पहली बार महू-पातालपानी बड़ी लाइन पर स्पीड ट्रायल का बेहतरीन वीडियो स्पेशल कैरेज से देखिए..!

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 22 ноя 2024

Комментарии • 65

  • @jagdishchandrasankhla1621
    @jagdishchandrasankhla1621 4 месяца назад +1

    इन्दौर--खंडवा बड़ी लाइन जल्द शुरू हो जाए सीधे। विडिओ के लिए अमित भाई साहब का हार्दिक आभार

  • @laxmiprasadnautiyal1
    @laxmiprasadnautiyal1 4 месяца назад +1

    इस शानदार नयी शुरुआत और आम आदमी के जीवन मे कुछ खुशी के पल लाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं !

  • @SachinSkillSarthi
    @SachinSkillSarthi 4 месяца назад

    Amit ji broad gauge ka route yahi se divert hoga naa

  • @manojsolanki8560
    @manojsolanki8560 4 месяца назад +1

    🎉🎉 Congratulations 🎉🎉

  • @hemantkharadia9818
    @hemantkharadia9818 4 месяца назад

    Shuruaat me dubbl line ka project injeneir s ko bana lena chahiye warna to lagat badh jayegi

    • @AmitJaldhariindoreexpress
      @AmitJaldhariindoreexpress  4 месяца назад

      फंड की सीमितता के कारण हर नई लाइन या गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट सिंगल ही बनाया जाता है। ट्रैफिक बढ़ने पर दोहरीकरण करते हैं।

  • @BijnorCity
    @BijnorCity 4 месяца назад +1

    रेलवे सार्वजानिक संपत्ति है, किसी एक धर्म की संपत्ति नहीं है
    या तो इसपे होने वाली पूजा बैन हो या दूसरे धर्मों की पूजा भी हो
    जय संविधान, जय भीम

    • @GunwantraoAtkare
      @GunwantraoAtkare 4 месяца назад +2

      किसी की आस्था से खिलवाड़ करने वाले अंबेडकर वादी हमेशा पूजा का मजाक उड़ाते हैं

    • @BijnorCity
      @BijnorCity 4 месяца назад

      @@GunwantraoAtkare भोश्री के पूजा का किसने मजाक उड़ाया?
      धर्म का मजाक तुम्हारे अलावा कौन कर सकता है

    • @SeekerWay
      @SeekerWay 4 месяца назад

      भारत की संविधान की मूल प्रति में ही सीता राम दरबार पहले पृष्ठ पर है और राम राज्य की संकल्पना है। हर पृष्ठ पर भिन्न भिन्न हिंदू संस्कृति के अंश उकेरे गए हैं। तुम ना संविधान को जानते हो न पढ़े लिखे हो भीमराव अंबेडकर को भी तुमने पढ़ा नहीं है। रेलवे। भारत की संपत्ति है सार्वजनिक नहीं जिसे भारत की संस्कृति धर्म और विरासत से समस्या है वो रोता रहे। बाबा साहब ने तो मुस्लिमों को भारत से निकालने की बात कही थी। तुम हो गुलाम जैसे पाकिस्तान और कश्मीर में आज भी ऐसी तैसी की जाती है तुम जैसों की वोही तैयारी तुम कर रहे हो

    • @BijnorCity
      @BijnorCity 4 месяца назад

      @@SeekerWay कौनसा गाँजा फूंक के आया है, बदबू यहां तक आ रही है
      ये अडानी के ग़ुलाम मोदी की भड़वागिरी बन्द कर

    • @tapastalwelkar5706
      @tapastalwelkar5706 4 месяца назад

      अब ईसमे राजनिती करना बंद करो.

