हंस परमहंस की कथा | Hans Paramhans ki Katha | Amargranth Sahib by Sant Rampal Ji Maharaj

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 20 окт 2024

Комментарии • 1,7 тыс.

  • @thegloblegurugyan7027
    @thegloblegurugyan7027 Год назад +6

    ना सतगुरु जननी जने, उनके माँ न बाप।
    पिंड ब्रह्मण्ड से अगम है, जहाँ न तीनों ताप।।
    ~ जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी

  • @hridaynarayanshukla3815
    @hridaynarayanshukla3815 Год назад +5

    गुरु बिन माला फेरते,गुरु बिन देते दान।
    गुरु बिन दोनों निष्फल है, चाहे पूछ लो वेद पुराण।।

  • @NiteshKumar-gn7ew
    @NiteshKumar-gn7ew Год назад +14

    बन्दी छोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान जी की जय हो

  • @GarimaAgarwal-ji1kx
    @GarimaAgarwal-ji1kx Год назад +3

    अनंत कोटि ब्रह्माण्ड का,एक रत्ती नहीं भार।
    सतगुरु पुरुष कबीर है, कुल के सिरजनहार।।

  • @bimladevi725
    @bimladevi725 Год назад +10

    कबीर साहिब चारों युगों में आते हैं
    "सतगुरु पुरुष कबीर है चारों युग परवान'
    "झूठे गुरुवा मर गए हो गए भूत मसान'

  • @Rkdas-wv1ww
    @Rkdas-wv1ww Год назад +3

    🙏💗गरीब,संतो कारण सब रचा,सकल जमीं आसमान।
    चंद सूर पानी पवन, यज्ञ तीर्थ और दान।।💗🙏

  • @DivyanshFamilyVloG
    @DivyanshFamilyVloG Год назад +10

    सतगुरु पुरुष कबीर है ,चारो युग प्रवाण,
    जूठे गुरुवा मर गए हो गए भूत मुसान।।

  • @LaxmanSinghRathore-y6f
    @LaxmanSinghRathore-y6f 6 месяцев назад +2

    असंख्य जन्मों के बाद आपकी शरण मिली हैं दाता अब ना छोड़ना काल के लोक में😭😭😭😭😭हे मालिक आपके चरण कमलोंमें मुझ दास का कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम सत साहेब जी

  • @shankerlal2719
    @shankerlal2719 Год назад +9

    वेदों में प्रमाण है कबीर साहेब जी भगवान है।

  • @rajendrapatil9844
    @rajendrapatil9844 Год назад +16

    गुरुजी तुम ना भूलियो, चाहे लाख लोग मिल जाही, हमसे तुम को बहुत है, तुमसा हम को नाहीं!! कोटि कोटि प्रणाम साहेब जी.🙏🙏🙏

  • @kamleshpatel7755
    @kamleshpatel7755 Год назад +24

    बाढ़ प्रभावित इलाकों में अन्न, जल, दूध और पशुओं को चारा उपलब्ध करवाकर संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों ने अपनी उच्च मानवतावादी सोच को उजागर किया और संत रामपाल जी महाराज के सिद्धांत "जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा" पर चलकर लोगों को प्रेरणादायक संदेश दिया।

  • @avanbhujel7548
    @avanbhujel7548 Год назад +9

    बहुत ही अनमोल सत्संग, जय हो बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज की।

  • @shobhajoshi8115
    @shobhajoshi8115 Год назад +20

    सुख के माथे पत्थर पढ़ो जो नाम हृदय से जावे ||बलिहारी उस दुख का जो पल पल नाम रटावे||

  • @souravwalia611
    @souravwalia611 Год назад +12

    True spiritual leader Sant Rampal Ji Maharaj in the world 🌍
    Nice satsang

  • @bhardwajdevendra3066
    @bhardwajdevendra3066 Год назад +10

    Satguru Rampal ji Maharaj, has showered his immense grace on his devotees, by showing them true spiritual path and by giving them true mantras by which complete salvation can be attained.

