को गहराई में पढ़ते है लेक़िन आपने आज इतनी गहराई से पढ़ाया है कि हम सोचते थे एक लाइन हमारे धयान में है लेकिन आपने जो फैक्ट रखे वो हमने भी पहले नही पढ़े थे इतनी शालीनता औऱ बेहतरीन तरीके से पढ़ाने के लिए आपका कोटि कोटि आभार
Oooo
Samajh aagya Guru ji. Main khud advocate hun, par aaj apke lecture me bahut aesi batein pta chali jo shayad main kabhi na jaan paata. Bahut aabhaar !!
Sir ji aap jaisa dekha nhi koi RUclips PR pdane wala itni sarlta se sab smjha jatey ho koti koti prnam sirji apko
नमस्कार सर🙏🙏 मै पिछले तीन दिनों से आपके ही ज्ञानवर्धक विडियो की राह देख रहा था।। मुजे upsc से कोई मतलब नही है। मै सिर्फ ज्ञान का भुखा हु।। आपको सुनकर मेरी क्षुधा तृप्त हो जाती है।।
Very detailed lectures very good
सर को नमस्कार.... मेरा ये मानना है और सायद जो लोग भी आपका वीडियो देखते है उनका भी यही मानना होगा की जिस तरह से आप किसी भी बिषय को बताते और समझाते है उसमे समय का पता है नहीं चलता..... सर को ऐसे विडिओ हम लोगो तक पहुंचाने के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद
good evnining sir
Really
it was in depht
इसमें कोई शक नहीं कि आप काफी ज्ञानी और गुणी व्यक्ति है। इसके अलावा आपके पढ़ाने का तरीका/ अंदाज मुझे बेहद पसंद है। आपके नाम के मुताबिक तीनों शब्द "विकास+ दिव्य+ कीर्ति" आप पर सार्थक प्रतीत होते हैं। कम, सरल और स्पष्ट शब्दों में संपूर्ण जानकारी की अभिव्यक्ति आपकी विशेषता है। इसलिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Pranam gurudev🙏🙏
Thanks a lot dear sirji..Maja aa gya is video dekhkr...Kafi samajh viksit hui..🙏🙏
सर आप जब समझाते है तो हमारे ध्यान को बिल्कुल बांध लेते है कहीं और ध्यान ही नहीं जाता बस ये जानने की उत्सुकता होती है कि इसके आगे क्या हुआ होगा बड़ी जिज्ञासा होता है आगे का जानने का..
बहुत बहुत धन्यवाद सर और टीम दृष्टि
यछछयययययययूऊययययछयययय यऊऊऊऊयूऊयूऊयूऊयूयूयययछछययेएऊ ऊऊऊययययूऊऊऊयूययेऊएऊयययेयऊूययूऊऊयूूऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊयऊछययुएयूयूऊयूऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊणऊयछूऊ
गुरुदेव को प्रणाम !
आप इस बात से चिन्तित ना हो कि वीडियो की अवधि अधिक है , वीडियो चाहे दीर्घावधि का हो उससे फर्क नही पड़ता , वीडियो की महत्ता इस बात से प्रबल होती है कि देखने वालों को विषय की तह तक बात समझ आयी या नही ।
हमे आपका वीडियो बहुत अच्छा लगा , आपने जिस अंदाज से समझाया है वो वाकई काबिले तारीफ है आप ऐसे ही विडीओ डालते रहे जिससे हम लॉक डाउन का अधिकाधिक फायदा उठा सके ।
आपके अगले वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहेगा 🙏🙏🙏🙏
धन्यवाद ।
प्रणाम सर!
