CJI Chandrachud Defers Hearing NEET Paper Leak Case; SC Judge Recuses in Manish Sisodia Bail Matter

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 10 июл 2024
  • Join this channel to get access to the perks:
    / @thepublicindia
    ---------
    CJI Chandrachud Defers Hearing NEET Paper Leak Case; SC Judge Recuses in Manish Sisodia Bail Matter | Overview
    -------
    Please visit our Web Portal for Articles, write-ups and more... on various serious issues.
    English- thepublicindia.com Hindi- thepublichindi.com
    Find us on Social Media
    RUclips- / thepublicindia
    Facebook- ThePublicIndiaOfficial
    Twitter- ThePublicIndia
    ---------
    To conserve unbiased journalism in India, please support The Public India.
    To donate us directly through Credit/Debit Card, Wallets & UPI please click on this link-
    rzp.io/l/YpFFfUtb (For one-time payment)
    To donate through NEFT/RTGS-
    Bank Account Name- "The Public"
    Account Number- 2313392315
    Bank Name- Kotak Mahindra Bank Limited
    Branch- Gomti Nagar, Lucknow
    IFSC- KKBK0005196
    ------
    #NEETUG #NEETPaperLeak #ReNEET #Chandrachud #SupremeCourt

Комментарии • 570

  • @udaykulkarni7577
    @udaykulkarni7577 20 дней назад +72

    हमने पहिले ही समझ लिया था । जब तक सेवक सत्ता में है तब तक इस देश में न्याय नही होगा । न्यायपालिका जेब में है।

    • @SantoshKumar-qm1gl
      @SantoshKumar-qm1gl 20 дней назад +1

      आपने सही कहा ।

    • @basantijain2668
      @basantijain2668 20 дней назад

      ❤❤❤​@@SantoshKumar-qm1gl

    • @AtifM-ez6ph
      @AtifM-ez6ph 19 дней назад

      💯

    • @ajayb.7240
      @ajayb.7240 19 дней назад

      Jb tak tumari br@_mn jamat desh k sarkari kort ya anya wibhago mei hai, ye jamat hukumshahi ko he support karegi..

    • @A2A07vlog
      @A2A07vlog 19 дней назад

      देश द्रोही देश के सत्ता पे काबिज है

  • @kameshwarsingh9342
    @kameshwarsingh9342 20 дней назад +35

    न्याय पालिका उसी दिन से डर गई थी जिस दिन बिच अदालत छोड़ घर चले गये थे CJI साहब पब्लिक हैँ हम सब जानते हैँ

    • @user-gp3kk8ib4b
      @user-gp3kk8ib4b 20 дней назад +1

      Arey bhai unka interview dekho ..unhone kha ki uss din unko backpain tha ..thoda comfortable home k liye unhone apni position change ki thee..
      Agr na pta hi to bola na kro

  • @balvantpatel7488
    @balvantpatel7488 20 дней назад +35

    सर्वोच्च अदालतको ताला लगा दाना चाहिए

  • @narenderkumar2873
    @narenderkumar2873 20 дней назад +27

    जब 40 छात्रों में पेपर लीक होता 2015 में तब पूरे देश में दुबारा पेपर हो सकता हैं लेकिन अब तो हजारों छात्रों में पेपर लीक तब भी ये पेपर कैंसिल नही हो रहा अब तो cji भी डरने लगे है मोदी सरकार से

  • @damodarprasadsharma1118
    @damodarprasadsharma1118 20 дней назад +41

    आनंद वर्धन सिंह जी सुप्रीम कोर्ट भी संदिग्ध हो गया है,जनता का विश्वास उठ चुका है।

    • @ajayb.7240
      @ajayb.7240 19 дней назад

      Jb tak tumari br@_mn jamat desh k sarkari kort ya anya wibhago mei hai, ye jamat hukumshahi ko he support karegi..