  • @Santosh-zk1sf
    @Santosh-zk1sf 4 месяца назад +1

    अमित जी आप दिल से बधाई के पात्र हैं। बहुत शानदार सीआरएस व्यू 🙏

    • @AmitJaldhariindoreexpress
      @AmitJaldhariindoreexpress  4 месяца назад +1

      धन्यवाद संतोषजी। सीआरएस इंस्पेक्शन तो अब होगा।

  • @aakashbhamre6227
    @aakashbhamre6227 4 месяца назад +1

    बहुत बहुत बधाई व धन्यवाद आपके सहयोग से विडियो देख पा रहें है

  • @RaviVerma-tp7ng
    @RaviVerma-tp7ng 4 месяца назад +1

    बहुत ही शानदार नजारा। बहुत बहुत बधाई 🙏

  • @akshadpandit2780
    @akshadpandit2780 4 месяца назад +1

    सर विस्तार रूम जैसे फीलिंग आ रही है मुझे तो बहुत ही शानदार वीडियो विस्तार रूम वाला कोच लगा होगा कहीं तो भी माल की इस ट्रेन में तो नहीं लगा होगा लेकिन आपके कैमरे ने ऐसा दिखाया कि वह बिस्तर रूम वाली फीलिंग आ रही है बहुत ही शानदार

  • @rahulnirwan5746
    @rahulnirwan5746 4 месяца назад +1

    Bahut hi sandar nazara tha sir✌️✌️👏

  • @RakeshKumar-vk3il
    @RakeshKumar-vk3il 4 месяца назад +2

    Nice video sar 👌

  • @निष्पक्षभारतीय
    @निष्पक्षभारतीय 4 месяца назад +2

    जल्दी खंडवा तक काम पूरा करे,,,, बस वाले बहुत लूट रहे हैं

  • @aniltapdiya3713
    @aniltapdiya3713 4 месяца назад +1

    Bahut hi badhiya aur acchi video Amit bhai

  • @alienplanet8203
    @alienplanet8203 4 месяца назад +3

    Very nice !! Bahut badiya Amit ji

  • @win_depression
    @win_depression 4 месяца назад +1

    प्लानिंग की कमी, डबल लाईन के लिए जगह ही नहीं छोड़ी

    • @AmitJaldhariindoreexpress
      @AmitJaldhariindoreexpress  4 месяца назад

      डबल लाइन के लिए कभी भी पहले से जमीन नहीं छोड़ी जाती। जब ट्रैफिक बढ़ता है, तो दोहरीकरण का इस्टिमेट बनाकर बजट में मंजूरी ली जाती है। फिर जमीन अधिग्रहण कर काम किया जाता है।

    • @SeekerWay
      @SeekerWay 4 месяца назад

      हां तुम जैसे ज्ञानियों से ही प्लानिंग सीखनी पड़ेगी अब

  • @vijaygawade8930
    @vijaygawade8930 4 месяца назад +2

    अब पाताल पानीं से चोरल तक व वलवाडा से बड़वाह तक का कार्य कब प्रारंभ हो गया कृपया यह जानकारी देवे ्अमित भाई इस जानकारी की बहुत ही उत्सुकता से इंतजार है | धन्यवाद 🎉🎉🎉❤❤❤

  • @kkr3436
    @kkr3436 4 месяца назад +5

    Sir, ab iske baad electrification aur patal pani ke station ka kaam ek saath hoga kya aur kab tk hoga

    • @AmitJaldhariindoreexpress
      @AmitJaldhariindoreexpress  4 месяца назад +2

      इलेक्ट्रिफिकेशन तो अगस्त तक हो जाएगा, पातालपानी स्टेशन की नई बिल्डिंग सितंबर अंत तक ही बनेगी।

    • @kkr3436
      @kkr3436 4 месяца назад

      @@AmitJaldhariindoreexpress ok thanks
      Please ek baar indore etalabad highway ke baare me bhi video banaye

  • @mohanjoshi7402
    @mohanjoshi7402 4 месяца назад +1

    सिधे रास्ते पर काम हो गया है आगे का कामकाज जल्दी करने है 10 साल होगयेहै

  • @shyamaa9259
    @shyamaa9259 4 месяца назад +7

    अमित जी
    शुभकामनाएं आप सबको
    अब इस पूरी योजना इंदौर से खण्डवा तक में सबसे कठिन मार्ग
    पातालपानी से चोरल तक सुरंगें बनवाना और लाइन बनवाना।
    बस यूँही डटे रहें,यही कामना है।
    इंदौर को खण्डवा से रेलमार्ग से जोड़कर दिल्ली-मुंबई का रेलमार्ग बनवाना है👍

