Guru Siyag Siddha Yoga Twitter Campaigning Live Session by Umed Singh Ji Jodhpur

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 3 дек 2024
  • अब समय आ गया है हमारे गुरुदेव रामलाल जी सियाग का आशीर्वाद दुनिया के हर कोने तक पहुचे इसका लाभ पाकर पृथ्वी पर मानव जाति सम्पूर्ण बन सके। सभी साधको को प्रार्थना है कि ट्वीटर के माध्यम से संजीवनी मंत्र के बारे में जन जन को बताया जाये।
    ट्विटर कंपैगन में आपके अमूल्य सहयोग के लिए शाम 6:00 बजे Live रखा गया है।
    Everyone is Welcome in the Premiere of "Guru Siyag Siddha Yoga Twitter Campaigning" by Twitter Warriors will be Live on RUclips dated 20.12.2021 at 6.00 PM India time.
    All the Soul Sisters & Brothers are welcome.
    जय गुरुदेव
    सभी गुरु भाई व बहिनो को यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि गुरुदेव की कृपा से गुरुदेव के दर्शन का प्रचार प्रसार ट्विटर के माध्यम से सफलतापूर्वक सुचारू रूप से हो रहा है। हम आपसे आशा करते हैं कि आप भी इस महायज्ञ में अपना अमूल्य योगदान दें। अगर सहमत हैं तो कृप्या नीचे दिए गए लिंक को join कर ग्रुप में जुड़ जाएं।
    👇
    chat.whatsapp....
    🔸At a Glance⏩gurusiyag.org/g...
    🔸Experiences⏩gurusiyag.org/e...
    🔸E-Patrika ⏩gurusiyag.org/e...
    🔸Full Speech ⏩gurusiyag.org/g...
    🔹Guru Siyag Siddha Yoga & Meditation (Kundalini Awakening).
    ➠ Always free of charge.
    ➠ Awakens Kundalini.
    ➠ Promotes spiritual progress leading to self-realisation & self visualisation.
    ➠ Improves focus and retention and is thus greatly beneficial to children and students.
    ➠ Helps to get freedom from illnesses, addiction (substance abuse), stress, anxiety, irritability, depression, fear etc.
    ➠All Physical & Mental diseases are cured.
    ➠It frees the practitioner from any kind of addiction.
    ➠Improves concentration & memory power of students.
    ➠Attainment of both Spiritual & Meterial benefits resulting in Salvation(Moksha) in this life only.

    _________
    🔸ध्यान की विधि -
    ● आरामदायक स्थिति में बैठकर 2 मिनिट के लिए खुली आँखों से गुरूदेव श्री रामलाल जी सियाग के चित्र को एकाग्रता से देखें व ध्यान स्थिर करने हेतु गुरुदेव से करुण प्रार्थना करें।
    ● अब आँखें बंद करके दोनों भौहों के बीच आज्ञाचक्र पर ( जहाँ तिलक या बिंदी लगाते हैं ) गुरुदेव के चित्र को याद करके मन ही मन ( बिना होंठ - जीभ हिलाए ) 'संजीवनी मंत्र' का 15 मिनिट तक निरन्तर मानसिक जाप करते रहे , इस दौरान अपनी आँखें बंद रखें।
    ● ध्यान के दौरान किसी भी प्रकार की यौगिक क्रिया ( आसन , बंध , मुद्रा व प्राणायाम आदि ) अथवा विशेष अनुभूति होने पर उन्हें रोकने का प्रयास न करें व उन्हें सहज में होने दें।
    ● ये यौगिक क्रियाएँ तन - मन व आत्मा की शुद्धि के लिए मातृशक्ति कुण्डलिनी स्वयं अपने नियंत्रण में करवाती है।
    ● रोजाना सुबह - शाम 15 मिनिट खाली पेट ध्यान करें।
    ● 'संजीवनी मंत्र' का मन ही मन यथासंभव दिनभर जाप करते रहें। अपने कष्टों से मुक्ति एवं आध्यात्मिक प्रगति के लिए पूज्य सद्गुरूदेव श्री रामलाल जी सियाग से अंतर्मन प्रार्थना आवश्य करें।
    ____
    🔸गुरुदेव की दिव्य आवाज में ' संजीवनी मंत्र ' सुनने हेतु कॉल करें: +91-8010882288
    ______
    🔸सिद्ध योग (ध्यान) से निम्न परिवर्तन -
    ● सभी प्रकार के साध्य - असाध्य रोगों से पूर्ण मुक्ति सम्भव।
    ● सभी प्रकार के नशों से पूर्ण मुक्ति संभव।
    ● विद्यार्थियों की स्मरणशक्ति व एकाग्रता में अभूतपूर्व वृद्धि।
    ● आध्यात्मिकता के पूर्ण ज्ञान के साथ भूत , वर्तमान एवं भविष्य की घटनाओं को ध्यान के दौरान प्रत्यक्ष देखना और सुनना।
    ● गृहस्थ जीवन में रहते हुए 'भोग' व 'मोक्ष' दोनों तत्त्वों की सहज प्राप्ति।
    ● ईश्वर की प्रत्यक्षानुभूति व साक्षात्कार।
    ● संपूर्ण मानव जाति का दिव्य रूपांतरण।
    ● आर्थिक , पारिवारिक , सामाजिक व व्यावसायिक परेशानियों से छुटकारा संभव।
    #SiddhaYogaTV #Guru_Siyag #guru_siyag #SiddhaYoga #yoga #meditation #secret #gurusiyag.org
    #GuruSiyag #GuruSiyagSiddhaYoga
    🔹Guru Siyag Siddha Yoga
    ●Guru Siyag’s Siddha Yoga (GSSY) is a purely meditation-based yoga.
    ●The practice of Guru Siyag Siddha Yoga awakens the Kundalini.
    ●The Kundalini is a female energy force that lies dormant at the base of the spinal column in every human body.
    ●Awakening of the Kundalini through GSSY brings about three major benefits:
    1.Healing or curing of physical,mental,spiritual diseases
    2.Freedom from addiction and stress.
    3.Spiritual evolution,self realization,Moksha(Salvation)
    How to get Sanjiwani Mantra(Life Giving mantra)/Initiation by Guru Siyag
    ---------
    🔸Online Initiation⏩gurusiyag.org/o...
    🔸Worldwide⏩timesofindia.in...
    🔸In Media⏩gurusiyag.org/i...
    Guru Siyag Meditation Yoga
    🔸Connect With us
    World's largest spiritual Facebook Group
    🔹Join: / gurusiyag
    🔹Like: / topyogaalert
    🔸Subscribe our channel & get notification instantly
    / @gurusiyagvideos
    NOTE : ये साधना पूर्णतः निशुल्क है ! इसमें किसी भी प्रकार का लेन-देन नही होता है !!

Комментарии • 148