  • @snehlatayadav5746
    @snehlatayadav5746 20 дней назад +14

    आपके साहस और सच्ची पत्रकारिता की प्रस्तुति काबिले तारीफ़ है।आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

  • @dineshatri2417
    @dineshatri2417 20 дней назад +24

    24 लाख बच्चों और उनके परिजनों का सवाल है जिनकी सांसें पल पल अटकी हुई हैं, ऐसे में एक हफ्ते बाद सुनवाई की बात समझ से बाहर है। मामला सिसोदिया का भी अटक गया है।

  • @AshokKumar-fy2nl
    @AshokKumar-fy2nl 20 дней назад +18

    देश के चारों ओर से अंधेरा छा गया है, कहीं कुछ नहीं है। न्यायपालिका,बिधायका,सब पंगु हो गया है।

  • @constantinrodrigues3668
    @constantinrodrigues3668 20 дней назад +14

    Chandrafud is fully responsible for todays all situations.

  • @bijujohn2467
    @bijujohn2467 20 дней назад +27

    CJI SAAB KO को सोचना चाहिए की 24 लाख परिवारों का सवाल ,CJI SAY IS प्रकार की उम्मीद नहीं थी

  • @vbbharadwaj165
    @vbbharadwaj165 20 дней назад +13

    मोदी शाह के डर के आगे अधिकांश न्यायालय वही फैसले देगी जिससे सत्ता या उनके नेताओ पर आंच न आए और विपक्छी दोषी करार दिया जाय।समाज मै अब इन न्यायाधीशों की वह इज्जत नहीं होगी जो सत्य और न्याय के साथ हो।

  • @nareshkumarupadhyay3858
    @nareshkumarupadhyay3858 20 дней назад +12

    जज सहाब कही राज्य सभा जाने का ख्याल तो नही रखते ?

  • @surajgiri2423
    @surajgiri2423 20 дней назад +14

    EVM par bhi CJI ne aise hi u turn liya tha hearing chhod kar bhag gaye thai fir jo hua tha sabke samne h

  • @vikrant95960
    @vikrant95960 20 дней назад +10

    इतिहास गवाह हैं __ भाषण, टिप्पणी, फटकार, तारीख पे तारीख, judgement सुरक्षित _____ सत्ता के पक्ष में फैसला। यही चल रहा हैं। पहली सुनवाई में ही सत्ता के पक्ष फैसला देना चाहिए ताकि जनता सही न्याय का सपना नहीं संजोती।
    तलाकशुदा को मुवाबजा भी सत्ता k एजेंडा के तहत किया गया हैं।

  • @divyavikas7073
    @divyavikas7073 20 дней назад +14

    ढीला ढाला रवैय्या ऑफ CJI चंद्र चूड़ दिखता है कि re-exam नही करायगा।
    Big game. Why judge doesn't recuse themselves on day they are nominated in the bench, some game makes them to recuse from hearing on the day case comes for hearing.
    So as to keep people in jail for long period. Judges can easily know on first day of nomination itself that they should not hear. So they delay refusing - is it not biasedness?

  • @buddhoo3137
    @buddhoo3137 20 дней назад +11

    सभी जगह ज़ुबानी जमा खर्च है , न्याय पर चर्चा हो सकती है परन्तु न्याय नहीं ।

  • @geetawohra5831
    @geetawohra5831 20 дней назад +6

    मुजरा तो ये judges कर रहे हैं बीजेपी के सामने इनका नाश होगा

  • @surajgiri2423
    @surajgiri2423 20 дней назад +10

    Shame on indian judiciary

  • @prabirdas5961
    @prabirdas5961 20 дней назад +11

    Salute to you sir🙏

  • @kameshwarsingh9342
    @kameshwarsingh9342 20 дней назад +15

    पूरे भारत की अदालतों सेजनता का विश्वास उठ चुका है,पूंजीपतियों की अदालत है मोदिनी संचालक हैँ

  • @vasantraomohite783
    @vasantraomohite783 20 дней назад +9

    मतलब सिधा हैं की जज लोग भी पोलीटीक्स में शामील रह सकते हैं.लोगो ने भरोसा किस पर करना यह सवाल हैं.