  • @JanakDas-mz4ye
    @JanakDas-mz4ye Год назад +2

    सतगुरु रामपालजी महाराज पूर्ण गुरु और पूर्ण परमात्मा है।

  • @deekshaprabhakar_30
    @deekshaprabhakar_30 Год назад +7

    गरीब एक ना भूला दो ना भूले, भूली सब संसारी। ब्रह्मा विष्णु महेश्वर देखलो, तीनों देवा घरबारी ॥

  • @junikumari7950
    @junikumari7950 Год назад

    बन्दी छाेड सतगुरु सन्त रामपालजी महाराजकी जय

  • @Angaddas01
    @Angaddas01 Год назад +4

    Bandi Chhod Satguru Rampal Ji Bhagwan Ji ki Jay
    Saint Rampal Ji Maharaj is the only true Guru in this world who guarantees peace, happiness and salvation.

  • @hridaynarayanshukla3815
    @hridaynarayanshukla3815 Год назад +1

    उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम फिरता दाने-दाने नू ।।
    सकल कलां सतगुरु साहिब की हरि आए हरियाणे नू

  • @Rabbit_Lover_
    @Rabbit_Lover_ Год назад +32

    संपूर्ण विश्व मे केवल संत रामपाल जी महाराज ही ऐसे गुरू है जो शास्त्रो के अनुसार सत भक्ति बताते है और इस काल चक्र से मुक्त कराने का वादा करते है 🙏🙏✨️

  • @hemlatayadav2676
    @hemlatayadav2676 Год назад

    परमेश्वर का नाम कविर्देव अर्थात् कबीर परमेश्वर है, जिसने सर्व रचना की है। जो परमेश्वर अचल अर्थात् वास्तव में अविनाशी है।
    - पवित्र अथर्ववेद काण्ड 4 अनुवाक 1 मंत्र 7

  • @ramashankerdas276
    @ramashankerdas276 Год назад +6

    कबीरा कुंआ एक है, पानी भरें अनेक ।
    बर्तन में ही भेद है, पानी सबमें एक ॥

  • @HeeraLal-fe7qy
    @HeeraLal-fe7qy Год назад +44

    सतगुरु रामपाल जी महाराज जी सतभक्ती ज्ञान दिक्षा शिक्षा देकर राक्षस जैसी प्रवृत्ति के जीवों को हंस समान बना रहे हैं,ऐसा परमात्मा ही कर सकते हैं।

  • @narendarkumarmeenameena
    @narendarkumarmeenameena Год назад +17

    Very nice satsang 😊

  • @tamannamittal4854
    @tamannamittal4854 Год назад +14

    Amazing satsang

  • @Rkrk-ex1kr
    @Rkrk-ex1kr Год назад +20

    आज संत रामपाल जी महाराज जी के चोले में पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब आए हुए हैं, सभी भाई बहन संत रामपाल जी महाराज जी से नाम दीक्षा लेकर अपना मोक्ष कराएं।

  • @carslover8474
    @carslover8474 Год назад +4

    Jai ho bandi chhod satguru rampal ji maharaj ki jai ho 🙏 🙏 🙏

  • @DeepKumar-gq2bg
    @DeepKumar-gq2bg Год назад +6

    ❤तीरथ गये ते एक फल, सन्त मिले फल चार ।
    सत्गुरु मिले अनेक फल, कहें कबीर विचार ॥❤

    • @keshawprasadpatail5660
      @keshawprasadpatail5660 Год назад

      तीरथ गए थे एक फल
      संत मिले फल चार
      सतगुरु मिले अनेक फल कहे कबीर विचार।

  • @KnowledgeOfTruth
    @KnowledgeOfTruth Год назад +1

    पूर्ण संत के सत्संग में प्रमाण सहित तत्वज्ञान की जानकारी मिलती है। साथ ही कर्त्तव्य (जो कर्म करने चाहिए) व अकर्त्तव्य (जो कर्म नहीं करने चाहिए) की जानकारी मिलती है। जिससे समाज सुधार व मानवता को गति मिलती है।
    वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज ही पूर्ण संत हैं, उनके सत्संग अवश्य सुनें।

  • @chellaram7739
    @chellaram7739 Год назад +3

    बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान के चरणों में कोटि कोटि दंडवत प्रणाम

  • @RampalJiMaharajOfficial
    @RampalJiMaharajOfficial Год назад +1

    🦋 हरियाणा में आई बाढ़ से कई जिलों के बहुत से गांव एक दूसरे के कट गए हैं व सब कुछ जलमग्न हो गया है। ऐसे में बाढ़ग्रस्त इलाकों में आवश्यक वस्तुओं का अभाव जीवन के लिए एक चुनौती बना हुआ है। जीवन के इस मुश्किल दौर में संत रामपाल जी महाराज ने सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में दूध, सब्जी, रोटी दवाई आदि की व्यवस्था कर मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की है।

