साड़ी या सूट के साथ करें इस तरह का मेकअप - Onlymyhealth.com

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 27 ноя 2024
  • साड़ी या सूट जैसे पारंपिक कपड़े पहनने का वक्‍त सबसे अधिक त्‍योहारों के दौरान होता है। लेकिन अगर आप वेस्‍टर्न कपड़े पहनती हैं और साड़ी या मेकअप पहनना है तो सबसे बड़ी समस्‍या मेकअप को लेकर होती है। क्‍योंकि आपको वेस्‍टर्न कपड़ों के साथ दूसरी तरह का मेकअप होता है और साड़ी या सूट के साथ दूसरे तरह का मेकअप किया जाता है। इसलिए जरूरी है कि मेकअप से पहले कुछ चीजों का ख्‍याल रखा जाये। सबसे पहले अपने रंग के अनुसार ही मेकअप का चुनाव करें। अपने ड्रेस के अनुसार नहीं बल्कि अपने चेहरे के रंग के अनुसार मेकअप का चुनाव करें। आई शैडो को अच्‍छे से ब्‍लेंड करें, अगर दो रंग हैं तो उनपर अधिक ध्‍यान दें। आईलाइनर अपने हिसाब से चुन सकते हैं, आइलिड छोटी है तो आईलाइनर को सूखने दें। मस्‍कारा भी लगायें और नीचे की भौहों को छोड़े नहीं। सबसे पहले आई मेकअप करें उसके बाद फाउंडेशन करें। इसे किस तरह करें और कैसे करें इसके बारे में जानने के लिए ये वीडियो देखें।

Комментарии • 370