सर आप माफी मत मांगिये आप इतने रोचक तरीके से पढाते है कि आपकी 11-12 घंटे की क्लास बड़े ही आराम से पढ़ लेंगे।
Right brother
Sir मैं UPSC aspirant नही हूं फिर भी मैंने आपके शुरू के 3 lecture पुरी ईमानदारी से पूरे किए, मुझे पूरी तरह से समझ आया और मेरे हिंदी में भी थोड़े सुधार आए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी वजह से मेरी एकाग्रता काफी बढ़ी।
आपको बहुत बहुत धन्यवाद।
सर, आपके भाषा मे धूम धाम से समझा हूँ कोई दिक्कत नहीं हुई है। पता ही नही चला कि 3 घंटे कब बीत गए। हम आशा करते है कि अगली विडीओ बहुत जल्द आएगी। धन्यवाद! 🙏🙏
Sahi kaha apne main sehmat hoon
गुरुदेव सादर प्रणाम 🙏🙏
आपकी सुक्रिय के लिए हमारे पास शब्द नहीं है। बस आपकी अगली वीडियो का इंतजार रहेगा।जटिल से जटिल मुद्ददों को भी आप ऐसे सुलझाते है की मज़ा आ जाता है ।
Thanks allot Vikas sir &Team drishti🙏
सर आप का आज का वीडियो बहुत टॉप था।
. सर मैं चाहता हूं कि आपका अगला वीडियो हिंदी चीनी सीमा विवाद पर आधारित हो।
साथ ही उस राज्य का भी जिक्र करें जिसके अंदर कैलाश पर्वत आता है।और हां, उसी राज्य से दलाई लामा 15 वर्ष की उम्र में भागकर भारत में शरणार्थी बने हुए हैं।चीन तिब्बत को उसी राज्य का हिस्सा मानते हुए हमेशा विवादों में रखता है।
और हां, साथिया में यह भी बताया कि भूटान किसका है, किसके साथ है यानी कि उसका अंतरराष्ट्रीय बागडोर किसके हाथ में है?
Sirr....aapke long videos ka nsha lg gya hai Mko.. maine aapki almost sari long videos dekh li hai ab tk.
Please please... aur v videos upload 🙏🙏🙏🙏 kijiyega.
निश्चित ही "शुक्रिया" बहुत छाेटा शब्द है आपके लिए सर। हमेशा आपके वीडियो का इंतजार रहता है।
सर इस ज्ञानवर्धन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
मै BHU LLM students हू लेकिन इतनी लम्बी और अच्छी संविधान की क्लास कभी नही की थी, बहुत अच्छा लगा सर।
सर कृपया 4-5 मे ही video बनाइए
ऐसे गुरु के गुणो की व्यख्या के लिए किसी भी भाषा मे कोई विशेषण नही बना है।
प्रणाम 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Sir you are really great
Aap bahut saandar padhate hai or samjhate hai
Class lambi hoti h lekin dilchasp bhi kyoki point bilkul clear ho jata h
Thanks sir
I am serving in defence.
Jis tarah se aap padhate hai or samjhate hai use sabhi ko samjhna chahiye padhna chahiye kyoki ye har vaykati ke jeevan me kaam aane wali baate h
जैसा आपने बताया
Next video on "42nd and 44th amendment"
Eagerly waiting for this, this could be the best lecture on RUclips. 😍
Z) j w e. 2j. Wx s h
सर आपका कोई भी विडियो बोर नहीं करता मैंने ३ घंटे लगातर देखी आपकी वीडियो
आपके ज्ञान के भूके हैं सर हम
धन्यवाद ।।।
Shunhm plz cal me 8394811776
डॉ विकाश दिव्यकृती सर को सहृदय प्रणाम करता हूं 🙏🙏🙏🙏
सर के ज्ञान वर्धक बातो से हमको बहुत प्रेरणा मिलती हैं । आज के अध्यापकों के लिए एक मिशाल है आप
सर पुनः आपके चरणो में नमस्कार करता हूं
You are the world best teacher pura consept clear ho gya thanks you so much sir ❤❤😊sir please new video post kare 😊
सर जी प्रणाम 👏👏👏.
सर आप एक वीडियो महात्मा गाँधी जी के स्वतंत्रता आंदोलन के बारे मे पूरी आजादी तक का विडिओ बनाइयेगा ना प्लीज. 🌹🌹🌹👏👏👏👏
Ji sir plzz
सर आप एक दम धूम-धाम से बडे-बडे लेक्चर दीजिए... हम भी पूरे धूम-धाम से आपका इंतज़ार करते हैं। 🙌🙌🙌🙌
Bilkul 🤗🤗
रस कई तरह के होते है.......