  • @narendarkumarmeenameena
    @narendarkumarmeenameena Год назад +35

    आज पूरे विश्व में तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज ही है, जिनकी शरण में आकर ही मानव कल्याण की प्राप्ति हो सकती है। समस्त विश्व से निवेदन है कि बिना देर किए पूर्ण संत रामपाल जी महाराज जी के ज्ञान को समझें और स्वीकार करें और अपने मानव को सफल बनाएं ।

  • @KnowledgeOfTruth
    @KnowledgeOfTruth Год назад +1

    संत रामपाल जी महाराज बताते हैं सत्संग से आत्मा को गुरु वचनों की खुराक मिलती है और सकारात्मक भावनाएं जागती हैं।
    "संत समागम, हरि कथा, तुलसी दुर्लभ दोय।
    सुत दारा और लक्ष्मी यह तो घर पापी के भी होए।।"

  • @mr.duryodhanpradhan1013
    @mr.duryodhanpradhan1013 Год назад +20

    Great spiritual leader satguru Rampal Ji Maharaj ❤❤👍🙏🏻🙏🏻🙏🏻

  • @PRVlogs709
    @PRVlogs709 Год назад +4

    ऐसा अनमोल ज्ञान, जिससे तो हमारी आंख खुल गई❤❤❤❤

  • @surendra.4618
    @surendra.4618 Год назад +2

    आज पूरे विश्व में मात्र एक तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज है।जो सत भक्ती ज्ञान बताते हैं। इनसे नाम दीक्षा लेकर मानव जीवन को कल्याण करवाए ।

  • @balbirkumar5317
    @balbirkumar5317 Год назад +9

    कबीर, चार भुजा के भजन में, भूल परे सब संत।
    कबीरा सुमरै तासु को, जाके भुजा अंनत।।

  • @narendrasinghchoudhary2106
    @narendrasinghchoudhary2106 Год назад +9

    Very nice satsang

  • @savajram5224
    @savajram5224 Год назад

    ❤पूर्ण परमात्मा कविर्देव (कबीर परमेश्वर) तीसरे मुक्ति धाम अर्थात् सतलोक में रहता है। - ऋग्वेद 🎉
    ऋग्वेद मण्डल 9 सूक्त 96 मंत्र 18

  • @devnandram1075
    @devnandram1075 Год назад +3

    कबीर परमेश्वर पूर्ण परमात्मा 🙏

  • @Kabirisgod-o2m
    @Kabirisgod-o2m Год назад +1

    सतगुरू को क्या दीजिए, तन मन धन और शीश !
    पिंड प्राण कुर्बान कर, जिन भक्ति दई बख्शीस !!

  • @radhechandel1933
    @radhechandel1933 Год назад +10

    Very nice satsang 🙏

  • @pawan0302
    @pawan0302 Год назад +4

    बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान जी के चरणो में दास का कोटि कोटि दंडवत प्रणाम।

  • @vijayjangid3958
    @vijayjangid3958 Год назад +1

    सन्त मिलन को चालिये, तज माया अभिमान।
    जो जो पग आगे धरे, कोटि यज्ञ सम्मान।।

  • @birendraboro5554
    @birendraboro5554 Год назад

    गुरु बिन माला फेरते गुरु बिन देते ज्ञान ये दोनो निष्फल है चाहे पूछो वेद पुराण।।

  • @bhawanashakya7219
    @bhawanashakya7219 Год назад +1

    परमात्मा कबीर जी ने 600 वर्ष पहले अपने शिष्यों को मोक्ष मार्ग बताया लेकिन शिक्षित न होने के कारण वे सभी विचलित हो गए। फिर भी उन आत्माओं को उस भक्ति के बल पर मनुष्य जन्म मिलते आ रहे हैं।
    अब पुनः कबीर परमात्मा जी संत रामपाल जी महाराज जी के रूप में आए हुए हैं और अपनी सभी प्यारी आत्माओं को मोक्ष मार्ग बताकर पार करेंगे।