  • @manojpandharmise1049
    @manojpandharmise1049 20 дней назад +9

    भ्रष्टाचारी लोग रहेंगे तो शिक्षा और परिक्षा बिक जाती है

  • @jayeshrao739
    @jayeshrao739 20 дней назад +13

    judiciary is no less corrupt than executive

  • @amardeo5599
    @amardeo5599 20 дней назад +21

    यदि सच में ऐसा है तो लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा।

  • @SanjayYadav-of9ze
    @SanjayYadav-of9ze 20 дней назад +15

    Azadi ke bad se aaj tak ka sabse kamjor cji

  • @harshtiwari2848
    @harshtiwari2848 20 дней назад +11

    पेपर लीक हुआ है और जिन बच्चों का होना है उसका नहीं होकर किसी दूसरे का हो रहा है तो रद्द क्यों नहीं होना चाहिए उनके प्रति न्याय कैसे होगा हमारे देश में न्याय निष्पक्ष नहीं है वह सरकार के चेहरे पर निर्भर करता है वह जैसा चाहती है वैसा होता है इसलिए सब मर्जी सरकार की यही मान के चलिए

    • @uk-en6rm
      @uk-en6rm 20 дней назад +1

      गुलाम आयोग की तरह गुलाम पालिका बन गये हं न्यायालय 😂😂😂 सब जगह चौकीदार ही निकल रहे चौर 😂😂😂

    • @kumarvimlesh8608
      @kumarvimlesh8608 20 дней назад

      Khusi manaye modi hai to mumkin hai।।।।।।। Modi h to Mumkin।।।।

    • @ajayb.7240
      @ajayb.7240 19 дней назад

      Waise tumare br@_mn jamat ki problem kya hai, jab dekho tab gandagi aur hukumshahi failate ho...

  • @nareshkumarupadhyay3858
    @nareshkumarupadhyay3858 20 дней назад +6

    यदि reneet होता है, तो रूपए कहा से बापस करेगे ? धंधा फेल हो जाएगा ?

  • @RajeshYadav-lf2hx
    @RajeshYadav-lf2hx 20 дней назад +17

    आप जैसे बहादुर लोगों का इतिहास लिखा जाएगा कभी रियली आई सैलूट यू

  • @vinayvashisht9270
    @vinayvashisht9270 20 дней назад +7

    Social media unjustifiably creates a hype on the judiciary, whereas people know it is damp and is in grip of fear n greed.

  • @geetawohra5831
    @geetawohra5831 20 дней назад +4

    इतिहास सुप्रीम कोर्ट को कभी माफ़ नहीं करेगा ईन कायरों पर भी एक्शन हो एक सैनिक अपने देश के लिए जान दे देते हैं और ये सुप्रीम कोर्ट न्याय करने पर भी डरता है

  • @nareshkumarupadhyay3858
    @nareshkumarupadhyay3858 20 дней назад +4

    Neet 24 मामले मे अब प्रशांत भूषण जी को supreecourt मे आना चाहिए ।

  • @masoodulhasan6216
    @masoodulhasan6216 20 дней назад +8

    Supreme court mein kiya hoga?aap log kiyun supreme court se achhi ummid rakhte hain.logon ka bharosa court se khatam ho gaya hai.

  • @lokendrasingh3879
    @lokendrasingh3879 20 дней назад +4

    You are absolutely right SC is not serious about ReNeet .ground per ja nhi rahe

  • @rameshthombare7150
    @rameshthombare7150 20 дней назад +8

    ADALATE bik chuke hai

  • @ganeshmeena1391
    @ganeshmeena1391 20 дней назад +26

    गुरुजी प्रणाम साब न्याय पालिका और न्यायधीश ही जिस अपराद के सबूत और गवा मांग रहे हैं जिस अपराद के वो खुद ही गवा है सब मिले हुए है जब हम जैसे सड़क पर पड़े लोगो को सब दिख रहा है तो क्या न्याय पालिका इन सब से अवगत नहीं है सब शामिल है न्याय कहा है?