लेकिन यह विशेष रस है दिव्यकिर्ति रस🙏🙏🙏🙏🙏
आपके व्याख्यान विद्यार्थियों और ज्ञान पिपासुवों के लिए अद्भुत हैं
मैं आपके अंदर बसी मां शारदा को बारंबार प्रणाम करता हूं और आशा करता हूं कि आप इसी प्रकार निरंतर नए नए प्रकरण पर अपने व्याख्यान से हम सबको लाभान्वित करते रहेंगे
बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏🙏
गुरु के चरणों मे उनके लाखो विद्यार्थियों में से एक बहुत ही छोटे से विद्यार्थी का प्रणाम स्वीकार करें 🙏🙏🙏🙏🙏
आप एक अद्भुत प्रतिभा के धनी व्यक्ति है , आपसे साकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है , मैं धन्य हूँ जो आप के ऊर्जा के प्रवाह के साथ बहने को लेकर सम्पूर्ण वर्ष उत्साहित रहता हूँ। बस आपका आशीर्वाद इसी प्रकार बना रहे , मैं बहुत जल्द दृष्टि के मंच पर आपके चरणों को स्पर्श करने आऊंगा। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌺🌺🌺🌺🌺🌺
बहुत-बहुत धन्यवाद सर आपका
बहुत ही धूमधाम से समझ में आ गया
सर इतना अच्छे से क्लाइमैक्स होता है कि पूरी 3 घंटे की मूवी की फिल्म भी फीकी पड़ जाए।
सर,
कृपया भारत में कम्युनिस्ट्स व नक्सलवाद के उदय और तब से अब तक की तमाम घटनाओं पर भी कोई लेक्चर बनाने की कृपा करें। अति कृपा होगी।
विकास जी मै एक आम व्यक्ती हूँ उम्र 42 साल है आज मैंने आपकी लगातार तीन घण्टे विडियो देखी । आज तक मैंने कभी कमेंट नहीं लिखा है आज हिम्मत करके कमेंट लिख रहा हूँ । श्रीमान जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने कानून को इतने प्यार और सरलता से समझा दिया । मै आशा करता हूँ की आप कानून मन्त्री बन जाओ तो देश को बेहतर कानून मिल जाएंगे और देश की कानून व्यवस्था और बेहतर होगी । लेकिन आपको क्लास लेना नहीं छोड़ना है । मन्त्री होने के बाद भी आपको पढ़ाना है । हम movie देखने के स्थान पर परिवार के साथ आपकी विडियो देखते है ।आप मेरे तो कम्प्युटर ( प्रेरणा ) हो जो कभी भी गलत नहीं होता और ज्ञान का भण्डार है । मै गूगल करने से पहले आपकी विडियो देखना ज्यादा पसंद करता हूँ । आप जीना नहीं सीखाते आप शिर उठाकर गर्व से , ज्ञान के साथ जिना सीखाते है । आपका बार बार धन्यवाद । मै भी आपकी तरह बनने का प्रयास : करूँगा पवन अहलावत जींद हरियाणा ।
Oollloll😮l😮ollll😮 lll😮l😮l😮ololl😮oolioolklkl😮l ollo ll😮olll😮lkk
😊😊
गुरुदेव को नमन
Sir आपकी क्लास में बोर होने का सवाल ही नहीं है लगता ही नहीं कि कोई विषय पड़ रहे हैं लगता है कोई मूवी चल रही है
धन्यबाद गुरुदेव
सत् सत् नमन 🙏🙏🙏
प्रिय सर, आपके पढ़ाने की शैली इतनी मस्त है ना कि आपके लेक्चर में मूवी और संगीत से ज्यादा आनंद की अनुभूति होती है।
आपका विडियोज़ पढ़ाई-लिखाई में एक्सट्रा रूचि पैदा कर देता है।
सादर प्रणाम सर 🙏
आपसे निवेदन है कि आप इसी तरह के लेक्चर चार-पांच दिन में ही उपलब्ध करवाएं
आपकी क्लास लेने के बाद महसूस होता है कि वास्तव में मैंने कुछ सीखा है ।
सर मेरी विनती है आपसे जटिल विषयों पर इसी प्रकार मार्गदर्शन करते रहे ।
हम आपके आभारी है
Asasßàsassssssssasaaaa.AAA.a.a.a..a.a.a.aa