  • @santramahant6293
    @santramahant6293 Год назад +2

    पूरे विश्व में केवल एक मात्र संत रामपाल जी ही शास्त्र अनुकूल भक्ति दे रहे हैं।

  • @chandnisaini9691
    @chandnisaini9691 Год назад +1

    पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब
    गरीब सब पदवी के मूल है शक्ल सिद्ध है तीर।
    दास गरीब सतपुरुष भजो अविगत कला कबीर।।

  • @SukhllDas
    @SukhllDas 6 месяцев назад +1

    पर्वत पर्वत मैं फिरा, कारण अपने राम।
    राम जैसे संत मिले, जिन सारे सब काम।।

  • @sajjansoni2222
    @sajjansoni2222 Год назад

    Baakhabar Sant Rampal Ji
    परमात्मा साकार है व सहशरीर है (प्रभु राजा के समान दर्शनीय है)
    यजुर्वेद अध्याय 5, मंत्र 1, 6, 8, यजुर्वेद अध्याय 1, मंत्र 15, यजुर्वेद अध्याय 7 मंत्र 39, ऋग्वेद मण्डल 1, सूक्त 31, मंत्र 17, ऋग्वेद मण्डल 9, सूक्त 86, मंत्र 26, 27, ऋग्वेद मण्डल 9, सूक्त 82, मंत्र 1 - 3

  • @loverofgod471
    @loverofgod471 Год назад +1

    सतयुग से लेकर अब तक प्रत्येक मानव भगवान को प्राप्त करने, जन्म-मृत्यु, वृद्धावस्था के कष्ट से छुटकारा पाने और पूर्ण मोक्ष प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील है। इसके लिए ऋषि, मुनियों और तपस्वियों ने हजारों, लाखों वर्षों तक घोर तप भी किया लेकिन परमात्मा प्राप्ति का उनका यह प्रयत्न विफल रहा।
    सहज ध्यान से परमात्मा की प्राप्ति की जा सकती है।
    सहज भक्ति विधि को करने में किसी भी तरह के हठ योग की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि सच्चे मंत्रों के जाप से ये सभी क्रियाएँ स्वतः सिद्ध हो जाती हैं।

  • @jagdishyadav1957
    @jagdishyadav1957 Год назад +1

    श्रीमद्भगवद गीता अध्याय 8 का श्लोक 3 में
    गीता ज्ञान दाता ब्रह्म भगवान ने कहा है कि वह परम अक्षर ‘ब्रह्म‘ है जो जीवात्मा के साथ सदा रहने वाला है।
    वह परम अक्षर ब्रह्म गीता ज्ञान दाता से अन्य है, वह कबीर परमात्मा हैं।

  • @AnnuRajput-bi9qr
    @AnnuRajput-bi9qr Год назад +1

    कबीर,जब ही सतनाम ह्रदय धरो भयो पाप का नाश मानों चिंगारी अग्नि की पड़ी पुराने घास।।

  • @mailkram4616
    @mailkram4616 Год назад +2

    आज इस पूरे विश्व में केवल संत रामपाल जी महाराज जी ही पूर्ण संत हैं,जो शास्त्रों के अनुसार भक्ति बताते हैं और इसी सतभकति से ही हमें पूर्ण मोक्ष की प्राप्ति होगी।।🙏 🙏

  • @rajeshprajapati3817
    @rajeshprajapati3817 Год назад

    🙏🌹जय हो बंदी छोड़ पूर्ण परमेश्वर श्री राम पाल जी भगवान की जय हो 🙏🌹सत 🌹 साहेब 🌹जी 🌹🙏

  • @NeelamKumawat-vk5zk
    @NeelamKumawat-vk5zk Год назад +2

    6 से 8 सितंबर 2023 को 09 सतलोक आश्रमों में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का 73 वां अवतरण दिवस उनके अनुयायी बड़े हर्षोल्लास से मनाने जा रहे हैं। आप सभी इस शुद्ध देसी घी से निर्मित भंडारे में सह परिवार सादर आमंत्रित हैं। निःशुल्क भंडारे के साथ ही बाहर से आने वाले साधनों के लिये पार्किंग की भी बहुत अच्छी व्यवस्था है, जो निःशुल्क रहेगी।

  • @TesuDas-cg4xd
    @TesuDas-cg4xd 10 месяцев назад

    पुरे विश्व में केवल संतरामपाल जी महाराज है तत्वदर्शी संत हैं जो शास्त्र अनुसार सतभक्ती साधना दे कर अपने सभी भक्तों को सुख शांति दे रहे हैं।

