धार।हजरत ख्वाजा बाबा कमालुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला का 693 वां सालाना उर्स का आज से आगाज

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 2 фев 2025
  • बाइट सोहेल निसार सदर
    धार-
    प्रसिद्ध हजरत ख्वाजा बाबा कमालुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला का 693 वां सालाना उर्स का आज से प्रारंभ हो गया है। आज बाबा को चादर चढ़ाई गई ।।वही आपको बता दे की पुलिस के द्वारा यहां पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
    उर्स कमेटी के सदर सुहेल निसार ने बताया कि निजामुद्दीन औलिया के शिष्य एवं अमीर खुसरो के गुरु भाई बाबा कमालउद्दीन चिश्ती का पांच दिवसीय उर्स आज से प्रारंभ हो गया है उर्स कमिटी के पदाधिकारी एवं जायरीनों ने जुलूस निकालकर बाबा के आस्ताने पर चादर चढाई और इसी के साथ उर्स प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर सभी ने देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। उर्स के चलते यहां व्यापारिक मेला भी लगता है, सुहेल निसार ने बताया कि ‘‘ आज से 693वा उर्स शुरू हो गया है और देश मे अमन, चैन, शांति,तरक्की और भाईचारा उसी परंपरा के साथ धार का यह उर्स मनाया जाता है। सभी समाज के लोग यहा आते है और दुआ करते है।
    वहीं बांग्लादेश में हिंदू भाइयों के साथ जो अत्याचार हो रहा है बाबा की दरगाह में उनके लिए दुआ की गई कि उनकी परेशानियां दूर हो और वहां पर शांति और सद्भाव बहाल हो।
    वही आपको बता दें कि यहां पर देश के बड़े कव्वाल अलग-अलग दिन अपनी प्रस्तुतियां देंगे और पूरे देश भर से उर्स में लोग पहुंचेंगे
    बाईट- सुहेल निसार,सदर

Комментарии • 3