Kkookokolokooolooolokklolkkookkkkoklkkol I'll okklolklklookloloklklkokokkkookokloololokokookolkokookkkololk kko KO OK out okk OK kokokokokllkokoklokokokkokolokkolokkkoookoookool oo OK I look kill poop OK oo oo oo I'll oo oo okokookk OK k I'll ololkolkokooookkkkollokokokolokookolokokokoolokoookoloolokokokoolokokokokolooolkkloookokoloko OK olooolookkkolokoloookkooookoolkookkolooolkllkokooko KO jio ooookkoolookkkkolook I'll l KO olokkoolokkkkookkkokkkkkoolkoolkookokkookokkoko OK lo KO koolookookkooklkokolooookolkoklkoookokkkklkoooookooklkookllk OK OK okooollokokookkokoolkkkolkoloooookollookoloololkokkoookkkkokokooookolkookookoookloklkoooolookookko olkookookkokokkllkoookkokolookokookkkkookkkkk KO olkookolokkoolooko OK ookolko KO o oo okokkkoooookookkolkkk KO lookout's oookookooklooolookkkkkoookokkookokkoloooklkokoooolokkookoloookklokoloooolkokoookokkoook oo oookooookokokoolooookkkkokol OK lol lol look look I oo OK OK k KO olololooolollokokokooooo OK kkokkooooooolloooooooookklok OK o oo okolooookolookolokooooookokoookokkkoo KO KO KO KO kkkookkoookoookkookookookoookokokolokookoookkkoooookokooloookok KO okooookoklokokoolkokoolookokokkkookolkokokokokoolkoklkkkookkokokkkokooolkkoookk oo kkkkokookkookkokookkookokooooookoooolokook KO OK I lol okolokolk lo loop kkkookkokkkooookkookookloolkkokookkookokkkoooookkoookkkokkookkokkoooookkkkokkkoookoooookkokolokooooooooookkkokookkkokokkkoko OK ookkkkloookookoo KO o KO kkkkkkookol KO KO o OK oo pool lol ookkoookkookkooooo OK KO kkokkolkookkkokokkokoloooookkoookookkkkoookkokkkokolooooooolokoollko KO o OK o OK lookout's kokoookkoooolookokokokokkoookooloookolkkokooookookoloooookloollkollookkklkookkookkookoololoooookoo I lol lol I lol kayo kkokoolokkookkookokoloookookookkkookkokkoooookoolokklooolklokokookkoookkoolkkokkookooookokokkookkoookkokkoolkkolokkolookkokolokokolookkokkookkokoolkolkolookokokokokkkoloolloolok KO o oo olloookkooklolkokookokkkoooolololkoklookoollklookololkoooookkkoolkokookookoloolokokookkkokookokoolkookooookokkokok KO k KO oloookokolooloooookkookookkokkokookkookookookokooooolokokkkklook po lol I oook OK o OK ookokokkookokokkookoooookollok OK koko KO jk oo lol lol I lo kolo oo okoklkolkkkoookookkookookokolkoko oolokokkokokooookoooolkkolkooolkloo Lil ooooooooookkkoookokoookkkooolooko KO okook KO ookooooookoooo KO kkolokokkkokllokkoooklkokoloooooookooookoolkokooolkolkokooookkoolkolkookkkkkkkoolk koookoklkoolkoooookookooooolookloollokokooolooooollkoookolooookkkolkokokloook OK olokoloollkkkookkookkkkkooloolklkolkoookklkkkokollkollokoloko okkoo KO oolooolkkkkkokookookokolkoololoooololloooo OK Kik kolookokokookokokokkoklooolokkooo okk OK OK okkkokkokokoolkkokoookkoolkookoooolokkooolkkloooooookkookkkkkkkoolkllkokkkkkokokoookokolkolokokkooookooookokkkokklkoookkkokkkkokool
Kkkkookkokkkkokokooolkooookkkooookokkolookookkokokkkolkokkokkkkkokkookookkkolkokokkokolkolollkkolkooklkkkkokkoklkookkkllkolookkolkollkkkkkkkkkokkkkkkkkk look lol look lo okokokkkokkkkolkkkkkkkoookokokkoloklkkoolokkokokokokkkkk KO KO ookkkkkooookkkkkooloookko