  • @MadhuRawat-g6c
    @MadhuRawat-g6c Год назад

    पूरे विश्व मे सद ज्ञान व सद् भक्ति केवल संतराम पाल जी के पास है।
    मोक्ष का मार्ग यहीं पर है।

  • @swatipriya8964
    @swatipriya8964 Год назад +1

    Kabirdevji is a Supreme Power God,Kisan Bhandare Chadae Kubaera!Ab Delhi Mendal Bahureyo Fera!!52!!,Guru Ji is Great, Sadho Sadho Sadho Name Swambho Kabirdevji Bhagwan Hae, Presentation Mae, Jaybhinamobuddhay, Jay Hind, Jay Bharat, Jay Jawan, Jay Kisan, BAMCEF, Bhimarmy, Thanksto.

  • @shrichandragautam2197
    @shrichandragautam2197 Год назад

    कबीर परमात्मा जी ने कहा है कि जो साधक भूलवश तीनों देवताओं रजगुण ब्रह्मा, सतगुण विष्णु, तमगुण शिव की भक्ति करते हैं, उनकी कभी मुक्ति नहीं हो सकती।
    तीन देव की जो करते भक्ति। उनकी कबहु न होवै मुक्ति।।

  • @vandnanagvanshi3957
    @vandnanagvanshi3957 Год назад

    🦋संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों द्वारा की गई निस्वार्थ सेवा से बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों ने ली राहत की सांस।

  • @samitapaul3056
    @samitapaul3056 Год назад

    अथर्ववेद काण्ड नं.4 अनुवाक नं.1 मंत्र 7 के अनुसार उस परमेश्वर का नाम कविर्देव अर्थात् कबीर परमेश्वर है, जिसने सर्व सृष्टि रचना की है।
    यही परमात्मा पूर्ण मुक्ति धाम सतलोक ले जाने वाला एवं सर्व ब्रह्मण्डों का रचनहार है।

  • @dineshdass5863
    @dineshdass5863 Год назад

    सतभक्ति न करने वाले या शास्त्रविरूद्ध भक्ति करने वाले को यम के दूत भुजा पकड़कर ले जाते हैं जबकि सतभक्ति करने वाला व्यक्ति परमात्मा के साथ विमान में बैठकर अविनाशी स्थान यानी सतलोक चला जाता है।
    Sant Rampal Ji Maharaj

  • @Hemant-Singh-31dec
    @Hemant-Singh-31dec Год назад

    संत रामपाल जी महाराज जी जिन्होंने वास्तविक भक्ति का सच्चा मार्ग बताया है जो सभी पवित्र शास्त्रों के अनुसार है।संत रामपालजी महाराज ने शास्त्रों में से ऐसे अद्भुत रहस्य खोले हैं जिनसे आज तक हम अनजान थे।💯💯🙏🙏

  • @nitishdhruw7258
    @nitishdhruw7258 Год назад +1

    सतगुरु मिले तो इच्छा मेटै, पद मिल पदे समाना।
    चल हंसा उस लोक पठाऊँ, जो आदि अमर अस्थाना।।
    इच्छा को केवल सतगुरु अथार्त् तत्वदर्शी संत ही समाप्त कर सकता है तथा यथार्थ भक्ति मार्ग पर लगा कर अमर पद अथार्त् पूर्ण मोक्ष प्राप्त कराता है।

  • @HarryWalia007
    @HarryWalia007 Год назад +1

    संत रामपाल जी महाराज जी के ज्ञान से आज उनके लाखों अनुयाई सभी बुराइयों से दूर होकर एक सभ्य जीवन जी रहे हैं और मोक्ष का मार्ग प्राप्त कर चुके हैं।

  • @PriyankaSingh-es3gc
    @PriyankaSingh-es3gc Год назад

    🔅सतभक्ति करने वालों के परमात्मा पाप नष्ट कर सकता है - यजुर्वेद अध्याय 8 मंत्र 13

  • @SunitaDevi-ou2zu
    @SunitaDevi-ou2zu Год назад

    तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज ही हैं जो पूरे विश्व में सतगुरु सतगुरु ढूंढने के लिए गीता