    • @harishchandrapant548
      @harishchandrapant548 20 дней назад +2

      अब हिंदुस्तान में न्याय मिलना भी मुश्किल है सब की मिली भगत है न्यायपालिका हो कार्यपालिका हो विधायिका हो सब मिले हैं देश को बर्बाद करने में लगे है

    • @mrdenklo
      @mrdenklo 7 дней назад

      ​@@harishchandrapant548p

  • @rebatikantadas3204
    @rebatikantadas3204 20 дней назад +5

    Govt, NTA don't want to do ReNEET. Washing hand.

    • @rebatikantadas3204
      @rebatikantadas3204 20 дней назад +1

      No justice in India now a days as long as corrupt person ruling the country. We lost fundamental right. No justice for 23.33L Neet aspirant.

  • @NavalKishoreSrivastava
    @NavalKishoreSrivastava 20 дней назад +4

    राममंदिर भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण है।

  • @drksingh543
    @drksingh543 20 дней назад +4

    11:56 बच्चों का क्या? सब कुछ ऐसे चल रहा है ओबीसी एस सी एसटी को गम्भीरता से विचार करना चाहिए कि आखिर मंशा क्या है क्योंकि पेपर लीक से इन्हीं वर्ग के बच्चे प्रभावित होते हैं क्योंकि उनकी पहुंच नहीं होती ना ही पैसा। गरीब बच्चे भी किसी समाज के सभी प्रभावित होते हैं

  • @vilasunawane8806
    @vilasunawane8806 20 дней назад +3

    Paper leak is shameful.. It should not happen again

  • @yudhvirsingh9926
    @yudhvirsingh9926 20 дней назад +3

    RE NEET means refund of whole leakage money . GOVT. wants to save it.

  • @surajgiri2423
    @surajgiri2423 20 дней назад +9

    You are absolutely right but the systems have rotten

  • @surajgiri2423
    @surajgiri2423 20 дней назад +3

    Justice Khanna,Justice Trivedi khoob kamal dikha rahe hain chahe EVM case ho chahe opposition leaders ki bail k cases hon

  • @shreeshrakesh
    @shreeshrakesh 20 дней назад +2

    सर्वोच्च न्यायालय का महत्वपूर्ण मामलों में टालमटोल वाला रवैया निराशाजनक है। अदालत सिर्फ टिप्पणियां करके सुर्खियां बटोरती नजर आती है लेकिन उसके फैसलों में न्याय होता नहीं दिख रहा है।

  • @user-tt9tp5hw7i
    @user-tt9tp5hw7i 20 дней назад +4

    जय-जय सविंधान जय-जय भारत

  • @bhandari1810
    @bhandari1810 20 дней назад +3

    भारत की न्यापालिका पर बिल्कुल भी नहीं अब😢

  • @lilyjoseph2438
    @lilyjoseph2438 20 дней назад +2

    Supreme court has to take action very soon on Neet to save youth of India.

  • @RajkumarSingh-fm1mh
    @RajkumarSingh-fm1mh 20 дней назад +3

    सब स्वर्णो की मिली भगत है 80%को आगे न आने देने की

  • @phliptudu3691
    @phliptudu3691 20 дней назад +3

    Supreme Court tou 2014 se hee BJP-RSS ke kabje mein hain.

  • @s.ks8276
    @s.ks8276 20 дней назад +3

    नोटकींबाज सुप्रीम कोर्ट

  • @mantrasadhanadhyanlok4389
    @mantrasadhanadhyanlok4389 18 дней назад +1

    आपने तो cJI सर भी उकसाने का काम कर दिया जिससे वह री नीट एग्जाम का आर्डर पास कर दे।

  • @prabhakarpandey4854
    @prabhakarpandey4854 20 дней назад +1

    NEET Exam. Should be cancelled without any further thought.
    Hon'rable Supreme Court/ Hon'rable CJI should take decision for Reeneet without delay. This is our request to Hon'rable CJI.
    If decision is delayed of Hon'rable CJI is not giving decision for Reeneet then this will give bad picture for Hon'rable Supreme Court/ Hon'rable CJI in mind of public in general ( specially students and their families ). Hence we again request for Reeneet. Thanks.