Kkkokkokoolkkkolkolkkkoklookkkkkkkoloolkkkokokokokkklllkoolkkkk okoo OK OK loop jk lo loop kollkklkkookolklokklklokoollllookkoookk OK look look lol ookokkkooklkoklllookloooklkkkkkkokookkkkkokkoookkkkkokokkokkoooklklolooooolokookkoo KO okkokkklolkkolookokoolooolokokooklokoolkkooolkloolkokokolkooookookkookkokooooloookooook OK k KO KO ooklkkkkkokkolkkokoooookkkokooolkkokook
Most welcome sir
Apke videos lecture ka koi comparison nahi hai
Sir apne kaha tha ki 42nd and 44th amendment act kabhi samjhenge
To sir apse request hai ki ap apna wada pura kare sir
Aisa ap krenge to apko bht bht dhanyawad sir
Thank you
वीडियो बहुत ही शानदार है एक एक टॉपिक को सहज तरीके से इस प्रकार स्पष्ट किया है कि वो आसानी से समझ में आ जाता है।
आपके 12 घंटे के वीडियो का इंतजार रहेगा।
सर्वप्रथम आप को चरण स्पर्श आपके जैसा व्यक्ति Shayad Kahin mile आपके वीडियो का इंतजार रहता है और कभी इस उम्मीद में होगी 12 घंटे में संपूर्ण राज व्यवस्था को इस तरह घोलकर पिला दे कि भविष्य में कभी राज व्यवस्था से संबंधित कोई भी समस्या ना उपजे मैं तो यह चाहता हूं कि आप हर एक भी समय 12 घंटे की वीडियो बनाकर उसके झंझट ही खत्म कर दें
Sir aap super se bhi upar hain👌👌👌.. Maine aaj tk itna accha teacher nhi dekha... Tqsm sir 🙏🙏... Sir ek request ki aap aise hi informative videos daala kijiye taaki jo bacche coaching nhi le skte vo bhi padh ske...Isse society mein equality aa skti hai... Aur aap jaise teachers hi hum baccho ke saath justice kr skte hain🙏🙏
Matalab bilkul katha chal rahi ho sir thank u 😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎
धूमधाम शब्द का प्रयोग जितने धूमधाम से आप करते हैं उतना कोई नहीं कर सकता ...अद्भुत है आपकी क्लास
@@dheerajkumarjoshi8900 88888888888888888889888888888888888899888888888888888888
अहो भाग्य....आप के दर्शन हो गये सर....🙏🙏 आप को देखने के बाद सकारत्मक ऊर्जा मिलती है सर....शिव शंभू की कृपा आप पर बनी रहे ...🙏🙏
सर बस आपके वीडियो का ही इंतजार था इतने दिनों से बहुत-बहुत धन्यवाद हमारे आदर्श श्रीमान दिव्यकीर्ति सर
सब समझ में आ गया , और सब बहुत अच्छे से समझ में आया। अब इसके बाद जितने cases जो अब तक आपने discuss नहीं किए हैं उनके उपर video बनाईए , आपके विडियो का इंतजार रहेगा।
Sir 2:31:42 pr aapne ghadi dekhne k baad kheench diya class but sir no words to explain how mesmerising you are sir I don’t even leave my chair until I clear your one whole lecture .. 🙏🏻 Thank you sir ❤️
बहुत- बहुत धन्यवाद सर 🙏😇
GS2 के अभिशासन खंड के सिविल सेवा में नागरिक सेवकों की भूमिका विषय पर भी वीडियो बनाये |
यह एक ऐसा टॉपिक है जो हम भावी सिविल सेवकों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होगा ||
ऐसे गुरु हो तो पढ़ाई अपने आप ही अच्छी लगने लगती है। सर आपकी teaching skills लाजवाब है।
प्लीज आप हर week एक वीडियो बनाया करें जिससे हम जैसे aspirants में एक आत्मविश्वास जागता है कि हम और अच्छे से मेहनत करते रहे और सीखते रहे🙏🙏🙏
I'm really addicted to your videos sir, just want to say your videos should never end. I am not preparing for upsc exams but enjoying your videos. The way you explain different events.. just can't express my happiness.I am very lucky to listen to your videos. Thank you sir for presenting such wonderful videos.