  • @SherbhadurPrajapti
    @SherbhadurPrajapti 6 месяцев назад

    इतना अनमोल बचन सुनने को मिलाआज हे परम पूज्य संत रामपाल जी भगवान दया दाता आप की ❤❤❤❤❤❤❤

  • @sureshchandra3916
    @sureshchandra3916 8 месяцев назад

    सतगुरू के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम।
    हे परमात्मा! दयाभक्ति, भक्तिभाव दीजियो।
    बंदी छोड़ सतगुरू रामपाल जी महाराज की जय हो।

  • @debinabora9971
    @debinabora9971 Год назад +1

    🤲🌺कबीर,बेद मेरा भेद है,मै ना बेदन के मांही।
    जौन बेद से मै मिलूँ,वो बेद जानते नाही।।🤲🌺

  • @Sant_rampal_ji_maharaj_0707
    @Sant_rampal_ji_maharaj_0707 Год назад

    आदिपुरुष_कबीर
    पूर्ण परमात्मा कविर्देव (कबीर परमेश्वर) तीसरे मुक्ति धाम अर्थात् सतलोक में रहता है। - ऋग्वेद
    ऋग्वेद मण्डल 9 सूक्त 96 मंत्र .18

  • @ChandeshJadav
    @ChandeshJadav Год назад +1

    संत रामपाल जी महाराज जी के विचारों से समाज में सुधार आएगा।
    देश के लड़के-लड़की अपनी संस्कृति पर लौटेंगे। भारत देश में अमन होगा।

  • @PushpaDasi-d6k
    @PushpaDasi-d6k 9 месяцев назад

    सतगुरू मिले तो इच्छा मेटे पद मिले पदही सामना। चल हंसा सतलोक पठाऊं जहां आदि अमर अस्थाना।।

  • @naupatdhruw2868
    @naupatdhruw2868 Год назад

    सतभक्ति करने वालों के परमात्मा पाप नष्ट कर सकता है - यजुर्वेद अध्याय 8 मंत्र 13

  • @Amansaini-jc5pn
    @Amansaini-jc5pn Год назад +1

    संत रामपाल जी महाराज की वाणी में गरीबदास जी महाराज की अमरवाणी को सुनने से बहुत लाभ मिलता है।

  • @devdasnath656
    @devdasnath656 Год назад

    🙏कबीर 🙏
    🌹तीनों देव कमल दल बसे🌹बर्मा विष्णु महेश🌹🌹🌹प्रथम इनकी वन्दना🌹फिर सुन सतगुरु उपदेश🌹

  • @Rajeshree887
    @Rajeshree887 9 месяцев назад +1

    संत मिलन को चालिए तज माया अभिमान एक एक पग आगे धरे होय यज्ञ समान

  • @SanjayPandey-gj9vi
    @SanjayPandey-gj9vi Год назад +1

    Spiritual leader sant Rampal Ji Maharaj

  • @poonamkushwaha8908
    @poonamkushwaha8908 Год назад

    संत रामपाल जी महाराज जी के आध्यात्मिक ज्ञान का डंका सारे विश्व में बज रहा है। समाज सुधार और मानव कल्याण के अद्भुत काम करने वाले ऐसे महान संत की महिमा के चर्चे घर-घर में हो रहे हैं। उन्हीं परम संत रामपाल जी महाराज का 8 सितंबर को अवतरण दिवस है।

  • @pramilaanant291
    @pramilaanant291 9 месяцев назад

    बंदी छोड़ सद्गुरु रामपाल जी महाराज जी की जय हो कोटि-कोटि दणडवत प्रणाम साहेब जी

  • @holikapatel9629
    @holikapatel9629 Год назад +2

    संत रामपाल जी महाराज की बताई सतभक्ति से आज लाखों परिवार रोगों से मुक्त होकर सुखी जीवन जी रहे हैं।

  • @munaramkunwartangla4928
    @munaramkunwartangla4928 Год назад

    गीता अध्याय 2 श्लोक 17
    अविनाशि,तु तत् विद्धि,येन सर्वम् इदम् ततम्।
    विनाशम् अव्ययस्य, अस्य न कश्चित,कर्तुम् अहर्ति।।
    नाश रहित तो तू उसको जान जिससे यह सम्पूर्ण जगत व्याप्त है ।इस अविनाशी का विनाश करने में कोई समर्थ नहीं है।