  • @RavindraKishore-rp2cb
    @RavindraKishore-rp2cb 20 дней назад +1

    देस का हर परिवार शिक्षा से जुड़ा है जिसको झटका लगा वह जाग गया😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

  • @Jai_shiv_1876
    @Jai_shiv_1876 20 дней назад +3

    मैं तो रोज यही कॉमेंट करता हु की चंद्रचूड़ एक कठपुतली से ज्यादा कुछ नहीं आज तक क्या कर दिया इसने जो आज कर देगा 😂😂😂

  • @virginiabernard4539
    @virginiabernard4539 17 дней назад

    बिल्कुल सही कहा आपने इज्जत लेनी है तो पहले खुद सब की इज्जत किजीए.

  • @amullyasrivastava4562
    @amullyasrivastava4562 20 дней назад +1

    क्या ई डी न्यायाधीशों को भी पकड़ के जेल में बंद कर सकती है

  • @dineshatri2417
    @dineshatri2417 20 дней назад +9

    जैसी स्थितियां बनी हैं उससे हमें तो यही समझ आता है कि परीक्षा रद्द होना चाहिए। इसमें धंधे का भी एंगल है।

  • @attequeahmedmirza4198
    @attequeahmedmirza4198 20 дней назад +2

    there should be valid reasons as to why justice sanjay kumar recused from the bench.

  • @jabeenfatma5565
    @jabeenfatma5565 20 дней назад +1

    Bhagwan aapki rakkcha kre, bht sahi baten btai aapne salute h sir aapko

  • @drark0007
    @drark0007 19 дней назад +2

    u r right sir

  • @user-ix4vy2yz6k
    @user-ix4vy2yz6k 18 дней назад +1

    Very good analysis Sir

  • @RKO2603
    @RKO2603 18 дней назад +1

    Demand should be for FAIR ASSESSMENT of result. CCTVs footage, Scrutiny of OMRs and tallying the track record of top 1L rankers with theor mock tests at institutes and 12th marks will expose the mystery. Guilty should be barred straight away . Ranks will come down automatically.

  • @rekharekha9564
    @rekharekha9564 19 дней назад +1

    अब भरोसा खत्म क्रमानुसार केन्द्रसरकार NTA CBI अब सुप्रीम कोर्ट ?

  • @masroorahmad647
    @masroorahmad647 4 дня назад

    री नीट हेतु पुनर्विचार याचिका दाखिल किया जाना चाहिए

  • @_Mohammad_Sagir_
    @_Mohammad_Sagir_ 20 дней назад +3

    Anadji u r great Junralist

  • @sushilkumarsrivastava5352
    @sushilkumarsrivastava5352 20 дней назад +6

    सरकार संघ की है संधियों के लड़कों को सेट करना है।

  • @jyotindrayadav7717
    @jyotindrayadav7717 20 дней назад

    सुप्रीम कोर्ट्स से बहुत उम्मीदें थी लेकिन उससे निराशा ही मिली है,सिर्फ़ इलेकटरोल बांड के मामले को छोड़ दिया जाए तो किसी भी मामले को अंजाम तक नहीं पहुँचाया गया है,वो चाहे महाराष्ट्र का मामला हो,चुनाव आयोग का मामला हो,पेगासस हो या ED CBI हो,विपक्षी नेताओं के गिरफ़्तारी के मामले हो,बुलडोज़र से मकान ढहाने के मामले हो,पेपर लीक हो या मोब लिचींग के मामले हो,किसी पर कोई भी आदेश नहीं दिये गये हैं ।

  • @rekharekha9564
    @rekharekha9564 19 дней назад

    रात को 12 बजे कोर्ट खुल जाता है। केन्द्र सरकार की इच्छानुसार । तो NEET UG के बारे क्या हुआ ?

  • @vijayarora5930
    @vijayarora5930 20 дней назад +2

    बैल बुद्धी ने अपने तेज़ सींगों को सामने कर भागना शुरु कर दिया है जिसकी जद में कोर्ट भी आ गईं हैं ... हताश और गुस्साए बैल यही करते हैं _ 😈 _ 🐕 _ 😈

  • @swapneshify
    @swapneshify 20 дней назад +1

    Justice are now agents.