सर जी आप वास्तव में दिव्य है....... आपकी हर क्लास का बेसब्री से इंतज़ार रहता है......वो चाहे 1 दिन की क्यों ना हो........ आपकी आध्यपन की मैथडलॉजी भी दिव्य है .......अब तो मन करता है कि नॉलेज हो तो आप जैसी वरना ना हो....... सर आपको दिल से सैल्यूट 🙏
Ek matra Insaan jiski 3 ghante ki v video Mai sun leta hu...wrna PM, CM Tak v 5 min se jyda nai...🙏
Charan sparsh gurudev
सर जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर हाल ही में जो सविधान संशोधन हुए हैं उनकी एक क्लास लगाएं आपकी अति कृपा होगी
सर जी आप के क्लास में ज्ञान का दिव्यदर्शन प्रतीत होता है। हालांकि मैं विद्यार्थी जीवन से पूर्ण रूप से अलग हूं पर सर जी आप का क्लास अटेंड करने पर दिव्य ज्ञान की अनुभूति होती है दुनिया के अलग-अलग देशों के बनाएं विधि का ज्ञान प्राप्त होता है।
सर में स्टडी मैटेरियल सीखने के साथ साथ आपके पढाने के तरीके को भी सीखने का प्रयास कर रहा हू क्योकि मै भी टीचर हू
गुरुवर आपके वीडियो देखकर जो आनंद अनुभूदित होता है उसे बयां नहीं कर सकता मैने वीडियो तो बहुत देखी है परन्तु इतना ज्ञान कहीं नहीं मिलता सबसे बड़ी बात प्रत्येक शब्द समझ में आता है ऐसी वीडियो 4/5 दिन में बनाते रहा करो जीवन में पैसा ही सब कुछ नहीं होता दुआ भी कोई चीज होती है आगे आने वाली पीढ़ी भी आपके ज्ञान के आगे नतमस्तक होगी ओर आप हमेशा हमारे दिलो में रहोगे
Bhut hi achha topic tha..bhut hi "dhum dham" se samajh me aa gya sir..aap ka padhana incredible h ...I wish Ki hme bhi aapse padhne ka saubhagya prapt ho jata.....
Bhagwan aap ko sada sukhi rekhe taki aap sammzj ko ise teraha srwa kerte reha🙏🏻
🙏🙏आपके सामने कठिन से कठिन syllabus भी बहुत सरल लगने लगता है..
और उस syllabus को भी शर्म आने लगती है की मुझे पढ़ाने वाले कौन है. वो खुद बा खुद सरल स्वभाव अपना लेता है...🙏🙏
सादर प्रणाम सर 🙏
आपकी क्लास लेने के बाद महसूस होता है कि वास्तव में मैंने कुछ सीखा है ।
सर मेरी विनती है आपसे जटिल विषयों पर इसी प्रकार मार्गदर्शन करते रहे ।
हम आपके आभारी है 🙏
विडीओ देखने से पहले ही आपका बहुत बहुत धन्यवाद सर ., आप हमारे रोल मॉडल हो ...🙏🙏🙏🙏🙏
Respected sir , You are giving best to this country. I hope you will give an IAS to my home .
Wow sir abhi हम आप हीं को miss कर रहे थे 🤷♂️🥰💞
Me too bro
गुरु जी आपको सादर प्रणाम !
आपके लेक्चर बहुत शानदार है जो परीक्षा की दृष्टि व व्यवहारिक जीवन में ज्ञान की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी है!
गुरुदेव मेरी दिली इच्छा है कि एक class "भारत में शिक्षा" का जो भी इतिहास रहा है कि कैसे पहले अंग्रेज व बाद में भारत सरकार ने अपने अपने प्रयास से आगे बढ़ाया!!!
आपकी क्या तारीफ करू.. समझ नहीं आ रहा, मतलब मुझे उस स्तर के शब्द ही नहीं मिल रहे... . आपके ज्ञान की गंगा मे इस तरह से बह जाता हूँ, जैसे नदी की धारा पर कोई तिनका बहता है.... आपके ज्ञान की समझ इतनी गहरी जैसे- भारतीय अध्यात्म की गहराई है.... आपके ज्ञान से न केवल तैयारी कर रहे छात्रों को लाभ मिलता बल्कि बहुत से आम लोगो को भी अपने देश मे हुये ऐतिहासिक बदलाव को जानने का एक अद्वितीय मौका मिलता है.... जो कि हमारे सामाजिक विकास मे अच्छे से बेहतर की ओर ले जाता है.. आज के इस स्वार्थपूर्ण दौर मे आपके द्वारा हम जैसे अज्ञानी के लिये निस्वार्थ भाव से की जा सेवा के लिये आपके बारम्बार चरण स्पर्श करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ आप सदा ईश्वर की कृपा बनी रहे और आपकी दिव्यकीर्ती सदा ऐसे ही फैलती रहे... 🙏🙏🙏
Bhot ache se sumz aaya thank you so much🙏
सर अगली क्लास जल्दी कीजिएगा बेसब्री से इंतजार रहेगा।
आप चाहे जितना मर्जी लंबी अवधि की क्लास लें पर हर सप्ताह लेते रहें
काश की ऐसा हीं हो।
ये दिव्यकिर्ती की ही कीर्ति है कि दृष्टि की कीर्ति दिव्य है।
👍🙏
सरजी प्रणाम!