  • @bptiwari4718
    @bptiwari4718 4 месяца назад +2

    Bhot he achi vedio hai...kafi din se wait kr rha tha ...ab bas patalpani se badhiya tk ka kam start ho jaye to mja aaye.....bhot bhot dhnywad apka amit ji,👌🏻

  • @pankajpathir2646
    @pankajpathir2646 4 месяца назад +7

    सर जैसा कि महू पातालपानी के बिच सिंगल लाइन है, इसे भविष्य मे दोहरीकरण किया जाना हे पर इसमें बिच मे कही स्पेस नजर नहीं आ रहा है! तो यह प्रोजेक्ट भविष्य मे दोहरीकरण होता नजर आएगा या नहीं!?

    • @AmitJaldhariindoreexpress
      @AmitJaldhariindoreexpress  4 месяца назад +4

      निश्चिंत रहिए। पर्याप्त जमीन है। दीवार के दोनों तरफ।

    • @Balamua_banaras_wala
      @Balamua_banaras_wala 4 месяца назад

      Railway line angrej ke jamane se hai ,,bahut Jamin reserve rakhe hai... Mumbai mein 8 line banane Tak Jamin angrej reserve karke gaye they.....Aaj goregaon mein 8 line bana rahe hai... 7 line chal raha hai goregaon mein .. rail track ke pass bahut extra Jamin hota hai ..

  • @Pavan.indianfan.
    @Pavan.indianfan. 4 месяца назад

    यहां पर दोहरीकरण के ट्रैक को खिसकाना पड़ेगा पहले से थोड़ा साइड में ट्रैक को डालना चाहिए था

  • @Mukesh-wf7fu
    @Mukesh-wf7fu 4 месяца назад +2

    Omkareshwar me rel brij ke video banava

  • @akshadpandit2780
    @akshadpandit2780 4 месяца назад +1

    नहीं पटरी डालना भी आसान है सिर्फ टनल खोदना कठिन है यह बात सही बोले आप की पटरी खोदना भी पटरी डालना भी जो है वह कठिन है लेकिन पटरी डालना आसान होता है लेकिन टनल खोदना आसान नहीं होता है

    • @Balamua_banaras_wala
      @Balamua_banaras_wala 4 месяца назад +1

      Ntm se patri dalna Assam ho gaya hai , automatic machine hai ,1 din mein 1km track dalti hai... Tunnel boring machine ne tunnel kam ko bhi easy kar diya hai .. mehga hai safe hai.. china ka bridge dekha hai kya ??? New material science tecnology aur jarurat ne sab kam ko easy kiya hai...life ko easy karne ke liye educated engeneering kiye yuva world wide kam kar rahe hai. ..
      Paise aur samaj ki jarurat ko napkar rail adhikari aage badh rahe hai...jaha jyada jaruri hai waha nirman pehle Kiya jata hai...delhi prayagraj section pe 160% ki traffic thi to waha nirman pehle Kiya ,, Mumbai ahmadavad pe 120% traffic tha to waha kam chal raha hai... central railway special tag Kiya baitha hai to waha kam jyada hota hi hai ...

  • @manavmakhija1591
    @manavmakhija1591 4 месяца назад +4

    Sir पातालपानी के आगे का काम कब शुरू होगा

  • @amanbhatia2388
    @amanbhatia2388 4 месяца назад

    Amit ji Lakshmibai nagar railway station ke samne Gharo ko kab tak dismantle kiya jaiga?
    Baarish me vaha se nikalna bada kathin ho jaata hai.