  • @hemantkumarjha7594
    @hemantkumarjha7594 20 дней назад +2

    HAR HAL MEIN GALAT KA VIRODH HONI CHAHIYE.
    ESI SE DESH BACHEGA. AUR GARIB KA JAN BHI BACHEGA.
    NYAY MEIN DERI SE ASANTOSH PAIDA HOTA HAI.

  • @manojpandey1784
    @manojpandey1784 7 дней назад

    सर सारे चोर एक हो गए है चाहे सुप्रीम कोर्ट हो या सरकार हो

  • @shrirampaswan7191
    @shrirampaswan7191 4 дня назад

    भाई आदमी नहीं है एक विशेष आदमी है जो दिल्ली का मंत्री है उसके साथ ऐसा हो रहा है तो आम आदमी का क्या होगा ये कैसा न्याय है।

  • @daizysinghlodhi5166
    @daizysinghlodhi5166 20 дней назад +1

    9th & 10th April ko NTA duaara kholi gyi Registration window se aaye 30000 candidates ka Status kya hai? Kya us loot se bhi parda uthega? Kya ab INDIA ko aise hi doctors se ilaaj lena hoga?

  • @drark0007
    @drark0007 19 дней назад +1

    salute u sir

  • @rampyare8989
    @rampyare8989 19 дней назад

    आनन्द जी हमारा कोर्ट क्या करता आया है पीछे की तरफ दृध्टिपात करिये। कोर्ट कहता कुछ है और करता कुछ है।
    इन सब को बरबाद हो रहे बच्चों से क्या लेना देना? यह सवाल है देश के सामने।
    देश की न्यायालय पालिका निराश कर रही है जन-मानस को?
    यही न्यायालय पालिका गोस्वामी जैसे व्यक्ति के लिये कैसा व्यवहार करती है?

  • @NavalKishoreSrivastava
    @NavalKishoreSrivastava 20 дней назад +1

    बच्चों के भविष्य की चिन्ता नहीं है।खेला ही होगा।बच्चों की चिंता किसी को नहीं है।

  • @astrologermuralidharnayak8962
    @astrologermuralidharnayak8962 20 дней назад +2

    Ha ha ha ha,Anand sir you could not understand him

  • @acupunctureindia6431
    @acupunctureindia6431 18 дней назад

    Supreme court is not taking seriously NEET issue is a shame for our legal system and it's attitude towards important matters.

  • @HarpalSingh-gf2uv
    @HarpalSingh-gf2uv 19 дней назад

    क्या वाकई देश मे कानून का शासन है यह सोचने की जरूरत है ? सुप्रीम कोर्ट से ज्यादा उम्मीद नही. हिंडनबर्ग रिपोर्ट का क्या हुआ सभी जानते हैं.

  • @navinpaswan-jk9bd
    @navinpaswan-jk9bd 19 дней назад

    माननीय सुप्रीम कोर्ट भी सरकार मिली है या माननीय न्यायधीश डर गये है

  • @nareshchandrasachan5277
    @nareshchandrasachan5277 20 дней назад +1

    भाई एक आध जज को छोड़कर कोई भी ऐसा जज नहीं है जो मोदी के खिलाफ कुछ फैसले दे सके क्योंकि जान सबको प्यारी है

  • @rekharekha9564
    @rekharekha9564 19 дней назад

    आप ने सही कहा है।

  • @fizakhan4252
    @fizakhan4252 16 дней назад

    Sir everyone is so very involved......hamare saath bahut injustice ho rha hain

  • @user-zw4eo2se4w
    @user-zw4eo2se4w 20 дней назад +1

    Students of marks (590 to650) lost against NTA , CBI and government.