आपदा प्रबंधन,आपदा प्रबंधन अधिनियम पर एक लेक्चर अवश्य लेकर आएं !
आपका मार्गदर्शन हमारी समझ को विस्तृत कर दिया है! बहुत-बहुत धन्यवाद सरजी ।
Thank you so much vikash sir for your wonderful lecture regarding UPSC we love you vikash sir 😊
नि:शब्द हूँ सर आपके प्रयास के लिय. आप जटिल मुद्दे को इतना सरल भाषा मैं explain करने के लिये।धन्यवाद
God bless you... Indian feel glory for such veteran educator of constitution and so on
प्रणाम गुरुदेव
आप विन्रम आग्रह है कि आप मंडल कमीसन(आरक्षण) पर भी एक लेक्टरर यूयूब -
जी गुरूजी कृप्या मण्डल कमिसन पर हमारा मार्गदर्शन कीजिये, इससे हमारे दलित समाज मे जागरूकता होगी और वो अपने अधिकारो को और अच्छे से मझेंगे.
वीडियो आते ही लगता है कि जैसे मेरी फेवरेट मूवी आ गई हो। धन्यवाद सर्....🙏🙏
Yes exactly 😊
Thanku sir ji bahut aacha laga sir ji 🥰🙏
बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏 गुरू जी, ४२-४४ संशोधन के लिए तैयार हैं
ऐसे ही अपने ज्ञान भंडार से थोड़ा थोड़ा देते रहें
मैं मानता हूं की PCS-UPSC की तैयारी करने वाला ही आपके वीडियो का आनंद लें , सामान्य-जन भी उतना ही आनंद ले सकता है कि जितना विद्यार्थी । शायद हमें यह मौका तो ना मिले पर सामाजिक जीवन में इन बातों का बड़ा महत्व रहेगा -धन्यवाद 💫💫💫💫💫
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इस क्लास लेकर मै ने कई कॉन्सेप्ट को समझ
इसलिए गुरु जी आपका आभार
हा गुरु जी पूरी क्लास समझ में आ गई
Sir,
Aap jo bolate ho, jo knowledge share karte hai uske liye mai aapko thank you kahoo to ye kafi nahi hai, mare liye ye information property se bhi jyada mahatvpurn hai ...
सर सभी बातें बड़ी धूमधाम से समझ मे आई हैं।।
आगे आपके वीडियो का इंतजार रहेगा ।।
सर बहुत ही शानदार
कोई प्रॉब्लम नही है
आल इस वेल सर्
थैंक्स आ लॉट्स।👍👌💐
सर प्लीज अगला विडियो 42वां, 43वां और 44वां संशोधन पर बनाएं ...
इसके बिना इमरजेंसी की पढ़ाई अधूरी रह जाएगी ।
🤔🤔🤔🤔🤔🤔
Bilkul
Xz ,,,, ,, z,
:-*:-*:-*:-*:-*:-*:-*:-P
Poll lol lol lol lol lol. Pll l a pop l lplpp l LL l0 l0 LP p. L. P l. P. Pl. 0 lol pl pl pl p p p. P pl. 0 p. L p LP l. P LP LP. P pl. LP pl pl p. P l. A BB pl pc p p. 0pll lLP. P l LP plp p. LL pl p. P LP. P LP pl lLP pl pl p. 0. Pl pl p p p LPl p lpop. LP pl p l. P LP l. L p. LP. LP l. P p a BB l LP pp p. LL. P l pl l pl. LL l pl p l. Pl lplpp l LP pl p. Pl LP. P. L. P p please p. L p l p. P. B Pl p. Lplpp. Pl lLP. L. P pl p. LP. Pp pl pl p l p. Pl l p ll. Poll pl p. LP pop p. Lol. L LP. LP. P l pl p l l l. L l. Pl pl l. L l l p. L. LL. P. LP. LL LP p p. L. P a BB p. P. Pl p. L pl. L l. Pl. Pl pop. Pl l p. L LL p. L. L p LP l. P p. P. P. LP. L. L. L. P. P. LL l. Pl p. P. P. P lLP p. Pl. P. L. L l. P p p. P. P. Pl. P p. L. P. P. L. L. P. L. P p. P. L. P. P l0 l l. P. L pl. L 0 l 0 pl. 0 l 0 l 0 l l0. 0 0l. I. Thanksto-
@@NareshKumar-ic7ep jllokoikllmloikklilmlliookijooljllookloiklljioooilolkilolllpmollomllolplkkoiklkmlllllkpllomlokoolojoolllpkllllllllioollkmkolkklploklolllokkllloillllllklj ooo ll pikmi
Oll