    • @AmitJaldhariindoreexpress
      @AmitJaldhariindoreexpress  4 месяца назад

      फिलहाल कुछ फाइनल नहीं है। रजिस्ट्री के पक्के मकान हैं, जो बरसों से वहां रह रहे हैं। लोगों की मांग है कि पहले सरकार को उसी इलाके में मकान बनाकर देना चाहिए, फिर वे शिफ्ट होंगे।

    • @AmitJaldhariindoreexpress
      @AmitJaldhariindoreexpress  4 месяца назад

      सहमति नहीं बन पा रही है।

  • @dharmendrapandit4176
    @dharmendrapandit4176 4 месяца назад

    नर्मदा ब्रिज बनाकर चोरल तक ट्रैक बिछा कर v हैरिटेज ट्रेन को कालाकुंड से आगे चोरल तक ले जाकर , पूरे वर्ष चलाया जा सकता है , जब तक डाइवर्टेड रूट पूरा नहीं होता

  • @akshadpandit2780
    @akshadpandit2780 4 месяца назад +1

    आपका कैमरा एकदम कम कर गया सर एकदम शानदार

  • @akshadpandit2780
    @akshadpandit2780 4 месяца назад +1

    एकमात्र कोच इस ट्रेन को लेकर गया था क्या कर मतलब आगे इंजन और एक कोच बस इतने गए होंगे हालांकि स्पेशल ट्रेन में तीन-चार कोच तो होते हैं ऐसा मैंने जब आपने जब बरलाई इंदौर और खर्चा बार लगी मैं जब कर्स दिखाया था तब तीन चार डब्बे की ट्रेन थी वह लेकिन अभी सिंगल डब्बे की ट्रेन दिख रही है एकमात्र कोच लगा हुआ है आगे इंजन है और एक मात्र को जिसमें आपने वीडियो बनाया है

  • @SHAHIDQURESHI-kz2co
    @SHAHIDQURESHI-kz2co 4 месяца назад +2

    *❤WDP-4D❤*

  • @virendragoutam6969
    @virendragoutam6969 4 месяца назад +3

    अब omkareshwar का वीडियो बनाये

  • @IkramKhan-op5ig
    @IkramKhan-op5ig 4 месяца назад

    Heritage train kabse start hogi

    • @AmitJaldhariindoreexpress
      @AmitJaldhariindoreexpress  4 месяца назад

      16 जुलाई के बाद कभी भी हो सकती है। डेट तय नहीं हुई अभी।

    • @IkramKhan-op5ig
      @IkramKhan-op5ig 4 месяца назад

      @@AmitJaldhariindoreexpress Indore ya mhow se train jaygi Kya patalpani Tak

  • @bharatdasbairagi2382
    @bharatdasbairagi2382 4 месяца назад +1

    Jai ho

  • @vijaygawade8930
    @vijaygawade8930 4 месяца назад +2

    बधाई हो 🎉🎉❤❤

  • @anuragnet0509
    @anuragnet0509 4 месяца назад +2

    Thank you sir आप का विडियो बनाने के लिए

  • @RakeshSharma-ve6hy
    @RakeshSharma-ve6hy 4 месяца назад +2

    OHE nahi h kya

  • @akshadpandit2780
    @akshadpandit2780 4 месяца назад +2

    शायद लेफ्ट की तरफ बाजू में जगह है थोड़ी सी ऐसा लगता है मुझे वहां पर डबल लाइन डाली जाएगी दोहरीघाट लाइन

  • @prakash_vlogs_7
    @prakash_vlogs_7 4 месяца назад +1

    Badhai ho 🎉

  • @DharmaDharma-d9c
    @DharmaDharma-d9c 4 месяца назад +2

    ❤❤❤❤❤

  • @YuktaMalakar
    @YuktaMalakar 4 месяца назад +1

    😊❤osm

  • @AjayDubey-te7mb
    @AjayDubey-te7mb 4 месяца назад +7

    B. J. P. KI SARKAAR NE TO RAILWAY KA KAYALALP KAR DIYA

  • @omprakashbhandari729
    @omprakashbhandari729 4 месяца назад +1

    🙏🙏🎂🎂👍👍👌👌

  • @pintujiteshelectriccontact9818
    @pintujiteshelectriccontact9818 4 месяца назад +2

    🎉🎉🎉🎉🎉