  • @abdulwalif2722
    @abdulwalif2722 20 дней назад +1

    बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का
    जो चीरा तो इक क़तरा-ए-ख़ूँ न निकला।
    कोर्ट जी और आम लोगों को जो न्याय जी से उम्मीद लगा लेते है, समर्पित्

  • @mukeshdhyanyadav6155
    @mukeshdhyanyadav6155 20 дней назад +2

    न्यायालय के फैसले भी कभी कभी समझ से परे होता है जिसमें जनता को नुकसान होता है l

  • @deepadas7565
    @deepadas7565 19 дней назад

    You are right. It's my personal experience in supreme court

  • @rottweilerismybestfriend4090
    @rottweilerismybestfriend4090 17 дней назад

    NEET student चिंता मत करो बच्चों हम बीजेपी और बीजेपी rसरकार का मुर्ख शिक्षा मंत्री को सबक जरूर सिखाएँगे शिक्षा मंत्री और मोदी जी याद रखना 23 लाख बच्चों के 46 लाख माँ बाप ka वोट आपको सत्ता का जो अहंकार घमंड है उसको मिट्टी मे मिला देगे जैसे तुमने हमारे बच्चों के सपनो मिट्टी और मिलाया है पहला परिणाम कल 13/7/24 को 6 राज्यों मे हुए चुनाव के जो परिणाम आए है उनमे 13 सीट मे 10 सीट कॉंग्रेस India को और 2 सीट bjp को और एक seet अन्य को मतलब इशारा साफ़ है मोदी जी पहला झटका अयोध्या अब दूसरा झटका NEET के बच्चों के माता-पिता देगे

  • @albertishu9066
    @albertishu9066 20 дней назад

    Loved the news❤

  • @rekharekha9564
    @rekharekha9564 19 дней назад +1

    हमें लग रहा है। क्या भारत में न्याय + केन्द्र सरकार + NTA + CBI बिक रहा है ?

  • @sidhantsingh3398
    @sidhantsingh3398 20 дней назад +1

    Kejriwal is an honest man
    He works for public honestly.
    Kejriwal and aap ke leaders ko
    Karyo se rokne and pareshan karne ka karya kiya gya. Bahut jaldi hi Satya ki jeet hogi.

  • @kailashpapnai3613
    @kailashpapnai3613 20 дней назад

    बहुत सुंदर ❤

  • @drsnsuman5690
    @drsnsuman5690 3 дня назад

    संचार माध्यम अभी के समय में इतना फास्ट है कि सेकंड्स भर में देश में कोना कोना लीक question paper एवम सॉल्यूशन पहुंच गया होगा ।पर माननीय उच्च न्यायालय किस प्रकार से इसे रद्द नहीं किए जिसे मेधावी छात्रों को निराशा हाथ लगी।

  • @AbhijeetAhlawat-qz6cc
    @AbhijeetAhlawat-qz6cc 18 дней назад

    बड़े घोटाला करने वालो को बचा कर पेपर लीक के नाम पर कुछ लोगो पर थोप कर इतिश्री कर दिया जाए, जिन्होंने अप्रैल में फॉर्म भरवा कर लोगो को इच्छित सेंटर दिए ग्रेस के नाम पर सीटें बेची उनको फ्री छोड़ दिया है

  • @Peebee01
    @Peebee01 19 дней назад

    Such a mockery ! Lost faith in our system. Very disappointing.

  • @jishnubiswas7912
    @jishnubiswas7912 20 дней назад

    Supreme Court is also appearing to be hesitant on neet case?

  • @prakashdate8015
    @prakashdate8015 7 дней назад

    जब ईतने सबुतोके बावजुद ऐसे जजमेन्ट आयेगे तो आगे लोग कोर्ट मे जाने बजाय खुद ईसाफ करेगे और बादमे जो होगा वो देखा जायेगा

  • @iqbalhaidar1943
    @iqbalhaidar1943 20 дней назад

    Judiciary is also equally liable for pathetic situation of our country.

  • @asheshsiawal4181
    @asheshsiawal4181 19 дней назад

    जज साहब को अपने रिटायर होने के बाद की भी तो व्यवस्था करनी होती है!

  • @prabhatkumarbandopadhaya9845
    @prabhatkumarbandopadhaya9845 19 дней назад

    Bilkul....thik kaha apney. Galti jarasa hua..ya jada hua ... it doesn't matter much, because is digital jamaneme leaking spread karneme kya samay lagta hai....? Kya secrecy in printing of very important documents can be maintained..if it is done through outsourcing..? Feel this fact...All these are matters of serious concern.. Namaskar.