Illlojkikkolloljkmklloolkpkilmi ll llo ok lkljm okk ikokiool ok ll ok lokllllolom ll ll lilplmloiooklkpkoolollkl ok ll
Sir Thanks a lot for the lecture........Dhoom Dhaam se samajh gaye🤩😇
इस धरती पर ऐसे 436 बोझ भी है जो सर का वीडियो डिसलाइक किए है।
खैर भगवान उनको सद्बुद्धि दे।
सर आपका पढ़ाने का तरीका अतुलनीय है।
देश की राजनीतिक पहलुओं को समझाने के लिए आपका कोटि-कोटि धन्यवाद।। मुझे लगता है कि , यह सारी बातें देश के हर नागरिक को जानना चाहिए।।।।
सर आपकी पढ़ाने की जो कला है, वह अनुपम है ।खैर , मेरी आपसे विनती है एक क्लास UCC(Uniform Civil Code)की एक विडियो बना कर हमें, हमारी विनती को स्वीकार कर हमें आशीर्वाद प्रदान करें 🙏🙏🙏
महापुरुष के चरणों में महापुरुष के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम,
सर आपने मेरी विनती स्वीकार कर ली, इस कृपा के लिए मैं जीवन पर्यंत आपका आभारी रहूँगा ।🙏🙏🙏
Love the way you teach 🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩
Sir कौन कहता है कि आप सिर्फ संविधान पढ़ा रहे हो आपके एक विषय में इतिहास, राजनीति, समाजशास्त्र तथा अन्य सभी विषयो का समावेश होता है 🙏🙏 Salute sir
Sir next video India and international relation पर बनाइए
इन दिनों हमारे लिए ये तीन घंटे सबसे बेहतरीन समय होते हैं। आपकी कृपा से हमने इन तथ्यों को आसानी से समझा। धन्यवाद 🙏🙏
सर जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका, pura concept shikha gye aap
Apke samjhane ki shaili mahan hai sir thank you so muchh
आप अद्भुत है सर,, आपका क्लास लेने के लिए मै रात 3 बजे से जग जाता हूँ, मेरे बच्चे अभी छोटे है,, इसलिये उनके जगने से पहले पूरी lecture सुनता हु चाहे वो 2 घण्टे का हो या 5 घण्टे,,
You are just amazing. Accidentally, I chanced upon one of your video classes (about article 370 and 35A) recently and I realised that I had not seen any such video class with so much clarity and substance in my life before that. I have become your fan and I eagerly look forward to watching your videos whenever they come. I am a voracious reader and I have my own library. I am an engineer by qualification. I also write and I intend to publish my own book of Hindi and Urdu poetry. I would love to meet you some day and share my thoughts. You are simply the best, sir. God bless you. You are indeed the best and amazing teacher. 🙏🙏🙏🙏🙏
बहुत ही खूबसूरत ।
ऐसा लग रहा है लॉक डाउन फायदे में है।
जब दुनिया रुकी हुई है तब मौका मिलता है सारा ज्ञान भर लूं।
same feeling here:)
गुरुजी 12 घण्टे की कक्षा का इंतजार रहेगा। आज 100% समझ आया।
👌
Samajh me agaya hai sir❤
बेहद खुशी का अनुभव होता है अपनी इग्नोरेंस को समाप्त होता देख ...और आपकी वीडियो देख कर ये बात सिद्ध हो जाती है कि ज्ञान ही अज्ञानता की प्रगतिशील खोज है🤗🤗
सर भारत में जितने भी अच्छे जज्मेंट्स आज तक आये हैं। उन सब का एक वीडियो बना दीजिए ।
I agree with swati, mam.
हर बार मजा आता है सर,आपको देखकर और आपसे पढ़कर
हिंदी साहित्य आपसे सामने से पढ़ने की इच्छा है।
और इसमें वह कहानी बहुत अच्छी थी,अंधेर नगरी वाली।
शुक्रिया
Me job kr rha hu sir lekin aapke video dekh ke sikhne ka bahot moka mila thank u sir