  • @rathvaarvind9869
    @rathvaarvind9869 Год назад

    संत रामपाल जी महाराज जी के विचारों से समाज में सुधार आएगा।
    सब मिलकर एक-दूसरे के दुःख को बाँटेंगे। सुखमय जीवन जीऐंगे। रेप व यौन उत्पीड़न की घटनाऐं समूल नष्ट हो जाएंगी।

  • @harshitasharma8608
    @harshitasharma8608 Год назад

    संत रामपाल जी महाराज के आदेशानुसार हरियाणा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बांटी जा रही है खाद्य सामग्री, दवाइयां, पीने का स्वच्छ पानी व अन्य जरूरत का सामान।

  • @bharatsahu963
    @bharatsahu963 Год назад +1

    पूर्ण संत रामपाल जी महाराज जी विस्तार से हमारे धर्म ग्रंथों से प्रमाणिक भक्ति बतातें हैं।

  • @itsravindrapatel4474
    @itsravindrapatel4474 Год назад

    जीव हमारी जाति है मानव धर्म हमारा।
    हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म नहीं कोई न्यारा।।
    - Sant Rampal ji Maharaj ✨

  • @notevibe9224
    @notevibe9224 Год назад

    🦋बाढ़ प्रभावित इलाकों में अन्न, जल, दूध और पशुओं को चारा उपलब्ध करवाकर संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों ने अपनी उच्च मानवतावादी सोच को उजागर किया और संत रामपाल जी महाराज के सिद्धांत "जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा" पर चलकर लोगों को प्रेरणादायक संदेश दिया।

  • @rajeshmahato6770
    @rajeshmahato6770 Год назад +1

    True Spiritual knowledge by sant Rampal Ji Maharaj 🙏

  • @ranugamad5291
    @ranugamad5291 Год назад

    ओर ज्ञान सो ज्ञानडि कबीर ज्ञान सो ज्ञान
    जैसे गोला तोब का करता चले मेदान 🙇‍♀️🙏
    कबीर भगवान की जय हो 🙏

  • @dhansingh648
    @dhansingh648 Год назад

    गरीब, सेवक हो कर उतरे, इस पृथ्वी के माहीं।
    जीव उधारन जगतगुरु, बार बार बलि जाहिं।।

  • @devdasnath656
    @devdasnath656 Год назад

    🙏कबीर 🙏
    🌹सेड सितला मसानी भूत हनुमंता🌹
    🌹परमात्मा इन सबसे दूर हैं🌹जो कोई इनको पूजन्ता🌹

  • @nail.art_kanta_
    @nail.art_kanta_ Год назад +1

    जगत गुरू तत्वदर्शी संत रामपाल जी की जय हो ❤❤❤🙏🙏🙏🙏🙇‍♀️🙇‍♀️🙇‍♀️🙇‍♀️🙇‍♀️🙏🙏🙏🙏

  • @uttampatel1994
    @uttampatel1994 Год назад +1

    वेद में लिखा है कि पूर्ण परमात्मा मर चुके हुए साधक को भी जीवित करके 100 वर्ष तक जीने की शक्ति भी दे सकता है। संत रामपाल जी महाराज ऐसी ही सतभक्ति बताते हैं।

  • @NishaParjapati-oz6ti
    @NishaParjapati-oz6ti Год назад

    संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों द्वारा की गई निस्वार्थ सेवा से बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों ने ली राहत की सांस।

  • @chandeshwarikumar7007
    @chandeshwarikumar7007 Год назад +1

    True way of worship by sant Rampal ji maharaj

  • @PushpaPawar-iw2tm
    @PushpaPawar-iw2tm 11 месяцев назад

    बंदी छोड सद्गुरु रामपाल जी भगवान केचरणो मे कोटी कोटी दंडवत प्रणाम सत् साहेब

  • @ravikumarvishvkarma1228
    @ravikumarvishvkarma1228 Год назад

    Satguru Rampal Ji Maharaj ji ki Bandi chhod satguru Rampal Ji Maharaj ji ki Sharan mein aane se bahut Labh milte Hain sat Sahib Ji 🙏🙏

  • @BeerbalBeerbal-hm8ri
    @BeerbalBeerbal-hm8ri Год назад

    कबीर गुरु बड़े गोविंद से मन में देख विचार🌹🌹🙏
    हरि सुमेर सवारी है गुरु सुमेर हुए पार,🙏🙏🙏